Posts

Showing posts from September, 2022

गोविंदपुर में सास, बेटा बहु सम्मेलन आयोजित

  गोविंदपुर में सास , बेटा बहु सम्मेलन आयोजित   आयोजन • सवालों का जवाब देकर पंकज गुप्ता रहे प्रथम , गुडिया दूसरे स्थान पर • परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को मजबूत करेगा यह सम्मेलन   प्रयागराज , 6 सितंबर 2022   परिवार नियोजन को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग विविध प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर में मंगलवार को सास बेटा बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया। पहले सास बहु सम्मेलन होते थे। परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से अब सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन के दौरान दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थाई साधन के प्रयोग और उनके फायदे बताए गए।   कार्यक्रम में परिवार नियोजन साधनों का प्रयोग कर रहे दंपति व दूसरे बच्चे के जन्म में उचित अंतर रखने वाले दंपति से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ प्रियंका स्वरुप ने गर्भनिरोधक साधन से जुड़े बारह सवाल किए। सलोरी शुक्ला मार्केट के रहने वाले पंकज गुप्ता ने सभी बारह सवालों के सही जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम में दूसरे स्थान पर

फ़ाइलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

  फाइलेरिया मोरबिडिटी मैनेजमेंट पर हुई कार्यशाला फ़ाइलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित     कौशाम्बी  : फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में जनपद के अधीक्षक , बीसीपीएम एवं आशा को फ़ाइलेरिया के मरीजों की देखभाल व कार्यक्रम के बारे में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं डब्लूएचओ , पाथ , सीफार , पीसीआई के प्रतिनिधियों व स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे विभाग की ओर से 20 फ़ाईलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुष्पेंद्र कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि “ फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और एक बार हो जाने के बाद यह ठीक नही होता है इसलिए बचाव ही एकमात्र उपाय है।   उन्होने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के क्षेत्र में जिला मलेरिया विभाग व सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से हम समुदाय में फाइलेरिया को लेकर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इसके

मातृ वंदना सप्ताह मनेगा सात सितम्बर तक

  कौशाम्बी :  जनपद में एक सितंबर से चल रहा मातृ वंदना सप्ताह इस बार उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। सात सितंबर तक चलने वाले इसके सप्ताह तहत के तहत हर दिन विविध आयोजन किए जा रहे हैं। यह कहना है मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार का। डॉ. कुमार ने कहा कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जाए। जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य ,  पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए। हर पात्र लाभार्थी को अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।   सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत के बारे में समझाएं।  नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताएं। खासकर गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाए। गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही मां-बच्चे की सुरक्षा निहित है और शिशु टीकाकरण बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है।  योजना के सफल क्रियान्वयन व उसके उद्देश्यों के लिए पूरे सप्ताह ग्राम सभा व शहरी निकाय की बैठक  ,  ग्राम

झोलाछाप से न करवाएं अपने बुखार का इलाज

Image
प्रयागराज   :  अगर आपको किसी भी तरह का बुखार है तो आप मेडिकल स्टोर या झोलाछाप डॉक्टर से इलाज नहीं करावाएं बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लेकर दवा खाएं। बुखार में पेन किलर व एंटीबायोटिक के सेवन से प्लेटलेट्स तेजी से गिरती है। इस स्थिति में आपका साधारण बुखार आपको गंभीर अवस्था में पहुंचा सकता है। यह कहना है जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह का।  उन्होने बताया कि “पूर्व में ही हुई संचारी बैठक में जिला  अधिकारी ने जिले के  सभी दवाखाना (मेडिकल स्टोर) मालिकों को यह आदेशित किया था कि  कोई भी ड्रग स्टोर बिना चिकित्सक के पर्चे के दवाओं की बिक्री  न  करे। ऐसी सूचना मिलने पर उन पर कार्रवाई होगी।“       आनंद  सिंह ने   बताया कि  “  डेंगू व वायरल बुखार में दर्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए मरीज मेडिकल स्टोर या झोलाछाप डॉक्टर  से  पेन किलर व एंटीबायोटिक  ले लेते  हैं।  तथा  स्थिति खराब होने पर रोगी को हॉस्पिटल लाया जाता है। एंटीबायोटिक का असर खत्म करने में ही  2  दिन लग जाता है। इतने में मरीज की हालत खराब होने लगती है।“ उन्होने  कहा कि  “ लोग हर प्रकार के बुखार को वायरल बुखार न समझें। वायरल बुख

