Posts

Showing posts from November, 2022

अंतर-व्यक्तिक संवाद से टीकाकरण को करे बेहतर- मुख्य चिकित्साअधिकारी

Image
कौशाम्बी   :  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर करने के लिए आशाओं द्वारा अंतर व्यक्तिक संवाद पर बीसीपीएम का जिलास्तरीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में किया गया। टीकाकरण कार्यक्रम में और सुधार लाने और प्रबंधन पर विस्तार चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण आशा की अंतर-वैयक्तिक संवाद पर क्षमता वृद्धि की करने के लिए आयोजित किया गया था। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग व क्लिंटन हेल्थ एक्सेसइनिशिएटिव के तत्वाधान में आयोजित हुआ। जिला प्रतिरक्षणअधिकारी डॉ  हिन्द प्रकाश मणि ने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चो व माताओ को जानलेवा बिमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम सम्पूर्ण टीकाकरण है  |  उन्होंने कहा कि  90  प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षा लक्ष्य प्राप्ति के लिए बहुत आवश्यक हैं उन्होंने सभी को निर्देशित  किया गया कि समुदाय में आशाओं को संवाद को और बेहतर करना हैं । तथा कहा कि सभी बीआरटी (ब्लाक रिस्पोंस टीम ) के सदस्यो को भी प्रतिरोधी परिवारो से सम्पर्क कर प्रोत्साहित करे  |  उन्होंने कहा कि हमारे बोलचाल के जीवन मे भी अच्छे संवाद की आवश्यकता होतीहै। उन्होने कहा कि छूटे हुए या बहाना बनाने वाले परिवारों पर अच

नशा एक ऐसी बीमारी हैं जो धीरे धीरे इन्सान को ख़त्म करती हैं

Image
  कौशाम्बी : जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला की। यह आयोजन राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ।तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने के उद्देश्य से यह आयोजन शिक्षा विभाग के साथ किया गया है। कार्यशाला की  अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी  डा. सुष्पेंद्र कुमार ने की। इस मौके पर डॉक्टर कृष्ण देव सिंह नोडल अधिकारी जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ भी उपस्थित रहे। कार्यशाला मे खंड विकास अधिकारी , बेसिक शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्या उपस्थित रहे | मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने कार्यशाला मे आए हुए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बताया गया कि कोटपा अधिनियम 2003 को कैसे अनुपालन किया जाए जिससे कौशांबी जिला तंबाकू मुक्त घोषित हो सके उन्होंने कहा कि  आप सभी जानते हैं कि नशा एक ऐसी बीमारी हैं जो धीरे धीरे इन्सान को ख़त्म करती  हैं वह धन हानि के साथ साथ स्वास्थ्य पर बुरा असर करता हैं जो धीरे धीरे गंभीर रोग जैसे कैंसर में परिवर्तित हो जीवन को ख़तम करता हैं डा. कृष्ण देव सिंह नोडल अधिकारी , जिला तंबाकू नियंत्रण प्

हर माह की 15 तारीख को स्वास्थ्य इकाइयों पर मनेगा निक्षय दिवस

Image
  कौशाम्बी  । देश को वर्ष  2025  तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से नित नए कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में अब निर्णय लिया गया है कि टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान ,   गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हर माह की  15  तारीख को प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। किसी भी महीने में  15  तारीख को अवकाश की स्थिति में निक्षय दिवस अगले कार्य दिवस पर मनाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस बारे में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी औरमुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र जारी किया है। इसके माध्यम से उन्होंने अवगत कराया है कि टीबी एक प्रमुख सामाजिक समस्या है । भारत विश्व के  20  फीसद रोगियों के साथ सबसे अधिक टीबी ग्रसित व्यक्तियों का देश है। प्रदेश में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत  5.5  लाख अधिसूचना का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा तय किया गया है । इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही प्रदेश की स्वास्थ्य इकाइयों पर सामूहिक प्रयास की जरूरत है। सेंट्रल टीबी डिविजन के निर्देशों के अनु

