Posts

Showing posts from June, 2022

“बास्केट ऑफ़ चॉइस” देती है परिवार नियोजन के कारगर विकल्प

Image
  कौशाम्बी  : बास्केट ऑफ़ च्वाइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । इससे समाज में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्वस्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ० एस०के० झा का कहना है कि जिले में 206 स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) एएनएम, स्टाफ नर्स की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया जाता है । प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस, प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वा

संचारी रोगों पर वार के लिए अभियान एक जुलाई से

Image
  कौशांबी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयसभागार में बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की द्वितीय अन्तर्विभागीयसमन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ केसी राय ने की | मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए 11 विभिन्न विभाग आपसी समन्वय एवं सहयोग से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग विभिन्न विभागों के बीच समन्वय के लिए नोडल विभाग के तौर पर कार्य करेगा। अभियान का वृहद् स्तर पर सभी ब्लॉक में प्रचार-प्रसार किया जायेगा । नोडल अधिकारी डॉ. डी एस यादव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा, आंगनबाड़ी व आशासंगिनी घर-घर जायेंगी और भ्रमण के दौरान बुखार, क्षय रोग के लक्षण, खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत वाले रोगियों और कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर सूची बनाएंगी | सूची को ए.एन.एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को भेजेंगी। जांच एवं उपचार की व्यवस्था के साथ लक्षण युक्त मरीज के लिए नि:शुल्क परिवहन के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था सहित अन्य गतिविधियों पर कार्य किया जाएगा । बाल विकास सेवा

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन आज

Image
प्रयागराज : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग 30 जून को पूरे जनपद के आंगबाड़ी केन्द्रों पर जन मानस एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर से दी जाने वाली सेवाओं, पोषण प्रबन्धन, कुपोषण से बचने के उपाय समेत तमाम मुद्दों पर जागरूक करने के लिये पोषण पाठशाला का आयोजन करेगा। पोषण पाठशाला का आयोजन दोपहर 12 बजे से दो बजे के बीच एनआईसी के माध्यम से वीडियो कान्फ्रेसिन्ंसग के माध्यम से किया जायेगा । कार्यक्रम का विभाग स्तर से शीघ्र स्तनपान , केवल स्तन पान व सही तकनीक थीम रखा गया है । इस आशय की जानकारी बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव ने दी ।उन्होने सभी से निर्धारित समय पर वेब लिंक के माध्यम से जुड़ने का अपील की है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न विषयों के जानकार के माध्यम से शीघ्र स्तनपान , केवल स्तनपान के महत्व समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी । इसके अलावा जनपद के 4499 आंगनबाड़ी केन्द्रों से लाभार्थियों के पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा । इस कार्यक्रम को लाइव भी किया जायेगा । शिशुओं

टीबी लक्षण युक्त लोगों की जांच में तेजी लाने के लिए डीटीओ ने दिया निर्देश

Image
  प्रयागराज : जिला क्षय रोग कार्यालय में बुधवार को ट्रूनॉट मशीन के रख रखाव और सैंपल जांच के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिले के सभी लैब टेक्नीशियन (एलटी) और लैब टेक्नीशियन सुपरवाइजर (एसटीएलएस) को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने प्रतिभागियों को टीबी लक्षण युक्त लोगों की जांच में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए। टीबी की जांच करने वाली ट्रूनॉट मशीन की विशेषता बताते हुए प्रशिक्षक अनुराग ने बताया कि बैटरी से चलने वाली यह एक छोटी सी मशीन टीबी के साथ यह कोरोना की भी जांच कर सकती है। प्रशिक्षक प्रशांत ने बताया कि यह मशीन डीएनए में लक्षण पहचानने की तकनीक का इस्तेमाल करती है। जसरा सीएचसी में तैनात लैब टेक्नीशियन कविता नायर ने बताया कि मशीन में खराबी आने पर तत्काल अपने अधिकारी को सूचित करें। डॉ. एके तिवारी ने बताया कि टीबी रोग की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं। जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मरीजों की जांच ट्रूनॉट मशीन से नि:शुल्क की जा रही है। यह मशीन सैंपल लेने के दो घंटे के अंदर टीबी की रिपोर्ट दे देती है।

