Posts

Showing posts from April, 2022

क्षय रोगियों को लिया गया गोद, दी गईं पोषण किट

Image
प्रयागराज : जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा में  शनिवार को जिला क्षय रोग कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला क्षय रोग अधिकारी की मौजूदगी में 50 नए टीबी मरीजों को लोक निर्माण विभाग, खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता ने गोद लिया व टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की। इन सभी टीबी मरीजों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब गोद लेने वाले विभाग की होगी। संबंधित कार्यक्रम में कार्यक्रम समन्वयक एसके सैमसन, पीपीएमसी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीटीसी अभय प्रताप, पीपीएम अमित सिंह व स्वास्थ्य विभाग एवं पी. डब्लयू. डी. के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। अब तक जनपद में 921 टीबी मरीजों को विभिन्न विभाग एवं संगठनों, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने गोद लिया था। यह संख्या अब 971 हो चुकी है। जनपद में कुल तीन हज़ार चार सौ (3400) टीबी मरीजों को गोद लिया जाना है। टीबी मरीजों को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के उद्देश्य से विभाग हर टीबी मरीज को प्रत्येक माह पौष्टिक आहार (पोषाहार) वितरित कर रहा है

दूषित पानी व भोजन का सेवन डायरिया, टाइफाइड व पीलिया का कारण

Image
  प्रयागराज : डायरिया, पीलिया और टाइफाइड आदि से यदि बचना है तो पानी उबालकर ही पीएं और पैक्ड व फास्ट फूड का सेवन एकदम बंद कर दें। यह कहना है मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में तैनात सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन (वरिष्ठ सलाहकार बाल: रोग) डॉ॰ आर॰एस दूबे का। डॉ. दूबे ने बताया कि बदलता मौसम, बाजार के खाद्य पदार्थ और दूषित पानी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। यही कारण है कि आजकल डायरिया, पीलिया और टाइफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं। ये हैं लक्षण टायफायड : शरीर में कमजोरी आना, तेज सर दर्द , धीरे-धीरे बुखार चढ़ाना व तिल्ली बढ़ना। डायरिया : बार-बार दस्त आना, पेट में ऐंठन। पीलिया : आंख में पीलापन, पेशाब में पीलापन, पेट में दायीं ओर उपर की ओर दर्द होना, मिचली, उल्टी, त्वचा में पीलापन। डायरिया के मामले बच्चों में ज्यादा डॉ॰ आर॰एस दूबे ने बताया कि डायरिया दूषित पानी व बासी खाने के प्रयोग से होता है। छोटे बच्चे अक्सर जमीन पर पड़े वस्तु व खाद्य पदार्थ को मुंह में डाल देते हैं। इस कारण भी हानिकारक बैक्टीरिया उनके पेट में पहुँच कर उन्हें इन बीमारियों का शिकार बना सकते हैं। इस समय 12 वर्ष से कम उम

जनपद में पहले फाइलेरिया रोगी को मिला दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र

Image
प्रयागराज : फाइलेरिया रोगी बैजनाथ (उम्र 47 वर्ष) को विकलांगता/दिव्यांग्ता प्रमाण पत्र दिया गया है। यह जनपद के ऐसे पहले फाइलेरिया रोगी हैं जिन्हें यह प्रमाण पत्र मिला है। जिला मलेरिया अधिकारी आनन्द कुमार सिंह के विशेष प्रयास के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नानक सरन के निर्देश पर बैजनाथ को द्विव्यागंता प्रमाण पत्र मिला है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० नानक सरन ने बताया कि फाइलेरिया जैसी बीमारी में सामान्य तौर पर मौत तो नहीं होती, लेकिन इससे होने वाली दिव्यांगता से जिंदगी बदतर हो जाती है। फाइलेरिया दुनिया की दूसरे नंबर की ऐसी बीमारी है जो बड़े पैमाने पर लोगों को दिव्यांग बना रही है। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में संचालित आई०डी०ए० कार्यक्रम के दौरान बैजनाथ की जांच की गई इसमें वह फाइलेरिया पॉज़िटिव मिले थे। फाइलेरिया से मुक्ति होने के लिए इनका पूरा उपचार कराया गया पर इनके पाँव की सूजन समाप्त नहीं हो सकी। पैर में अधिक सूजन के कारण बैजनाथ अपने दोनों पैरों से चल नहीं पाते व जीवन निर्वाह के लिए पूरी तरह से परिवार पर आश्रित हैं। बैजनाथ के साथ इनके परिवार में कुल पाँच लोग हैं। इसलिए जिला मलेरि

iकौशांबी : अमृत महोत्सव के रूप में होगा कार्यक्रम

Image
  कौशांबी  : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा लिखा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के सी राय ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन अब महीने में दो बार

Image
  • हर माह की 24 तारीख को सभी एफ.आर.यू. पर होगा आयोजन • अप्रैल माह में 24 तारीख को रविवार होने के कारण यह आयोजन 25 अप्रैल को होगा • गर्भवती का महिला विशेषज्ञ अथवा एम.बी.बी.एस. चिकित्सक प्रसव पूर्व करेंगे जांच • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम  प्रयागराज, 19 अप्रैल 2022 : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का विस्तार करते हुए मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं। अभी तक हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अब हर माह की 24 तारीख को जिले की सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफ.आर.यू.) पर मातृत्व क्लीनिक के रूप आयोजित होगा। हालांकि इस बार छुट्टी होने के कारण यह क्लीनिक 25 अप्रैल को चलाई जाएगी।  जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब हर माह की 24 तारीख को जनपद के सभी एफ.आर.यू. पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” का क्लीनिक के तौर पर आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख़ को पहले की तरह ही स्वास्थ्य कार्यक्

