Posts

Showing posts from September, 2020

दस्तक अभियान के अन्तर्गत घर घर जायेंगी आशा, बुखार के साथ खांसी और साँस लेने में परेशानी वाले रोगियों की लेंगी जानकारी

Image
  प्रयागराज :   जनपद में आज से पूरे अक्टूबर माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां हो चुकी हैं। कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पूरे अभियान को संचालित किया जायेगा। इसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार(आई.सी.डी.एस.),शिक्षा, दिव्यांगजन संशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई विभाग मिल कर काम करेंगे।  बुखार से ग्रस्त रोगियों की सूचना ब्लॉक मुख्यालय को देंगी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. कौशल प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि 1 से 31 अक्टूबर तक पूरे जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा ।इसमें सभी विभागों के माध्यम से समुदाय में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे और 1 से 15 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा जिसमे आशा कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार की पर्याप्त सामग्री भी दी जाएगी जिसकी मदद से वे घर-घर जा कर लोगों को मच्छर जनित रोगों खासकर डेंगू व मलेरिया और उनसे बचाव पर जागरूक करेंगी और बतायेंगी कि मच्छर किन परिस्थि

महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

Image
  प्रयागराज:   राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (स्वतंत्र प्रभार) स्वाती सिंह ने जनपद में महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की मण्डलीय समीक्षा बैठक की जिसमे विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन अनुदान योजना की मण्डलीय समीक्षा की गयी योजना के सभी पात्र लाभार्थियों की द्वितीय किश्त पी.एफ.एम.एस के माध्यम से सभी के खाते में धनराशि अन्तरित हो गयी है सभी को द्वितीय किश्त का भुगतान प्राप्त हो चुका है। समीक्षा की गयी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए स्वाती सिंह ने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आंगनवाड़ी के माध्यम से प्रतिदिन 25-30 घरो (परिवारों) का सर्वे कराया जाये और इस योजना के अन्तर्गत कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहने पाये । इसके साथ ही 181 वन स्टाप सेन्टर का प्रचार कराये जाने पर जोर दिया गया। इसी योजना के अन्तर्गत बालिकाओं का बोनमैरो टेस्ट कराये जाने के निर्देश भी दिये । बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रचार -प्रसार पर बहुत अधिक बल देते हुए सभी जिला

प्रतिदिन कराई जाए कम से कम 6000 जांच : नोडल अधिकारी

Image
  प्रयागराज:   नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण सुधीर गर्ग ने शनिवार को देर शाम संगम सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। समीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी ने डोर-टू-डोर सर्वे की जानकारी लेते हुए इसे और बढ़ाये जाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात कैंटोनमेंट जोन/नान कैंटोनमेंट जोन के विभाजन की जानकारी लेते हुए कहा कि कैन्टोनमेंट जोन में शत-प्रतिशत टेस्ट कराये जाये। उन्होंने कांटेक्ट टेस्टिंग को और बढ़ाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की डाटा फीडिंग और उसको सुरक्षित रखने के निर्देश दिये है। At least 6000 tests should be done daily: GS Vajpayee होम आइशोलेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि मरीजों से कम से कम दो बार बातचीत अवश्य की जाये। इसके साथ ही होम आइशोलेशन में रह रहे मरीजों के परिजनों के पास चिकित्सक का मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से होना चाहिए ताकि कोई परेशानी होने पर तत्काल सम्पर्क कर सके। नोडल अधिकारी ने प्रतिदिन सैम्पलिंग के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए उन्होंने यथासम्भव 6000 लोगो की प्रतिदिन जांच कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने इस कार्य में किसी भी प्र

यूपी: मिशन मोड में चलेगा परिवार नियोजन कार्यक्रम

Image
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश  के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अब परिवार नियोजन कार्यक्रम को मिशन मोड में चलाने की तैयारी हो रही है। इससे जहां शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी वहीं घर-घर बेहतर स्वास्थ्य के आयाम मिल सकेंगे । उन्होने विभाग के अधिकारियों को सलाह दी है कि वह प्रदेश के युवा दंपति को परिवार नियोजन कार्यक्रम से जोड़ें। स्वास्थ्य मंत्री शुक्रवार को विश्व गर्भ निरोधक दिवस के एक दिन पूर्व एक वेबिनार को संबोधित कर रहे थे। यह वर्चुअल संवाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिल एंड मिलेंडा गेट्स फाउंडेशन की सहयोगी संस्था ममता एचएमआईएस के सहयोग से आयोजित किया था। UP: Family planning program will run in mission mode गर्भनिरोधक विधियों के संबंध में परिवार नियोजन सेवाएं स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी लाभार्थियों के लिए गर्भनिरोधक सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए एक सरकारी आदेश जारी किया है। राज्य ने उन सभी प्रवासियों के लिए आजीविका और सामाजिक सुरक्षा का अधिकार भी सुनिश्चित किया है जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान इस

