Posts

Showing posts from March, 2022

मेरठ लिटेररी फेस्ट में पुस्तक विमोचन व साहित्य लेखन के साथ पठन पाठन पर हुई चर्चा

Image
  समाचार डेस्क : तीन दिवसीय मेरठ लिटरेरी फेस्टिवल(March 26 मार्च 28) में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप सिंह की पुस्तक " कोरोना और आम आदमी की कविता " का विमोचन हुआ। जहां एक ओर प्रोफेसर रविंद्र प्रताप सिंह की पुस्तक के इस संकलन में महामारी ,समाज और संस्कृति पर केंद्रित कविताएं जीवन के विविध पक्षों पर दार्शनिक विश्लेषण प्रस्तुत करती नजर आई वहीं मेरठ विश्व विद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो विकास शर्मा की पुस्तकों का भी विमोचन हुआ। उनके द्वारा लिखी पुस्तकों "आई ए एस टुडे", "मेडिसिन: लाइट एंड ट्विलाइट", "राह के पत्थर", "४९८ए" पर चर्चा भी हुई। फेस्टिवल में एक खास सत्र डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय, लखनऊ की शिक्षिका डॉ अलका सिंह की पुस्तक "कलर्स ऑफ़ ब्लड" के सन्दर्भ में "लिट्रेचर विद ए कॉस" पर हुआ। शुरुआती सत्र का आरंभ मेरठ विश्व विद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला एवं उप कुलपति प्रो वाई विमला ने किया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इस लिटरेरी

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Image
  सुल्तानपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत बेहतर कार्य और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले सेवा प्रदाताओं को सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और सी.डी.ओ. अतुल वत्स ने मंगलवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सभी चिन्हित सेवा प्रदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के सहयोग से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं, सभी अपना बेहतर कार्य करते रहें ताकि राज्य स्तर पर भी जिले से बेहतर परिणाम मिलें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गतप्रत्येक माह की नौ तारीख़ को जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उच्च गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित देखभाल, उपचार और परामर्श देना है ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें और मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके । सम्मान समारोह में विभिन्न मानदंडों के आधार पर सेवा प्रदातों को सम्मानित कि

2 अप्रैल से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान : सीडीओ

Image
  कौशांबी: जनपद के सम्राट उद्यान सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रथम अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई | बैठक में उन्होने कहा कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। होगी निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था सीडीओ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के लिए निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन के घनत्व का आंकलन, वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यकतानुसार फागिंग , प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों की मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षक रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण आदि करने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास विभाग को नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोग के विषय में निरंतर जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करने को कहा है । व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय हेतु खुले में शौच न करने, शुद्ध पेयजल का प्रयोग तथा

बचपन डे केयर सेंटर को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

Image
  प्रयागराज : दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित बचपन डे केयर सेन्टर (प्री प्राथमिक) विद्यालय को आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र दिया गया। क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत आई०सी०एल० संस्था की ओर से यह प्रमाणपत्र विद्यालय में आईएसओ संबन्धित मानकों को पूरा करने के लिए दिया गया है। लखनऊ से आई जांचकर्ताओं की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण कर ISO के मानक के आधार पर विद्यालय में शिक्षा, स्वस्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी मानकों को परखा। यहां 3-7 वर्ष के श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग व बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क दी जा रही शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था ने टीम को प्रभावित किया। विद्यालय में निःशुल्क आवागमन के लिए मानक अनुरूप वाहन की व्यवस्था व स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में विशेष अध्यापकों द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयास को जांचकर्ताओं ने सराहा। इसके साथ ही विद्यालय में बच्चों के लिए प्रयोग हो रहे संगीत प्रशिक्षण के लिए आधुनिक उपकरण की उपलब्धता पर टीम ने तारीफ की। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की प्रयागराज मण्डल उपनिदेशक विनीता यादव व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द

टीबी के खात्मे के लिए कारगर वैक्सीन लाने पर चल रहा काम

Image
कौशांबी । देश को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर गंभीरता के साथ काम चल रहा है। पूर्व में पोलियो व चेचक जैसी गंभीर बीमारियों को वैक्सीन के बल पर ही ख़त्म किया जा सका है, कोविड पर भी नियन्त्रण टीके के बल पर ही पाया जा सका है। इसी को देखते हुए अब टीबी के खात्मे के लिए भी कारगर वैक्सीन लाने पर तेजी के साथ काम चल रहा है। इसमें दो वैक्सीन पर जहाँ अपने देश में काम चल रहा है, वहीँ 100 से अधिक वैक्सीन पर दूसरे देश काम कर रहे हैं। यूपी स्टेट टीबी टास्क फ़ोर्स (क्षय नियन्त्रण) के चेयरमैन व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि पूर्व में भी हमने टीके के बल पर ही कई संक्रामक बीमारियों पर विजय पायी है। अब टीबी को भी जड़ से ख़त्म करने के लिए वैक्सीन पर काम चल रहा है। टीबी का टीका बैसिलस कैलमेट गुएरिन (बीसीजी) करीब 100 साल पुराना टीका है जो कि बच्चों को गंभीर टीबी से बचाता है।  जिसमें मिलियरी और टीबी मेनेंजाइटिस के गंभीर रूप शामिल हैं। डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि विश्व में टीबी के 100 से अधिक टीके क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न चर

