Posts

Showing posts from December, 2020

जीवन की सुरक्षा करना ही सबसे बड़ा कार्य- सी.एम.ओ.

Image
  प्रयागराज : कोरोना टीकाकरण को लेकर सभी ब्लॉकों के कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ। यह प्रशिक्षण सी.एम.ओ. ऑफिस के सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्ययोजना को लेकर सभी बी.सी.पी.एम., बी.पी.एम. व डेटा ऑपरेटर्स को उनकी व अन्य कर्मचारियों की भूमिका पर प्रशिक्षित किया गया।  मंगलवार को सी.एम.ओ. ऑफिस के सभागार में कोरोना वैक्सीनेशन पर ब्लॉक स्तरीय प्रबंधकों व डेटा ऑपरेटर्स को उनकी व अन्य कर्मचारियों की भूमिका पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जनपद के सभी ब्लॉकों से कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक सहित डेटा ऑपरेटर मौजूद रहें। सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने सभी प्रतिभागियों को कोरोना के टीकाकरण को लेकर विस्तार से जानकारी दी और टीकाकरण की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा करना ही सबसे बड़ा कार्य है, जिसे हमें बहुत ही गंभीरता और ज़िम्मेदारी के साथ निभाना है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन सत्र स्थल पर लाभार्थी के अलावा कोई भी अन्य व्यक्ति नहीं जायेगा। वैक्सीनेशन के सह प्रभाव और उसके प्रबंधन पर हमारा पूरा ध्यान है। इसके लिए आवश्यक सभ

मानसिक स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगों को उपचार के साथ दिए गए प्रमाणपत्र

Image
 प्रयागराज 27 दिसंबर - रविवार को एक दिवसीय वृहद मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता, दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं उपचार हेतु शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें जनपद के उरुवा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी मानसिक परेशानी से ग्रस्त व्यक्तियों के उपचार एवं मानसिक दिव्यांगता को प्रमाणीकरण किया गया l  जहां उन्हें तत्काल उपचार एवं प्रमाणीकरण की सुविधा दी गई। जिसमें कोरोनावायरस के गाइडलाइन के अंतर्गत सामाजिक दूरी, शारीरिक दूरी एवं अन्य पहलुओं पर भी विशेष ध्यान रखते हुए मानसिक परेशानियों से ग्रस्त मरीजों का निशुल्क उपचार, औषधि वितरण एवं मानसिक रूप से दिव्यांग मरीजों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण करते हुए  प्रमाण पत्र वितरित किया गया। शिविर में डॉ राकेश कुमार पासवान, 'मनोचिकित्सक परामर्शदाता' ने करीब 90  मरीजों का मानसिक परेशानी का निदान, उपचार कर उन्हें प्रमाणीकरण किया। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ ईशान्या राज ने 80 लोगों का तुरंत बुद्धि परीक्षण कर मनोवैज्ञानिक परामर्श दीया। जय शंकर पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता उरुवा ब्लॉक के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पाल ने इस कैंप की सराहना की और भविष्य में  क्षेत्र के

कोविड-19 उपचार और निगरानी की रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ

Image
प्रयागराज :  आईसीएमआर ने नीति आयोग के सदस्य प्रो. विनोद पॉल और स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग में सचिव और आईसीएमआर के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव की सह अध्यक्षता में कोविड-19 पर बने राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) की एक बैठक बुलाई। बैठक में एम्स के निदेशक प्रो. रणदीप गुलेरिया; भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई); निदेशक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी); स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के अन्य प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्वतंत्र विषय विशेषज्ञों ने भी भाग लिया। एनटीएफ का मुख्य उद्देश्य हाल में यूके में वायरस का नया रूप सामने आने की खबरों को देखते हुए सार्स-सीओवी-2 के लिए परीक्षण, उपचार और निगरानी की रणनीतियों में प्रमाण आधारित संशोधनों पर चर्चा करना था। वायरस के इस रूप में गैर समानार्थी (अमीनो एसिड में बदलाव) परिवर्तन, 6 समानताएं (गैर अमीनो एसिड बदलाव) और 3 विलोपन हैं। आठ परिवर्तन (म्यूटेशंस) स्पाइक (एस) जीन में मौजूद हैं, जो एसीई2 रिसेप्टर्स की बाइंडिंग साइट (रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन) का वहन करते हैं, जो मानव श्वसन कोशिकाओं में वायरस के प्रवेश का बिंदु है। एनटीएफ में सार्स-सीओवी-2 के साथ-साथ