समुदाय को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता –विधायक

Image
 सुल्तानपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किये जा रहे ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्यमेला के तीसरे दिन बुधवार को धनपतगंज और कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया ।  इस मौके पर विधायक ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है । स्वास्थ्य मेले जैसे आयोजनों से जनता को सीधे और तुरंत लाभ मिलता है । उन्होंने मेले में लगे विभागों के स्टाल पर सुविधाओं को देखा और कहा कि ऐसे मेलों का आयोजन 8 -10 गाँवों को लेकर छोटे मगर प्रभावी स्तर पर भी होना चाहिए ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वाथ्य मेले के अंतर्गत 730 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर सेवाएं दी गई । धनपतगंज में 415 और कूरेभर में 315 लोगों को लाभ दिया गया । मेले के तहत सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच, ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श की सुविधाएं दी जा रही हैं ।  सी.एम.ओ. ने बताया कि धनपतगंज में पाच गर्भवती  को लो

एनआइसी के लोगों से चिकित्सक करेंगे ऑनलाइन संवाद

Image
  कौशाम्बी । लोगों को बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 22 अप्रैल को शाम तीन से छह 3-6 बजे के मध्य एनआइसी के माध्यम से डॉक्टर से सुनिये कार्यक्रम के तहत आमजन के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों को पत्र भेज कर निर्देश जारी किए हैं। सीएमओ डॉ. के.सी राय ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, टॉयफाइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांचों, नवजात की प्रथम 28 दिनों में देखभाल एवं नियमित टीकाकरण को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे का समय लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित किया गया है। डॉ. यश अग्रवाल सर्विलांस अधिकारी कौशाम्बी ने बताया कि इस तरह की पहल से लोग में जागरूकता बढ़ेगी और साथ ही समुदाय में लोग स्वास्थ्य विभ

डॉक्टर से जाने बीमारियों का हाल और उनसे पूछे अपने सवाल

Image
  प्रयागराज ।   चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के विषय में लोगों को जागरूक करने व उनकी जिज्ञासाओं के समाधान को लेकर "डॉक्टर से सुनिये" कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों का उच्च स्तरीय पैनल वेबकास्ट के माध्यम से 22 अप्रैल को अपरान्ह 3.00 बजे से 5.00 बजे तक योजनाओं की जानकारी देंगे व इसके बाद एक घंटे एन०आई०सी० में मौजूद लोगों के शंकाओं का निराकरण एवं सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में पैनलिस्ट के रूप में डब्ल्यूएचओ यूनीसेफ, बी०एम० जी०एफ०, पाथ, टेक्निकल सपोर्ट यूनिट उत्तर प्रदेश एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे आयुष्मान भारत योजना विभिन्न वेक्टर बोर्न डिजीजेज-मलेरिया, डेंगू, जे०ई०, स्कब टाइफसम व कम्यूनिकेबल डिजीज-हाइपर टेंशन एवं मधुमेह के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं क

आरपीआई ने 9 जिलों की कार्यकारिणी भंग की

Image
  लखनऊ।  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) ने 9 जिलों की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी। विधानसभा चुनाव के बाद आरपीआई ने संगठन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। इन जिलों में जल्द नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने बताया कि महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर एवं अमेठी की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। जल्द ही नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन होगा। आरपीआई ने 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की योजनाओं को खासकर बहुजन समाज तक पहुंचाने का कार्य किया। इससे भाजपा के प्रति बहुजनों में विश्वास जगा एवं बड़े स्तर पर भाजपा को बहुजन समाज ने वोट क़िया। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद आरपीआई फिर से संगठन को सक्रिय करने में लगी हुई हैं। सक्रिय एवं पार्टी के प्रति समर्पित लोगों को ही नयी कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरपीआई अब आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अभी से तैयारियों में लग गयी है। जल्द ही लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रूपरेखा के संदर्भ में तमाम जानकार

जिला आधिकारी संजय खत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका में

Image
  प्रयागराज : आजादी के अमृत महोत्स कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 से 23 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका में फीता काटकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों की स्टालों की चर्चा भी की। स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य से सम्बंधित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक छत के नीचे उपलब्ध करायी गयी । स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच एवं दवाईयां, टेली-कंसल्टेशन, मुंह के कैंसर, मोतियाबिंद जांच, योग और ध्यान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एबीएचए (स्वास्थ्य आईडी), आयुष्मान भारत कार्ड सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से आमजन को लाभान्वित कराया गया। डीएम ने कहा कि आज मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर पूरे भारत भारत में उ0प्र0 में सबसे कम है, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। हमें ऐसे ही मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को और अच्छा बनाना है। हमें मिलकर यह प्रयास करना होगा कि स्वास्थ्य सेवा सबको आसानी से मिले । आज आप सबके प्रयास से खुले में शौच बन्द होने से बीमारियां भी कम हुई है। यह आपके और हम सबके सामूहिक प

