Posts

Showing posts from August, 2022

टी.बी उन्मूलन कार्यक्रम में मददगार होंगे सीएचओ

Image
प्रयागराज  : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है | जिले भर के 261 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को नये मरीजों को खोजने के लिए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण किया जा चुका हैं इसकी जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने दी | जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि टीबी को खत्म करने के लिए एक बार फिर 30 सितम्बर तक टीबी के नये मरीजों को खोजने की जिम्मेदारी जिले में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को सौपा गया है। अभियान के दौरान 8950 संभावित  लोगों की स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जांच के बाद टीबी पॉजेटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का उपचार सरकारी केन्द्रों के माध्यम से निशुल्क किया जायेगा । उन्होंने बताया कि टीबी जांच की सुविधा जिला स्तर के साथ ही सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध हैं । इसके लिए विभागीय स्तर से टीम का गठन कर दिया गया है | जो जाँच कर रिपोर्ट देगी | जिला कार्यक्रम समन्वयक सैमसन ने बताया कि जांच में दो सप्ताह से खांसी व बुखार का आना या वजन का कम

अब आशा कार्यकर्ता भी बनाएंगी आयुष्मान कार्ड

Image
प्रयागराज: जिले में घर-घर स्वास्थ्य योजनाएं पहुंचाने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसी क्रम में पात्र लोगों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित करने के लिए जिले आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की पहचान अब आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी हो सकेगी। आशा कार्यकर्ता न केवल पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी बल्कि फेस ऑथेंटिकेशन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उनको चिन्हित भी करेंगी। यह कहना है | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन का | आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा०  राजेश सिंह ने बताया कि फेस ऑथेंटिकेशन एप्लीकेशन (पीएम जय) मोबाइल एप है। इसके माध्यम से आशा कार्यकर्ता जनपद के उन पात्र लाभार्थियों की पहचान करेंगी , जिनके आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बन पाये हैं। उन्होंने बताया आशा कार्यकर्ताओं को मोबाइल एप का प्रशिक्षण दिया जाना है। मोबाइल एप के माध्यम से आशा कार्यकर्ता फेस ऑथेंटिकेशन करते हुए लाभार्थी का चिन्हांकन करेंगी व उनका आयुष्मान कार्ड बनाएगी | इस काम के लिए आशा कार्यकर्ता को प्रतिकार्ड

ब्लाक स्तरीय इकाई से होगा फाइलेरिया उन्मूलन, 44 टीम करेंगी नाईट सर्वे

Image
प्रयागराज : जनपद को फाइलेरिय मुक्त बनाने के लिए फाइलेरिया रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में ब्लाक स्तरीय इकाई बनाकर सघन सर्वे अभियान चलाया जायेगा । यह अभियान 26 अगस्त से 12 सितम्बर तक ( 12 दिन) चलाया जायेगा इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नानक सरन ने दी | जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग उन्मूलन अभियान के तहत जनपद के सभी ब्लाक में दो क्षेत्र चिन्हित कर विशेष फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा साथ ही नगरीय क्षेत्र में भी दो क्षेत्र को चिन्हित कर विशेष फाइलेरिया उन्मूलन अभियान | जिसमे पहला फाइलेरिया रोग प्रसार के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र (हाई रिस्क) जिसमें फाइलेरिया के लक्षणों वाले रोगियों को चिन्हित किया हो | दूसरा रेंडम (सामान्य) क्षेत्र को चिन्हित किया गया हैं | जिसमे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नाईट ब्लड सर्वेक्षण किया जायेगा  | उन्होंने बताया कि हर साइड पर एक नाईट ब्लड सर्वे कि टीम होगी 44 टीम का गठन किया गया हैं हर टीम में चार सदस्य होंगे | जो चिन्हित क्षेत्र में रात्रि 8.00 बजे से रात्रि 12 बजे तक नाईट ब्लड सर्वे करेगी | इसके

मच्छरों से बचने के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें : डीएमओ

Image
प्रयागराज, 31 अगस्त 2022 : स्वास्थ्य विभाग ने जनपदवासियों खासकर बाढ़ग्रस्त इलाकावासियों को जलजनित बीमारियों से बचाने के लिए विशेष प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी ने अपील की है कि मच्छर से बचने के लिए लोग पूरी आस्तीन के कपड़े जरूर पहनें और पैरों को पूरा ढक कर रखें। उन्होने बताया कि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है वहीं सुबह और शाम के समय मलेरिया का मच्छर। इसलिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोग पूरी आस्तीन के कपड़े जरूर पहनें। सिर्फ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि सभी को जलजनित बीमारियों से बचने के लिए सतर्क रहना होगा। जनपद में बहुत से ऐसे परिवार हैं जिन्होंने बाढ़ के बाद भी पलायन नहीं किया है। वह अपने मकान के दूसरे, तीसरे तले पर अकेले या परिवार के साथ रह रहे हैं। बाढ़ का जो पानी उनके मकानों में रुका हुआ है वह पानी डेंगू, मलेरिया व अन्य जलजनित बीमारियों का कारण बन सकता है। इसलिए बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधान रहने कि जरूरत है।  जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने विशेष तौर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों से अपील की है उन्

