Posts

Showing posts from January, 2021

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधिक सहायता केंद्र विधि संकाय ने कार्यशाला का किया आयोजन

Image
  लखनऊ :   विधिक सहायता केंद्र विधि संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की सचिव सपना त्रिपाठी, संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर सी. पी. सिंह, और विधिक सहायता केंद्र के अध्यक्ष डॉ अनुराग कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यौन उत्पीडन (निवारण, प्रतिबंध और प्रतिशोध) अधिनियम 2013 पर टाउन हाल इंटर कॉलेज,जानकीपुरम में दिनांक 27 जनवरी 2021को एक :किया गया। इस कार्यक्रम में विधिक सहायता केंद्र के सदस्य युवराज सिंह ,संजली शुक्ला, कृतिका सिंह, नैना सिंह, सौरभ राठौर,आदर्श गौतम,सौरभ कुमार, नवदीप कांत, यशवर्धन वर्मा, टाउन हाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या, शिक्षक व छात्र और छात्राएं मौजूद रहे । कार्यक्रम को प्रारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्या ऋचा श्रीवास्तव द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस कार्यशाला के सभा में उपस्थित सभी लोगों को जागरुक करते हुआ बताया गया कि समाज में महिलाओं को जगह – जगह पर प्रताड़ित किया जाता है, उनका यौन -शोषण किया जाता है। इसी यौन -उत्पीड़न से बचने के लिए सभा में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए विधिक सहायता केंद्र के वक्ता सौरभ राठौर ने बताया गया कि स

कोविड-19 को हराने को 4898 लोगों का हुआ टीकाकरण

Image
प्रयागराज-  जिले में शुक्रवार को चौथे दिन कोविड-19 टीकाकरण हुआ। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आई.सी.डी.एस. विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। सुबह से शुरू हुए टीकाकरण सत्रों में शाम 5 बजे तक 4898 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। आशंका और भ्रम भी दूर होता जा रहा जैसे-जैसे टीकाकरण सत्र आयोजित हो रहे हैं और लोग टीकाकरण करवा रहे है वैसे-वैसे ही टीकाकरण को लेकर लोगों की आशंका और भ्रम भी दूर होता जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन नोडल डॉ. राहुल सिंह के बताया कि जिले में 28 जनवरी के दिन तीसरी बार कोविड-19 टीकाकरण आयोजित हुआ। इसमें पूरे जिले में 20 ग्रामीण और 20 शहरी केन्द्रों पर कुल 60 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। चिन्हित कोविड -19 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण हुआ। इसमें 4478 स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। कोविड -19 टीका सबसे सुरक्षित शहरी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज, टी.बी.सप्रू, कॉल्विन, एस.आर.एन.,

प्रयागराज : स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लगा टीका

Image
  प्रयागराज – जिले में ब्रहस्पतिवार को तीसरी बार कोविड-19 टीकाकरण हुआ। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आई.सी.डी.एस. विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। सुबह से शुरू हुए टीकाकरण सत्रों में शाम 5 बजे तक 4500 से अधिक का लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण जैसे-जैसे टीकाकरण सत्र आयोजित हो रहे हैं और लोग टीकाकरण करवा रहे है वैसे-वैसे ही टीकाकरण को लेकर लोगों की आशंका और भ्रम भी दूर होता जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन नोडल डॉ. राहुल सिंह के बताया कि जिले में 28 जनवरी के दिन तीसरी बार कोविड-19 टीकाकरण आयोजित हुआ। इसमें पूरे जिले में 20 ग्रामीण और 20 शहरी केन्द्रों पर कुल 60 टीकाकरण सत्र आयोजित किये गए। चिन्हित कोविड -19 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण हुआ। इसमें 4478 स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। टीके से आच्छादित किया गया शहरी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज, टी.बी.सप्रू, कॉल्विन

प्रयागराज: कोविड-19 को हराने को 3121 का हुआ टीकाकरण

Image
प्रयागराज- जिले में शुक्रवार को दूसरा कोविड-19 टीकाकरण हुआ। इसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं जिले के 23 चिन्हित कोविड -19 टीकाकरण केन्द्रों पर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण हुआ। इसमें 3121 स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। 16 जनवरी को हुए प्रथम टीकाकरण में 425 लाभार्थियों को कोरोना के टीके से आच्छादित किया गया था। कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग आज टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे। टीके से आच्छादित हुए लाभार्थियों को आधे घंटे तक केन्द्र पर ही निगरानी में रखा गया। लाभार्थियों ने बताया कि उन्हें टीका लगने के बाद कोई खास दिक्कत या परेशानी नहीं हुई। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग भी कह चुका है कि कोविड -19 का यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है। यह शरीर पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं छोड़ता है। 19 फरवरी को अगली डोज़ निर्धारित डॉ. राहुल सिंह के बताया कि शुक्रवार को हुए टीकाकरण सत्र में 3121 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ। इसके लिए कुल 50 सत्र आयोजित किये गए थें। 22, 28 और 29 जनवरी इन तीन दिन के दौरा

कोविड टीकाकरण आज, समय से पहुंचे : सी.एम.ओ.