प्रयागराज में मिशन शक्ति 4.0 के तहत आयोजित होंगी विविध गतिविधियाँ

Image
  प्रयागराज । महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति फेज 4.0 के तहत 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत अप्रैल से जून माह तक पूरे प्रदेश में विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी ।  इस सम्बन्ध में निदेशक महिला कल्याण मनोज कुमार राय ने सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आयोजित होने वाली गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा के बारे में अवगत कराया है । मनोज राय के मुताबिक मिशन शक्ति 4.0 में जन जन तक पहुंच कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ देना हमारा मुख्य उदेश्य है। गतिविधियों में 13 से 21 अप्रैल के बीच जनपदों द्वारा ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय भव्य स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर मिशन शक्ति 4.0 की विधिवत शुरुआत की जायेगी व प्रत्येक 15 दिवसों के अंतर पर ऐसे कैम्प आयोजित किये जायेंगे। कैम्प के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों का चिन

आजादी के अमृत महोत्सव में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Image
  सुल्तानपुर । आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को जिले दोस्तपुर, अखण्ड नगर और कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ विधायक राजेश गौतम ने किया । मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृएवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधाएं दी गई । इसके अलावा ओरल हेल्थ सम्बन्धी जांच एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया । ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत जिलाधिकारी की ओर से जारी कार्ययोजना के अनुसार 18 अप्रैल को ब्लाक स्तर पर दोस्तपुर, अखण्ड नगर और कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया । मेले का उद्घाटन विधायक राजेश गौतम ने किया । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है । ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य की विभिन्न सेवाएं उनके घरों के नज़दीक मिल सकें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के तहत स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त

सेहत से जुड़े सवाल - डॉक्टर से सुनिये और जानिये बीमारियों का हाल

Image
  सुल्तानपुर। बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करने और लोगों की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं के समाधान को लेकर प्रदेश सरकार ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में आगामी 22 अप्रैल को शाम 3 से 6 बजे के मध्य एनआइसी के माध्यम से “डॉक्टर से सुनिये” कार्यक्रम के तहत आमजन के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज कर निर्देश जारी किए हैं।  सीएमओ डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढाँचे, आयुष्मान भारत योजना, मलेरिया, डेंगू, जेई, स्क्रब टॉयफस एवं कोविड-19, ब्लड प्रेशर, शुगर, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच, नवजात की प्रथम 28 दिनों में देखभाल एवं नियमित टीकाकरण को लेकर करीब दो घंटे तक चर्चा की जाएगी। इसके बाद करीब एक घंटे का समय लोगों के प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित किया गया है।  कार्यक्रम से इस तरह जुड़ें - वेबकास्ट पर लाइव प्रसारित कार्यक्रम “डॉक्टर से सुनिये” को देख

अब महीने में दो बार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का आयोजन

Image
  सुल्तानपुर । हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का विस्तार करते हुए अब मातृत्व स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं । सरकार और स्वास्थ्य विभाग का जोर कार्यक्रम का विस्तार करते हुए गर्भावस्था से जुड़ी जांच और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने पर है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि कार्यक्रम के माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए अब हर माह की 24 तारीख को सभी प्रथम संदर्भन इकाई (एफ.आर.यू.) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान” का आयोजन किया जायेगा । डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि विस्तारित अभियान के तहत अब हर माह की नौ तारीख़ के साथ 24 तारीख़ को मातृत्व क्लीनिक पर गर्भवती महिलाओं को कम से कम एक बार विशेषज्ञ अथवा एम.बी.बी.एस. चिकित्सक की देख-रेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार से आच्छादित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि सभी एफ.आर.यू. के चिकित्सा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए जा चुके हैं । इन एफ.आर.यू. पर आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान : जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर

हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर की मनी चौथी वर्षगांठ

Image
  सुल्तानपुर I स्थापना के चार वर्ष पूरे होने पर वृहस्पतिवार को जिले के सभी 125 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यक्रम आयोजित किये गए I चार साल पहले14 अप्रैल को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत की गई थी I इसमें उप केन्द्रों का नवीनीकरण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया था I मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना दिवस पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.) को बधाई दी I उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर सभी सेंटर पर समुदाय को टेलीमेडिसिन सेवाओं से आच्छादित किया गया I इसके लिए पहले ही सभी सी.एच.ओ. और चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया था I सम्बंधित चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से टेली कंसल्टेशन सेवाएं देने के लिए भी निर्देशित किया गया है I जिला समुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा देश में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से वर्चुअल संवाद किया जायेगा I इस दौरान प्रधानमंत्री चयनित सेंटर के चिकित्साधिकारी, सी.एच.ओ. एवं लाभार्थियों से भी बात कर सकते हैं I 17 अप्रैल को सेंट

मई माह से खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

Image
  कौशांबी : जिले में अगले माह से फाइलेरिया के मरीजों को मुफ़्त दवा खिलाई जाएगी। इस संबंध में गुरुवार को सी.एम.ओ ऑफिस सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.सी राय ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय संक्रामक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर परिवार के हर सदस्य को फाइलेरिया की दवा खिलाएगी। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. राय ने अभियान गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर दिया। डॉ. दया शंकर यादव नोडल अधिकारी वी.बी.डी ने कहा कि ब्लाक पर सभी अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम, तथा प्रत्येक ब्लाक से नामित पर्यवेक्षक जो ब्लाक पर बेहतर ढंग से आशाओं को प्रशिक्षित करें तथा ससमय कार्यक्रम के लिए मैक्रोप्लन तैयार करके जमा करे | अनुपमा मिश्रा जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जनपद के सभी ब्लाक के अधीक्षक, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम को आज प्रशिक्षित किया गया हैं | समुदाय में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जागरूकता के लिए विशेष रूप से प्रयास करे तथा आशाओं को प्रशिक्षित कर