मंडलायुक्त ने यूनाइटेड हॉस्पिटल पहुंचकर भर्ती कोविड मरीजों की ली जानकारी एवं व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Image
प्रयागराज: कोविड-19 के रूप में चयनित किए गए यूनाइटेड हॉस्पिटल पहुंच कर मण्डलायुक्त आर. रमेश कुमार ने वहां भर्ती मरीजों की स्थिति एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने अस्पताल में आईसीयू बेड की संख्या और बढ़ाये जाने के साथ ही साथ प्रत्येक बेड के लिए निर्धारित मानक के अनुसार चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये । यूनाइटेड हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्तमान में आईसीयू में कोविड के कुल 37 मरीज भर्ती है। अस्पताल में कुल 200 बेड की व्यवस्था है, जिसमें से वर्तमान समय में 48 बेड आईसीयू के है। Mandalayukt reached United Hospital and inspected the information and arrangements made for admitted Kovid patients.  मण्डलायुक्त ने अस्पताल में प्रतिदिन कितने मरीज वेंटीलेटर पर रहते है, कितने मरीज ऑक्सीजन पर रहते है और प्रति दिन कुल कितने कोविड मरीज अस्पताल में भर्ती रहते है, इसकी सूचना प्रतिदिन प्रेषित करने के लिए कहा है। आर. रमेश  ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल के लिए कोविड मरीजों हेतु जो रेट निर्धारित किया गया

प्रयागराज: टी बी मरीजों को कोरोना काल में मिल रहा निक्षय पोषण योजना का साथ 3379 उपचाराधीनो को हो चुका भुगतान

Image
प्रयागराज : कोरोना महामारी से बचाव के लिए चिकित्सकों ने लोगों की बेहतर प्रतिरोधक क्षमता को सबसे ज्यादा कारगर माना और लोगों को अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए कहा। पर कोरोना के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति भी कमज़ोर हुई है और इसकी वजह से कमजोर वर्ग के खान-पान पर सीधा असर पड़ा है । हर व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उचित आहार की आवश्यकता है वहीं टी बी रोग से ग्रस्त व्यक्ति के लिए ये और भी ज़रूरी हो जाता है। 803 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ अरुण तिवारी ने बताया कि टी बी एक गंभीर बीमारी है जिसे जड़ से ख़त्म करने के लिए भारत सरकार राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चला रही है। टी बी के रोगी के लिए दवा के साथ ही अच्छे पोषण की भी बहुत आवश्यकता होती है तभी रोगी को पूरा लाभ मिलता है। कोविड-19 की वजह से लोगों को आर्थिक रूप से कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पर इस स्थिति में उपचाराधीनो को निक्षय योजना का लाभ मिल रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक उपचाराधीन को उचित पोषण के लिए 500 रूपय प्रतिमाह दिया जाता है। यह राशि मरीज़ को तब तक दी जाती है जब तक वह पूरी तरह से ठीक नही

प्रयागराज के दो निजी चिकित्सालयों को भी कोरोना उपचार के लिए अधिकृत किया

Image
प्रयागराज:  कोविड-19 के प्रसार को रोकने और उपचाराधीनों के बेहतर इलाज़ के लिए स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास कर रहा हैI इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी के साथ निजी चिकित्सालयों को भी कोविड उपचार के लिए अधिकृत किया है I इसी क्रम में जनपद के एल-2 कोविड चिकित्सालयों के रूप में यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज और ए.एम.ए. चिकित्सालय को अधिकृत किया गया है ताकि कोरोना उपचाराधीनो को बेहतर और सुगम इलाज़ मिल सके I मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज मेजर जी.एस.बाजपेई के अनुसार जनपद में कोरोना मरीजों की सुगमता और बेहतर उपचार के लिए जनपद के रावतपुर स्थित यूनाइटेड मेडिसिटी हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज और मोहिउद्दीन स्थित श्री सांई वात्सल्य ए.एम.ए. चिकित्सालय को अधिकृत किया गया है जहाँ कोरोना मरीजों को एल-2 स्तर की सुविधाएँ और उपचार मिलेगा I अधिकृत चिकित्सालयों के माध्यम से समुदाय के कोविड उपचाराधीनों की पहुँच चिकित्सा सेवाओं तक और आसान हो जाएगी I सरकार ने निजी चिकित्सालयों के लिए चिकित्सा शुल्क पहले ही निर्धारित किया हुआ है I इसमें चिकित्सालय की मान्यता के आधार पर और कोविड रोगियों हेतु राष्ट्रीय

विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस : बहुत ज़रूरी है साथ व बुजुर्गों का आशीर्वाद

Image
प्रयागराज:  हर साल 21 सितम्बर को विश्व अल्ज़ाइमर्स दिवस और पूरे सितम्बर माह को विश्व अल्ज़ाइमर्स माह के रूप में मनाया जाता है I  इसका उद्देश्य समाज में अल्ज़ाइमर्स-। पर जागरूकता लाना है ताकि हमारे बुजुर्गों को इस बीमारी से बचाकर उनके जीवन में खुशियाँ लायी जा सकें। इस साल का थीम “लेट्स टॉक अबाऊट डिमेंशिया” यानी “डिमेंशिया पर बात करना” है I  World Alzheimer's Day: awareness on Alzheimer's-dementia is very important so that the blessings of the elderly are being maintained नैदानिक मनोचिकित्सक डॉ ईशान्या राज ने बताया कि बुजुर्गों को डिमेंशिया से बचाने के लिए जरूरी है कि परिवार के सभी सदस्य उनके प्रति अपनापन रखें । अकेलापन न महसूस होने दें, समय निकालकर उनसे बातें करें, उनकी बातों को नजरंदाज बिलकुल न करें बल्कि उनको ध्यान से सुनें । ऐसे कुछ उपाय करें कि उनका मन व्यस्त रहे, उनकी मनपसंद की चीजों का ख्याल रखें । निर्धारित समय पर उनके सोने-जागने, नाश्ता व भोजन की व्यवस्था का ध्यान रखें । अमूमन 65 साल की उम्र के बाद लोगों में यह बीमारी देखने को मिलती है या यूँ कहें कि नौकरी-पेशा से सेवानिवृत

सीफार व यूपी टीएसयू ने किया ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Image
  प्रयागराज: परिवार के साथ ही समाज और देश की खुशहाली के लिए जरूरी हो गया है कि हर कोई छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में गंभीरता से विचार करे । इसके अलावा बच्चे का जन्म तभी हो जब माता-पिता उसके लिए पूरी तरह तैयार हों । अनचाहे गर्भ से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास “ बास्केट ऑफ़ च्वाइस ” मौजूद है , लोग अपनी सुविधा अनुसार उसमें से कोई भी साधन अपना सकते हैं ताकि अनचाहे गर्भ धारण की समस्या से बचने के साथ ही माँ-बच्चे की मुस्कान भी बनी रहे । यह बात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के अपर मिशन निदेशक हीरा लाल ने विश्व गर्भ निरोधक दिवस ( 26 सितम्बर) की तैयारियों और जागरूकता पर चर्चा के लिए सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) और उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपी टीएसयू) के सहयोग से आयोजित ऑनलाइन मीडिया कार्यशाला के दौरान कही । अपर मिशन निदेशक हीरा लाल ने कहा कि हमारे संसाधन सीमित हैं , ऐसे में आबादी को भी सीमित रखना बहुत ही जरूरी है । दो बच्चों के जन्म के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिए ताकि महिला का शरीर पूरी तरह से दूसरे गर्भधारण के लिए तैयार हो सके । इससे मातृ एवं

बड़े शादी समारोह न होने से टेन्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों पर बेरोजगारी की मार

Image
प्रयागराज :  रविवार को टेन्ट डेकोरेटर कैटरर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और गेस्ट हाउस मालिकों ने ऑनलाइन बैठक कर टेन्ट व्यवसाय एवं उससे जुड़े लोगों के रोजगार की समस्याओं पर चर्चा की जिसमें इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजगार मुहैया हो सके, रविवार को दिन में 11 बजे बैठक शुरू हुई जो एक घंटे तक चली असोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं गेस्ट हाउस मालिकों ने अपनी अपनी बात रखी तथा सरकार से यह मांग की गई कि कोई भी शादी विवाह के कार्यक्रम में लोगों की संख्या को सीमित न करके गेस्ट हाउस या विवाह स्थलों की जगह के अनुसार संख्या को निर्धारित किया जाए। बड़े कार्यक्रमों एवं शादी समारोह में ढील से अर्थव्यवस्था का पहिया आएगा पटरी पर साथ ही लोगों को मिलेगा रोजगार और सरकार को होगा सहयोग... दिनेश शर्मा ( उपाध्यक्ष इलाहाबाद टेन्ट डेकोरेटर कैटरर्स असोसिएशन) प्रयागराज। असोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा का कहना है कि इस व्यवसाय से हजारों लोगों का रोजगार चलता है जो कोरोना के समय में आज सबसे बड़ा संकट है,बड़े शादी विवाह के कार्यक्रमों में काम करने वाले लोग आज बेरोजगार हो चुके हैं जिससे उनकी रोजी रोटी का संकट है। शादी समार