up: मनरेगा में काम के आवंटन में पारदर्शिता लाने की शुरू हुयी अब अनूठी पहल

Image
प्रयागराज:   मनरेगा के तहत कार्यों के आवंटन में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने एक अनूठी पहल शुरू की है । इसके तहत अब काम पाने के लिए न तो विभागों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही किसी की जी हुजूरी करनी पड़ेगी । ग्राम्य विकास विभाग ने इसके लिए बाकायदा मोबाइल नम्बर जारी किया है, जिस पर एसएमएस या व्हाट्सएप सन्देश भेजकर कोई भी मनरेगा के तहत काम की मांग कर सकता है । इससे ग्रामीण क्षेत्र के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी । प्रचारित-प्रसारित करें ताकि लोगों को म पाने में सहूलियत हो ग्राम्य विकास विभाग के राज्य मनरेगा सेल के अपर आयुक्त योगेश कुमार का कहना है कि ग्रामीण लाभार्थियों को काम दिलाने में मदद को विभाग हमेशा तत्पर है, इसी के तहत यह नई पहल की गयी है । मनरेगा सेल ने इसके लिए राज्य स्तर पर दो मोबाइल नम्बर- 9454464999 और 9454465555 जारी किया है । इसके साथ ही सभी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी ब्लाक के स्तर पर दो नंबर आवंटित करें और पंचायत स्तर पर उन नम्बरों को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित-प्रसारित करें ताकि लोगों को मनरेगा के तहत काम पाने में सहूलियत हो । किसी को

कॉल्विन में कोरोना टीकाकरण के लिए हुआ प्रशिक्षण

Image
प्रयागराज, 22 दिसम्बर, 2020- जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। यह प्रशिक्षण जनपद के मोती लाल नेहरु मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में मंगलवार को हुआ। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों को ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षित चिकित्सा अधीक्षक व स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी आगे के स्तर पर कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे I सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यदि कोई लापरवाही करेगा तो कठोर कार्यवाही होगी। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राहुल सिंह और डब्लू.एच.ओ. के डॉ. अलोक ने प्रशिक्षण में सभी को कोरोना के नए अपडेट के साथ ही आगे की रणनीति के बारे में बताया गया। वैक्सीनेशन के दौरान और बाद में क्या-क्या सावधानियां रखनी है, टीका कैसे रखना है, और टीकाकरण के लिए बनाये नियमों और कर्मचारियों की भूमिका आदि पर विस्तार से

बाल संरक्षण सेवाएं दे रहा बालक- बालिकाओं को सुरक्षा व संरक्षण

Image
 महिलाओं व बालिकाओं का संबल बनीं योजनाएं - मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से मिली नई पहचान - पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना से लाखों महिलाओं तक पहुंचाई जा रही राहत - वन स्टाप सेंटर योजना व महिला हेल्पलाइन से हो रहा समस्याओं का समाधान - बाल संरक्षण सेवाएं दे रहा बालक- बालिकाओं को सुरक्षा व संरक्षण प्रयागराज, 23 दिसम्बर 2020 । सूबे की महिलाओं और बालिकाओं के सपनों को पंख देने का काम सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनायें कर रहीं हैं। बेटियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए जहाँ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाएं चलायी जा रहीं हैं, वहीँ महिलाओं के लिए पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिला पेंशन और वन स्टाप सेंटर योजना चल रही हैं। इसके साथ ही किसी भी मुसीबत में घर बैठे हेल्पलाइन के जरिये तत्काल राहत पहुंचाने का भी काम चल रहा है। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि मिशन शक्ति अभियान के जरिये अब इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी तेजी से हो रहा है, जिससे ज्यादा से ज्य