नियमित जांच व संस्थागत प्रसव से हारेगा बर्थ एस्फिजिया

Image
• वर्ष 2021 से अब तक हुए 90769 संस्थागत प्रसव व घर पर हुए 2438 प्रसव • गंभीर रूप से अस्वस्थ गर्भवती का प्रसव SNCU सुविधा वाले अस्पताल में कराएं  प्रयागराज : जन्म के तुरंत बाद शिशु का रोना उसके स्वस्थ होने की पहली निशानी है। ऐसे शिशु जो जन्म के तुरंत बाद नहीं रोते हैं उस स्थिति को बर्थ एस्फिजिया माना जाता है। मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में तैनात सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन (वरिष्ठ सलाहकार बाल रोग) डॉ॰ आर॰एस दूबे बताते हैं कि “प्रसव के दौरान यह स्थिति शिशु के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी के कारण होती है। जनपद में वर्ष 2021 से अक्टूबर 2022 तक 90769 प्रसव स्वास्थ्य केंद्र (संस्थागत) में व घर पर 2438 प्रसव हुए।  शिशु के विकास की प्रक्रिया  डॉ॰ दूबे ने बताया कि “मस्तिस्क के विकास में सबसे बड़ी भूमिका ऑक्सीज़न की होती है। गर्भवस्था के दौरान शिशु का फेफड़ा कार्य नहीं करता है। मां जब सांस लेती है तो उसके खून में मौजूद ऑक्सीभजन बच्चे के रक्त में जाता है। 6 हफ्ते के बाद गर्भ में पल रहे शिशु (भ्रूण) को ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए गर्भनाल विकसित हो जाता है। ये गर्भनाल अपरा या प्लेसेंटा से जुड

समय पर टीबी लक्षणों की सही पहचान कर टीबी से जीती जा सकती है जंग: डीटीओ

Image
  प्रयागराज :  भूपेन्द्र सिंह निवासी शंकरगढ़ चुनुवा किसान हैं। उन्हें कुछ समय पहले क्षय रोग हो गया। पुष्टि के बाद सरकारी अस्पताल से उन्हें निःशुल्क उपचार मिला। इसी दौरान पोषण योजना के तहत पोषण किट के साथ ही बैंक खाते में 500 रुपये राशि भी मिली थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर तरीके से इलाज किया जा रहा है। समय रहते उनको पोषण सामग्री व दवाई भी उपलब्ध कराई गई। इसका उपयोग मैंने अपने खाने पीने में उपयोग किया। अब मैं बिलकुल ठीक हूं। चिकित्सकों ने दोबारा भी जांच की। मेरी दवा का कोर्स भी पूरा हो गया है। नितीश यादव , उम्र 13 वर्ष  चौक निवासी के पिता ने बताया कि कुछ माह पहले बच्चे की तबियत ख़राब रहने लगी थी। जांच में टीबी निकली। इसके  जिसके बाद बच्चे का इलाज शुरू किया गया और कोर्स भी पूरा हो रहा इसी दौरान हमे बच्चे के लिए एक बार पोषण किट मिली थी जिससे काफी उम्मीद जगी थी लेकिन दोबारा पोषण किट नही मिली। भूपेन्द्र , नितीश तो सिर्फ उदाहरण हैं। असल में जिले में ऐसे कई मामले हैं जो राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने बताया कि वर्ष 2025

आशा करेगी सर्वे व ओपीडी में चिन्हित किए जाएंगे कुष्ट रोगी

Image
 कौशांबी, 29 नवंबर 2022 : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता व जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ0 ए0 आर0 प्रसाद के निर्देशन में आयोजित की गई।  बैठक में कार्यक्रम की एपिडेमियोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार हर ब्लॉक की गहन समीक्षा की गई। सभी प्रतिभागियों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जाना गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों को आदेशित किया कि ओपीडी एवं अन्य सर्वेक्षण के जरिए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उनका तत्काल उपचार कराएं।  सीएमओ ने एबीएसयूएलएस (आशा बेस्ट सर्विलांस फॉर लेप्रोसी सपोर्ट ) कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता के को नए कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर स्वास्थ्य केंद्र भेजने का निर्देश दिए । ताकि इनमें कुष्ठ रोग की पुष्टि होने पर इन सभी का समय से उपचार शुरू किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी ब्लॉक में विकलांग कुष्ठ रोगी निकलता है तो उस गांव का सर्वेक्षण कर, वहां पर पात्र व्यक्तियों को रिफैम्पिसिन खिलाया जाए। ताकि विकलांग कुष्ठ रोग