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न

Image
प्रयागराज: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ टीम के द्वारा पुलिस कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एस.पी क्राइम सतीश कुमार कि अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में संपन्न किया गया |  नोडल अधिकारी एन.सी.डी. सेल डॉ आर सी पाण्डेय ने कहा कि विभाग स्तर से लगातार तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम के लिए कार्य कर रहा है इसी क्रम लगातार विभागों को सजग एवं प्रशिक्षित किया रहा हैं | शिक्षण में जिला सलाहकार डॉ. शैलेश कुमार मौर्या ने कोटपा एक्ट 4,5,6,7 के बारे में विस्तृत जानकारी दी | उन्होंने बताया धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करना निषेध हैं, धारा 5 के अंतर्गत किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पाद (बीड़ी, सिगरेट, गुटका) का प्रचार प्रसार प्रतिबंधित हैं, धारा 6-A के अंतर्गत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे न ही वाई तम्बाकू उत्पाद खरीद सकते हैं न बेच सकते हैं। 6-B के अंतर्गत स्कूल के सौ गज के अन्दर किसी भी प्रकार का तम्बाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित हैं तथा धारा 7 के अंतर्गत बिना वैधानिक चेतावनी के तम्बाकू  खैनी सिगरेट बीड़ी उत्पात नही बेचा जा सकता हैं

ओरल हेल्थ (मुख दन्त) स्वास्थ्य पर जनपद स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

प्रयागराज 8 अगस्त 2022 : तेलियरगंज स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर पर सोमवार को जनपद के ब्लाक वार समस्त कुल 266  हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सी०एच०ओ) का ओरल हेल्थ (मुख दन्त) स्वास्थ्य पर “ सामान्य एवं गंभीर रोगों ” के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमे ब्लाक स्तरीय मेडिकल ऑफिसर डेंटल सर्जन/ डेंटिस्ट द्वारा प्रशिक्षक के रूप में मुख स्वास्थ्य  मुँह के कैंसर  व दंत रोगों की पहचान व इलाज की जागरूकता बढ़ाने के लिए जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक वार कुल 198 सीएचओ ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार नोडल एच.डब्लयू.सी ने संबोधित किया कि जहां ओरल हेल्थ से जुड़े सामान्य व गंभीर बीमारी की पहचान, देखभाल, ओरल कैंसर जांच व इलाज से जुड़े विषय पर बात की। बल्कि प्रतिभागीयों ने मंसुड़े में खून आना, दांतों  का सड़ने से बचाने , मुँह के  छाले  मधुमेह से ग्रसित होने का खतरा आदि  से जुड़े मुख स्वास्थ्य आदि सवालों से जुड़े विचारों पर सवाल -जवाब  सत्र संचालित  कियागया। डा.अशोक कुमार ने बताय

बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लड़ने को जिला स्वास्थ्य विभाग तैयार : डॉ॰ तीरथ लाल

Image
• टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष से ऊपर के लोग प्रीकॉशन डोज लगवाएँ • एक्सपर्ट्स की सलाह, बढ़ रहा कोरोना संक्रमण सतर्कता ही है सुरक्षा प्रयागराज 19 अगस्त 2022: कोविड संक्रमण की नई चाल को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है। इसी क्रम में विभाग जहां कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के लिए लगातार आगाह कर रहा हैं वहीं विभाग ने कोविड जांच और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है। गुरुवार को 4167 लोगों की कोरोना जांच की गई वहीं 22 लोग संक्रमित मिले व 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ॰ वरुण क्वात्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि जनपद में जुलाई में पांच व अगस्त में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हुई है। इस समय जनपद में कुल 128 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।  जनपद में अब तक कोविड टीका के प्रथम डोज़ से 46,30,114 व दूसरी डोज से कुल 43,59,811 लोगों को प्रतिरक्षित किया गया है। वहीं गुरुवार को 24,442 लोगों को व अब तक कुल 4,63651 लोगों को प्रिकॉशन डोज़ लगाया जा चुका है। 30 सितंबर तक कुल 34,62,876 लोगों को प्रिकॉ

