Posts

Showing posts from October, 2020

कोरोना के संक्रमण के बीच जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बदली जनता की सोच : सिटिज़न जर्नलिस्ट

Image
सिटिज़न जर्नलिस्ट:  पूरी दुनिया कोविड-19 संक्रमण की चपेट में है। इसकी वजह से हर वर्ग के व्यक्तियों की जीवनशैली प्रभावित हुयी है। ऐसे में शहर का आम आदमी इस बदलाव को किस नजरिए से देखता है यह जानने के लिए हमने बात की टैगोर टाउन क्षेत्र की रहने वाली रंजना निगम से। फैलने का एकमात्र कारण रंजना ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एम.ए. व बी.एड. की शिक्षा प्राप्त की है और पेशे से एंजेल ब्यूटी स्पा की ब्यूटीशियन व संचालक हैं। एक आत्मनिर्भर व जागरूक महिला होने के नाते वह कोरोना संक्रमण पर अपना अनुभव साझा करते हुए कहती हैं कि कोरोना का पूरी दुनिया में फैलने का एकमात्र कारण जागरुकता का अभाव था। शुरुआती समय पर ही यदि सभी देश जागरूक होकर चेत गए होते तो यह महामारी वैश्विक नहीं हो पाती। आमूलचूल आधुनिक परिवर्तन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मनुष्य ने ऐसा दौर देखा है जिससे जीवन के तमाम पहलुओं पर उसकी सोच बदल गई है। मास्क का सही व लगातार उपयोग व हाथ धुलने के तरीके व लाभ से संबन्धित जानकारी को जागरूकता के बाद लोगों ने अपनी जीवनशैली से जोड़ दिया है। यह बदलाव साबित करता है कि सेहत के साथ-साथ अब सतर्कता मनुष्य

क्षय रोग उन्मूलन को लेकर भारत सरकार प्रतिबद्ध : जय प्रताप सिंह

Image
  प्रयागराज:   देश से वर्ष 2025 तक क्षय रोग यानि टीबी उन्मूलन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को समय से पहले पूरा करने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह गंभीर है । इस संकल्प को सही मायने में धरातल पर उतारने को लेकर नए कार्यक्रम शुरू करने के साथ ही पहले से चल रहे कार्यक्रमों में और तेजी लायी जा रही है । टीबी उन्मूलन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों और योजनाओं के बारे में बुधवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने विस्तार से मीडिया को जानकारी दी । बलगम की जांच करायी जाएगी उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान टीबी मरीजों की खोज और पहचान के लिए चलाये जा रहे अभियान पर भी असर पड़ना स्वाभाविक था लेकिन आगामी एक नवम्बर से प्रदेश के 29 जिलों में एक बार फिर सघन टीबी रोगी खोज (एक्टिव केस फाइंडिंग) अभियान शुरू होने जा रहा है । मुख्यमंत्री एक नवम्बर को लखनऊ से इस अभियान का शुभारम्भ करेंगे । दस दिन तक चलने वाले इस अभियान के दौरान घर-घर जाकर टीम लोगों की स्क्रीनिंग करेगी और जिनमें लक्षण नजर आयेंगे उनके बलगम की जांच करायी जाएगी । उन्होंने टीबी के अलावा दस