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित " बात करने से बात बनती है" की मुहिम को लोगों तक पहुंचाएं   :डॉ इशान्या राज   प्रयागराज :   10 सितंबर 2022 |   विश्वआत्महत्या रोकथाम दिवस परमोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ ईशान्या राज एवं मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट द्वारापीवीआर विनायक सिटी सेंटर में   एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l   मुहिम का शीर्षक रहा-"क्योंकि बात करने से बात बनती है" |   लोगों को अपनी समस्याओं पर खुलकर बात करने की जरुरत है , इसलिए झिझक को छोड़कर बात करें | कार्यक्रम के अंतर्गत पीवीआर के प्रांगण में   शिविर का आयोजन किया गया ,   जहां लीगल एक्सपर्ट मोहम्मद हसन जैदी , जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के जज एवं शालिनी सिविल जज हाई कोर्ट जैसे विशेषज्ञों द्वारा   मेंटल हेल्थ केयर   एक्ट , 2017 के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी |   डॉ इंदु कनौजिया अधीक्षक ,   मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय , डॉ पुष्पा पाल निर्देशिका एमजीएम हॉस्पिटल , झलवा डॉक्टर अनुराग वर्मा मनोचिकित्सक परामर्शदाता , मेडिकल कॉलेज के
Image
    प्रयागराज :  पेशे से दिहाड़ी मजदूर मनोज (उम्र  29)  बोन टीबी से संक्रमित हैं। इनके बाएं पैर के घुटने में दर्द शुरू हुआ। कुछ हफ्तों में यह दर्द इतना बढ़ गया कि वह चलने फिरने में असमर्थ हो गए। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से मनोज ने कर्ज लेकर छह माह तक निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज कराया। इलाज में लगभग  40  हज़ार रुपए तक खर्च हो जाने के बाद भी आराम न मिलने पर मनोज जिले के तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) आए। यहां उनकी निःशुल्क जांच हुई और यह मालूम चला कि मनोज के घुटने का दर्द कोई आम दर्द नहीं बल्कि बोन टीबी का दर्द है।   इसी तरह एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी का एक रूप लिम्फ नोड टीबी भी है। जनपद के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में तैनात स्टाफ नर्स कमला (बदला हुआ नाम) उम्र  35  वर्ष को दिसंबर  2021  पता चला की उन्हें सरवाइकल लिम्फ नोड टीबी यानि गले की टीबी है। कमला ने बताया कि मुझे बीते कई वर्ष से गले में गांठ जैसा महसूस हो रहा था लेकिन अक्टूबर  2021  तक दर्द व: सूजन की शिकायत नहीं थी। नवंबर से गले की यह गांठ दर्द होने लगी व सूजन बढ़ने लगी। तब मैंने जिला अस्पताल में दिखाया व जांच के परिणाम से मुझ

आयुष्मान दिवस पर सम्मानित हुए बेतर कार्य प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी

  कौशाम्बी : जनपद में आयुष्मान दिवस की चौथी वर्षगाठ का आयोजन शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा के साथ ही आयुष्मान योजना के अंतर्गत हुए परिवर्तन जैसे कई और बिमारियों का जुड़ना , पैकेज को रिन्यू करना आदि के बारे में बताया गया | अनीता त्रिपाठी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थी को गोल्डन कार्ड देकर व योजना के क्षेत्र में बेतर कार्य प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य कर्मी को प्रोत्साहन रूप प्रशस्तिपत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया और आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया | मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ हर लाभार्थी को मिले इस उद्देश्य से विभाग लगातार लक्षित व्यक्ति से संपर्क कर उनका आयुष्मान कार्ड बना रहा हैं उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक एक लाख 82 हज़ार 411 कार्ड बनाये जा चुके हैं और लगातार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा हैं | आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डा० हिमांशु भूषण

टहलने के लिए निकले थे घर से, अपने ही घर न आ सके वापस

Image
प्रयागराज  :  गुमशुदा बुजुर्गों की तस्वीर दीवारों, टैक्सी स्टैंड, बस अड्डे व अन्य सार्वजनिक जगहों पर देखने को मिल जाती है। परिजन बस यही बता पाते हैं की ‘घर के बुजुर्ग की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से सही नहीं थी, वह घर से बाहर घूमने के लिए निकले फिर घर वापस नहीं आए। ऐसे मामलों में यह पाया गया है की गुमशुदा हुए इनमें से ज़्यादातर बुजुर्ग मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी अल्जाइमर डिमेंशिया अर्थात मनोभ्रंश (भूलने की बीमारी) से पीड़ित थे। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ॰ ईशान्या राज इस बीमारी के कारण व बचाव के बारे में बता रही हैं।  बीमारी का कारण उन्होने बताया कि मस्तिष्क में नई कोशिकाएं लगातार बनती है और कई कोशिकाएं नष्ट होती जाती हैं। 65 वर्ष के होने के बाद से कोशिकाओं के नष्ट होने की मात्रा बढ़ती जाती है और नई कोशिकाओं के बनने में कमी आ जाती है। कोशिकाओं के पतन मानव मस्तिस्क में डिमेंशिया और अल्जाइमर की स्थिति पैदा करते है। बुजुर्गों में उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, अधिक वजन व मोटापा, टाइप 2 मधुमेह इसके जोखिम को और बढ़ा देते हैं। बचाव  विशेषज्ञ मानते हैं कि जो आपके दिल के लिए अच्छा है वही आपके दिमाग के ल