प्रयागराज : बांटी गई नई पहल किट, दिए गए, परिवार नियोजन के साधन

Image
प्रयागराज: परिवार नियोजन के प्रति सामुदाय स्तर पर जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर है। इसी क्रम में अनूठी पहल खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन दूसरी बार 21 दिसंबर 20 को जनपद के सभी सामुदायिक व शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला महिला चिकित्सालय में वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। इसमें जिले से लेकर गाँव स्तर तक विविध कार्यक्रम और प्रचार-प्रसार पर जोर रहा। खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सोमवार को दूसरी बार खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला महिला चिकित्सालय मे मनाया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने जसरा और शंकरगढ़ के स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर खुशहाल परिवार दिवस का शुभारम्भ किया। सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि समुदाय में परिवार नियोजन को लेकर जागरूकता बढ़ सके। साथ ही लोग स्वयं ही इसे स्वीकार करके परिवार नियोजन को अपनाएँ। इसमें हमारा विशेष ध्यान मुख्य रूप से नव विवाहित दम्पत्ति, एक जनवरी के उपरांत जटिल गर्भावस्था की प्

फाइलेरिया की दवाएं, साल में एक बार, लगातार तीन साल

Image
उत्तर प्रदेश  के  8  जनपदों  में 21 दिसम्बर  से, कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, शुरू होगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम कौशाम्बी-19  दिसम्बर , 2020- फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु उत्तर प्रदेश  में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी), मास्क और हाथों की साफ़-सफाई का अनुपालन करते हुए समुदाय को फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए शुरू किये जा रहे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सम्बन्ध में मीडिया की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश  एवं ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज द्वारा अन्य सहयोगी संस्थाओं यथा विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ , प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल और सीफार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, मीडिया सहयोगियों के साथ मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में प्रदेश के मीडिया सहयोगियों की उपस्थिति के साथ ही उन 8 जनपदों के मीडिया सहयोगियों ने भी वर्चुअल रूप से भाग लिया, जहाँ मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है |   इस अवसर पर, निदेशक वेक्टर बोर्न

प्रयागराज: कोरोना के टीकाकरण की तैयारी हुई और तेज़

Image
प्रयागराज – कोरोना वैक्सीन के जल्द आने की संभावना से सभी तरफ एक उम्मीद जागी है। माना जा रहा है कि जनवरी तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। हर स्तर पर इसकी तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं। जिला स्तर पर अगले दो दिनों में टीकाकरण के लिए सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित कर लिया जायेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जिला स्तर पर सभी सी.एच.सी. और पी.एच.सी. के प्रभारी व चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार तक पूरा कर लिया जायेगा। इसके बाद प्रशिक्षित अधिकारी अपने स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। पहले चरण में कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। ए.एन.एम. भी टीकाकरण करने के लिए प्रशिक्षित होती हैं। इसलिए पूरी कोशिश है कि 25 दिसम्बर से पहले ए.एन.एम. स्तर तक वैक्सीनेशन प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाये। राज्य स्तर पर जिले के सभी अधिकारियों का प्रशिक्षण दो दिन पहले ही पूर्ण हो चुका है। वैक्सीनेशन के लिए पहले ही सभी सरक

Media Sensitization Workshop | Mass Drug Administration- Uttar Pradesh

Image
  kaushambi news:  On December 18, 2020, the Department of Medical Health and Family Welfare, Uttar Pradesh with support from Global Health Strategies (GHS), World Health Organization (WHO) and Project Concern International (PCI), PATH and Centre for Advocacy and research (CFAR) organized a virtual media sensitization workshop to spotlight the upcoming Mass Drug Administration (MDA) rounds for elimination of Lymphatic Filariasis (LF) in the state. The main objective of this workshop was to sensitize media representatives about LF and the importance of MDA in eliminating the disease. LF is a disabling disease that is transmitted by mosquitoes. Usually acquired in childhood, the infection damages the lymphatic system and if left untreated, causes abnormal enlargement of body parts such as hydrocele (abnormal swelling of the scrotum) and lymphedema (swelling in the limbs). A few people also develop chronic cough called Tropical Pulmonary Eosinophilia and can have symptoms like passing of