कोविड को हराया टीके से अब टीबी को भी हराएंगे टीके से : डॉ. सूर्यकान्त

Image
  प्रयागराज । देश को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर गंभीरता के साथ काम चल रहा है। पूर्व में पोलियो व चेचक जैसी गंभीर बीमारियों को वैक्सीन के बल पर ही ख़त्म किया जा सका है, कोविड पर भी नियन्त्रण टीके के बल पर ही पाया जा सका है। इसी को देखते हुए अब टीबी के खात्मे के लिए भी कारगर वैक्सीन लाने पर तेजी के साथ काम चल रहा है। इसमें दो वैक्सीन पर जहाँ अपने देश में काम चल रहा है, वहीँ 100 से अधिक वैक्सीन पर दूसरे देश काम कर रहे हैं। यूपी स्टेट टीबी टास्क फ़ोर्स (क्षय नियन्त्रण) के चेयरमैन व किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि पूर्व में भी हमने टीके के बल पर ही कई संक्रामक बीमारियों पर विजय पायी है। अब टीबी को भी जड़ से ख़त्म करने के लिए वैक्सीन पर काम चल रहा है। टीबी का टीका बैसिलस कैलमेट गुएरिन (बीसीजी) करीब 100 साल पुराना टीका है जो कि बच्चों को गंभीर टीबी से बचाता है। जिसमें मिलियरी और टीबी मेनेंजाइटिस के गंभीर रूप शामिल हैं। डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि विश्व में टीबी के 100 से अधिक टीके क्लीनिकल ट्रायल के विभिन्न

जनपद में 986 क्षय रोगी गोद लिए गए, संस्थाएं उठायेंगी पोषण और उपचार का ज़िम्मा

Image
  सुल्तानपुर : देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग यानि टीबी मुक्त बनाने के लिए हर दिन नए-नए प्रयास हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जनपद में 986 टीबी रोगियों को गोद लिया गया। टीबी दिवस पर यह पहल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से शुरू हुई। विकास भवन में आयोजित कार्यकर्म में जिलाधिकारी व सी.डी.ओ. ने कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर हमारे जिले में क्षय रोगियों को गोद लेने की व्यवस्था प्रारंभ की गई है। यह एक अच्छी पहल है। इससे समाज में बहुत ही धनात्मक ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि क्षय रोगी भी जल्द स्वस्थ हों और अन्य स्वस्थ लोगों की तरह मुख्य धारा में जीवन यापन कर सकें। उन्होंने सभी को टी.बी. उन्मूलन के लिए शपथ दिलाई और टी.बी. रोगियों को पोषण किट भी वितरित की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि क्षय रोग एक गंभीर समस्या है लेकिन अब इसका इलाज उपलब्ध है। इससे अब डरने की जरूरत नहीं है। समय से उपचार हो जाने पर यह बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। सीएमओ ने कहा कि यदि आपमें या आसपास के किसी व्यक्ति में टीबी का कोई लक्षण नजर आता है

टीबी की जनजागरूकता बढ़ाने के लिए निकला कैन्डल मार्च

Image
प्रयागराज : विश्व टीबी दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ ए.के. तिवारी के नेतृत्व में कैन्डल मार्च निकाला गया। यह कैन्डल मार्च सुभास चौराहे से होते हुए हॉट–स्टफ़ चौराहे तक व हॉट-स्टफ़ से सुभाष चौराहे चौराहे तक गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ टीबी को मात दे चुके टीबी चैम्पियंस भी मौजूद रहे। कैन्डल मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में टीबी प्रति जागरूकता को बढ़ाना रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने कहा की भारत को 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने के लिए व टीबी को हराने के लिए जनजागरूकता की अहम भूमिका है। कैन्डल मार्च का उद्देश्य लोगों में टीबी के प्रति जनजागरूकता को बढ़ाना है। इसी क्रमबद्ध 24 मार्च को सुबह 8:30 पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास से लेकर जिला जिला क्षय रोग विभाग तक रैली निकाली जाएगी। इसी क्रमबद्ध जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 12 बजे से टीबी मरीजों को जिलाधिकारी द्वारा पोषाहार वितरित किया जाएगा। जिसे प्रत्येक माह पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसे निरंतर संचालित किया जायेगा।

संचारी रोग की रोकथाम में मदद करेंगे कई विभाग : जिला मलेरिया अधिकारी

Image
कौशाम्बी : संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी। विभिन्न विभागों के सहयोग से अभियान के हर बिंदु पर विशेष कार्य संभव होगा| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ के.सी राय ने बताया कि 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान का प्रथम चरण 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार, खांसी, आई0एल0आई ( इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कोरोना संचारी रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए इन बीमारियों के संभावित मरीजों का पता भी लगाएँगी। और इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को देंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि वह बीमार लोगों को इलाज मुहैया कराएं व नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करें। निम्न विभाग करेंगे अभियान में मदद जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अभियान का नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सभी आ रहे हैं साथ

Image
  प्रयागराज : भारत सरकार एवं डब्लूएचओ की ओर से कराए गए गेट्स-2 सर्वेक्षण यानि ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वेक्षण के मुताबिक हर दिन 5500 बच्चे व युवा तंबाकू सेवन की शुरुआत कर रहे हैं। डॉ. मौर्या तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण सत्र को संबोधित कर रहे थे। यह प्रशिक्षण सत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन एवं नोडल अधिकारी डॉ. आरसी पाण्डेय के निर्देश पर आयोजित हुई । इसमें में जनपद के गैर सरकारी संस्था के सदस्य 6 यूपी बटालियन (एन.सी.सी) केडेट्स ने हिस्सा लिया। जिला सलाहकार डॉ शैलेश मौर्या ने बताया कि नशा का बुरा असर धन हानि व स्वास्थ्य दोनों पर पड़ता है। नशा धीरे-धीरे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में परिवर्तित हो जाता है। नशे की लत से इंसान धीरे-धीरे खत्म ही हो जाता है। उन्होंने बताया सिगरेट पीना गुटखा, तम्बाकू के दुष्प्रभावो की जानकारी दी उन्होंने ने बताया कि तम्बाकू उन्मूलन हेतु जिले में कई रणनीतियों का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा हैं जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों, प्रशिक्षण, गोष्ठी, विद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से तम्बाकू उन्मूलन