प्रयागराज में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियाँ शुरू, भव्य आयोजन के साथ मनाया जाएगा कार्यक्रम

Image
  प्रयागराज : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा लिखा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी

कौशांबी में ब्लाक स्तर आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला, मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएँ

Image
  कौशांबी : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश के सभी विकास खंडों में 18 अप्रैल से विशेष स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। 23 अप्रैल तक चलने वाले इन मेलों में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियां होंगी। इस बारे में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक अर्पणा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजा लिखा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. के सी राय ने बताया कि स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।

सघन मिशन इन्द्रधनुष : लक्ष्य से अधिक का टीकाकरण

Image
  सुल्तानपुर। नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान चलाया जा रहा है । जिले में चार से 12 अप्रैल तक चले अभियान के दूसरे राउंड में लक्ष्य से अधिक काटीकाकरण किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के.त्रिपाठी ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष के तहत लक्षित बच्चों और गर्भवती को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के तहत चार अप्रैल से 12 अप्रैल तक चले दूसरे चरण में 1659 सत्र आयोजित किये गए । इसमें ड्यू लिस्ट के आधार पर 12301 के लक्ष्य के सापेक्ष 12720 बच्चों का टीकाकरण किया गया । इसके साथ ही 2513 के लक्ष्य के सापेक्ष 3009 गर्भवती का टीकाकरण किया गया । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए.एन.राय ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के अन्तर्गत शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को टी.बी., हेपेटाईटिस-बी, पोलियो, काली खांसी, डिप्थीरिया, टिटनेस, निमोनिया, दस्त, खसरा, रुबैला, दिमागी बुखार आदि रोगों से बचाने के लिए टीके निःशुल्क लगाये जा रहे हैं । इसके साथ ही अभियान में गर्भवती को भी टीडी का टीका ल

प्रयागराज में उड़ान भर रहा ओपन माइक का दौर

Image
  प्रयागराज : प्रयागराज हमेशा अपने कला और साहित्य के लिए जाना जाता रहा। हमारे यहाँ से हिंदी साहित्य के बहुमूल्य रत्न निकले है जिन्होंने पूरे दुनिया को अपने काम से प्रकाशित किया है तथा ऐसे कलाकार भी हुए है जिनकी कला का लोहा दुनिया ने माना है। आज के बदलते दौर में जहाँ चिट्ठियों की जगह ईमेल या मैसेज ने ली है तथा किताबों की जगह ईबुक ने ले ली है तो वहीं पर साहित्य और कला को भो एक नए रूप में पेश किया जा रहा है और उसी दिशा में प्रयागराज के सिविल लाइन्स स्थित कॉफी अड्डा में तहलका द्वारा ' रंग-ए-हुनर ' ओपन माइक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता तहलका के संस्थापक जे.यस. सत्यम ने की, संचालन अभिजीत मौर्य तथा निखिल द्विवेदी ( निरवाना ), तन्मय, विक्रांत मिश्रा ( शरीफ ) , सौरभ शुक्ला, आयुष सिंह ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर सहयोग किया।   कार्यक्रम में कला के विभिन्न रंगों का समावेश देखने को मिला जहाँ हर उम्र के लोगों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जहाँ एक तरफ अक्षत त्रिपाठी, ऋषिकेश त्रिपाठी, उत्कर्ष पंडित, योगिता सिंह, गुंजन सिंह, पुनीत वर्मा, गौरव निगम, कनिका सिंह, साक्षी मिश्रा, अक्षत त्

गुमशुदा हुए कई बुजुर्ग अल्जाइमर डिमेंशिया से पीड़ित

Image
  प्रयागराज  : गुमशुदा बुजुर्गों की तस्वीर दीवारों, टैक्सी स्टैंड, बस अड्डे व अन्य सार्वजनिक जगहों पर देखने को मिल जाती है। परिजन बस यही बता पाते हैं की ‘घर के बुजुर्ग की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से सही नहीं थी, वह घर से बाहर घूमने के लिए निकले फिर घर वापस नहीं आए। ऐसे मामलों में यह पाया गया है की गुमशुदा हुए इनमें से ज़्यादातर बुजुर्ग मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी अल्जाइमर डिमेंशिया अर्थात मनोभ्रंश (भूलने की बीमारी) से पीड़ित थे। नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ॰ ईशान्या राज इस बीमारी के कारण व बचाव के बारे में बता रही हैं। बीमारी का कारण उन्होने बताया कि मस्तिष्क में नई कोशिकाएं लगातार बनती है और कई कोशिकाएं नष्ट होती जाती हैं। 65 वर्ष के होने के बाद से कोशिकाओं के नष्ट होने की मात्रा बढ़ती जाती है और नई कोशिकाओं के बनने में कमी आ जाती है। कोशिकाओं के पतन मानव मस्तिस्क में डिमेंशिया और अल्जाइमर की स्थिति पैदा करते है। बुजुर्गों में उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, अधिक वजन व मोटापा, टाइप 2 मधुमेह इसके जोखिम को और बढ़ा देते हैं। बचाव विशेषज्ञ मानते हैं कि जो आपके दिल के लिए अच्छा है वही आपके दिमाग के ल