परिवार पूरा कर चुके दंपति कराएं नसबंदी, सुखमय बनाएँ दाम्पत्य जीवन : सीएमओ

Image
प्रयागराज  : जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। वहीं प्रयागराज के पुरुष इसके प्रति बेहद सचेत हैं। तभी तो पिछले छह वर्ष से पूरे प्रदेश में पुरुष नसबंदी के मामले में प्रयागराज शीर्ष पर रहा है। इसी क्रम में 21 नवंबर से जनपद में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के पहले चरण की शुरुवात हो चुकी है। पखवाड़ा के अंतर्गत अपनी भूमिका दर्ज कराते हुए परिवार पूरा कर चुके पुरुष अपनी नसबंदी कराएगा व जनपद दोबारा से जनसंख्या स्थिरीकरण में विशेष योगदान कर अपना इतिहास दोहराएगा। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने कही है। उन्होने कहा कि “पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का पहला चरण 21 नवंबर से 27 नवम्बर तक चलेगा। इस वर्ष “अब पुरुष निभाएंगे ज़िम्मेदारी, परिवार नियोजन अपनाकर दिखाएंगे अपनी जिम्मेदारी” थीम पर पखवाड़ा चलेगा। इस बीच प्रचार-प्रसार के माध्यम से पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए नसबंदी करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आशा और एएनएम घर-घर जाकर परिवार पूरा कर चुके दंपति को परिवार नियोजन के स्थायी साधन की जानकारी देंगी। पखवाड़े का दूसरा चरण 28 नवम्बर से चार दिसम्बर तक चलेगा। इसके त

संयुक्त निगरानी मिशन की टीम का चार दिवसीय दौरा संपन्न

Image
कौशाम्बी : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त निगरानी मिशन की टीम का चार दिवसीय दौरा हुआ संपन्न | जनपद में दौरे के दौरान जिला अस्पताल, ब्लाक एवं गाँव, का विजिट कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम, आशा व मरीजों से मिलकर कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की| साथ ही जनपद स्तरीय डाटा रिकॉर्ड, दवा स्टाक, स्टोर आदि का निरिक्षण किया | पांच सदस्यों की टीम में डॉक्टर, एंटोमोलॉजिस्ट विशेषज्ञ, शामिल हैं | निरिक्षण टीम को लीडर -डॉ. मधुमिता डोबे डॉ. ज़ॉ लिन, डॉ सबेरा सुल्ताना और सोमाजी शंकर  सम्मलित रहे | चार दिवसीय दौरे के बाद  टीम ने  जनपद मे फाइलेरिया उन्मूलन संबंधी  कार्यों के बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट   जिला अधिकारी सुजीत कुमार कोप्रस्तुत किया | टीम ने कुछ बिन्दुओं पर और विस्तृत तरीके से कार्य कर उसे और बेहतर बनने का सुझाव दिया  जैसे कि एमएम डीपी किट वितरण,  हाइड्रोसिल  के आपरेशन, ब्लाक स्तर पर क्षमता वृद्धि, विभिन्न एप के संचालन पर प्रशिक्षण, विभिन्न विभागों के साथ समन्वय को और मजबूत करना,  डाटा को और बेहतर तरीके से समग्र करना और कार्य प्रणाली को बेहतर करना | उन्होंने अप्पन