सीफार के सहयोग से ‘जागरूक मीडिया’ कार्यशाला का आयोजन

Image
  प्रयागराज : हम बालिकाओं को गर्भ से सुरक्षा दे रहे हैं। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (एनएफएचएस-5) की रिपोर्ट में लिंगानुपात का आंकड़ा इसका ताजा उदाहरण है। जिसके अनुसार मंडल में लड़कियों का अनुपात अब लड़कों को पीछे छोड़ आगे बढ़ रहा है। यह जानकारी सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) संस्था के द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के समनव्य से सोमवार को जनपद के निजी होटल में जागरूक मीडिया’ कार्यशाला को संबोधित करते हुए मण्डल के महिला कल्याण उप निदेशक पंकज कुमार मिश्र ने दी। मिशन शक्ति 4.0 के सफल संचालन एवं महिला व बाल कल्याण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मीडिया की अहम भूमिका कार्यशाला में चर्चा का विषय रही। इस दौरान थानों में महिला उत्पीड़न की सुनवाई, सीसीटीवी में सुनवाई, महिला थानों में सुनवाई और बाल निगरानी समिति संबंधी कई सवाल मीडिया ने किए। इस खुली चर्चा में मीडिया के सभी सवालों का जवाब पंकज कुमार मिश्र ने दिया। उन्होने कहा कि ‘महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से मिशन शक्ति-4 अभियान शुरू किया गया है। इसे सही मायने में धरातल पर उतारने में मीडिया की अहम

फाइलेरिया से बचाव की दवा सेवन करने से कोई न रहे वंचित

Image
  कौशाम्बी । बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) और ग्लोबल हेल्थ टास्क फ़ोर्स की टीम ने जनपद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही स्वास्थ्य इकाइयों का दो दिवसीय भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर किये जा रहे प्रयासों को परखा और फाइलेरिया मरीजों से बात कर उनके सामने आ रहीं चुनौतियों को भी समझा । टीम ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग, फ्रंटलाइन वर्कर और सहयोगी संस्थाओं के प्रयासों को सराहा और कहा कि फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का सेवन सभी करें, इसे सुनिश्चित करने में अभी और प्रयास करने की जरूरत है। आईडीए राउंड के दौरान दवा का सेवन न करने वालों की सूची बनाकर उनको इसकी अहमियत समझाकर दवा सेवन कराने के प्रयास किए जाएं । बीएमजीएफ के नेगलेक्टेड ट्रापिकल डिजीज (एनटीडी) उन्मूलनकार्यक्रम के कंट्री लीड इण्डिया डॉ. भूपेन्द्र त्रिपाठी ने जनपद में अभी हाल में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाये गए आईडीए राउंड के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि दवा सेवन न करने वालों को दो श्रेणी में विभाजित करने की जरूरत है, पहली श्रेणी में उन लोगों को रख

जे0ई0 के अभद्र व्यवहार पर वैधानिक कार्यवाही की मांग

Image
  जिगना। हरगढ़ उप केंद्र के अंतर्गत स्थित ग्राम सभा गोगांव में एक मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गांव की ही बिजली काट दिया. ग्रामीणों को इसकी भनक तक नहीं लगने दिया. पता चलने पर भाजपा नेता आशीष सोनकर ने तुरंत अवर अभियंता से बात किया तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाने लगा. ---क्या है मामला? मामला यह है कि हरगढ़ बिजली उपकेंद्र स्थित ग्राम सभा गोगांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत किया. बिजली कर्मचारी गांव में पहुंच कर बिना किसी को नोटिस दिए सामूहिक रूप से बस्ती की बिजली की लाइन काट दिए. जिसकी वजह से 1200 लोग प्रभावित हो गए. ग्रामीणों की शिकायत पर 2 दिन बाद भाजपा नेता आशीष कुमार सोनकर ने अवर अभियंता (जे0ई0) दया शंकर प्रजापति से वार्ता कर कारण जानना चाहा तो, उन्होंने बकाया होने की बात कर भाजपा नेता को ही खरी-खोटी सुनाने हुए अभद्रता पूर्वक दुर्व्यवहार करने लगे. इस पर भाजपा नेता ने कहा कि अगर किसी का बकाया है तो आप उन्हें सूचित किए होते, अगर इसके बावजूद भी वह बिल का भुगतान नहीं करते, तो आप व्यक्तिगत रूप से बिजली कटौती कर उनके ऊपर वैधानिक कार्