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस (11 अप्रैल) पर विशेष

Image
  सुल्तानपुर । मातृत्व स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने पर सरकार व स्वास्थ्य विभाग का पूरा जोर है। इसके तहत सभी जरूरी बिन्दुओं का खास ख्याल रखते हुए जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। समुदाय में इस बारे में पर्याप्त जागरूकता लाने और इसके लिए मौजूद हर सुविधाओं का लाभ उठाने के बारे में जागरूकता के लिए ही हर साल 11 अप्रैल को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि गर्भवती की प्रसव पूर्व मुफ्त जांच के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर माह की नौ तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष आयोजन होता है। जहाँ एमबीबीएस चिकित्सक द्वारा गर्भवती की सम्पूर्ण जांच नि:शुल्क की जाती है और कोई जटिलता नजर आती है तो उन महिलाओं को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है, ताकि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित बनाया जा सके। इसके अलावा पहली बार गर्भवती होने पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सही पोषण और उचित स्वास्थ्य देखभाल के लिए तीन किश्तों में 5000 रूपये दिए

रंग लाई मेहनत, वज़न और आयु के आधार पर जाँच में 93 प्रतिशत बच्चे सामान्य श्रेणी में

Image
  सुल्तानपुर । जिले में 21 मार्च से चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया गया था । इसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आई.सी.डी.एस.) ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पूरे जिले में बच्चों के स्वास्थ्य जांच की थी । जाँच में 93 प्रतिशत बच्चे स्वास्थ्य की सामान्य श्रेणी में पाए गए । प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. राव ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई थी । जिले में संचालित सभी 14 बाल विकास परियोजना के अंतर्गत 2511आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शून्य से छह वर्ष तक के करीब 2.53 लाख बच्चे आते हैं । पखवाड़े के दौरान वज़न और आयु के आधार पर करीब 2.41 लाख बच्चों की जांच की गई, इसमें 93 प्रतिशत (2.25 लाख) बच्चे सामान्य श्रेणी में पाये गए। इनमें 4.9 प्रतिशत (11863) बच्चे मध्यम कुपोषित और 1.5 प्रतिशत (3641) बच्चे गंभीर कुपोषित श्रेणी में पाये गए । आर.के. राव ने कहा कि कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी, सहायिका, सुपरवाइजर और परियोजना अधिकारियों की मेहनत रंग ला रही है । मुख्य रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता बधाई की पात्र हैं । उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान विभिन्न स्थानों पर

अब हर शानिवार व रविवार होगा मच्छरों पर वार

Image
  सुल्तानपुर I संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है I इसमें स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में अन्य विभागों के साथ मिल कर कार्य कर रहा है I मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के.त्रिपाठी ने कहा जिले में दो अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो चुकी है , बिना समुदाय की सहभागिता के किसी भी अभियान की सफलता सुनिश्चित नहीं की जा सकती I इसलिए आम नागरिकों से भी अपील है कि सभी संचारी रोगों के खात्मे और परिवार को सुरक्षित रखने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास करें I यदि सभी लोग हर शनिवार व रविवार मच्छरों की रोकथाम के लिए कार्य करें तो निश्चित रूप से हम रोगों पर लगाम लगा सकेंगे I डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई), एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (ए.ई.एस.) जिसे चमकी बुखार भी कहते हैं और फाइलेरिया जैसे संचारी रोग मच्छर के कारण ही फैलते हैं I इनमें से अधिकांश रोग लापरवाही करने पर जानलेवा भी साबित हो सकते हैं I थोड़ी सी सावधानी से इन रोगों से बचा जा सकता है I मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के आसान उपाय- - सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के

स्वास्थ्य केंद्र पर लगेगा आरोग्य मेला शुरू, निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का मिलेगा लाभ

Image
  कौशाम्बी : कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण पाने के साथ ही शासन ने एक बार फिर से ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को शुरू करने का निर्णय लिया है। इस उद्देश्य से जनपद में इस रविवार यानि 10 अप्रैल से प्रत्येक रविवार को सभी नगरीय एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर ‘मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला’ आयोजन किया जाएगा । इस संबंध में अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद ने सभी आला अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के सी राय ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर के द्रष्टिगत को देखते हुए जनवरी 2022 से सीएम आरोग्य मेला स्थगित कर दिया गया था जिसे 10 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। शासन से मिले निर्देशानुसार आरोग्य मेले में कोविड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण प्रोटोकॉल का अनुपालन निश्चित रूप से कराया जाएगा । प्रत्येक स्वास्थ्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित की जाएगी। मेला परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके पश्चात मास्क एवं सेनिटाइजर की अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। डॉ. हिन्द प्रकाश म