Image
प्रयागराज, 22 जनवरी 2021-जिले में आज कोविड-19 टीकाकरण हो रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने पंजीकृत समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वह टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचें और जिले में टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाएँ। 11 सी.एच.सी. और 12 शहरी क्षेत्र सीएमओ डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कोविन पोर्टल पर पंजीकृत सभी लोग आज टीकाकरण केंद्र पर समय से पहुंचे। क्योंकि टीका की एक शीशी से 10 लोगों को टीका लगता है। शीशी खुलने के बाद एक नियत समय तक ही उसको उपयोग में ला सकते हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि कोविड -19 का यह टीका सबसे सुरक्षित टीका है। यह शरीर पर किसी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं छोड़ता है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को जिले में 23 केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें 11 सी.एच.सी. और 12 शहरी क्षेत्र के केन्द्र हैं। डॉ. राहुल सिंह के अनुसार इन तीन दिन के दौरान 135

टेलीमेडिसिन सेवाओं से मिल रही लोगों को राहत

Image
प्रयागराज- ग्रामीण स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं के लिए जनपद के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही हैं । टेलीमेडिसिन सेवाओं के अंतर्गत 13 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है। टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल व ए.सी.एम.ओ. डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही है। इनमें बाल रोग, सामान्य औषधि, त्वचा रोग, मूत्र रोग, हड्डी रोग, तंत्रिका, ह्रदय रोग, अन्तःस्राव, किडनी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी, गैस्ट्रो एवं कैंसर रोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सी.एच.सी. पर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधायें सीमित होती हैं। उच्च सेवाओं के लिए व्यक्ति को जिला चिकित्सालय या फिर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जबकि टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध होने से व्यक्ति या मरीज को वहीं उच्च स्वास्थ्य परामर्श मिल जाता है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेल बनाए गए हैं। जब किसी व्यक्ति को उच्च परामर्श की आवश्यकता होती है तो सी.एच.सी. के चिकित्सक व्यक्ति को टेलीमेडिसिन

कोरोना की उलटी गिनती शुरू, स्वास्थ्य कर्मियों को लगा कोरोना का पहला टीका 

Image
प्रयागराज- जिले में 425 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का पहला टीका लगने के साथ ही शनिवार को कोविड – 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। शाम पांच बजे तक जिले के 425 लोगों को कोविड -19 टीका से प्रतिरक्षित किया गया। प्रतिरक्षित लोगों को कोविड – 19 टीका की अगली डोज के लिए 15 फरवरी की तारीख दी गई है। इसके लिए उनके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय मेडिकल कॉलेज जा कर कोविड – 19 टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस कि अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। विश्व में तबाही मचाने वाले कोविड-19 वायरस जैसी विकराल समस्या का अब समाधान निकल चुका है। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 6 अस्पतालों में भी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीके को लांच किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि जनपद में कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन की डोज जिले को प्राप्त हो चुकी हैं। शनिवार को लांचिंग के लिए जिला, ब्लॉक एवं सत्र स्तर पर नोडल अधिकारियों और पर्यवे

कोरोना काल एवं महिलाओं की स्थिति पर कॉल्विन में हुई कार्यशाला

Image
प्रयागराज : मिशन शक्ति के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉल्विन अस्पताल के सभागार में हुआ। इसमे "कोरोना काल एवं महिलाओं के शारीरिक मानसिक एवं सामाजिक सुरक्षा" पर बात हुई। इस कार्यशाला का आयोजन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. मिश्रा एवं कॉल्विन अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुषमा श्रीवास्तव के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने किया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न पेशों से जुड़ी महिलाओं ने हिस्सा लिया व कार्यक्रम में मौजूद अनुभवी डॉक्टर्स, समाजसेवी एवं मनोचिकित्सक से कोरोनाकाल में महिलाओं की समस्याओं से संबंधित सवाल किए। डॉ. सुषमा श्रीवास्तव ने कहा कि “मुझे एक घंटे पहले कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगा है”। मुझे किसी प्रकार कि स्वास्थ संबंधी समस्या नहीं महसूस हो रही है। इसलिए महिलाओं को वैक्सीन हेतु हमें प्रेरित करना होगा। महिलाओं पर आधारित ऐसी कार्यशालाओं में हर वर्ग की महिलाएं हिस्सा लें, अपने सवालों को हमारे बीच रखें। महिलाएं मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगी तभी हम एक स्वस्थ परिवार कि परिकल्पना कर सकते हैं।