परिवार नियोजन जो अपनाये उसका परिवार सुखी हो जाएँ

Image
  प्रयागराज :   मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्वस्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए।इसकेलिए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा। बास्केट ऑफ़ च्वाइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. सत्येन राय का कहना है कि जिले में सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया जाता है । प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस, प्रत्येक गुरूवार को आयोजित होने वाले अंतराल दिवस एवं प्रत्येक माह

परिवार नियोजन जो अपनाये उसका परिवार सुखी हो जाएँ

Image
  प्रयागराज :   मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्वस्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए।इसकेलिए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। इसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना श्रेयस्कर होगा। बास्केट ऑफ़ च्वाइस में परिवार नियोजन के लिए नौ साधनों को शामिल किया गया है। इस बारे में उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. सत्येन राय का कहना है कि जिले में सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया जाता है । प्रत्येक माह की 21 तारीख को आयोजित होने वाले खुशहाल परिवार दिवस, प्रत्येक गुरूवार को आयोजित होने वाले अंतराल दिवस एवं प्रत्येक माह

“बास्केट ऑफ़ चॉइस” देती है परिवार नियोजन के कारगर विकल्प

Image
  सुल्तानपुर । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने और बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद ही पहले बच्चे के जन्म की योजना बनायी जाए और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बहुत कारगर और सुरक्षित साधनों से युक्त बास्केट ऑफ़ च्वाइस मुहैया करा रखी है। यह कहना है अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आर.सी.एच के नोडल डॉ. राधा वल्लभ का । डॉ. वल्लभ ने कहा कि परिवार नियोजन पर उचित सलाह के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक, परिवार नियोजन काउंसलर, आशा कार्यकर्ता और एएनएम की मदद ली जा सकती है । जिले में सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन काउंसलर व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) की मदद से बॉस्केट ऑफ च्वाइस के बारे में लाभार्थी की स्थिति के अऩुसार सही परामर्श दिया जाता है । डॉ तरन्नुम अख्तर, वरिष्ठ परामर्शदाता स्त्री एवं प्रसूति रोग, बताती हैं कि परिवार नियोजन का साधन हर लाभार्थी अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से अपनाता है, लेकिन काउंसलर और चिकित्सकों को दिशा-निर्देश है कि वह लाभार्थी के उन पहलुओं की भी जानकारी जुटाएं जि

योग शिविर आयोजन में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा

Image
  प्रयागराज  : आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रयागराज व स्माइल फॉर ऑल संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मिंटो पार्क में मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा एवं योग शिविर का आयोजन हुआ। वहीं मोतीलाल नेहरू मंडली चिकित्सालय में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज व "स्वयं सिद्धा” संस्था के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। दोनों ही कार्यक्रम का आयोजन एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी डॉ. आर.सी पांडे के नेतृत्व में किया गया । स्माइल फॉर ऑल संस्था के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को मिंटो पार्क में मानसिक स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करते हुए योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व वक्ता के तौर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके मिश्रा, मो. हसन जैदी पूर्व जुड़ीशियल मजिस्ट्रेट, मनो रोग चिकित्सक अजय कुमार मिश्रा, योग गुरु ललित रंजन व नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्य राज मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सिटी कोऑर्डिनेटर अमित कुमार पांड

