Posts

Showing posts from January, 2024

सभी लोग दवा खाएंगे तभी फाइलेरिया से जीतना संभव : सीएमओ

Image
 जिले की 80 फीसदी आबादी पर फाइलेरिया का खतरा : सीएमओ तैयारियां पूरी, 13 ब्लॉक में 10 फरवरी से चलेगा आईडीए अभियान : जिला मलेरिया अधिकारी सभी लोग दवा खाएंगे तभी फाइलेरिया से जीतना संभव : सीएमओ पूरी तरह सुरक्षित है फाइलेरिया की दवा : नोडल अधिकारी * जागरूकता बढ़ाने के लिए दो ब्लॉक में बनाया गया पेशेंट प्लेटफार्म * फाइलेरिया की दवा खिलाने घर घर जाएंगी आशा कार्यकर्ता * दवा खिलाने के तुरंत बाद उंगली पर लगेगा निशान प्रयागराज 29  जनवरी : जनपद के 13 ब्लॉक में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक फाइलेरिया से बचाव के लिए ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अपने सामने कराएंगी। दवा खिलाने के तुरंत बाद उंगली पर निशान भी बनाया जाएगा, ताकि सभी तक दवा का सेवन सुनिश्चित किया जाए। ट्रिपल ड्रग थेरेपी में आइवेर्मेक्टिन, डीईसी और एल्बेण्डाज़ोल की गोली उम्र और ऊंचाई के अनुसार खिलाई जाएगी। तैयारियां पूरी अब जागरूकता है जरूरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आशु पांडे ने बताया कि "देश में 74 करोड़ भारतीयों को फाइलेरिया का खतर

परमाणु विज्ञान केंद्र में आमंत्रित हुये सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चतुर्वेदी

Image
लखनऊ : परमाणु विज्ञान केंद्र, दिल्ली में देश के मुख्य प्रभावशाली युवा समाजकर्ताओं व वैज्ञानिकों के बीच बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु चतुर्वेदी ने 'स्वाधीन सागर फाउंडेशन' की गतिविधियों पर परमाणु विज्ञान में वैज्ञानिकोक के बीच अपने विचार रखे।  बुद्धिमत्ता के इस अद्भुत संगम में उन्होंने वैज्ञानिकों और राष्ट्रभावी महानायकों के मध्य चर्चा को गति प्रदान की एवं काशी एवं राष्ट्रीय राजधानी में हो रहे स्वाधीन सागर के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया हिमांशु चतुर्वेदी के अनुसार इस कार्यक्रम ने वैज्ञानिक समुदाय के प्रमुख बुद्धिजीवियों के साथ विचार साझा करने का एक विशेष अवसर प्रदान किया। यह बैठक सहयोग और विज्ञान और संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए एक मंच और स्तंभ के रूप में कार्यरत होगी।