रक्तदान से नहीं फैलता कोर एक का रक्तदान बचाए चार की जान

Image
प्रयागराज:   वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान रक्तदान करने वालों की कमी देखी जा रही है। लोगों के भीतर भ्रम की स्थिति हैं कि वे रक्तदान करें या नहीं, अस्पताल जाने पर संक्रमण न हो जाये या रक्तदान से रोग प्रतिरोधक क्षमता न घट जाये जैसे कई सवालों के चलते लोग रक्तदान से कतरा रहे हैं। ऐसी स्थिति में लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक करने और उनके भ्रम दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग काफी प्रयास कर रहा है जिसमें कई निजी संगठनों का साथ भी मिल रहा है। दिशानिर्देश जारी मोतीलाल नेहरु मंडलीय चिकित्सालय, कॉल्विन अस्पताल में ब्लड बैंक के परामर्शदाता सुशील तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को डर था कि यदि वे रक्तदान करने चिकित्सालय या ब्लड बैंक गए तो वह संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं, ऐसा भ्रम भी था कि रक्त देने से कोरोना होने की संभावना है। इस कारण कोरोना की शुरुआत में रक्तदान बिलकुल ही बंद था पर अब काफी सुधार हुआ है। एन.बी.टी.सी. (नेशनल ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल) और एस.बी.टी.सी. (स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूज़न काउंसिल) ने रक्त को सुरक्षित रखने और संक्रमण को रोकने के लिए पहले ही दिशानिर्देश जारी कर दि

समय रहते हो सके गर्भावस्था समस्याओं का निदान - कारगर है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

Image
प्रयागराज : गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने और मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच की जाती है I स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना काल में भी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की सेवाएं देने का पूरा प्रयास किया गया है I जन्म लेने वाले बच्चे और माता दोनों का स्वास्थ्य व जीवन सुरक्षित रहे परिवार कल्याण नोडल ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने कहा कि हमारा उद्देश्य यही रहता है कि जन्म लेने वाले बच्चे और माता दोनों का स्वास्थ्य व जीवन सुरक्षित रहे I इसके लिए सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत दूसरी व तीसरी तिमाही की सभी गर्भवती महिलाओं की कम से कम एक जाँच एम.बी.बी.एस. चिकित्सक या प्रसूति एवं स्त्री विशेषज्ञ के द्वारा करायी जाये I बच्चे का समुचित विकास हो सके जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अशफ़ाक अहमद ने बताया कि ग्रामीण परिवेश में सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्ण देखभाल हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभ

हौसले को सलाम: इक्षाशक्ति से 80 प्रतिशत निष्क्रिय फेफड़ा होने के बाद भी जीत ली कोरोना से जंग

Image
इस खबर ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खीचा॥  प्रयागराज:  पूरा विश्व कोविड-19 बीमारी की चपेट में है इसकी वजह से इस बीमारी को लेकर लोगों में डर और चिंता बढ़ने के कारण मानसिक स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है I चिकित्सकों की माने तो इसका सबसे ज्यादा खतरा अधिक उम्र और अन्य बीमारी से ग्रसित लोगों को है इसके बावजूद बहुत से लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे है इसमें उनकी सकारात्मक सोच और मज़बूत इच्छाशक्ति को अत्यधिक कारगर माना जा रहा है I 65 वर्षीय प्रभात कुसुम गुप्ता एक जीता-जागता उदाहरण हैं जिन्होंने एक लाइलाज बीमारी से ग्रसित होने के बाद भी अपनी सकारात्मक सोच और मजबूत इच्छाशक्ति से कोरोना को हरा दिया I फेफड़े 80 प्रतिशत निष्क्रिय जनपद के अल्लापुर क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय प्रभात कुसुम गुप्ता पिछले 14 साल से फेफड़े की लाइलाज बीमारी इंटरस्टीशियल लंग डिज़ीज़ (आई.एल.डी.) से लड़ रही हैं। इनके फेफड़े लगभग 80 प्रतिशत निष्क्रिय अवस्था में हैं जिसके इलाज के लिए वह 2006 में दिल्ली के एम्स भी गई, जाँच के बाद शुरुआती लक्षण टी.बी. के मिलने पर उपचार भी हुआ I कुछ समय बाद इंटरस्टीशियल लंग डिज़ीज़ (आई.एल.डी.) की पु