टीबी मरीजों को छः माह तक मिलेगा निःशुल्क पोषाहार : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Image
प्रयागराज : विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान व पोषाहार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। क्षय रोग जागरूकता रैली को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संगम सभागार में 40 टीबी संक्रमित मरीजों को पोषाहार वितरित किया गया। रैली जिलाधिकारी कार्यालय से होते हुए जिला क्षय रोग कार्यालय तक गयी। रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए जनसमुदाय से अपील की। उन्होने कहा कि टीबी एक ऐसी बीमारी है, जिसके प्रति लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। टीबी के लक्षण दिखाई देने पर घबराएँ न बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। टीबी के मरीज का उपचार समय पर जरूरी है। एक टीबी मरीज 10 से 15 स्वस्थ लोगों को संक्रमित कर सकता है। सरकार टीबी मरीजों का इलाज व दवाओं से लेकर जांच निःशुल्क मुहैया कराती है। टीबी मरीजों को हर माह मिलेगा निःशुल्क पोषाहार : सीएमओ कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी व एडीए

विधि विश्व विद्यालय में लोहिया जी की जयंती पर हुयी चर्चा

Image
  लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में लोहिया जी की जयंती पर कुलपति प्रो सुबीर भटनागर के नेतृत्व में श्रद्धा सुमन अर्पित कर लोहिया जी को सभी शिक्षकों, छात्र, कर्मचारियों ने विश्व विद्यालय में प्रतिमान लोहिया जी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित हो कर उनके कर्मशील विचारों पर चर्चा का समां बांधा। विश्व विद्यालय के कुलसचिव श्री अनिल मिश्र, डॉ संजय सिंह, डॉ के ए पांडे, डॉ मनीष सिंह, डॉ अलका सिंह, डॉ मनीष बाजपाई, संजय दिवाकर समेत अन्य सभी लोहिया परिवार ने लोहिया जी के सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों के प्रति कर्मशील रहने की प्रेरणा ली, चिंतन, मंथन किया।

तिरुचिरापल्ली नेशनल कॉलेज में हुई पुस्तक कलर्स ऑफ़ ब्लड पर चर्चा

Image
  लखनऊ: नेशनल कॉलेज,तिरुचिरापल्ली में हुई पुस्तक कलर्स ऑफ़ ब्लड पर चर्चा। साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय की शिक्षक डॉ अलका सिंह का विशेष व्याख्यान हुआ। डॉ अलका सिंह ने कहा लैंगिक समानता समेत अन्य महिला मुद्दों और साहित्य के अनूठे आमेलन में सामाजिक न्याय एवं उलझे संवादों का आधिकारिक माध्यम है सशक्त कविता। नेशनल कॉलेज के पी जी एंड रिसर्च डिपार्टमेंट, तिरुचिरापल्ली में डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय लखनऊ की शिक्षिका डॉ अलका सिंह की पुस्तक "कलर्स ऑफ़ ब्लड" पर हुई विशेष चर्चा। डॉ सिंह ने अंग्रेज़ी साहित्य के विस्तृत स्वरूप और सृजनात्मक लेखन एवं अकादेमिक महत्व पर विशेष व्याख्यान दिया। कविता में माहवारी चक्र के सांस्कृतिक, सामाजिक, लैंगिक समानता, अकादमिक शोध , चिन्तन और मनन हेतु सृजनात्मक शक्ति और साहित्य पर चर्चा की। कार्यक्रम में नैशनल कॉलेज, तिरुचिरापल्ली के वाइस प्रिंसिपल डॉ आर एलवारसु, प्रिंसिपल आर सुंदररामन, राइटर्स फोरम की कोऑर्डिनेटर और फैकल्टी एम एन वी प्रिया अन्य शिक्षक तथा डेढ़ सौ से भी ज्यादा प्रतिभागी ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्य

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के तहत हुई 63 नए टी.बी. मरीज़ो की पहचान

Image
  सुल्तानपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों में संभावित रोगियों की पहचान करते हुए 63 नए टी.बी. मरीज़ खोजे हैं । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के. कन्नौजिया ने बताया कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की और से 217 सर्वे टीम लगाई गई हैं । हर टीम में 3-3 स्वास्थ्य कर्मी है । इन टीम के माध्यम से अब तक 310767 लोगों की स्क्रीनिंग कर 691 संभावित मरीज़ चिन्हित किये गए थें । सभी 691 लोगों की जांच के बाद 63 नये टी.बी. मरीजों को खोजा गया है । उन्होंने बताया कि खोजे गए मरीजों में लगभग सभी का उपचार शुरू हो चुका है । यह अभियान 9 मार्च से शुरू हो कर 22 मार्च तक चलाया जायेगा । क्षय विभाग की ओर से जिला कार्यक्रम समन्वयक विवेक मिश्रा ने बताया कि ए.सी.एफ. अभियान 22 मार्च तक चलाया जायेगा। अभियान के तहत 61 हज़ार 800 से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है । अब तक हुए सर्वे में जाँच के बाद 63 मरीजों में टी.बी. रोग की पुष्टि हुई है । जो भी संभावित मरीज़ खोजे जायेंगे, उन्हें उपचार शुरू होते ही निक्षय योजना के तहत 500 रूपए प्रति मा