टीबी की जंग को जीतने में पोषण की अहम भूमिका

Image
  प्रयागराज  : जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने के मुहिम में कार्य करते हुए आज अन्हा ब्लड बैंक सिविल लाइन्स में नर्सिंग एसोसिएशन की तरफ से 50 क्षय रोगियों को नर्सिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय सक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके तिवारी ने पोषाहार का वितरित किया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में पीपीएम कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, एसटीएस सर्वेश,एसटीएस दिनेश व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डॉ नानक सरन ने उपस्थित टीबी मरीजों को इलाज के बारे में समझाया व मरीजों से इलाज में आ रही समस्याओं के बारे में जाना। इस मौके पर सभी टीबी मरीजों ने अपनी-अपनी समस्या को सीएमओ के सामने रखा व इलाज के लिए विभाग के द्वारा दी जा रही निःशुल्क दवा के बाद अब मिलने वाले पोषाहार को पाकर अपनी खुशी जाहिर की। डॉ नानक सरन ने मरीजो से कहा की उन्होंने कहा कि दवा के साथ साथ पोषण युक्त आहार का सेवन भी बहुत जरुरी हैं आपके इस पहल से निश्चित तौर पर 2025 तक देश से टीबी को हराने में हम सभी सफल होंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया कि नियमित दवा का सेवन ही टीबी को हारा सकत

मानसिक स्वास्थ्य का, मजबूत आधार है योग : वी.के मिश्रा

Image
प्रयागराज : जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रयागराज एवं स्वदेश सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को तेलियरगंज के तिकोना पार्क में शिविर लगा। शिविर में बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें योगाभ्यास कराया गया। शिविर का आयोजन एनसीडी सेल के नोडल अधिकारी डॉ. आर.सी पांडे के नेतृत्व में हुआ। जिसमें मुख्य सचिव डिस्टिक लीगल सर्विसेज अथॉरिटी प्रयागराज अतिथि प्रज्ञा सिंह व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके मिश्रा मुख्य अतिथि रहे। जहां मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ राकेश कुमार पासवान मनोचिकित्सक परामर्शदाता व नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वदेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष सचिन सिंह व डॉ. ईशान्या राज के संयुक्त प्रयास से किया गया। योग विशेषज्ञ ललित रंजन ने बच्चों को योग की उपयोगिता बताते हुए बताया कि योग करने से मन और मस्तिष्क का समुचित विकास होता है। योग से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के तालमेल को बनाए रखने में सहयोगी साबित होता है। ऐसे में अगर कोई भी रोजाना योग का अभ्यास करने के साथ संतुलित आहार लेने पर शरीर तंदरुस्

आशा कार्यकताओंको भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

Image
  प्रयागराज : आशा कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा | इससे उनके परिवार को वार्षिक पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज मिल सकेगा । इसके लिए तैयारी चल रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया कि जनपद की ग्रामीण आशा, शहरी आशा, और आशा संगिनी भी परिवार सहित आयुष्मान योजना से लाभान्वित होंगी। इसके लिए सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी | उन्होंने बताया कि मिशन निदेशक ने इस संबंध में पत्र भेज कर दिशा निर्देशित किया है । पत्र के मुताबिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जनआरोग्य अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता, संगिनी के परिवार को पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है । इस संबंध में निर्धारित प्रारूप पर विवरण मांगा गया है। प्रदेश स्तर पर डेटा संकलन के बाद लाभार्थी परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़ने के संबंधमें निर्धारित प्रक्रिया के बाद शासनादेश जारी किया जाएगा | जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह ने बताया कि जिले की 4161 ग्रामीण आशा, शहरी 313 आशा, और 174 आशा संगिनी के आयुष्मान भारत के कार्ड बनायें जायेंगे |