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हुआ आयोजन

Image
  प्रयागराज:   महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वाभिमान, उनके हितों और उनको स्वावलंबी बनाने के अभियान “मिशन शक्ति” के अन्तर्गत सोमवार को बाल विकास परियोजना की ओर से जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गोद-भराई कार्यक्रम किया गया । इसमें महिलाओं जुड़ी अन्य योजनाओ का प्रचार-प्रसार भी किया गया । ‘लीड विभाग’ नियुक्त किया गया आई.सी.डी.एस. विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि यह अभियान छः माह में 7 चरणों में संम्पन्न होना है इसके अन्तर्गत पहला चरण 17 से 25 अक्टूबर तक चलेगा । इसमें 23 विभाग मिलकर कर काम कर रहे हैं, महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ी हर विभाग की योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा और महिलाओं के हितो के बारे में बताया जायेगा । इसी क्रम में महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को दिनांक 19 अक्टूबर के लिए ‘लीड विभाग’ नियुक्त किया गया है । लोगों को जागरूक किया गया सातवाँ चरण 25 अप्रैल 2021 को संपन्न होगा । बाल विकास परियोजना की ओर से सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहाँ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओ

Contact दस्तक अभियान के अन्तर्गत घर-घर पहुँची आशा, बुखार, खांसी और सांस की परेशानी वाले रोगियों को किया चिन्हित

Image
  प्रयागराज :  संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद में इस पूरे अक्टूबर माह स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष अभियान चलाया जा रहा है I इसके अन्तर्गत संचारी रोगों व दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए जन-जागरूकता कार्यक्रम पर बल दिया जा रहा है I जन-जागरूकता के लिए एक से 15 अक्टूबर तक चलाये गए दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा कार्यकर्ता ने घर-घर जा कर 530124 लोगों को संचारी रोगों व संक्रामक बीमारियों के बचाव के बारे में जानकारी दी और बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु प्रेरित किया I जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. कौशल प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में कई विभाग मिल कर कार्य कर रहे हैं I इसमें दस्तक अभियान के अन्तर्गत 1 से 15 अक्टूबर तक कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम व आशा कार्यकर्ताओं ने 530124 घरों का भ्रमण किया I लोगों को संचारी रोगों से बचाव और रोकथाम पर जानकारी देते हुए घर के आसपास साफ-सफाई रखने, जलभराव को रोकने और मच्छर पनपने की अनुकूल स्थितियों के बारे में बताते हुए बीमारी की रोकथाम के साथ ही कोविड-19 से बचाव और रोकथाम

मिशन शक्ति का उद्देश्य अपराध संबंधी कानूनों का प्रचार-प्रसार कर महिला और बालिकाओं के स्वावलंबन को मजबूती देना : डीएम प्रयागराज

Image
  प्रयागराज: शनिवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन एम.एन.एन.आई.टी. कॉलेज परिसर में फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने अभियान ‘मिशन शक्ति’ का शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य जनपद की नारी गरिमा और स्वाभिमान को बनाए रखते हुए शिक्षा, सुरक्षा व सम्मान के संवैधानिक हक के प्रति जागरूक करना व पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का प्रचार-प्रसार कर महिला और बालिकाओं के स्वावलंबन को मजबूती देना है। सार्वजनिक स्थलों पर व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कैंपेन चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विशेष अभियान को प्रदेश भर में पूरे 180 दिन चलाये जाने का आदेश दिया है। मुख्य अतिथि सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि सभी लोग महिलाओं का आदर करें और संकल्प ले कि हम दहेज नहीं लेंगे । बेटी और बहू में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों से आगे है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे लड़कियों को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है। इस अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं लड़कियों तथा अधिकारीगणों के प्रति आभार व्यक्त करते ह

हैण्ड वाशिंग कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक और कारगर: सीएमओ

