Posts

Showing posts from March, 2024

अभियान में सामूहिक प्रयासों से मिली सफलता : सीएमओ

Image
 आईडीए अभियान का सफल समापन, 90% से ज्यादा लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा अभियान में सामूहिक प्रयासों से मिली सफलता  : सीएमओ · अभी तीन दिन और आशा कार्यकर्ता के घर बने डिपो पर उपलब्ध रहेगी दवा · अभियान में फाइलेरिया योद्धाओं की रही अहम भूमिका .32 लाख 63 हजार 818 लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा प्रयागराज 9 मार्च 2024: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया प्रभावित जनपद के तेरह ब्लॉक में चल रहा ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आई॰डी॰ए॰) अभियान समाप्त हो गया। अभियान के अंतर्गत करीब 36.26 लाख की जनसंख्या के सापेक्ष 32.63 लाख से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग को कामयाबी मिली है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि “आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्टेक होल्डर, पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्य व स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक प्रयासों से अभियान सफल हो सका है।’’ सीएमओ ने बताया कि “जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं। वर्ष 2021 में आईडीए अभियान के अंतर्गत 78 प्रतिशत से ज्यादा का लक्ष्य हासिल क