जून माह में बच्चों की दस्त की समस्या को हल्के में न लें

Image
   प्रयागराज :  जिले में चल रहा सघन दस्त नियन्त्रण पखवाड़ा अब 30 जून तक चलेगा। इस दौरान क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता, एएनएम व निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर ओआरएस व जिंक निःशुल्क उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि पाँच वर्ष से कम आयु के बच्चों में 10 प्रतिशत मृत्यु दस्त के कारण होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन बच्चों के अधिक दस्त व उल्टी को नियंत्रित करने के लिए ओ.आर.एस. (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) व जिंक के प्रयोग की सलाह देती है। जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक अशफाक अहमद ने बताया कि जनपद में शासन के आदेश के बाद सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का समय बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इसके अंतर्गत ऐसे परिवार जिनमें 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं व उनमें जो दस्त से ग्रसित हों व कुपोषित बच्चों वाले परिवार, खाना बदोश, ईंटभट्ठों पर कार्यरत मजदूर परिवारों के बच्चे व जनपद का वह क्षेत्र जो पूर्व में डायरिया आउटब्रेक हुआ हो वहाँ प्राथमिकता पर ओ.आर.एस. के पैकेट और जिंक की गोलियां पहुंचाई जा रही हैं व लोगो को दस्त नियंत्रण और प्रबंधन पर जागरुक किया जा रहा है। जनपद के बादशाही मंडी में तैनात आशा कार्यकर्ता फिरदौस बानो ने बताया

2658 आशा एवं संगिनियों के परिवार को मिलेगा पांच लाख तक का निःशुल्क उपचार

Image
  सुल्तानपुर । घर-घर जा कर स्वास्थ्य सेवा देकर समुदाय की स्वास्थ्य की नीव को मज़बूत करने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है । अब आशा और आशा संगिनी दोनों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ दिया जायेगा । इसके लिए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता समुदाय को स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाने वाली सबसे पहली कार्यकर्ता है । ऐसे में सरकार ने उन्हें भी आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने का निर्णय लिया है । इसके लिए मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से निर्देश भी दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना परिवार आधारित योजना हैं । इसके तहत योजना से जुड़ने के बाद योजना से आच्छादित ग्रामीण एवं शहरी आशा एवं आशा संगिनी के परिवारों को प्रति परिवार पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी । पात्र परिवार के सभी सदस्य योजना का लाभ ले सकते है

सच्ची सहेली बन घर-घर दिला रहीं स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ

Image
  सुल्तानपुर । स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने में आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है । इन्हीं कार्यकर्ताओं में से एक हैं शहरी क्षेत्र की आशा किरन वर्मा, जो अपने कार्य को समाज की सेवा का अवसर समझ कर पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं। आशा किरन वर्मा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिले की 470 गर्भवती महिलाओं को योजना की शुरुआत से अब तक योजना से जोड़कर लाभ पहुंचा चुकी हैं। आशा कार्यकर्त्ता किरन वर्मा की पहचान उनके काम से होती है । जिले के शहरी क्षेत्र की आशा कार्यकर्त्ता के रूप में क्षेत्र की सभी महिलाएं किरन वर्मा को जानती है और उनके माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर रही हैं । आशा किरन ने अब तक जिले की 470 से अधिक गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाया है । इस योजना में पहली बार गर्भवती होने पर महिला को पांच हज़ार रुपये तीन किश्तों में दिए जाते हैं। नवीपुर की रहने वाली रेनू द्विवेदी (25) ने बताया कि आशा कार्यकर्त्ता किरन वर्मा के कारण उन्हें स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं और सेवाओं का लाभ और जानकारी समय से

आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सक करेंगे टीबी मरीजों को रेफर