Image
  प्रयागराज,15 अक्टूबर 2020- हर साल की तरह इस साल भी ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे आज मनाया जा रहा है I इस साल की थीम “हैण्ड हाईजीन फॉर आल”(सभी के लिए स्वच्छ हाथ) निर्धारित की गई है I 15 अक्टूबर को मनाये जाने वाले हैण्ड वाशिंग डे के माध्यम से विश्व भर में लोगों को हाथ धुलाई के लिए जागरूक किया जाता है और उसके महत्त्व को लोगों तक पहुँचाया जाता है I इस दिन की स्थापना वर्ष 2008 में ग्लोबल हैंड वाशिंग पार्टनरशिप द्वारा की गयी जिसका प्रयास साबुन से हाथ धोने के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना है । इस साल कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी की वजह से विश्व के ज्यादातर देश भयानक महामारी का सामना कर रहे हैं जिसने हाथों की स्वच्छता की आवश्यकता और उसके महत्त्व को और बढ़ा दिया है I कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए हाथों की स्वच्छता, विशेष रूप से साबुन और पानी से हाथ धुलना सबसे कारगर तरीका माना जा रहा है और इसके लिए सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थाएं काफ़ी गंभीरता से काम कर रही हैं I   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने ग्लोबल हैण्ड वाशिंग डे सन्दर्भ में कहा कि हैण्ड वाशिंग कोविड-19 से बचाव के लिए सबसे ज्यादा आव

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन की सेवाएँ उपलब्ध हो सकें: सीएमओ

Image
प्रयागराज समाचार/स्वास्थ डेस्क  कोरोना काल में सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर दिन प्रयासरत है । इसी क्रम में सी.एम.ओ. दफ्तर के सभागार में परिवार नियोजन के नए साधनों के प्रयोग पर सोमवार से विशेष प्रशिक्षण शुरू किया गया है । 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सी.एच.ओ., ए.एन.एम. और स्टाफ नर्स को परिवार नियोजन के नए साधनों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है । सी.एम.ओ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मात्र मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए इसे बढ़ाना आवश्यक है  इसके लिए सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिसके अन्तर्गत परिवार नियोजन की नई विधियों अन्तरा और छाया की सेवाएँ भी हों साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन की सेवाएँ भी उपलब्ध हो सकें । उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लाभार्थियों को अन्तरा और छाया की सेवा से जोड़ा जाये । इस सेवा के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आरंभ

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

Image
  प्रयागराज:   कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को कम करने के लिए सभी विभाग दिन-रात मेहनत करते रहें I इसकी वजह से कोरोना से संक्रमित बहुत से मरीज़ ठीक हो कर घर जा सकें I कोरोना योद्धाओं के इस अथक प्रयास की सराहना करते हुए सी.एम.ओ. प्रयागराज ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशश्ति पत्र दे कर सम्मानित किया I शनिवार देर रात जिलाधिकारी सभागार में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कई स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना काल में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारीगण, पत्रकार बंधु, सफाई कर्मी आदि सभी अपना-अपना उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं I यही वजह है कि कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों में स्वस्थ हो कर घर लौटने वालों की संख्या अधिक रह रही है I इसमें जिलाधिकारी की कुशल नीति एवं योजना काबिले तारीफ है I कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य के लिए ए.सी.एम.ओ. एवं नोडल कोरोना, डॉ. ऋषि सहाय, ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येंद्र राय, ए.सी.एम.ओ. डॉ. अनिल, ए.सी.एम.ओ. डॉ. राहुल सिंह, ए.सी.एम.ओ. डॉ