काल्विन समेत सी.एच.सी. प्रतापपुर को मिला न्क्वास अवार्ड

Image
प्रयागराज-  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन्क्वास) कार्यक्रम के तहत वर्ष 2019-20 के लिए मोतीलाल नेहरु मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) को प्रदेश भर में चौथा स्थान व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर को सी.एच.सी. स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य केन्द्रों की ओर से किए गए प्रयासों से एन्क्वास कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा कर अवार्ड हासिल हुआ है। राष्ट्रीय स्तर के मानकों को स्थापित किया ए.सी.एम.ओ. व क्वालिटी एश्योरेंस नोडल डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि एन्क्वास कार्यक्रम के तहत वर्ष 2019-20 के लिए जिले के मोतीलाल नेहरु मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए इन चिकित्सालयों ने राष्ट्रीय स्तर के मानकों को अपने केन्द्रों पर स्थापित किया है। एन्क्वास के अवार्ड के लिए विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सालयों के लिए तीन स्तरों पर मानक निर्धारित हैं। जब कोई स्वास्थ्य केंद्र पहले स्तर के म

महामारी ने खोलें नए आयाम, दिए परिवार को पुनः साथ आने के अवसर: प्रेमा राय

Image
  ( सिटिज़न जर्नलिस्ट ) प्रेमा राय, पूर्व सहायक शिक्षा निदेशक, प्रयागराज, उत्त्तर प्रदेश प्रयागराज: वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रबलतम क्षमता के साथ अभूतपूर्व चुनौती बनकर आ खड़ी है। इसने दुनिया को हतप्रभ कर चिकित्सा जगत के पुरोधाओं के होश उड़ा दिये हैं। संसार के सर्वाधिक धनाढ्य एवं संसाधन संपन्न देशों ने भी इसके आगे अपने घुटने टेक दिये। लेकिन एक ऐसा देश भी है जिसनें अपनी सकारात्मक सोच व सांस्कृतिक क्रिया-कलापों के बल पर इस महामारी की चुनौतियों का डटकर सामना कर रहा है। जिसका उदाहरण यह भी है की वैश्विक महामारी के दौर में भारत सबसे कम मृत्यु दर वाला देश बन गया है।          कोविड-19 महामारी ने हमे दुख देने के साथ बहुत कुछ ऐसा दिया जिसके विषय मे हमने कभी सोचा नहीं था। जिसने भारतीय संस्कृति के उन मूल्यों की जीवन शैली को पुनर्स्थापित किया जो विस्मृति के गर्त मे चले गये थे। "स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है”, इस मंत्र से हम उदासीन हो चले थे। महामारी से लड़ने के लिये प्रतिरोधक क्षमता की अनिवार्यता और उपयोगिता को हमने समझा जिसे अंग्रेजी दवाओं के आगे हम भूल गए थे। युद्ध करने के लिए सर्वप