ए.सी.एफ. में खोजे गए 328 टी.बी.मरीज, उपचार शुरू

Image
   प्रयागराज-   भारत को टी.बी. मुक्त बनाने के लिए हर साल की तरह टी.बी. मरीजों की खोज के लिए एक्टिव केस फाईडिंग (ए.सी.एफ.) अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत दिनांक 02 से 12 जनवरी 2021 तक चले सघन टी.बी. रोगी खोज अभियान में 328 टी.बी. मरीजों को खोजा गया। जिला क्षय रोग अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि जनपद में 10 दिन तक सघन टी.बी. रोगी खोज अभियान चलाया गया। इसमें जनपद की कुल जनसंख्या के 20 प्रतिशत जनसंख्या को आच्छादित किया गया और 12 लाख 38 हजार 287 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। 02 से 12 जनवरी 2021 तक चले इस अभियान में 4543 संभावित मरीजों की बलगम जाँच की गयी। कुल 328 टी.बी. मरीज़ खोजे गए। खोजे गए टी.बी. मरीजों में से 316 का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। अभियान के लिए 388 टीमें और 77 सुपरवाइजर लगाये गए थें। इन टीमों ने घर-घर जाकर सम्भावित टी.बी. मरीजों की खोज के साथ ही टी.बी. रोग के बारे में जागरुक भी किया। गठित टीम एवं सुपरवाइजर के कार्य की पूरी मॉनिटरिंग जिला स्तर से की गई।  डॉ. ए.के. तिवारी ने बताया कि टी.बी. एक गंभीर बीमारी है जिसे जड़ से ख़त्म

कोरोना महामारी से मुक्ती का एकमात्र उपाय टीकाकरण : सिटीजन जर्नलिस्ट

Image
  कोविड-19 महामारी आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को निगलने के लिए ताड़का की तरह खड़ी है। “संघे शक्ति कलियुगे” अर्थात कलियुग की सबसे बड़ी शक्ति संगठन में है। इसलिए कोरोना से जंग अफवाहों के जाल में असंगठित होकर जीतना सहज नहीं है। विश्व भर में चिकित्सा जगत के महारथी इस पर विजय पाने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं।  भारत ने भी कोविड-19 से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। कोरोना के दो टीके ‘कोविशील्ड’ और ‘कोवैक्सिन’ भारत में तैयार हो चुकी हैं। इनका ड्राई रन भी देश में हो चुका है। टीकाकरण को सुचारू रूप से चलाने के लिए देशव्यापी तैयारियां और समीक्षा का कार्य युद्ध-स्तर पर चल रहा है। टीकाकरण के ड्राइ रन के बाद 16 जनवरी से आरंभ होने जा रहे टीकाकरण अभियान को सुचारु एवं सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकेगा। कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए सरकार के प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय हैं। चिकित्सा जगत के डॉक्टर व वैज्ञानिकों ने वैक्सीन तैयार करने में अथक परिश्रम किया। इसलिए वे विशेष आदर, सम्मान के पात्र हैं। वहीं पर्दे के पीछे देश विरोधी ताकतें टीकाकरण को लेकर बड़े स्तर पर अफवाहें फैलाने का प्रयास कर रही ह