प्रयागराज की माँ-बेटी कोरोना योद्धा बनकर निभा रही कर्तव्य

Image
प्रयागराज कोरोना वैश्विक महामारी में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोग समाज की सेवा करते हुए  अपने साहस से इतिहास रच रहे हैं। इस कार्य में कुछ स्वास्थकर्मी संक्रमण की चपेट में भी आ रहे हैं पर कर्तव्य पथ पर वे जरा भी विचलित नहीं हो रहे हैं। ऐसी ही माँ और बेटी हैं प्रयागराज में सिविल लाइंस की रहने वाली माग्रेट मसीह(59) व उनकी बेटी अलवीना(30) जो स्वरूपरानी जिला अस्पताल (लेवल थर्ड) में और सीएचसी कोटवा (लेवल फर्स्ट) में बतौर स्टॉफ नर्स कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की देखभाल में लगी रहीं हैं। इन्होने कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान अपने अनुभव साझा किये जो उनके साहस और स्वास्थ्य विभाग के कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा को दर्शाता है। अहतियात के साथ ड्यूटी निभा रही 24 मार्च से 20 मई तक अलवीना ने रामनगर (सीएचसी) क्षेत्र में प्रवासियों के घर-घर जाकर उनका होम क्वारंटीन संबधित डेटा तैयार किया। 22 मई को उनका स्थानांतरण सीएचसी कोटवा हो गया। 23 को कार्यभार संभाला व 15 दिन लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में लगी रहीं। 12 दिन होम क्वारंटीन रहने के बाद 10 अगस्त से वह होम क्वारंटीन कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का रोजाना अपडेट व उ

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है इसके अन्तर्गत जनपद में सोमवार से मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आगाज़

Image
  प्रयागराज : मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता लेन और इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है इसके अन्तर्गत जनपद में सोमवार से मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का आगाज़ हो गया I World Mental Health Day is celebrated under this, the start of mental health week in the district from Monday विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम है ‘दयालुता’, जिस को ध्यान में रखते हुए मानसिक स्वास्थ्य की टीम सप्ताह के प्रत्येक कार्य दिवस में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगी I इसी कड़ी में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने सी.एम.ओ. डॉ. मेजर जी.एस.बाजपेई एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुषमा श्रीवास्तव, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय, प्रयागराज के संयुक्त नेतृत्व में मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में मानसिक दिव्यांगता और व्यवहार परिमार्जन तकनीक (मानसिक दिव्यांग बच्चों की देखरेख हेतु माता-पिता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम) विषय पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का

अभियान शुरू, सम्बंधित विभागों को आपस में समन्वय बनाकर अभियान चलाने के निर्देश दियें

Image
  प्रयागराज :  मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं विभागों की और से की जाने वाली कार्यवाही के संदर्भ में बैठक आयोजित की गयी ।  मण्डलायुक्त ने बैठक में निर्देशित किया कि सभी जनपदों में आज से पूरे अक्टूबर माह तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इससे सम्बंधित तैयारियां पूरी रखने और कोविड-19 की गाइड-लाइन का अनुपालन करते हुए पूरे अभियान को संचालित करने के लिए निर्देश भी दिए । फागिंग करायी जायेगी इस कार्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि एवं सिंचाई विभाग मिलकर काम करेंगे। सभी विभागों के माध्यम से जनसमुदाय में जनजागरूकता कार्यक्रम के साथ ही 1 से 15 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाकर व्यापक स्तर प्रचार-प्रसार कराया जायेगा । आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन को मच्छर जन

ऐसा माहौल बनायें ताकि वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही न पड़े

Image
    प्रयागराज ; प्रत्येक साल 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है । विश्व में वृद्धों एवं प्रौढ़ों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दुर्व्यवहार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इस दिन को मनाया जाता है । इस साल वृद्ध व्यक्तियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2020 थीम संयुक्त राष्ट्र के महामारी के बीच "स्वस्थ युग के दशक में बहु-आयामी दृष्टिकोण” है । इसी क्रम में दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज मेजर डॉ. जी.एस. बाजपेई एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कॉल्विन अस्पताल डॉ. सुषमा श्रीवास्तव के नेतृत्व में, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रयागराज की टीम ने आधारशिला वृद्ध आश्रम नैनी में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, जागरूकता एवं उपचार हेतु शिविर का आयोजन किया। Mental health testing, awareness and treatment camp organized on International Day of Older Persons सम्मान दें और उनसे बात करें डॉ राकेश कुमार पासवान, मनोचिकित्सक परामर्शदाता ने वहां मौजूद सभी बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य की जांच कर उपचार किया