12 से 14 वर्ष तक के 1.41 लाख बच्चों का होगा कोविड टीकाकरण

Image
  सुल्तानपुर । जिले में बुधवार से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी । अभी तक 15 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा था । केंद्र सरकार ने अब 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है । कोविड-19 संक्रमण को जड़ से ख़त्म करने के लिए बुधवार से जिले में बच्चों का टीकाकरण भी शुरू हो रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को भी कोविड रोधी टीका लगाया जायेगा । सरकार ने 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों को भी कोविड रोधी टीका लगाने का फैसला किया है । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.एन.राय ने बताया कि ऐसे बच्चे जिनकी जन्म तिथि वर्ष 2010 तक है (12 से 14 वर्ष तक) वह सभी कोविड टीकाकरण के पात्र हैं । इस सभी बच्चों को कोर्बेवैक्स नामक वैक्सीन लगाई जाएगी । यह वैक्सीन बायोलॉजिकल इ. लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा तैयार की गई है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिले में 12-14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण भी

नाईट ब्लड सर्वे से जाना जायेगा फाइलेरिया का प्रभाव

Image
  सुल्तानपुर। फाइलेरिया रोग को जड़ से ख़त्म करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार पूरी तरह से तत्पर है । इसी क्रम में जिले में फाइलेरिया के प्रभाव को जानने के लिए 29 से 31 मार्च तक नाईट ब्लड सर्वे किया जायेगा । सर्वे में लोगों के रक्त के नमूने की जांच के आधार पर यह पता लगाया जायेगा कि जिले में किन क्षेत्रों में फाइलेरिया का प्रभाव अधिक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले में फाइलेरिया के प्रभाव को जानने के लिए तीन दिन नाईट ब्लड सर्वे किया जायेगा । इसके माध्यम से फाइलेरिया जिसे हाथी पाँव के नाम से भी जाना जाता है, से प्रभावित क्षेत्रों का पता लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम (एम.डी.ए. राउंड) प्रस्तावित है, इससे पहले ही यह सर्वे पूरा कर लिया जायेगा । सर्वे के परिणाम के आधार पर एम.डी.ए. की प्लानिंग की जाएगी । जिला मलेरिया अधिकारी बंशी लाल ने बताया कि प्री.एम.डी.ए. 2021-22 के अंतर्गत 29 से 31 मार्च में नाईट ब्लड सर्वे किया जायेगा । इसमें फाइलेरिया की जाँच के लिए चार फिक्स एवं चार रैन्डम साइट्स चिन्हित की गई हैं । इसके अन्तर्गत

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान 2 अप्रैल से

Image
  प्रयागराज : संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी। विभिन्न विभागों के सहयोग से अभियान के हर बिंदु पर विशेष कार्य संभव होगा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ नानक सरन ने बताया कि 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान का प्रथम चरण 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार, खांसी, आई0एल0आई ( इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कोरोना संचारी रोगों के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए इन बीमारियों के संभावित मरीजों का पता भी लगाएँगी। और इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को देंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि वह बीमार लोगों को इलाज मुहैया कराएं व नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करें। निम्न विभाग करेंगे अभियान में मदद जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अभियान का नोडल बनाया गया है। उन्होंने बताया क

स्वयं केंद्र पर जाकर एवं आशा की सहायता से पंजीकरण जरुर कराएँ

Image
  कौशाम्बी । पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में 21 से 27 तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा । सिफ्सा की अधिशाषी निदेशक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं । जिसमे उन्होंने बताया हैं कि योजना के अंतर्गत फ़रवरी 2022 तक 54.7 लाख गर्भवती महिलाओं एवं माताओं को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष प्रदेश की उपलब्धि 47.07 लाख दर्ज की गयी जो 86 प्रतिशत रही | वर्ष 2021-22 के वार्षिक लक्ष्य 10.58 लाख के सापेक्ष 8.2 लाख उपलब्धि रही हैं जो कि वार्षिक लक्ष्य का 78 प्रतिशत ही है | जिसे पूरा करने के लिए पंजीकरण अभियान चलने के निर्देश दिए गए हैं | मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कमल राय चन्द ने कहा है कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाए । जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्व

टीबी चैम्पियन को मिला प्रशिक्षण करेंगे टीबी मरीजों को जागरूक

Image
प्रयागराज  : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोग (टीबी) को मात दे चुके टीबी रोगी अब टीबी चैंपियन के तौर पर दूसरे टीबी मरीजों को जागरूक करेंगे। इसके लिए जनपद के सिविल लाइंस स्थित निजी होटल में व‌र्ल्ड विजन इंडिया एवं रीच के संयुक्त प्रयास से टीबी चैम्पियन की चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज पूरी हुई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 40 टीबी चैंपियनों का चार दिन प्रशिक्षण चला। जो जनपद प्रयागराज व चित्रकूट क्षेत्र में समुदाय के बीच जाकर उनके भीतर क्षय रोग के प्रति जागरूगता बढ़ाते हुए टीबी मरीजों को उसके पूरे उपचार के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। टीबी चैम्पियंस अपने आप को उदाहरण के तौर पर रखते हुए टीबी रोगियों को यह विश्वास दिलाएँगे की टीबी लाइलाज नहीं है। इसके लिए चैम्पियंस टीबी मरीजों के परिवार की भी काउंसलिंग करेंगे। जिससे की उपचारित रोगी पर परिजन किसी प्रकार का मानसिक दवाब न बनाएँ व रोगी का उपचार पूरा कराएं। समाज में क्षय रोग के संबंध में जनमानस को जागरूक करने में यह टीबी चैम्पियंस का यह प्रयास