कोविड-19 के लिए कुछ और प्राइवेट अस्पतालों को करें चिन्हित : केशव प्रसाद मौर्य

Image
 प्र यागराज::   मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में कोविड-19 एवं विकास कार्यो की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में कोविड-19 की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग की संख्या को और बढ़ाया जाये, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को शत-प्रतिशत रुप से सुनिश्चित किया जाये। सभी आवश्यक सुविधायें उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षण केन्द्रों पर परीक्षण से संबंधित सभी आवश्यक सुविधायें सुनिश्चित करें। परीक्षण केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परीक्षण में किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा उनका अनिवार्य रुप से परीक्षण किया जाये, किसी को भी परीक्षण से मना न किया जाये। उन्होंने कहा कि परीक्षण कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही होम आइसोलेशन का प्रभावी ढंग से अनुश्रवण किया जाये और स्थिति को देखकर ही होम आइसोलेंशन की अनुमति दी जाये। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन अटेंड किया जाये तथा उनका

न्यूट्रीशनिस्ट विजयलक्ष्मी: बच्चों और महिलाओं के भोजन में प्रोटीन बेहद आवश्यक

Image
  प्रयागराज:   सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है I इस पूरे माह में बच्चों के पोषण को को लेकर कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं I किचन गार्डन के लिए भी आमजन को प्रोत्साहित किया जा रहा है इसी सन्दर्भ में कॉल्विन हॉस्पिटल की न्यूट्रीशनिस्ट विजयलक्ष्मी सिंह ने बच्चों और महिलाओं के लिए ज्यादा पौष्टिक आहार के बारे में बतायाI Nutritionist Vijayalakshmi: Protein is very important in the food of children and women न्यूट्रीशनिस्ट विजयलक्ष्मी ने बताया कि बच्चों और महिलाओं के भोजन में प्रोटीन (विभिन्न प्रकार की दाल, सोयाबीन, साबुत अनाज, फलियाँ) की उचित मात्रा होनी चाहिएI विटामिन सी युक्त मौसमी सब्जियां व फल जैसे नीबू, आंवला, संतरा, मौसमी, अंगूर, पपीता अदि खाने चाहिए I हरी सब्जियों में पालक, बथुआ, चौलाई, सोया, मेथी, सहजन व उसकी पत्ती के अलावा अदरक, तुलसी, लहसुन,प्याज लौकी, तरोई आदि प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाते हैं और खून की कमी को दूर करते हैं I पके हुए कद्दू और पीले फल व सब्जियों में विटामिन ए भरपूर मात्र में होता है जो पाचनतंत्र और आँखों की रौशनी के लिए बहुत ही लाभदायक हैं I अपने भोजन

घर के कचरे को बेकार ना करें उससे बनाएँ घर में खाद, किचन को दें पौष्टिक आहार

Image
  प्रयागराज:   सूखे और गीले कचरे को अलग अलग एकत्र करें I बायोडिग्रेडेबल कचरे जैसे सब्जी और फल के छिलके, बचा हुआ भोजन एक कंटेनर में जमा कर लें और सूखे कार्बनिक पदार्थ जैसे सुखी पत्तियां, लकड़ी का बुरादा, भूसा आदि एक छोटे कंटेनर में जमा कर ले I एक बड़ा मिट्टी का गमला या बाल्टी लें और इसमें चारों तरफ अलग-अलग स्तर पर हवा आने के लिए 4-5 छिद्र कर दें I Do not waste household waste, make it compost at home, give nutritious food to the kitchen गमले के अन्दर मिट्टी की एक परत बिछायें I अब बारी-बारी परतो में खाद्य कचरे को डालना शुरू करें I सूखे कचरे के साथ गीले कचरे को जैसे कि सब्जी और फल के छिलके बारी-बारी से डालें I कंटेनर को एक प्लास्टिक की सीट या एक लकड़ी के पटरी से ढक दें जिससे इसमे नमी और गर्मी मिलती रहे I ढेर को हवा लगाने के लिए कुछ दिन बाद एक डंडे का उपयोग कर ढक्कन को पलट दें अगर आपको लगता है ढेर बहुत सूखा है तो इस पर हल्का पानी का छिड़काव करें ताकि नमी बरकरार रहे I इस तरह खाद 1 महीने में तैयार हो जाती है I याद रखें जिस कंटेनर में खाद बनाई जा रही है उसे रसोई घर खाना बनाने वाली जगह पर नहीं

जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने शुक्रवार को मेडिकल कालेज सभागार में की कोविड-19 की समीक्षा बैठक

Image
  प्रयागराज :   जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी शुक्रवार को मेडिकल कालेज सभागार में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से भर्ती मरीजों का अलग-अलग फोल्डर तथा उनका डाटा के रूप में साफ्ट कापी भी संरक्षित रखने के लिए कहा है। उन्होंने भर्ती मरीजों के ट्रीटमेंट तथा उनकी देखभाल बेहतर ढंग से किए जाने के लिए कहा है। District Magistrate Bhanu Chandra Goswami on Friday held a review meeting of Kovid-19 in the Medical College Auditorium जिलाधिकारी ने हेल्प डेस्क पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं वहां से मरीजों की मानीटरिंग भी किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने प्रत्येक मरीजों की बेहतर ढंग से काउंसलिंग किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी मरीज आ रहे है, उनका तत्काल सीटी स्कैन और एक्सरे अवश्य करा लिया जाये। उन्होंने आवश्यकतानुसार नई एक्सरे मशीन खरीदने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने डाॅक्टरों की जवाबदेही तय करते हुए कहा है कि जिस भी मरीज का इलाज जिस डाॅक्टर द्वारा किया जा रहा है उसकी जिम्मेदारी है कि मरीज के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही

प्रयागराज में पुलिस मित्र के ने किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
  प्रयागराज में “पुलिस मित्र”के द्वारा “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन काल्विन ब्लड बैंक प्रयागराज में किया गया । इस शिविर में प्रथम रक्तदान राखी (रक्तवीरांगना) द्वारा किया गया, ततपश्चात अन्य पुलिस मित्र के 26 से अधिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया । Police friend organized voluntary blood donation camp in Prayagraj मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग कर सावधानी बरतते हुए रक्तदान पुलिस मित्र के संरक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा 16 से अधिक बार रक्तदान हुआ है | जब जहा-जहाँ किसी भी मरीज को जरूरत पड़ी उन्होंने रक्तदान किया। आईजी प्रयागराज द्वारा अक्सर आमजन और पुलिस के जवानों से अपील की जाती है कि सभी 18 से 60 वर्ष तक का व्यक्ति रक्तदान करे, इससे कई व्यक्तिगत शरीर को फायदे होते है , साथ ही रक्तदान से कोई कमज़ोरी नही होती है | इस अवसर पर पुलिस मित्र से जुड़े समाजसेवी और पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया | जिसमें महिला समाजसेवी रवीना और राखी ने रक्तदान किया | इस शिविर में पुलिस मित्र द्वारा 25 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया | सभी के द्वारा सोशल डिस्टसिंग का पालन किया गया और म

प्रयागराज: बेली अस्पताल का डीएम ने किया निरीक्षण

Image
Prayagraj: DM inspected Bailey Hospital जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने आईसीयू में भर्ती मरीजों की स्थिति के आधार पर समीक्षा करने और आइसीयू में भर्ती मरीजों की मॉनिटरिंग का रिकार्ड रखने के साथ ही रिकार्ड की समीक्षा दो चिकित्सकों से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल में भर्ती हेतु आने वाले मरीजों का तुरंत एक्सरे व डायगोनोसिस करावा कर डायगोनोसिस रिपोर्ट के आधार पर उनको एल-1,एल-2 तथा एल-3 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समय रहते मरीज की वास्तविक स्थिति का पता चलने पर मरीज का बेहतर इलाज उपलब्ध कराना सुविधाजनक हो जायेगा। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों की सूची बनाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि यह भी बताये कि कितने मरीज ऑक्सीजन पर है तथा कितने बिना आक्सीजन के है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक भर्ती मरीजों की सीसीटीवी कैमरे के से मॉनिटरिंग करने के लिए कहा है। उन्होंने ये भी कहा कि समय-समय पर मै स्वयं भी इसका निरीक्षण एवं अनुश्रवण करूंगा I प्रतिदिन चार्ट के आधार पर मरीजों की मॉनिटरिंग होती रहे तथा अन्य अस्पतालों की भी जानकारी लेते रहे कि