माघ मेला- आस्था संग अहतियात की वैक्सीन से हारेगा कोरोना

Image
प्रयागराज- मकर संक्राति पर माघ मेला में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए माघ-मेला प्रशासन ने कमर कस ली है। पूरा मेला कोविड-19 प्रोटोकाल के दायरे में होगा। मेले में कोरोना संक्रमण न फैले, इसके लिए क्राउड मैनेजमेंट टीम पूरे मेला क्षेत्र में सक्रिय है। अहतियात के साथ हर छोटे-बड़े पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। ए.सी.एम.ओ. व सब चार्ज मेला डॉ. आर.एस. ठाकुर ने कहा कि मेला में आए सभी श्रद्धालुओं को कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करना होगा। ऐसे में सुरक्षित व यादगार त्रिवेणी दर्शन के लिए श्रद्धालु इन बातों का ध्यान जरूर रखें - अस्वस्थ होने पर यात्रा न करें घर से निकलने से पहले अपने व साथ चलने वाले संबंधियों के स्वास्थ की जानकारी लें। कोशिश करें बच्चों व बुजुर्गों के सभी उपयोगी सामान रख लें। अस्वस्थ होने पर घर से न निकलें और न ही अस्वस्थ व्यक्ति के साथ यात्रा करें। बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ़ जैसे लक्षण महसूस हो तो अपने साथ आए संबंधियों से भौतिक दूरी बना लें। मेले में लगे स्वास्थ शिविर में मौजूद डॉक्टर से सलाह लें। आवश्यकता पड़ने पर कोविड सैंपलिंग मो

प्रयागराज: आर.टी.पी.सी.आर. जांच रिपोर्ट साथ लायें कल्पवासी

Image
  प्रयागराज, 07 जनवरी 2021 –   माघ मेला में कल्पवास के लिए लोग आने लगे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने भी मेले में अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मेले में विशेष तैयारियां की गई हैं। ताकि सभी प्रोटोकॉल का पालन हो सके ए.सी.एम.ओ. व सब चार्ज मेला डॉ. आर.एस.ठाकुर ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता से काम कर रहा है। कल्पवास के लिए आने वाले सभी कल्पवासियों से अपील है कि वह आने से पहले अपनी आर.टी.पी.सी.आर. जांच करवायें और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही माघ मेले के लिए आयें। यह ध्यान दें कि मेले में अपनी आर.टी.पी.सी.आर. जाँच रिपोर्ट साथ लायें, मेले में आने वाले दिन तक रिपोर्ट पांच दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले में सभी को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। संस्थायें भी अपनी एंट्री गेट पर कोरोना हेल्प डेस्क बनाएं और सेनेटाईजेशन, इन्फ्रारेड थर्मामीटर, मास्क अदि की व्यवस्था करें ताकि सभी प्रोटोकॉल का पालन हो सके। छः कोविड-19 जाँच केन्द्र बनाये गए डॉ. ठाकुर ने बताया कि माघ मेले के लिए सोलह इंट्री पॉइंट हैं।

कोरोना वैक्सीन स्वैच्छिक, 28 दिनों के अंदर लेने होंगे दो डोज़ : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

Image
  • वैक्सीन के लिए पंजीकरण अनिवार्य, दिखाने होंगे आईडी कार्ड • कोरोना वैक्सीन स्वैच्छिक, 28 दिनों के अंदर लेने होंगे दो डोज़ • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुस्तिका जारी कर दी जरूरी जानकारी प्रयागराज:  राज्य सरकार की कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए वैक्सीन देने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए जिलों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया गया है। हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर आमजन अब थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब भी अधिकतर के मन में टीकाकरण के प्रति कई सवाल भी हैं। इस दिशा में परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देते हुए एक पुस्तिका जारी कर टीकाकरण से संबंधित आशंकाओं व भ्रांतियों को भी दूर किया है। नियामक निकायों द्वारा वैक्सीन लगायी जायेगी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उच्च जोखिम वाले समूहों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। इन्हें तीन समूहों में बांटा गया है- पहले समूह में हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं, दूसरे समूह में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति त

करें आवेदन: गर्भवती की मददगार बनी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Image
   गर्भवती की मददगार बनी प्रधानमंत्री मातृ वंदना  योजना   ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन   87000 से अधिक का हो चुका है रजिस्ट्रेशन     पौष्टिक आहार व स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किश्तों में मिलते हैं 5000 रुपये  प्रयागराज, 04 जनवरी 2021- कोरोना काल में आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग पर अधिक असर पड़ा है। ऐसी स्थिति में कमज़ोर वर्ग में पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना बहुत ही सहायक साबित हो रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिए अब घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व आर.सी.एच. के नोडल अधिकारी डॉ. सत्येन राय ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के लिए केन्द्र सरकार ने जनवरी 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती की स्वास्थ्य स्थिति को पोषण के माध्यम से बेहतर बनाना है। इसमें पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को 5000 रुपये की धनराशि तीन किश्तों में सीधे उनके खाते में दी जाती है। गर्भवती का पंजीकरण कराने पर 1000 रू. पहली किश्त इसके बाद प्रसवपूर्व कम स