सघन क्षय रोगी खोज अभियान की शुरुआत

Image
सुल्तानपुर। दस दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान (एसीएफ) की शुरुआत बुधवार से हुई | अभियान के दौरान पूरे जिले की बीस प्रतिशत आबादी में क्षय रोग के संभावित मरीजों को खोजा जायेगा । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के.कन्नौजिया ने बताया कि नौ मार्च से 22 मार्च तक अभियान चलाया जायेगा । इसके लिए 219 टीम और 48 सुपरवाइजर को लगाया गया है । प्रत्येक टीम 50 -50 घरों का सर्वे करेगी और टी.बी.के संभावित मरीजों की खोज करेगी, हर टीम में 3-3 स्वास्थ्य कर्मी है। सभी ब्लॉक् में ए.सी.एफ. अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि लगभग 5.40 लाख लोगों में टी.बी. के लक्षण के आधार पर जांच करायी जाएगी । लक्षण होने पर सर्वे टीम उसी समय व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी । रोग की पुष्टि होने पर दो दिन के भीतर व्यक्ति का उपचार शुरू कराया जायेगा । उपचार के दौरान उचित पोषण के लिए रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे ।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की तैयारी शुरू

Image
  सुल्तानपुर। फाइलेरिया को जड़ से ख़त्म करने के लिए फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसके तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (सर्व जन दवा सेवन) कार्यक्रम अप्रैल में चलाया जाना है । एम.डी.ए. राउंड से पहले परिवार सर्वे और माइक्रोप्लानिंग के बारे में जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला महिला चिकित्सालय में वृहस्पतिवार को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया । इसमें जिले के सभी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, बी.सी.पी.एम., एच.ई.ओ. व ए.आर.ओ. ने प्रतिभाग किया । डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि फाइलेरिया ऐसी बीमारी है जिसका पता बहुत बाद में चलता है । एक बार यदि फाइलेरिया गंभीर स्थिति में पहुँच जाता है तो इसका उपचार नहीं किया जा सकता । इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग फाइलेरिया से बचाव की दवा साल में एक बार जरूर खाएं । फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सहयोगी संस्था पाथ की ओर से रीजनल एन.टी.डी. नोडल डॉ. जसप्रीत कौर ने सभी को परिवार सर्वे, माइक्रोप्लानिंग, रिपोर्टि

नो स्मोकिंग डे पर सी.एम.ओ. सभागार में गोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
  सुल्तानपुर : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में नो स्मोकिंग डे पर गोष्ठी हुई। गोष्ठी में धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही सार्वजानिक क्षेत्र और स्कूल के आसपर धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों के सेवन और बिक्री से जुड़ी क़ानूनी धाराओं और प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में सी.एम.ओ. सभागार में हुई गोष्ठी में सी.एम.ओ. कार्यालय के कर्मचारी और ए.एन.एम. ने हिस्सा लिया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल डॉ. राधा वल्लभ ने बताया कि तम्बाकू का सेवन किसी भी रूप में करना हानिकारक होता है। डॉ. वल्लभ ने युवा पीढ़ी को तम्बाकू और सेकेंड हैण्ड धूम्रपान के खतरों से बचाने के लिए आवश्यक क़दमों पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादों और धूम्रपान से न केवल सेवन करने वाला ही प्रभावित होता है बल्कि उसके आसपास के लोग भी प्रभावित होते हैं । अन्य लोग न चाहते हुए भी तम्बाकू और धूम्रपान के खतरे में आ जाते हैं और सेकेंड हैण्ड धूम्रपान क

2022 में बढ़ सकती है टीबी मरीजों की संख्या

Image
  प्रयागराज  : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में सघन क्षय रोगी खोज अभियान एसीएफ (एक्टिव केस फाइंडिंग) आज से शुरू हो रहा है। यह अभियान 22 मार्च 2022 तक जनपद के सभी ब्लाकों में चलेगा। इसके तहत जनपद की 13 लाख 28810 अत्यधिक संवेदनशील और लक्षित आबादी के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी के नए रोगियों की खोज के लिए घर-घर दस्तक देगी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान के सफल संचालन हेतु आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सुपरवाइज़र लगाए गए हैं। जो घर-घर जाकर क्षयरोग के बारे में लोगों को जागरूक करेगें एवं सम्भावित टी०बी मरीजों की खोज कर उनकी जांच एवं उपचार का पूर्ण प्रबन्ध करेंगे। इसके लिए जनपद में कुल 313 टीम गठित की गई है। प्रत्येक टीम में तीन सदस्य रहेंगे व प्रत्येक पाँच टीम के कार्यों पर नजर रखने के लिए एक सुपरवाइजर नियुक्त हैं। इसलिए कुल 65 सुपरवाईजर (एसटीएस/ एसटीएलएस / टीबीएचबी) भी अभियान में लगाए गए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक दिन जिला क्षयरोग अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम सम

आशा-एएनएम ने ली शपथ लगाएँगी तंबाकू पर नियंत्रण

Image
  प्रयागराज :  जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर राजकीय हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दिन जनपद के सभी ब्लॉक से आशा, एएनएम व आशा संगिनी को कार्यक्षेत्र में तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया। सभी ने मानव शृंखला बनाकर तंबाकू छोड़ने व छुड़वाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में आशा, एएनएम व आशा संगिनी को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गीता सिंह, ऋतु सिंह ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया। प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शैलेश मौर्य, व समाजसेवी सुमनलता त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में सभी को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। डॉ. शैलेश ने कहा कि आज नैनी स्थित शुआट्स विश्व विद्यालय के फॉरेस्ट विभाग में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम ने रामाश्रीजन जनकल्याण संस्था के समन्वय से तंबाकू मुक्त जीवन रखने के लिए छात्रों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया है। छात्र-छात्राओं को धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। समाजसेवी सुमनलता त्रिपाठी ने कहा कि आशा व एएनएम अपने कार्यक्षेत्

मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का माइक्रोप्लान तैयार

Image
  प्रयागराज : सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरि की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ तीरथ लाल को मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान का माइक्रोप्लान तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी थी। डॉ॰ तीरथ लाल ने 21 ब्लॉक का माइक्रोप्लान तैयार करके उसे आज बीएसए व डीपीआरओ के साथ साझा किया है। सीडीओ के निर्देशन में डॉ॰ तीरथ लाल ने शनिवार को गूगल मीट के जरिए जनपद के सभी एमओआईसी व सुपरवाइज़र को डेटा इंट्री व चेकलिस्ट भरने के विषय में दिशानिर्देश देते हुए प्रशिक्षित किया।  नियमित टीकाकरण शतप्रतिशत हो इसके लिए सीडीओ ने माइक्रोप्लान पर अपनी राय रखते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण नियमित टीकाकरण अभियान पिछड़ गया था। मिशन इंद्रधनुष 4.0 के अंतर्गत नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को इस माइक्रोप्लान के आधार पर गति दी जाएगी। सभी एमओआईसी इस अभियान को अच्छे तरीके से पूरा कराएं। तैयार किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय में हुआ पुस्तक "भाव संचार" का विमोचन व नाटक "अंश"का मंचन,  

Image
  लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय लखनऊ द्वारा बी ए एल एल बी के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा "अंश" नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता डॉ शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशियो युनिवर्सिटी की प्रोफेसर एवं डीन डॉ शेफाली यादव ने की। कन्या भ्रूण हत्या, रेप, घरेलू हिंसा, यौन शौषण, साहित्य, विधि और अन्य शैक्षिक पहलुओं पर केंद्रित रहा। इसमें कई रोचक काव्यपाठ भी किए गए। इस मौके पर शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर एवं डीन प्रो शेफाली यादव ने राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय की शिक्षक डॉ अलका सिंह की पुस्तक भाव संचार का विमोचन भी किया। प्रो शेफाली यादव ने नारी शक्ति और उसके द्वारा किया गए लेखन पर सामाजिक और विधिक साक्षरता और महिलाओं के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित पक्षों पर बातचीत करते हुए उलेझे संवादों पर विशेष व्याख्यान भी दिया। कार्यक्रम में विधि विश्व विद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 पर निकाली गई जागरूकता रैली

Image
  सुलतानपुर। नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए सात मार्च से सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत होने जा रही है । अभियान के बारे में समुदाय को जागरूक करने के लिए शनिवार को विशेष रूप से रैली का आयोजन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर से रैली का आरम्भ किया गया । सी.एम.ओ. ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की । रैली में सात मार्च से शुरू होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया । यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर डाकखाना चौराहे से होते हुए लाल डिग्गी और पंथ स्टेडियम व सुपर मार्किट होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर वापस आई । रैली में जी.जी.आई.सी केशकुमारी, जी.आई.सी. और स्काउट के विद्यार्थी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधिनस्त अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और शहरी क्षेत्र की आशाओं ने प्रतिभाग किया । डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करना ह

क्षय रोगी के निरंतर संपर्क में रहने वालों को भी खिलाई जाएगी दवा : सीएमओ

Image
  सुलतानपुर। स्वास्थ्य विभाग टी.बी. के मरीजों की खोज के लिए नौ से 22 मार्च तक एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) कार्यक्रम चलाने जा रहा है । इसके माध्यम से जिले में क्षय रोग से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी । ए.सी.एफ. में जिले की बीस प्रतिशत आबादी में संभावित टी.बी. मरीज़ की खोज की जाएगी । चिन्हित मरीजों को निःशुल्क जांच व उपचार की सुविधा मिलेगी | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी दी । डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि क्षय रोग के जो भी मरीज़ चिन्हित होंगे उनका दो दिन के भीतर उपचार शुरू किया जायेगा । इसके साथ ही मरीज़ के परिवार में किसी और को टी.बी. का संक्रमण न हो इसके लिए परिवार के सभी सदस्यों को दवा दी जाती है । टी.बी. मरीज़ के संपर्क में रहने वाले सभी लोगों को यह दवा अवश्य खानी चाहिए । यह दवा व्यक्ति को क्षय रोगी के संपर्क में रहने के बाद भी संक्रमण से बचाती है और इससे संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति में भी नहीं फैलता है । उन्होंने बताया कि बच्चों को खास तौर पर दवा दी जानी चाहिए । सभी लोगों से अपील है कि टी.बी. को जड़ से ख़त्म करने में सहयोग करें और यदि स्वास्थ्य कर्मी

प्रयागराज में हुआ सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 का शुभारंभ

Image
  प्रयागराज  : सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण शुरू हो गया है। सोमवार को गोविंदपुर स्थित नया गांव क्षेत्र में राज्य स्तर से आए हुए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ डॉ॰ नीलांबर श्रीवास्तव ने फीता काटकर सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के पहले चरण का शुभारंभ किया। इस टीकाकरण स्थल पर 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया गया है। यह वो बच्चे हैं जिनके नियमित टीके कोरोनाकाल में किसी कारणवश छूट गए थे। पहला टीका एक वर्ष की बच्ची अनवी को लगाया गया। अनवी को एमआर, जेई व पीसीबी बूस्टर का डोज़ लगा व दूसरे नंबर पर सोलह माह की मानवी का टीकाकरण हुआ जिसे बीपीटी बूस्टर, जेई सेकेंड, पोलियो बूस्टर, एमआर टू व ओपीबी का टीका लगा। आशा-आंगनबाड़ी की भूमिका अहम नियमित टीकाकरण के लिए घर-घर जाकर बच्चों के परिजन को सूचित करना व उन्हें प्रेरित करते हुए टीकाकरण केंद्र तक लाने में आशा दीपमाला व आंगनबाड़ी सहायिका गुलाब देवी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री कृष्णा देवी की अहम भूमिका रही। इसके साथ ही एएनएम रत्नेश सिंह ने बच्चों का टीका लगाया