सुनिए : कोरोना विजेताओं ने क्यों बदल डाली अपनी जीवन शैली

Image
प्रयागराज - कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में दर्ज होती कमी सकारात्मक उम्मीद पैदा कर रही है। एक तरफ लोगो ने जहां इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए मास्क और दो गज से दूरी को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है वहीं शहर के कई कोरोना विजेताओं ने अपनी जीवन शैली ही बदल डाली है। कोरोना विजेताओ ने कोविड-19 से पहले और वर्तमान के जीवन में क्या बदलाव किया है। जीत पाल सिंह कमलाकुंज अपार्टमेंट के कोरोना विजेता जीत पाल सिंह (54) ने बताया कि ‘बिज़नस पार्टनर्स के साथ मीटिंग के लिए कोरोना-काल में अक्सर दूसरे राज्य व शहर आना-जाना जारी रहा। इस बीच मैं व मेरे सहयोगी सभी ने प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पालन किया। पर मैं कैसे संक्रमित हो गया यह मेरे लिए हैरत का विषय था। अभी मैं स्वस्थ हूँ पर प्रयास यही रहता है कि ऑनलाइन माध्यम से बिज़नस पार्टनर्स से समन्वय स्थापित करूं। अतिआवश्यक होने पर ही कहीं जाता हूँ वह भी पूरी एहतियात के साथ। विपत्तियाँ अक्सर दुख के साथ कई सुख की संभावनाएं उजागर करती हैं, ऐसे में जीवन में सकारात्मक पहलू हमें तलाशने चाहिए। विनोद यादव कोरोना विजेता जीवन ज्योति क्षेत्र के चौकी इंचार्ज विनोद यादव

कोरोना : दिवंगत डाक्टरों के परिवार की मदद को विभिन्न संस्थाओं ने बढ़ाया हाथ

Image
प्रयागराज: कोविड-19 के उपचाराधीनों की मदद को हर पल तत्पर रहने वाले देश के करीब 800 चिकित्सकों ने इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर अपने प्राणों की आहुति दी है । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष व कोरोना टास्क फ़ोर्स के सदस्य डॉ. सूर्यकांत ने इन शहीद चिकित्सकों पर एक लेख इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जर्नल में प्रकाशित किया था । उनकी यह पहल रंग लायी और विभिन्न संस्थाएं इन दिवंगत चिकित्सकों के परिवार की मदद को आगे आयीं हैं । इसी क्रम में उत्तर प्रदेश व बिहार के 12 चिकित्सकों के प्रति रविवार को आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सूर्यकान्त रहे और  संचालन आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. के. अग्रवाल ने किया।  एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए कोटा ​इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सूर्यकान्त ने कहा कि जिस तरह से देश की सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैन्यकर्मियों को शहीद का दर्जा दिया जाता है, उसी प्रकार कोरोना से लोगों के प्राणों की रक्षा करते हुए जान गंवाने वाले ड

पुरुष नसबंदी में प्रयागराज प्रदेश में पाँचवी बार प्रथम स्थान पर

Image
  प्रयागराज – परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने ने उद्देश्य से प्रदेश के सभी जनपदों में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया। इसमें मंडल स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  मकसद पुरुष नसबंदी परिवार कल्याण नोडल ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुष व स्त्री दोनों की बराबर भागीदारी होती है। पर ज्यादातर यह ज़िम्मेदारी महिलाओं पर ही रहती है। इसलिए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है। परामर्श दिया गया इस बार भी 21 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक दो चरणों में पखवाड़े का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में लक्षित दम्पत्तियों से संपर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के महत्त्व और आवश्यकता पर परामर्श दिया गया। इस कार्य में आशा, ए.एन.एम., आशा संगिनी सहित पूरी परिवार कल्याण टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। लोगो को जागरूक करते हुए बताया की किस तरह से परिवार नियोजन अपनाकर माँ और बच्चे दोनों के जीवन