आज नहीं कल मनेगा खुशहाल परिवार दिवस

Image
  • कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) भी करेंगे दम्पति काउंसलिंग • मिलेंगी परिवार नियोजन की सेवाएं कौशाम्बी 20 अगस्त 2022 । परिवार नियोजन की सुविधाओं को निरंतर लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से हर माह की 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता हैं जिसे इस बार जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनस सेंटर पर भी मनाया जायेगा | इस दिवस पर लक्षित दम्पति को परिवार नियोजन के बारे में सेवाएं और परामर्श की सुविधा दी जाएंगी | इस दौरान नव विवाहित दंपति तथा तीन या तीन से अधिक बच्चों वाले दम्पति की काउंसिलिंग की जाएगी | साथ ही खुशहाल परिवार के टिप्स दिए जाएंगे। इसकी जानकारी सीएमओ डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने दी | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर सेंटर पर आने वाले दम्पति को परिवार नियोजन के फायदे बताए जाएंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओ) भी  नव विवाहित जोड़ों को परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों, बास्केट आफ च्वाइस पर काउंसिलिंग करेंगे | साथ ही उनकी काउंसिलिंग करते हुए सामान्य जाँच जैसे बीपी, खून, वजन तथा गर्भावस्था की जांच की

डेंगू के दो मरीज मिले, जिला स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Image
डेंगू की एलाइजा जांच मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग में उपलब्ध : जिला मलेरिया अधिकारी • डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता ही सुरक्षा • आस-पास बरसात का पानी न एकत्र होने दें  • शहर में कुल 60 स्थान हैं हॉट स्पॉट क्षेत्र  प्रयागराज 20 अगस्त 2022: जनपदवासियों को मच्छर जनित रोग से बचाने के लिए हर दिन नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम डेंगू रोगियों के लिए जनपद में 75 बेड आरक्षित कर दिए हैं। शनिवार को जिले में डेंगू के दो मरीज मिलते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। डेंगू के मरीजों का प्राथमिक आधार पर इलाज चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ॰ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि पहला मरीज नॉर्थ मलाका व दूसरा फूलपुर का है। विभाग हॉट स्पॉट क्षेत्रों में नजर बनाए हुए है। इसके लिए टीम एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चलाने के साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को मलेरिया-डेंगू के प्रभाव व बचाव के विषय में जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वछता सबसे बेहतर उपाय है। साथ ही घबराए न डेंगू के इलाज से संबन्धित व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हैं। डॉ॰

निजी चिकित्सालयों को सहयोग प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर

Image
हर माह की 20 व 21 तारीख तक भेजें नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट प्रयागराज 24 अगस्त 2022 : मातृ शिशु दर में कमी लाने एवं  जनपद के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, नियमित टीकाकरण, परिवार कल्याण की सेवाओं की रिपोर्ट ससमय प्रदान कराने के उद्देश्य से एक होटल में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधन व पीएसआई इंडिया के सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में सीएमओ ने निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से आए चिकित्सकों, प्रबन्धकों व अन्य कर्मियों से कहा कि वह हर माह की 21 से 20 तारीख और अधिकतम 25 तारीख तक प्रसव संबंधी सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रम, बच्चों के नियमित टीकाकरण, मातृ एवं शिशु जन्म व मृत्यु रिपोर्ट आदि की नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करें। यह रिपोर्ट संकलित कर भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) और रिप्रोडक्टिव एंड चाइल्ड हेल्थ (आरसीएच) पर अंकित की जाती है जिससे जनपद सहित अन्य जनपदों की

डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 50 चिकित्सकों की टीम हुई प्रशिक्षित

Image
 डेंगू रोकथाम व फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विशेष प्रयास कर रहा जिला स्वास्थ्य विभाग : सीएमओ डेंगू से लड़ने को विभाग मुस्तैदी के साथ तैयार : जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज 23 अगस्त 2022: वेक्टर जनित रोगों पर नियंत्रण के लिए बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 23 नगरीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों (चिकित्सक) को विशेषज्ञों ने डेंगू व फाइलेरिया संक्रमित मरीजों का मानक के तहत उपचार करने की प्रक्रिया बताकर प्रशिक्षित किया। प्रयागराज प्रदेश का पहला ऐसा जनपद है जहां डेंगू मरीजों के इलाज के लिए इस प्रकार चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।  सोमवार को लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त डॉ वरुण कात्रा व डॉ रवि कुमार ने आज कुल 50 प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को डेंगू एवं फाइलेरिया रोकथाम, इलाज व इलाज के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से जुड़ी जानकारी पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल, मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल, तेज बहादुर सप्रू हास्पिटल व जिला महिला अस्पताल के चिकित्सक भी मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन

10.03 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 4.60 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज

Image
 कौशाम्बी 5 अगस्त 2022: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रदेश में 18 साल से 59 वर्ष आयु के नागरिकों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। इसी क्रम में 7 अगस्त को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रिकॉशन डोज के लिए मेगा कैंप लगेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने दी l उन्होंने बताया कि मेगा कैंप का उद्घाटन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 10.03 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 4.60 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज से आच्छादित किया जा चुका है l  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि जनपद में प्रिकॉशन डोज  .1003738 के लक्षित पात्र हैं जिनमे से 46194 को प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण किया जा चुका है बाकि के  समस्त पात्र वयस्क नागरिकों को प्रिकॉशन डोज से आच्छादित किए जाने एवं टीकाकरण की गति को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से 7 अगस्त 2022 को प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप आयोजित किया जाएगा। जनपद के जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमि

4564 आशा कार्यकर्ताओं ने 8,27372 घरों पर दी दस्तक

Image
प्रयागराज 5 अगस्त 2022: एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में 4564 आशा कार्यकर्ताओं ने 8,27,372 घरों पर दस्तक दी है। वहीं इस बार अभियान के दौरान बैठकों के जरिये काफी जागरूकता फैलाई गई। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने दी। डॉ॰ सरन ने अभियान की समीक्षा करते हुए कई अहम बातें साझा कीं। सीएमओ ने बताया कि जन-जागरूकता के लिए आशा कार्यकर्ताओं की ओर से घर-घर दस्तक व ग्राम पंचायतों में बैठक, स्कूलों में रैलियों का आयोजन अभियान का विशेष हिस्सा रहा। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य महकमों के समनव्य से सभी गांव व शहरी क्षेत्र के गली मोहल्लों में अभियान को बृहद स्तर पर चलाया है। जागरूकता ही संचारी रोगों से बचना का सबसे मजबूत विकल्प है। इसलिए जनपद वासियों से यह निवेदन है की अपने घर के आस पास पानी इकट्ठा न होने दें, इधर-उधर कूडा-कचरा व गंदगी न फैलायें, खुले मैदान या खेतों में शौच न करें। हाथ धोने व साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से ग्राम प्रधानों ने 3056 प्रभात फेरी निकाली। प्रधानों ने 2458 बैठकें कीं। ग्राम स्वच्छता समिति की 2458 ब

9 माह से 5 वर्ष तक के सात लाख बच्चे पीएंगे विटामिन ‘ए’ की खुराक

Image
• बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाना जरूरी • बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए 7,24,318 लाख बच्चे पीएंगे विटामिन ए  प्रयागराज : : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जनपद में 3 अगस्त से नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को बीमारी और कमजोरी से बचाने के लिए विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। जनपद में नौ माह से बारह माह के 42285 बच्चे व एक से दो वर्ष के 159341 लाख बच्चे व दो से पाँच वर्ष के 522692 लाख बच्चे लक्षित हैं। नौ माह से पांच वर्ष तक के कुल सात लाख चौबीस हज़ार तीन सौ अट्ठारह (7,24,318) लक्षित बच्चों को यह खुराक पिलाई जाएगी। यह अभियान पूरे अगस्त माह तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विटामिन ए के सम्पूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का एक अभिन्न अंग है। इसका उद्देश्य बच्चों में विटामिन ए की कमी को दूर करना है। यह अभियान प्रति वर्ष दो बार छह-छह माह के अंतराल पर नियमित टीकाकरण, वीएचएनडी सत्रों पर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष शासन के निर्देशानुसार जिले में विटामिन “ए” संपूर्ण अभियान की तैयारी पूरी कर ली गई है। जनप

प्रयागराज में 2,570 बच्चे मिले अति कुपोषित

Image
  तीन माह चलेगा “संभव” अभियान  प्रयागराज में 2,570 बच्चे मिले अति कुपोषित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग करेगा, कुपोषण की रोकथाम के प्रयास  प्रयागराज 1 julaai 2022: जिले के कुल 4499 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जून से चल रहा एक विशेष संभव अभियान सितंबर तक चलेगा। जनपद के 6 वर्ष तक के कुल 4,55,543 बच्चों में तक बच्चों की वजन और ऊंचाई मांपी गई है। इसमें 12,692 आंशिक कुपोषित और 2,570 बच्चे अति कुपोषित मिले हैं। इनकी निगरानी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कर रही हैं। यह कहना है जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह का। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जुलाई में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रथम त्रैमास गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, गर्भवती के वजन की जांच, आयरन व कैल्शियम का सेवन एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दे रही है। लंबाई के सापेक्ष वजन और उम्र के सापेक्ष वजन के आधार पर आंशिक कुपोषित और अतिकुपोषित का चिन्हांकन किया जाता है। बीते माह “पानी नही सिर्फ स्तनपान” अभियान चलाया गया|  इस माह  जुलाई में मातृ पोषण थीम, अगस्त में बाल पोषण थीम और सितम्बर में जीवन के प्रथम 1000 दिन को