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहीं डॉ॰ विजेता

Image
  कौशांबी : अपार संभावनाओं के बाद भी कुछ लोग जीवन में शोहरत व लक्जरी जीवनशैली का विकल्प न चुनकर वो चुनते हैं मुश्किल डगर, जहां उनकी उपस्थिती जरूरतमंदों को जीवन से प्रेम करना सिखाए। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम एक खास व्यक्तित्व की बात कर रहे हैं जो जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेवादा में तैनात महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ॰ विजेता सिंह हैं। इनकी नियुक्ति जहां भी रही इन्होने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र की महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति घर-घर जाकर जागरूक किया है। इस प्रयास के कारण ही अब यहाँ की महिलाएं निजी अस्पतालों के लंबे खर्चे की झंझट में न पड़कर अपने क्षेत्र में स्थित सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पूरे भरोसे के साथ अपना इलाज करवा रही हैं। डॉ॰ विजेता के पिता कमलेश सिंह व माता पुष्पा सिंह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इनकी स्कूलिंग कानवेंट स्कूल व मेडिकल की तैयारी गाजियाबाद जैसे मैट्रो सिटी में रहकर पूरी होती है। बचपन से पढ़ने में तेज तर्रार विजेता ने मेहनत को सीढ़ी बनाया व चिकित्सक बनने के सपने को पूरा किया। पब्लिक सर्विस कमीशन की मेडिकल

डॉ॰नीलम सिंह ने 5 हज़ार से ऊपर कोरोना संक्रमित मरीजों को बचाया

Image
  प्रयागराज : कोरोना संक्रमित मरीज की स्थिति गंभीर हो जाने पर उसके जीवन को बचाने की सबसे अहम ज़िम्मेदारी एनेस्थेसिया विभाग के चिकित्सकों की हो जाती है। एनेस्थैटिक को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। क्योंकि वह मरीज के मुह के सीधे संपर्क में रहता है। आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हम जनपद के स्वरूरनी रानी नेहरू अस्पताल में कार्यरत कोरोना योद्धा एनेस्थैटिक डॉ॰नीलम सिंह (आईसीयू इंचार्ज, ऑक्सीज़न इंचार्ज, क्रिटिकल केयर, प्रोफेसर) की उपलब्धियों के साथ ही कोरोनाकाल में कैसा रहा उनका सफर जानेंगे। जिन्होने कोरोनाकाल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हजारों लोगों को बचाया। आइसीयू व एचडीयू वार्ड में भर्ती गंभीर करीब 5 हज़ार से ऊपर कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का इलाज किया व करीब 160 कोरोना पॉज़िटिव गर्भवती महिलाओं को एनेस्थेसिया देकर सुरक्षित एवं सफल प्रसव कराया है। एनेस्थैटिक डॉ॰नीलम सिंह ने बताया कि ‘जिम्मेदारियाँ बड़ी थीं, 12 से 15 घंटे लगातार पीपीई किट पहनकर काम किया। मरीज का परिवार से दूर होने के कारण निराशा उन्हें ना घेरे इसके लिए मानसिक

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस बार मनेगा महिला दिवस

Image
  सुलतानपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाया जाएगा । इसके उपलक्ष्य में पाँच से 11 मार्च तक जनपद स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इसके तहत स्थानीय स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाली पंचायत व नगरीय स्थानीय स्वशासन की महिला प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं की उपलब्धियों, लैंगिक आधारित भेदभाव व हिंसा को खत्म करने संबंधी प्रयासों तथा महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों का सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग उनसे प्रेरणा ले सकें । महिला कल्याण निदेशक मनोज कुमार राय ने इस बारे में सूबे के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर एक सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं । सप्ताह के पहले दो दिन पाँच व छह मार्च को ‘ब्रेक द बायस’ इवेंट का आयोजन किया जाएगा । इसके तहत सोशल मीडिया कैम्पेन के जरिए प्रदेश की ऐसी महिलाओं की कहानियों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा जो समाज की रूढ़ियों व पूर्वाग्रहों से संघर्ष कर खुद सफल ज

22 मार्च तक घर-घर खोजे जाएंगे टीबी मरीज

Image
  प्रयागराज, 4 मार्च 2022। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिले में नौ मार्च से सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान ( एक्टिव केस फाइंडिंग ) चलाया जाएगा । इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करेगी और जिनमें लक्षण नजर आएंगे उनके बलगम की जांच भी कराएगी । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं | जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ ए.के तिवारी ने बताया कि शासन स्तर पर दिए गए निर्देश के क्रम में जिले में नौ मार्च से टीबी रोगियों को खोजने का अभियान शुरू होगा जो 22 मार्च तक चलाया जाएगा। दस दिनों तक चलने वाले इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम जनपद की कुल आबादी की 20% आबादी के शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेगी साथ ही नारी निकेतन, वृद्धा आश्रम, जेल में भी विशेष अभियान चलाकर जाँच की जाएगी । जांच के बाद जिसमें टीबी की पुष्टि होगी उनका विभाग द्वारा निशुल्क इलाज कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां कोविड-19 प्रोटोकाल क