आशा कार्यकर्ता जल्द करें आवेदन सरकार दे रही ड्रेस के लिए 1000 रुपये

Image
  प्रयागराज 1 9 नवंबर 2022 : गाँव हो या शहर अब क्षेत्र में तैनात आशा व आशा संगिनी निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य क्षेत्र में भ्रमण करेंगी । इसके लिए जिन आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ताओं के पास यूनीफार्म नहीं है विभाग उनकी सूची तैयार कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से प्राप्त शासनादेश का अनुपालन कराने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया है।   डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि “अभी तक सख्ती न किए जाने के चलते कुछ आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करने या कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान यूनिफार्म नहीं पहनती हैं। शासन से मिले निर्देश के अनुसार अब यदि   कोई आशा व आशा संगिनी बिना यूनिफार्म के क्षेत्र में भ्रमण करती है व बैठक में भाग लेगी है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में यूनीफार्म के लिए प्रति आशा व आशा संगिनी को 1000 रुपये की दर से धनराशि आवंटित की जाएगी। पूर्व में यूनिफार्म के मद में छह सौ रुपये मिलते रहे हैं। जनपद में कुल 4474 आशा कार्यकर्ता सेवा दे र

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना में लगा शिविर

Image
  प्रयागराज  :    जिंदगी के हर पहलु में ख़ुशी हो चाहे गम कैसे भी दिन हो मन का जुड़ना तय है  समस्या तो तब होती है जब ये विकार का रूप ले लेती हैं  |   मानसिक स्वास्थ्य आज की तनाव पूर्ण  जीवन शैली से प्रभावित है  |   और लगातार लोग इस विकार की गिरफ्त में आ रहे है  |   यह कहना है नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार का  | सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,  करछना में मानसिक दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं उपचार के लिए शिविर आयोजित हुआ। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत यह शिविर डॉ नानक सरन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,  प्रयागराज एवं डॉ राजेश कुमार नोडल एनसीडी सेल प्रयागराज के नेतृत्व में लगा। इस मौके पर डॉ नीरज पटेल ,  अधीक्षक ,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने शिविर में आए लोगों के बीच दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरित किया। साथ ही इस प्रमाण पत्र के बदले सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। केस  1- शिविर में आये  राम जी  ने अपनी पुत्री की समस्याओं को बताते हुए बताया कि उनकी पुत्री नेहा को जन्म से बेहोश हो जाने और शरीर में कंपन होने की समस्या है तथा वह बातों को कम समझती है |  कैंप में आने से उसे यह पता चल

भूत प्रेत के अंध विश्वाश में न पड़े ,मानसिक परेशानी के लिए चिकित्सीय उपचार जरुरी : सुरेन्द्र चौधरी

Image
  प्रयागराज : जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सुदूर गांवों में भी जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी क्रम में डॉ राजेश कुमार , नोडल , एनसीडी सेल , प्रयागराज के नेतृत्व में एक वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता , दिव्यांगता , प्रमाणीकरण एवं उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , सोराव में शिविर लगा। यहां ऑन स्पॉट उपचार व प्रमाणीकरण की सुविधा भी थी।   शिविर का उद्घाटन एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के द्वारा किया गया l उन्होंने कहा कि यदि मानसिक रोगों से सम्बन्धित लक्षण के दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी डॉक्टर से उचित इलाज कराए क्योंकि अक्सर लोग अंधविश्वास के कारण मानसिक रोगों को भूत प्रेत से जोड़ देते हैं और डॉक्टर के पास जाने की बजाय नीम हकीम के चक्कर में न सिर्फ समय और पैसा गंवाते हैं और   मरीज के जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं ऐसे में चिकित्सीय उपचार बहुत जरुरी हैं | उन्होंने शिविर में आये   मानसिक रूप से विक्षिप्त मरीजो को ऑनस्पॉट प्रमाण पत्र वितरित किया गया l    उन्होंने वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों को आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में स्वास्थ संबंधी संपूर्ण चिकित्सा व्यव