आशा कार्यकर्ता गर्भवती को एंबुलेंस से ले जाएंगी स्वास्थ्य केंद्र

Image
प्रयागराज : जनपद के सीएचसी-पीएचसी व जिला अस्पतालों में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर तीन माह से ऊपर की गर्भवती वगर्भ में पल रहे शिशु की निःशुल्क जांचकी जाएगी। जांच में उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली गर्भवती की मानीटरिंग करने के साथ उन्हें दवा, चिकित्सीय सलाह व पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद कुमार सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस दिवस पर अधिक से अधिक गर्भवती को लाकर प्रसव पूर्व जांच अवश्य कराएँ | यह अभियान प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जाता है। इस नौ अप्रैल को हर आशा अपने क्षेत्र की गर्भवती को एंबुलेस के जरिए स्वास्थ्य केंद्र तक लाएँगी। हर ताकि जच्चा बच्चा सुरक्षित रहें| गर्भवती और शिशुओं के इलाज के लिए 102 नंबर एंबुलेंस सेवा निःशुल्क प्रदान की जाती है। इसका प्रयोग करें, अगर कोई एंबुलेंस चालक व आशा इस सेवा के लिए शुल्क की मांग करते हैं तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर- 18001801104 पर दें। मार्च में चिन्हित हुईं 458 उच्चजोखिम वाली गर्भवती अभियान के अंतर्गत मार्च में जनपद के सभी शहरी व

प्रयागराज में खुला ओरल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर, अब कैंसर के शुरुवाती लक्षण का लग सकेगा पता

Image
  प्रयागराज : राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत दन्त रोग के साथ ही ओरल कैंसर के प्राथमिक उपचार हेतु स्क्रीनिंग सेंटर का शुभारम्भ फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम में किया| सांसद केसरी देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोगों में तम्बाकू व सिगरेट का निरंतर सेवन उनके मुहं के कैंसर का सबसे बड़ा कारण बन रहा हैं जिसकी सही समय से जानकारी न हो पाने से यह रोग गंभीर व् जानलेवा हो गया है| इस जांच सेंटर के माध्यम से ऐसे लक्षण युक्त मरीजों की जांच कर कैंसर के शुरुवाती लक्षण को पहचाना जा सकता है| जिले में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एन.सी.डी सेल के द्वारा तम्बाकू निषेध कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है| डॉ राजेश सिंह प्रभारी अधिकारी एन.सी.डी सेल ने बताया कि दन्त रोग के साथ ही ओरल कैंसर स्क्रीनिंग प्रतिदिन की ओ.पी.डी में होगी जिसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति भी की गयीं हैं| कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार चौरसिया, एन.यू.एच.एम नोडल डॉ. सत्येन राय नोडल प्रभारी डॉ.राजेश सिंह, प्राथमिक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कु

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

Image
  प्रयागराज  : विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गुरुवार को जनपद में स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए काल्विन समेत जनपद के सभी सीएचसी व पीएचसी, प्राथमिक विद्यालयों में गोष्ठी व चित्रा प्रतियोगिता व रैली के माध्यम से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किए गए। इसके साथ ही मलेरिया विभाग व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से संचारी रोग नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यह वर्ष ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ थीम पर आधारित है। इस सम्बद्ध में गुरुवार को मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय काल्विन में गैर संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चिकित्सकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया व स्क्रीनिंग कैंप में लोगों ने अपनी शुगर व बीपी की जांच करायी। इस मौके पर जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने लोगों को तंबाकू के प्रयोग से होने वाले जानलेवा प्रभाव के बारे में बताया व उनसे तंबाकू छोड़ने की अपील की। इस कार्यक्रम में प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शैलेश मौर्य व समाजसेवी सुमनलता त्रिपाठी, , प्रमोद कुमार सिंह मौजूद रहे। गोविन्दपुर स्थित एल

लखनऊ में शुरू हुआ वसुंधरा आईवीएफ, 'गुड न्यूज' पर नहीं पड़ेगा 'बैड न्यूज़' का साया

Image
  लखनऊ : राजधानी लखनऊ में वसुंधरा आईवीएफ का शुभारंभ गुरुवार अप्रैल 7, 2022 को माननीय उप-मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक के कर कमलों से होगा। वसुंधरा आईवीएफ देश के जाने माने अस्पतालों में से एक है। राजस्थान के बाद अब यह अपनी सुविधाएं उत्तर प्रदेश व पड़ोसी राज्यों के निवासियों को लखनऊ में अपने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेंटर के जरिए देगा। यह जानकारी वसुंधरा आईवीएफ सेंटर द्वारा आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में दी गई। वसुंधरा आईवीएफ डॉ. संजय मकवाना, डॉ. रेनू मकवाना, डॉ. प्रतीक मकवाना व लखनऊ सेंटर की डायरेक्टर डॉ. नूपुर बाजपेई जैसे उच्च अनुभव वाले आईवीएफ विशेषज्ञों के मार्गदर्शन द्वारा स्थापित किया गया है व संचालित किया जाएगा। वसुंधरा आईवीएफ सेंटर में कोई भी डॉक्टर, लैब टेक्निशियन या सपोर्ट स्टाफ ऑन कॉल नहीं इंगेज किया गया है, बल्कि सभी अपनी सेवाएं फुल-टाइम बेसिस पर देंगे। वसुंधरा आईवीएफ सेंटर में पुरुष और महिला प्रजनन उपचार एवं देखभाल के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही यहां पर मिलने वाली यह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं काफी रिजनेबल फीस पर उपलब्ध होंगी। वसुंधरा आईवीएफ अल्ट्रा मॉड

विश्व स्वास्थ्य दिवस “हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य” थीम आधारित