क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलेगा दस दिवसीय अभियान

Image
  सुलतानपुर, 02 मार्च 2022 । देश को वर्ष 2025 तक  टी.बी. मुक्त बनाने को लेकर हर स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं | इसी  के तहत  स्वास्थ्य विभाग टी.बी. के मरीजों की खोज के लिए नौ से 22 मार्च तक एक्टिव केस फाइंडिंग कार्यक्रम चलाने जा रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग के माध्यम से जिले में क्षय रोग से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी । कार्यक्रम के लिए मिशन निर्देशक की ओर से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि इस बार ए.सी.एफ. में जिले की बीस प्रतिशत आबादी में संभावित टी.बी. मरीज़ की खोज की जाएगी । चिन्हित संभावित मरीजों को निःशुल्क जांच व उपचार भी दिया जायेगा । जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के.कन्नौजिया ने बताया कि जिले की  लगभग  27 लाख आबादी है । इसमें बीस प्रतिशत यानी 5.40 लाख लोगों में टी.बी. के लक्षण के आधार पर जांच करायी जाएगी । लक्षण होने पर सर्वे टीम उसी समय व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी । रोग की पुष्टि होने पर दो दिन के भीतर व्यक्ति का उपचार शुरू हो जायेगा । उपचार के दौरान उचित पोषण क

आशाएं घर-घर जाकर कर रही नवजात की देखभाल, मां को दे रही ट्रेनिंग

Image
  कौशाम्बी : हर नवजात को बेहतर देखभाल की जरूरत पड़ती है। संस्थागत प्रसव के मामलों में शुरुआती दिनों में अस्पताल में और डिस्चार्ज के बाद तक मां व नवजात का खास ख्याल रखा जाता है लेकिन गृह प्रसव में देखभाल में लापरवाही की आशंका बनी रहती है। इसलिए संस्थागत प्रसव को ही प्राथमिकता देना चाहिए। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी राय का। सीएमओ ने बताया कि शिशु जन्म के शुरुआती 42 दिन अति महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान उचित देखभाल के अभाव में शिशु के मृत्यु की आशंका अधिक होती है। ऐसे में होम बेस्ड न्यू बोर्न केयर (एचबीएनसी) यानि गृह आधारित नवजात देखभाल कार्यक्रम काफी कारगर साबित हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत संस्थागत प्रसव एवं गृह प्रसव दोनों स्थितियों में आशा घर जाकर 42 दिनों तक नवजात की देखभाल करती है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के साल 2020-2021 की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में 50.4 शिशु मृत्युक दर(एक हजार प्रति शिशु) है। तो वहीं साल 2015-2016 में शिशु मृत्युद दर (आईएमआर) 64 शिशु प्रति हजार थी। एनएफएचएस-5 के अनुसार 70 प्रतिशत नवजात शिशु को जन्म के 48 घंटों के भीतर गृह

आज से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गूंजेगी किलकारियां

Image
  प्रयागराज, 20 फरवरी । कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थगित चल रहीं गतिविधियां  सोमवार (21 फरवरी) से पुनः शुरू की जाएंगी।   इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से इस बारे में शासनादेश प्राप्त हुआ है। उसी के आधार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश शासन के द्वारा पूर्व में ही प्राप्त हो चुका है। सोमवार से सभी आयु वर्ग के लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवा प्राप्त कर सकेंगे ।   उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनपद के अभी प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। इसी प्रकार अब कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में फिर से छोटे बच्चों की किलकारियां गूँजेंगी । समस्त केंद्रों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करवाने पर जोर दिया जाएगा। समय समय पर इस संबद्ध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परख

सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान की तैयारियाँ हुईं तेज़

Image
  सुलतानपुर। प्रदेश में कोविड के चलते या किन्हीं अन्य कारणों से नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए सात मार्च से सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत होने जा रही है । यह अभियान तीन चरणों में चलाया जायेगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष की शुरुआत सात मार्च से की जाएगी । पूरे अभियान को तीन चरणों में चलाया जायेगा । इसमें प्रथम चरण 7 से 14 मार्च तक, दूसरा चरण 4 अप्रैल और तीसरा चरण 2 मई से शुरू होगा । अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करना है । इसके अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका है उन्हें चिन्हित किया जायेगा और टीके लगाये जायेंगे । इसके साथ ही गर्भवती को टी.डी. यानी टिटनेस डिपथीरिया का टीका लगाया जायेगा । उन्होंने बताया कि पूरे अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए माइक्रोप्लान बनाकर कार्य किया जायेगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.एन.राय ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.

Prayagraj :सीएचओ, एएनएम और नर्स हुईं प्रशिक्षित

Image
   प्रयागराज :  कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के बाद आरोग्य केंद्रों में नियुक्त एएनएम, सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) व स्टाफ नर्स अब परिवार नियोजन सेवाओं का विस्तार करेंगे। इसी उद्देश्य से जिले के 49 आरोग्य केंद्रों पर तैनात सभी सीएचओ, एएनएम व स्टाफ नर्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण तेलियरगंज स्थित आशा-एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ।   परिवार कल्याण नोडल ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मातृ स्वास्थ्य ,शिशु स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में अंतरा एवं छाया के महत्व एवं चुनौतियों के बारे बताया है। उन्होने बताया कि सभी सीएचओ, एएनएम व स्टाफ नर्स अभी तक टीकाकरण के कार्य में अपनी सेवा दे रही थीं। अब परिवार नियोजन की सेवाओं के विस्तार के लिए भी वह कार्य करेंगी। इसके अंतर्गत गर्भनिरोधक साधन तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा व साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया के लाभ के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज इन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 2 मार्च को जनपद के 49 आरोग्य केंद्रों पर अंतरा व छाया की शुरुआत की जाए