संयुक्त निगरानी मिशन की टीम ने किया दौरा, फाइलेरिया कार्यक्रम की जानी बारीकियां

Image
कौशाम्बी 18 नवम्बर 2022: संयुक्त निगरानी मिशन की टीम फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की जमीनी हकीकत को देखने के लिए चार दिवसीय दौरे पर आज जनपद पहुंची ,  भ्रमण के दौरान टीम अधिकारियों से मिलने के साथ साथ जिला अस्पताल ,  ब्लाक एवं गाँव ,  का विजिट कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी , बीसीपीएम , आशा व मरीजों  से मिलेगी  |  रिकॉर्ड देखेगी ,  दवा स्टाक ,  स्टोर आदि का निरीक्षण करेगी। पांच सदस्यों की टीम में डॉक्टर ,  एंटोमोलॉजिस्ट व विशेषज्ञ ,  शामिल हैं। निरिक्षण टीम मे  डॉ. मधुमिता दोबे ,  डॉ. ज़ॉ लिन ,   सोमाली सरकार ,  डॉ सबेरा सुल्ताना ,  डॉ. राहुल जोनल सम्मलित रहे।   कार्यक्रम के पहले दिन टीम ने जनपद स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक व परिचय कर कार्यक्रम की बारीकियों को जाना  |  साथ ही जिला मलेरिया अधिकारी के डाटा रिकॉर्ड को देखा  | मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि टीम के द्वारा दिए सुझावों का स्वागत रहेगा।   जनपद और बेहतर कार्य कर सके ताकि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मरीजो को मिले इसके लिए सभी स्तर से प्रयास किया जायेगा।   बैठक

आशा कार्यकर्ता की पहचान उनकी एकता को प्रतीक हैं उनकी ड्रेस,

Image
  कौशाबी नवंबर: गाँवके अंतिम झोर तक सेवाएँ पहुँचाने का काम करने वाली आशा या शहर अब क्षेत्र में तैनात आशा व आशा संगिनी निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। इसके लिए जिन आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ताओं के पास यूनीफार्म नहीं है विभाग उनकी सूची तैयार कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि आशाओं की पहचान उनकी  एकता को प्रतिक हैं उनकी ड्रेस ऊन्होने कहा कि  “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से प्राप्त शासनादेश का अनुपालन कराने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया है। डॉ॰ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि “अभी तक सख्ती न किए जाने के चलते कुछ आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करने या कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान यूनिफार्म नहीं पहनती हैं। शासन से मिले निर्देश के अनुसार अब यदि कोई आशा व आशा संगिनी बिना यूनिफार्म के क्षेत्र में भ्रमण करती है व बैठक में भाग लेगी है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में यूनीफार्म के लिए प्रति आशा व आशा संगिनी को 1000 रुपये की दर से धनराशि आवंटि

विश्व मधुमेह दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन व निकाली गई जागरूकता रैली

Image
  प्रयागराज : विश्व मधुमेह दिवस पर जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं जनपद स्तर पर मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) व जिला महिला चिकित्सालय “डफरिन” में स्वास्थ्य शिविर पर आकर लोगों ने मधुमेह व बीपी की जांच कराई व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिक बनने का संकल्प लेते हुए हस्ताक्षर अभियान में अपनी भूमिका दर्ज करायी। इसी क्रम में लायन्स क्लब व एनसीडी सेल के संयुक्त तत्वाधान में सुभाष चौराहे से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। मधुमेह के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सुभाष चौराहे से रैली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन व ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. वीके मिश्र ने रवाना किया। यह रैली सुभाष चौराहे से पीवीआर तक निकाली गयी। जो हॉट-स्टफ चौराहा होते हुए वापस सुभाष चौराहे पर आकार खत्म हुई। रैली में 46 एनसीसी गर्ल्स बटालियन व एक एएनओ ने रैली में प्रतिभाग किया। एडी हेल्थ डॉ. केके वर्मा ने रैली को संबोधित करते हुए जनसमुदाय से कहा कि "जागरूकता ही मधुमेह से लोगों को बचा सकती है। शहरी लोगों का अनियमित खान-पान और कम

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रों को मिली यूनाइटेड नेशंस की मिलेनियम फैलोशिप