Image
  प्रयागराज : प्रत्येक वर्ष की तरह विश्व स्वास्थ्य दिवस आज 7 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस को ‘हमारा ग्रह हमारा स्वास्थ्य’ थीम पर मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया इसके सम्बद्ध में आज जनपद सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी रोगों एवं तम्बाकू नियंत्रण के प्रति प्रचार-प्रसार कर जनजागरूकता फैलाना है। डॉ. सरन ने कहा 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच, एवं बी०एम०आई० की स्क्रीनिंग व मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप के मरीज मिलने पर उनका बी० पी० पासपोर्ट कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही उन्हें एक माह की दवा भी वितरित की जाएगी। एन०सी०डी० विभाग स्क्रीनिंग कैम्प व पोस्टर, बैनर के माध्यम से बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य की खुद देखभाल के लिए उपाय बताकर उन्हें जांच के लिए प्रेरित किया जाएगा। विभाग लोगों को असंचारी रोग जैसे- मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैन्सर व मानसिक रोग व तंबाकू सेवन आदि से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के विषय में जागरूक करेगा। डॉ.

प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं में जनपद का बेहतर प्रदर्शन

Image
  सुल्तानपुर,। प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं देने में जिले को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । यह उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्राप्त हुई है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सुल्तानपुर को प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है । इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, अधिकारी, विशेष रूप से हमारे फ्रंट लाइन वर्कर बधाई के पात्र हैं । मुझे आशा है कि हमारे सभी कर्मचारी व अधिकारी प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं में और मेहनत करेंगे, जिससे जिले को प्रथम स्थान मिल सके । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आर.सी.एच. पोर्टल पर 8 संकेतकों के आधार पर यह देखा जाता है कि जिले ने सेवाएं देने में कितनी प्रगति की है । इन संकेतकों में गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन, प्रथम तिमाही में रजिस्ट्रेशन व जांच, उच्च जोखिम गर्भावस्था, बच्चों का रजिस्ट्रेशन, पूर्ण प्रसव जांच, कुल प्रसव, संस्थागत प्रसव और पूर्ण टीकाकरण शामिल होते हैं । इस सभी मानकों पर प्राप्त उपलब्धि क

परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाएं-अनचाहे गर्भ से छुटकारा पाएँ : सीएमओ

Image
  सुलतानपुर  । परिवार नियोजन के स्थाई साधन के रूप में नसबंदी सेवायें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जिला अस्पताल में दी जायेंगी । इसके लिए इस माह की तारीखें तय कर दी गई हैं । पात्र व इच्छुक लाभार्थी इन तारीखों पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर नसबंदी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने यह जानकारी दी । सी.एम.ओ. ने बताया कि नियत सेवा दिवसों में चिन्हित केन्द्रों पर पुरुष व महिला नसबंदी की सेवाएं दी जायेंगी । पात्र व इच्छुक लाभार्थी सेवाओं के लिए अपने क्षेत्र की आशा, ए.एन.एम. से संपर्क कर सकते हैं या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी संपर्क कर सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं । नसबंदी ऐसा स्थाई साधन है जिसके बाद दूसरे साधनों की आवश्यकता नहीं पड़ती है । जिन लोगों का परिवार पूरा हो चुका है वह सभी स्थाई साधन अपनाकर गर्भ धारण की चिंता से मुक्त जीवन जी सकते हैं । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन के साधन सिर्फ गर्भ धारण को रोकते ही नहीं है, यह माँ और होने वाले बच्चे के लिए भी बेहतर माहौल तैयार करते हैं । स

स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से “विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान” आज से प्रारंभ

Image
  प्रयागराज : संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण पाने के लिए संचारी रोग नियंत्रण माह व दस्तक अभियान आज से चलाया जाएगा। शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क स्थित गेट नंबर तीन पर सुबह 10 बजे अभियान का शुभारंभ करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई उपस्थित रहेंगे। दो से 20 अप्रैल के बीच संचारी रोग अभियान व 15 से 30 अप्रैल के तक दस्तक अभियान चलेगा। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस जागरूकता रैली को मुख्य अतिथि शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई व जिलाधिकारी संजय खत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कार्यक्रम में ए॰डी॰ मण्डल डॉ॰ विमलेन्दु शेखर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ नानक सरन, समेत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहेंगे। माइक्रोप्लान के आधार पर करेंगे कार्य आनंद सिंह ने बताया कि गुरुवार को विकास भवन सभागार में अभियान की तैयारियों पर समीक्षा बैठक सीडीओ शिपू गिरि ने की है। बैठक में सभी विभागों को जनपद के सभी ब्लॉक में माइक्

महिलाओं को एनीमिया से बचाव की दी गई जानकारी

Image
    प्रयागराज  : जिले में चार अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 31 मार्च को गोविंदपुर स्थित क्षेत्रीय आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर द्वितीय ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एमओआईसी गोविंदपुर डॉ॰ प्रियंका स्वरूप रहीं। कार्यक्रम में हितग्राही महिलाओं तथा शून्य से 06 वर्ष के बच्चों की माताओं को एनीमिया के कारण, दुष्प्रभाव, व उसके सुधार की जानकारी दी गई। एमओआईसी डॉ प्रियंका स्वरूप ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों गर्भवती धात्री महिलाओं को खान-पान, साफ-सफाई के विषय बताते हुए आयरन की गोलियों के सेवन का तरीका बताया। उन्होने एनेमिया से होने वाले शारीरिक व मानसिक क्षति से बचने के लिए बचाव व जागरूकता के विकल्पों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण प्रदर्शनी, रेसपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में आए हुए बच्चों का वज