Image
  प्रयागराज : आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सक टीबी मरीजों को इलाज के लिए निकटतम पी०एच०सी / सी०एच०सी०, जिला चिकित्सालय या क्षय रोग नियंत्रण केंद्र विभाग रेफर करेंगे। भारत से टी०वी० उन्मूलन के लक्ष्य प्राप्ति के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय ने विशेष गाइडलाइन जारी की है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया कि क्षय रोग को जनस्वास्थ्य की सबसे बड़ी समस्या के रूप में देखा जा रहा है। देश में अत्यधिक मृत्यु के लिये यह बीमारी उत्तरदायी है। इस कारण निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को सूचना प्रदाताकर्ता के रूप में भारत सरकार के निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत किए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। ताकि मरीज को जरूरी इलाज देने के साथ-साथ उसपर निगरानी रखी जा सके। प्रति टीबी मरीज की सूचना देने पर शासन की ओर से आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के अलावा यूनानी चिकित्सक के खाते में 500 रूपये प्रोत्साहन राशि भेजी जाएगी। उन्होने बताया कि सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी क्षेत्र के निजी चिकित्सक को आदेशित किया गया है की उनके क्लीनिक पर ऐसे लक्षण युक्त क्षय रोगी जिसे दो हफ्ते से लगातार खांसी आ रही हो,

छह माह तक शिशु को “पानी नही - सिर्फ स्तनपान”

Image
  प्रयागराज : शहर प्रथम के बेलीक्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आज 7 जून दिन मंगलवार को पर्यावरण दिवस व पोषण अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया| इस मौके पर आयोजितकार्यक्रम में “शीघ्र स्तनपान-पानी नही केवल स्तनपान”एवं महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई | कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारी संजिता सिंह ने महिला आयोग की सदस्य उषा रानी को तुलसी का पौधा भेट करते हुए किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे ख़ुशी से खिले उठे जब उन्हें उषा रानी के हाथो से साड़ी रुपी ड्रेस मिली | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को महिला ही मजबूत बनाती हैं| इसलिए हमें जीवन में मजबूत होना पड़ेगा| उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि आज की महिला समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं व अपने परिवार के साथ साथ समाज को भी आगे बढ़ा रही हैं | कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारीशहर प्रथम कीसंजिता सिंह ने बताया कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग में चल रहे मई माह के द्वितीय सप्ताह से पूरे जून माह तक कार्यक्रम “पानी नहीं केवल स्तनपान”में शिशु के जन्म से छह माह तक सिर्फ

प्रयागराज को पाँच 108 नई एम्बुलेंस की मिली सौगात          

Image
   प्रयागराज : जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग को 108 की पांच एम्बुलेंस की सौगात मिली है | सांसद केशरी देवी पटेल व जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने जनपद वासियों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पाँच नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क स्थल से रवाना किया |  सांसद ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर सभी पायलटों (वाहन चालक) को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी उसके बाद फीता काटकर एम्बुलेंसों को रवाना किया ।  जनपद में कुल 108 की 42 एम्बुलेंस चौबीसों घंटे सेवाएं दे रही हैं इनमें से कुछ गाड़ियां पाँच साल पुरानी हो चुकी थी और ढाई लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी थीं ।  जिनको बदलकर पाँच नई एम्बुलेंस की सौगात दी गई है|  सांसद केशरी देवी पटेल ने बताया कि सभी जनमानस को बेहतर रोजगार,  स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आदि सुविधाएं देने के लिए तत्पर है । सांसद जी ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार व स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रही है ।  अस्पतालों में मरीजों का निःशुल्क और बेहतर इलाज हो रहा है | जन

सीफार के सहयोग से हुआ नुक्कड़ नाटक का मंचन

Image
  प्रयागराज - राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर व सिविल लाइंस बस अड्डे पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक “धुआँ” के माध्यम से लोगों को धूम्रपान व तम्बाकू के सेवन से हो रहे जानलेवा नुकसान के विषय में बताया गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने हर उम्र व लिंग के लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की। उन्होने जल्द ही जनपद के सभी सीएचसी में इसी प्रकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के विषय में योजना बनाने को कहा है। इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर कर संकल्प लिया की वह कभी भी धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे। नाटक के मंचन से बंधे रहे दर्शक नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों की भावनात्मक प्रस्तुति के कारण सीएमओ कार्यालय परिसर व सिविल लाइंस बस अड्डे पर बड़ी संख्या में दर्शक के तौर पर लोग जुड़े। इसे देखते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल एन.सी.डी सेल, डॉ. आर.सी पाण्डेय ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने की