Image
लखनऊ : राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के  यूनाइटेड नेशंस मिलेनियम फैलोशिप 2022 के चयनित 25 छात्रों ने सतत विकास के लक्ष्यों में उल्लेखित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा यानी चौथे लक्ष्य के तहत जमीनी स्तर पर स्कूली शिक्षा को ध्यान में रखकर महती  कार्य किए। उनके द्वारा उल्लेखित  "शिक्षणम" प्रोजेक्ट को  मिलेनियम कैंपस नेटवर्क एवं ग्लोबल एकेडमिक इंपैक्ट द्वारा सराहना  एवं समर्थन प्राप्त हुआ। ये प्रोजेक्ट विश्व विद्यालय की शिक्षिका डॉ अलका सिंह के निर्देशन में किया गया।  इसके तहत विधि विश्वविद्यालय के इन छात्रों_ दिव्या मान, हेरामब वर्मा आस्था शिवहरे, अवंतिका सिंह, चित्रा गोदरा, अनुष्का सिंह, अनुष्का पोखरियाल, स्वर्णा यति, निम्मी मारिया बाबू, अविरल प्रताप सिंह, विनायक तिवारी, तानिया वर्मा, रमन सिंह चौहान, पूर्वा पुष्कर, शालिनी सिंह, लक्ष्यदीप शर्मा, लीशिका साहनी,  शाश्वत सिंह, रिद्धिम गंगवार, पवन कुमार, आयुषी मिश्रा, आर्यन राघव, विदुषी माहेश्वरी, एवं कार्तिकेय सिंह_ ने प्राइमरी अथवा स्कूली शिक्षा के गुणवत्तापरख आंकलन हेतु विश्वविद्यालय की 3 से 4 किलोमीटर की रेंज में छोटे और गरीब बच्चों ज

चारी रोगो से बचाव के लिए विभाग अपने स्तर पर हर प्रयत्न कर रहा

Image
  कौशांबी 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक दस्तक अभियान के तहत संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान संपन्न हुआ । “स्वास्थ्य विभाग व अन्य महकमों के समनव्य से विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान जनपद के सभी गांव व शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में बृहद स्तर पर चलाया गया है। अभियान के बाद भी संचारी रोगो से बचाव के लिए विभाग अपने स्तर पर हर प्रयत्न कर रहा है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ सुष्पेंद्र कुमार का | जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि “अभियान के सम्पन्न होने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के दिशा-निर्देशन में जिला मलेरिया विभाग अन्य विभागों के समन्वय से संचारी रोगों से लड़ने के लिए प्रयासरत है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण के लिए संचालित दस्तक अभियान में कुपोषित बच्चों की पहचान, टीकाकरण, दस्त रोग, मां के दूध के फायदे, निमोनिया की पहचान, एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के फॉलोअप संबंध

कोरोनाकाल में आशा कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा नजीर बनी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Image
   प्रयागराज:  कंधे पर झोला व हाथ में रजिस्टर लिए घर-घर दस्तक देने वाली आशा दीदी यानी स्वास्थ्य की जानकारी का खजाना। इनके सहारे ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आखरी व्यक्ति तक सरकारी स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ माध्यम से पहुंच पाती हैं। कोरोना महामारी के समय चिकित्सक अस्पताल में जंग लड़ रहे थे वहीं आशा कार्यकर्ता समुदाय के बीच रहकर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में समझाया व उन तक सभी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाते हुए फ्रंट लाइन वर्कर की ऐसी भूमिका निभाई। आशा कार्यकर्ताओं की कर्तव्यनिष्ठा इस कारण दुनिया से सामने नजीर बन गयी। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन का। एसीएमओ आरसीएच सत्येन राय ने कहा कि  “ कोरोना महामारी के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने ले लिए इसी वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आशा कार्यकर्ताओं को  ‘ ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवॉर्ड ’  से सम्मानित किया है। जनपद स्तर व राज्य स्तर पर भी आशाओं को हमेशा उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया जाता रहा है। चाहे पोलियो उन्मूलन अभियान हो या कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण क्षेत्र में उपलब्धि ,  नियमित टीकाकरण व फाइलेरिया उन्मूलन जैसे वृ