पाकिस्तानी शायर फैज़ अहमद फैज़ की नज़्म 'हम देखेंगे' पर प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई का कटाक्ष

Image
  लखनऊ: ख्यात पाकिस्तानी शायर फैज़ अहमद फैज़ की एक नज़्म 'हम देखेंगे' कुछ समय पहले CAA के विरोध में भारत में हुए आंदोलन के दौरान चर्चा का विषय बनी थी। फ़ैज अहमद फ़ैज को सन 1963 में लेनिन शांति पुरस्कार मिला था और उन्हें सन 1984 में नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामित गया था। फैज़ अहमद फैज़ का जन्म भारत विभाजन से पहले 13 फरवरी, 1911 में तत्कालीन पंजाब और आज के पाकिस्तान के सियालकोट जिले हुआ था। CAA विरोधी आंदोलन के दौरान फैज़ की नज़्म एकाएक चर्चा का विषय बन गयी थी, यहाँ तक कि IIT कानपुर में इसकी जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया था। इस नज़्म के शब्द हिन्दू विरोधी माने जाते हैं। इस विषय पर अनेक लोगों के अनेक मत हैं। लेकिन 'सब बुत उठवाए जाएँगे' 'बस नाम रहेगा अल्लाह का' जैसे शब्द हिन्दू विरोधी ही माने जायेंगे। क्योंकि हिन्दुओं को मूर्ति पूजक माना जाता है।   फैज़ की इस नज़्म का प्रतिउत्तर प्रो. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेई ने एक कविता लिखकर दिया है। प्रो. वाजपेयी वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति है। साथ ही प्रो. वाजपेयी सुप्रसिद्ध अर्थशास्त्री, ले

पोषण माह में बताए गए सहजन के फल व फूल के चमत्कारी गुण

Image
  प्रयागराज  : शहर प्रथम के क्षेत्र कटरा स्थित बख्तियारी आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का मनाया गया है। 21 मार्च से चल रहे पखवाड़े के दौरान बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था । पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम की संजिता सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य आयुर्वेदिक हास्पिटल नगर झूसी की डॉ स्वेता सिंह रहीं। कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों तथा शून्य से 06 वर्ष के बच्चों की माताओं को एनीमिया के कारण, दुष्प्रभाव, व उसके सुधार की जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर प्रथम संजिता सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों गर्भवती धात्री महिलाओं को खान-पान, साफ-सफाई के विषय बताते हुए आयरन की गोलियों के सेवन का तरीका बताया। उन्होने एनीमिया से होने वाले शारीरिक व मानसिक क्षति से बचने के लिए उपाय बताएं उन्होंने लैंगिक सवेदंशिलता के विकल्पों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी । साथ ही जल प्रबंधन, जल संरक्षण के बारे में भी बताया| 0 स

आरपीआई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन, तय हुई भविष्य की रणनीति

Image
  लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता का धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान उत्तर प्रदेश में पार्टी की भविष्य की रणनीति के बारे में विस्तृत चर्चा हुई एवं तमाम बिंदुओं पर आयोजित बैठक में सहमति बनी। जन्मदिन कार्यक्रम एवं बैठक का आयोजन निरालानगर स्थित जेसी गेस्ट हाउस में हुआ। कार्यक्रम के दौरान आरपीआई के प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने कहा कि 2022 चुनाव में आरपीआई के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की तमाम विधानसभा सीटों पर भाजपा का प्रचार किया। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ओर से आरपीआई को 2022 में सरकार बनने के बाद भागीदारी देने की बात कही गयी थी। मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. रामदास आठवले जी सहित हम सबने इस संदर्भ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात की थी और मांग पत्र दिया था। जिस पर सहमति के बाद आरपीआई ने चुनाव में अपना एक भी प्रत्याशी नहीं उतारा और भाजपा को समर्थन दिया। जिससे दलित,वंचित समाज का भरपूर समर्थन भाजपा को मिला और प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर

अभियान में न हो कोई लापरवाही : विधायक

Image
  प्रयागराज  : जिले में शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट नंबर तीन पर विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अभियान का शुभारंभ शहर उत्तरी से विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर की। सभी ने संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए शपथ ली और कार्यक्रम में फाइलेरिया मरीजों को दवा व किट का वितरण किया। समुदाय को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर फागिंग मशीन व लार्वा साइडर पंप आदि उपकरणों को रखा गया। कार्यक्रम का संचालन डा॰ आरके श्रीवास्तव ने किया व अध्यक्षता जिला मलेरिया अधिकारी डॉ॰ आनंद कुमार सिंह ने की। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ नानक सरन, एडी मण्डल डॉ॰ विमलेंदु शेखर, मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरि, नगर आयुक्त श्री रवि रंजन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ राहुल सिंह ने अभियान को किसी प्रकार अतर्विभागीय समन्वय से सफल बनाया जाएगा संबन्धित तैयारियों पर गोष्ठी व परिचर्चा की। विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने कहा कि ‘दिमागी बुखार व संचारी रोग से बचाव के लिए मैं स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम विभाग से अपील