प्रयागराज: जब तक दवाई नहीं तब तक हाथ धुलने में कतई ढिलाई ना करें

Image
प्रयागराज –   शरीर को निरोगी रखने के लिए हाथों की सही तरीके से सफाई में ही सभी की भलाई है । यह बात बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को समय-समय पर समझाई जा रही है क्योंकि कोरोना ने इसकी महत्ता को और बढ़ा दिया है । एक तरीके से यही सही मौका है कि हम इस आदत को इस तरीके से जीवन में ढाल लें कि फिर कभी इसको लेकर कोई चूक हो ही नहीं । चिकित्सकों का स्पष्ट कहना है कि कोरोना ही नहीं कई अन्य बीमारियों से बचने के लिए साबुन-पानी से हाथों की अच्छी तरीके से कम से कम 40 सेकेण्ड तक सफाई बहुत जरूरी है । बीमारियों को ना दें दावत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित श्रीवास्तव का कहना है कि तमाम तरह के वायरस, बैक्टीरिया या मैल हमारे हाथों से होकर मुंह तक पहुँचते हैं और फिर शरीर के अन्दर या पेट तक पहुंचकर बीमारियों को जन्म देते हैं । इसलिए कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से बचना है तो समय-समय पर हाथों की स्वच्छता के सुनहरे मौके को कदापि न गँवाएं । उनका कहना है कि जब हम किसी से हाथ मिलाते हैं, वस्तुओं का हाथों के सहारे लेन-देन करते हैं या किसी वस्तु या सतह को स्पर्श करते हैं तो वहां

कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों में 20 प्रतिशत की सेप्सिस के बाद मौत – डबल्यू॰एच॰ओ॰

Image
प्रयागराज स्वास्थ समाचार॥   सेप्सिस, सेप्टीसीमिया या रक्तपूतिता एक गंभीर रक्त संबन्धित रोग है। यह कमजोर प्रतिरोधक शक्ति वाले लोगों में आसानी से हो सकती है। इससे ग्रस्त होने की संभावनाएं तब और बढ़ जाती है, जब शरीर पहले से ही किसी अन्य संक्रमण जनित रोग से जूझ रहा हो। यह संक्रमण शरीर के स्वस्थ हिस्से और रक्त को भी क्षति पहुंचाता है जो रोगी के स्वस्थ होने में बाधक है।   विश्व स्वास्थ्य संगठन के 8 सितंबर 2020 के नवीनतम रिपोर्ट में यह स्पष्ट है कि कोरोना संक्रमण या दूसरे किसी संक्रमण के रोगियों में सेप्सिस होने की संभावनाएं बहुत बढ़ जाती है। प्रत्येक वर्ष विश्व में होने वाली मृत्यु के आंकड़ों में 20 प्रतिशत मृत्यु का कारण सेप्सिस है। ससमय लक्षण पहचान कर निदान करना आवश्यक है अन्यथा देर होने से शरीर के अंग (लीवर,किडनी आदि) काम करना बंद कर सकते हैं। यह परिस्थिति रोगी के लिए नुकसानदायक हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सेप्सिस किसी को भी हो सकता है। विशेष तौर पर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली या प्रतिरोधक शक्ति वाले व्यक्तियों, नवजात शिशुओं, बच्चों, गर्भवतियों, बुजुर्गों, किसी संक्रमण से संक्रम

प्रयागराज: ड्राई राशन वितरण के लाभार्थियों की अब होगी बेहतर मॉनिटरिंग

Image
  प्रयागराज-   ड्राई राशन वितरण प्रणाली को और बेहतर करने के मकसद से आई.सी.डी.एस. विभाग ऑनलाइन पोर्टल पर सूचना अपलोड कर रहा है। इसमें पोर्टल पर लाभार्थियों की जानकारी के साथ ही राशन की मात्रा भी अपलोड की जा रही है। सारी सूचना पोर्टल पर अपलोड हो जाने के बाद पूरी वितरण प्रणाली ऑनलाइन हो जाएगी। जिले में कुल 22 परियोजना और 4499 आंगनवाड़ी केंद्र जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि ड्राई राशन वितरण की प्रक्रिया के बेहतर मॉनिटरिंग और पारदर्शिता के लिए सारी सूचना पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। इसके लिए प्रदेश स्तर पर सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तीन दिसम्बर को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया गया है। जिले में कुल 22 परियोजना और 4499 आंगनवाड़ी केंद्र हैं। इस सभी में अपलोडिंग का कार्य हो रहा है जिसे ससमय पूरा करने के लिए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आदेश दिया जा चुका है। इससे साथ ही फीडिंग की प्रगति एवं सूचना के लिए आठ बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नामित भी किया गया है। कार्य पूरा होने के बाद राशन वितरण की बेहतर मॉनिटरिंग हो सकेगी और राशन वितरण में प