MNNIT Prayagraj: भागार में हुआ जिला स्तरीय कोरोना वैक्सीन के लिए प्रशिक्षण

Image
  प्रयागराज - ड्राई रन से पहले जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार सोमवार को एम.एन.एन.आई.टी. के सभागार में कोरोना टीकाकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें सभी सी.एच.सी. व शहरी पी.एच.सी. के चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही बी.पी.एम. और कोरोना टीकाकरण में लगाई गई दोनों ए.एन.एम., व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. संजय बरनवाल ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए प्रशिक्षण के महत्त्व पर बात की। डब्ल्यू.एच.ओ. से एस.एम.ओ. डॉ. अलोक ने कोविड-19 वायरस और टीकाकरण पर जानकारी दी। डॉ. रवि, डॉ. विजय पाठक, डॉ. फ़िरोज़ आलम और डॉ. मौर्य ने कोविड-19 गाइड लाइन पर चर्चा की। यूनिसेफ से रीजनल कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, यू.एन.डी.पी. से विनोद शुक्ला ने कोल्ड चेन और संचार पर जानकारी दी। डॉ. राहुल ने पूरे कार्यक्रम में टीकाकरण के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों पर बात की और रणनीति पर चर्चा की। सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने सभी को टीकाकरण में ध्यान देने वाली विशेष बिन्दुओं से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह, वित्त एवं राजस्व, प्रयागराज व ए.सी.एम.

कोरोना वैक्सीन प्रयागराज : छः स्थानों पर आज होगा टीकाकरण का ड्राई रन

Image
  प्रयागराज, 04 जनवरी 2021- कोरोना के टीकाकरण की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इसके साथ ही दो स्वदेशी वैक्सीनों को अनुमति भी मिल चुकी है। वैक्सीन आने की पूरी सम्भावना बन चुकी है और वैक्सीन कभी भी आ सकती है। वैक्सीन की सुरक्षा के सभी इंतजाम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में निगरानी के लिए कैमरा भी लगाये जा रहे हैं।  कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं और हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है कि कोई भी कमी न रहे। वैक्सीन की सुरक्षा को देखते हुए जिले के उन सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जहाँ वैक्सीन रखी जाएगी, वैक्सीन स्टोर और कोल्ड चेन रूम के अन्दर और बाहर सी.सी.टी.वी/ कैमरा लगाये जा रहे हैं। इससे वैक्सीन की सुरक्षा और निगरानी हो सकेगी। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सभी ब्लॉक पर ब्लॉक कंट्रोल समिति का गठन किया जा रहा है। हर समय कोल्ड चेन पॉइंट्स और टीकाकरण के समय निगरानी और सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किये जा रहे हैं। आज चलेगा ड्राई रन, शाम को मुख्यमंत्री करेंगे कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी की समीक्षा- उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राहुल ने बताया कि मंगलवार को जिले के छः केन्द्रों पर कोरो

नव वर्ष में लें संकल्प, अपने साथ दूसरों का भी रखें खयाल, सक्षम हैं तो करें मदद : अंजलि सिंह

Image
  प्रयागराज:    वैश्विक महामारी कोविड -19 से विश्व के अरबों-खरबों नागरिकों के जीवन में जिस तरह से उथल-पुथल मचा है वह भविष्य में कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। लाखों लोगों की जानें चली गईं, लोगों का रहन सहन बदल गया। साल 2020 के स्वागत में जश्न मनाते समय किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि यह वर्ष उनके जीवन के सबसे भयावह वर्ष के रूप में जाना जाएगा।  अचानक से आई इस महामारी ने लोगों को संभलने का मौका भी नहीं दिया। सारे काम बंद हो गए, लोग अपने घरों में कैद हो गए। गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को खाने को लाले पड़ गए। परंतु इस भयावहता के बीच भी हमारे पास सकारात्मक होने की कई वजहें हैं। इस आपदा ने हमें प्रकृति के करीब ला दिया। हमें अपनों के पास बैठने और उनसे बेहतर संवाद स्थापित करने का मौका दिया। कुछ पल सुकून से घर में बिताने का मौका मिला। साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता को अपने जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बनाना भी सिखाया। कोरोना काल ने हमें अपने आदर्शों एवं मूल्यों से भी अवगत कराया जिन्हें हम कब का भूल चुके थे। इसने हमें सीमित संसाधनों में भी जीवनयापन करना सिखाया। कोरोना के खतरे के कारण आवगमन बंद हो गया जिससे हमा