एक से 31 अक्टूबर तक चलेगा “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का तीसरा चरण

  कलक्ट्रेट सभागार में सीडीओ ने सभी 10 विभागों के साथ की बैठक , दिए कई निर्देश बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर अभियान को गति दी जाए : मुख्य विकास अधिकारी   ·          सात से 21 अक्टूबर तक चलाया जाएगा दस्तक अभियान ·          4500 आशा टीमें बनाई गईं हैं जो घर-घर देंगी दस्तक ·          टीबी , कोविड , बुखार , कुपोषण के रोगी किए जाएंगे चिन्हित ·          ओआरएस का पैकेट व क्लोरीन की टैबलेट का होगा वितरण   प्रयागराज 22 सितंबर 2022 : जनपद में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान   एवं दस्तक अभियान का तृतीय चरण चलाया जाएगा। वहीं सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान के सफल आयोजन के क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी सीपू गिरी की अध्यक्षता में सम्बन्धित सभी दस विभागों की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।     चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इस अभियान में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। अभियान का पहला चरण अप्रैल से जून 2022 व दूसरा चरण जुलाई से सितंबर 2022 तक चलाया

कुपोषण की जंग को जीत आराध्या हुई सुपोषित, मनाया गया जन्मदिन

Image
   प्रयागराज : बच्चों व उनके परिजन को पोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम गुरुवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता आयोजित हुई। शहर प्रथम के आंगनबाड़ी केन्द्र बेली रोड में कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य आतिथि के रूप में अर्बन नोडल स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राघवेन्द्र सिंह व लाइन्स क्लब कि चेयर पर्सन अनुरागिनी सिंह ने दीप प्रज्वालित कर और जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने फीता काट कर किया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह ने उपस्थित लोगों को बड़े आसान शब्दों में पोषक तत्वों का महत्व समझाया। उन्होंने चना, गुड़, चोकर सहित आटे की रोटी, चोकर का हलवा, हरी मिर्च के गुण और अमरूद के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि महंगी खाद्य पदार्थों के पीछे न भागें बल्कि बच्चों को रोटी पराठे खाने की आदत डालें। उन्होंने सुपोषित बच्चो के अभिभावकों को बधाई देते हुए अपने आसपास भी इस जानकारी को पहुंचाने के लिए कहा। कार्यक्रम में आराध्या जो कि कुछ समय पहले कुपोषित थी।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सूझबूझ एवं अभिभावक के प्रयास से

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Image
प्रयागराज : बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग बेहद सचेत है। घर से आंगनबाड़ी व स्कूल तक सरकार बच्चों की ट्रैकिंग कर कुपोषण मुक्त जनपद बनाने के प्रति संकल्पबद्ध है। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह का। वह मंगलवार को एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने और शून्य से पाँच वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने व कुपोषण मुक्त जनपद बनाने संबंधी गतिविधियों को गति देने पर चर्चा की गई। यह आयोजन बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग और प्रधान डाकघर के संयुक्त प्रयास से किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम में डाक विभाग के निदेशक , भारतीय डाक सेवा परिक्षेत्र प्रयागराज गौरव श्रीवास्तव व जिला कार्यक्र्म अधिकारी दिनेश सिंह ने कुपोषण मुक्त जनपद बनाए जाने के क्रम में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास पर चर्चा की। कार्यक्र्म में राज्यस्तरीय प्रशिक्षक के तौर पर यूनिसेफ की डॉ॰ कंचन श्रीवास्तव , देवेंद्र व अरुण सिंह ने सैम-मैम बच्चों की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन व पोषण ट्रैकर पर डेटा फीडिंग से संबन्धि

वंदना की गोद भराई और लवी के अन्नप्राशन के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

Image
प्रयागराज  : जिला पंचायत सभागार में बुधवार को राज्य मंत्री महिला कल्याण व बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की प्रतिभा शुक्ला ने पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनपद में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होने जनपद में हो रही गतिविधियों पर चर्चा करते हुए पोषण के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुवात प्रतिभा शुक्ला ने पोषण ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।   कार्यक्रम में उन्होने छह माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन कर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। इसके साथ ही कमजोर बच्चों को पोषण पोटली देकर परिजनों को पोषण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने उमा द्विवेदी को बुके देकर स्वागत किया। महिला कल्याण विभाग के द्वारा कोविड- 19 से प्रभावित बच्चों को लैपटॉप का वितरण किया गया। इसी क्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को ड्रेस का वितरण किया गया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “ पांचवे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जनपद में विभाग के प्रयास बेहद सराहनीय हैं। यह प्रयास निरंतर जारी रहे इस प्रयास से जन जागरूक