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा (आई.डी.सी.एफ.) की शुरुआत

Image
  सुल्तानपुर, । बाल्यावस्था में 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में 10 प्रतिशत मृत्यु दस्त के कारण होती है, जो कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 1.2 लाख बच्चों की मृत्यु का कारण बनता है । दस्त के कारण बच्चों में होने वाली कमजोरी और बच्चों की मृत्यु को रोकने के लिए जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्राइमरी स्कूल गभड़िया, नगरीय क्षेत्र में बुधवार को बच्चों और परिजनों को ओ.आर.एस. और जिंक की गोलियों का वितरण कर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया । उन्होंने कहा कि दस्त रोग बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारणों में दूसरे स्थान पर है । इसका मुख्य कारण दूषित पेय जल, स्वच्छता एवं शौचालय उपयोग का अभाव तथा 05 वर्ष तक के बच्चों का कुपाषित होना है । दस्त का उपचार ओ.आर.एस. एवं जिंक की गोली मात्र से किया जा सकता है और बच्चों की मृत्यु को रोका जा सकता है । इसके लिए प्रत्येक वर्ष की तरह सघन दस्त रोग नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । एक से 15 जून तक चलने वाले इस पखवाड़े में समुदाय में डायरिया या दस्त से

गर्भ में पल रहे बच्चे के सुरक्षित जीवन के लिए पोषक तत्व है ज़रूरी

Image
  सुल्तानपुर, । गर्भस्थ शिशु माँ के शरीर से ही जरूरी पोषण प्राप्त करता है, इसलिए आवश्यक है कि गर्भवती को समय पर और उचित पोषण प्राप्त हो । आमतौर पर गर्भवती और गर्भस्थ शिशु के लिए पौष्टिक भोजन, फल, दूध-धी और सब्जियां आदि दिया जाता है जो कि आवश्यक हैं, पर मात्र इतने से आवश्यक पोषण की पूर्ति नहीं होती है । पौष्टिक आहार के साथ ही पोषक तत्वों की भी आवश्यकता होती है जो माँ और शिशु दोनों को ही लाभ पहुंचाते हैं । जिला महिला चिकित्सालय की वरिष्ठ परामर्शदाता, स्त्री एवं प्रसूति रोग डॉ. तरन्नुम अख्तर ने यह जानकारी दी । आयरन, कैल्शियम, फ़ॉलिक एसिड आदि हैं गर्भवती के सच्चे मित्र – डॉ. तरन्नुम अख्तर ने बताया कि गर्भवती के लिए पोषक तत्वों को अलग से सेवन करने की भी आवश्यकता होती है, यह माँ और शिशु दोनों को कई प्रकार से लाभ पहुंचाते हैं । शरीर में खून की मात्रा बनाये रखने के लिए आयरन बहुत ही जरूरी है । आयरन की कमी से गर्भवती एनीमिक हो जाती है जिससे माँ और गर्भस्थ शिशु दोनों को खतरा बना रहता है । प्रसव के दौरान भी खून जाता रहता है और कई बार मृत्यु की आशंका भी रहती है । इसलिए आवश्यक है कि गर्भवती आयरन युक

‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम आयोजित

Image
  सुलतानपु I जनपद में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए ‘‘मिशन शक्ति फेज-4.0” के अन्तर्गत गुरूवार को मेगा इवेन्ट “हक की बात जिलाधिकारी के साथ”कार्यक्रम का आयोजन राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र के कुशल नेतृत्व व अध्यक्षता में संचालित किया गया।इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गये, जिसका उत्तर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से दिया गया। कार्यक्रम में राणा प्रताप पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि के सम्बन्ध में सरंक्षण, सुरक्षातंत्र, सुझावोंएवं सहायता के लिए परस्पारिक संवाद किया गया। छात्र-छात्राओं ने ज्वलंत मुद्दों पर जिलाधिकारी एवं उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक से प्रश्न किये। एक छात्रा द्वारा प्रश्न किया गया कि दहेज प्रथा निषेध है, तो फिर समाज में दहेज क्यों लिया जा रहा है,इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के सभी पक्षों को आगे आकर आवाज उठानी होगी, तभी समाज में

“एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर” 23 हज़ार से अधिक महिलाओं को मिला सीधा लाभ 

Image
  सुल्तानपुर । गर्भावस्था और प्रसव पश्चात् महिलाओं को पोषण की आवश्यकता को पूरा करने के साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्वों की आवश्यकता पर जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया । इसके तहत एक मई से 31 मई तक गर्भवती और धात्री महिलाओं को सूक्ष्म पोषक तत्व फ़ॉलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम, अल्बेंडाज़ोल और आई.एफ.ए.की गोलियों का वितरण किया गया । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आर.सी.एच. के नोडल अधिकारी डॉ. राधावल्लभ ने बताया कि सूक्ष्म पोषक तत्वों की गोलियों का वितरण सामान्य दिनों में भी होता है । अभियान चलाकर दवाइयों का वितरण करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती और धात्री महिलाओं को सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्त्व और उपयोगिता पर जागरूक करना था । एक मई से 31 मई तक चले अभियान के तहत जन जागरूकता के साथ आयरन, कैल्शियम, अल्बेंडाज़ोल, आई.एफ.ए. व फ़ॉलिक एसिड की गोलियों का वितरण भी सुनिश्चित किया गया । दरियापुर की निवासी चार माह की गर्भवती नजमा ने बताया कि क्षेत्र की आशा ने उन्हें आयरन और कैल्शियम की गोलियां दी गई और खाने के तरीके के साथ गोलियों के लाभ भी बताएं । ढाई माह की गर्भवती किरन के बताया कि जब जांच के लिए जिला चिकित्साल

बड़ी उपलब्धि : छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने जीता कायाकल्प अवार्ड

Image
प्रयागराज : नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन्क्वास) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सीएचसी सोरांव, फूलपुर, होलागढ़, मऊआइमा, कोटवा, बहरिया को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प अवार्ड मिला है। साथ ही इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार भी घोषित हुआ है। एसीएमओ व इश्योरेंस क्वालिटी के नोडल डॉ. सत्येन राय ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने अवार्ड अपने नाम कर जनपद का मान बढ़ाया है। एन्क्वास अवार्ड के लिए विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सालयों के लिए तीन स्तरों पर मानक निर्धारित हैं। कोई स्वास्थ्य केंद्र जब पहले स्तर के मानकों को कम से कम 70 प्रतिशत तक प्राप्त कर लेता है तभी उसे दूसरे स्तर पर जांचा जाता है। इनमें से इंफेक्शन कंट्रोल तथा बायोमेडिकल वेस्ट कंट्रोल में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। सभी सात थीमैटिक असेसमेंट में निर्धारित 70 प्रतिशत से ऊपर रैंक आने पर ही पुरस्कार मिलता है। हमें खुशी है की जनपद के छह सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड मिला है। इसमें एक लाख रुपये का पुर

गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान

Image
प्रयागराज । गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान के लिए जिले में एक जून से अभियान चलाया जायेगा। अभियान से संबन्धित तैयारी का आंकलन करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में कार्यरत सभी उपकेन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों एवं महिलाओं के गैर संचारी रोग ओरल, ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर व ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन और डायबिटीज की जांच की जाएगी।  जिन लोगों में इन रोगों की संभावना होगी, उनका विवरण फार्म में भरा जाएगा और ऐसे मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने की व संचालन जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबंधक अशफाक अहमद ने किया। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. आर.सी पाण्डेय, डीसीपीएम अशफाक़ अहमद, डीपीएम विनोद सिंह व जनपद के सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक उपस्थित रहे।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ नानक सरन ने कहा कि अभियान के तहत गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग के