Posts

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

Image
लखनऊ: प्रयागराज में गिरजाघर स्थित बिशप ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे अधिवक्ताओं और छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी से स्तीफे की मांग की साथ ही धर्मांतरण बंद करो, राकेश चतरी स्टीफा दो मिशनरियों के नाम पर देश में धर्मांतरण बंद करो, मिशनरियों की जमीनों को बेंचना बंद करो जैसे नारे लगाए गए इन्हीं नारो से लिखी हुई तख्तियां एवं भगवा झंडे के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं और छात्रों ने धरना स्थल से लेकर बिशप कार्यालय तक मार्च कर बिशप मॉरिस दान के कार्यालय के बाहर घंटो नारेबाजी करते रहे! आपको बता दें कि लखनऊ डायोसिस के जब बिशप मॉरिस दान बने हैं तब से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं राकेश चतरी भी मॉरिस दान के करीबी हैं जो प्रिंसिपल पद से रिटायर होने के बाद भी लखनउ हज़रत गंज स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में अभी भी प्रिंसिपल के पद पर लगातार बैठे हुए हैं इसके अलावा प्रदेश भर में आए दिन हो रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर अधिवक्ताओं और छात्रों के मन में भारी अक्रोस है आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि सरकार धर्मांतरण के ख़िलाफ़ और मजबूत कानून

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम

Image
हरिद्वार/न्यूज डेस्क : बीजेपी के हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में गुरुवार को महिला जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम सुनयना प्रकाश अग्रवाल (स्वतंत्र निदेशक रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ) के सहयोग से हुआ. इस मौके पर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी (वरिष्ठ महामंडलेश्वर, श्री पंचदस नाम जूनाखड़ा) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। ये कार्यक्रम जैनिका हेल्थकेयर, BHEL Ancillary estate ranipur, haridwar में हुआ।

अभियान में सामूहिक प्रयासों से मिली सफलता : सीएमओ

Image
 आईडीए अभियान का सफल समापन, 90% से ज्यादा लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा अभियान में सामूहिक प्रयासों से मिली सफलता  : सीएमओ · अभी तीन दिन और आशा कार्यकर्ता के घर बने डिपो पर उपलब्ध रहेगी दवा · अभियान में फाइलेरिया योद्धाओं की रही अहम भूमिका .32 लाख 63 हजार 818 लोगों ने खाई फाइलेरिया से बचाव की दवा प्रयागराज 9 मार्च 2024: राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत फाइलेरिया प्रभावित जनपद के तेरह ब्लॉक में चल रहा ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आई॰डी॰ए॰) अभियान समाप्त हो गया। अभियान के अंतर्गत करीब 36.26 लाख की जनसंख्या के सापेक्ष 32.63 लाख से ज्यादा लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में स्वास्थ्य विभाग को कामयाबी मिली है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि “आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, स्टेक होल्डर, पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्य व स्वास्थ्यकर्मियों के सामूहिक प्रयासों से अभियान सफल हो सका है।’’ सीएमओ ने बताया कि “जनपद को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी प्रतिबद्ध हैं। वर्ष 2021 में आईडीए अभियान के अंतर्गत 78 प्रतिशत से ज्यादा का लक्ष्य हासिल क

28 .80 लाख लोगों ने किया फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन

 प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने मॉपअप राउंड की बढ़ाई  समय सीमा फाइलेरिया से बचाव के लिए आईडीए अभियान का मॉपअप राउंड 5 मार्च तक छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों को कराएं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन: सीएमओ • 28 .80 लाख लोगों ने किया फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन • मॉपअप राउंड के दौरान स्वास्थ्यकर्मी जब घर आए दवा का सेवन जरूर करें प्रयागराज 28 जनवरी : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में 28 फरवरी तक चलने वाले ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) अभियान का मॉपअप राउंड पाँच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अभियान का मॉपअप राउंड 28 फरवरी को होना तय था जो की अब 5 मार्च तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पाण्डेय ने दी। उन्होने बताया कि “प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने मॉपअप राउंड की समय सीमा बढ़ाते हुए यह निर्देशित किया है कि मॉपअप राउंड के दौरान छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाए। प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मॉपअप राउंड को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।“  जिल

सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 "पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप" • जो दर्द मैंने

Image
 प्रयागराज के सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 "पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप" सामूहिक प्रयास से आईडीए अभियान सफलता पूर्वक चल रहा : डीएमओ 24 लाख 91 हजार लोगों को कराया गया फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन फाइलेरिया मरीज की आपबीती जनसमुदाय को कर रही जागरूक : डीएमओ • सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 "पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप" • जो दर्द मैंने सहा है, मैं नहीं चाहता कोई और भी सहे : फाइलेरिया मरीज • ईंट भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों को चिन्हित कर खिलाई जा रही दवा   प्रयागराज 22 फरवरी : फाइलेरिया प्रभावित जनपद के 13 ब्लॉक में आईडीए अभियान चल रहा है। इसके अंतर्गत समुदाय के आखरी तपके तक को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि "राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान में लगाए गए सभी स्वाथ्यकर्मियों, स्टेकहोल्डर के सामूहिक समन्वय व प्रयास से फाइलेरिया प्रभावित ब्लॉक में आईडीए अभियान सफलता पूर्वक चल रहा है। 23 फरवरी तक करीब 24 लाख 91 हजार लोगों को दवा का सेव

दो दिवसीय दौरे पर टीम, फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान की प्रगति पर रहेगी नजर

Image
 भारत सरकार की टीम ने देखा आईडीए अभियान, जाना अभियान की प्रगति  दो दिवसीय दौरे पर टीम, फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान की प्रगति पर रहेगी नजर केंद्रीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया निर्देश- • दवा का सेवन न करने वालों की सूची तैयार रखें आशा कार्यकर्ता • स्तनपान कराने वाली माताओं को भी दवा का सेवन कराएं • दवा खिलाने के बाद अंगुली पर निशान जरूर लगाएं • रैपिड रिस्पांस टीम के संपर्क में रहे आशा प्रयागराज 20 फरवरी 2024:  राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में चल रहे आईडीए अभियान को देखने के लिए भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर है। मंगलवार को टीम कौड़िहार ब्लॉक के मलाक हरहर गांव पहुंची। केंद्रीय टीम में शामिल बीएमजीएफ संस्था से डॉ. राज शंकर घोष व पाथ संस्था से डॉ. सत्यव्रत राउत्रे व डॉ. पी बिस्वाल ने गांव में भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर अभियान की प्रगति  का जायजा लिया।  भ्रमण के दौरान टीम कुछ घरों के परिवारों से मिली, जहां उनकी अंगुली पर दवा सेवन का निशान देखकर टीम ने उन्हें जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बताया। वहीं आशा ने टीम को ऐसे एक परिव

खाली पेट नहीं खानी है फाइलेरिया की दवा, उम्र व लंबाई के अनुसार डोज तय

Image
 फाइलेरिया की दवा पूरी तरह सुरक्षित :  सीएमओ          ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा        • दवा खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी या चक्कर आए तो बिल्कुल भी न घबराए  • दवा सेवन के बाद शरीर में फैले माइक्रोफाइलेरिया को मारती है दवा  • खाली पेट नहीं खानी है फाइलेरिया की दवा, उम्र व लंबाई के अनुसार डोज तय  प्रयागराज 13 फरवरी 2024 : फाइलेरिया प्रभावित जनपद के 13 ब्लॉक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 28 फरवरी तक चलने वाले आईडीए अभियान के दौरान 12 फरवरी तक करीब 2.83 लाख लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पाण्डेय ने बताया कि “लाइलाज बीमारी  फाइलेरिया के कारण कोई भी व्यक्ति  दिव्यांगता का शिकार न हो इसके लिए लक्षित आबादी को बचाव की दवा खिलाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कर्मी प्रयासरत हैं। लोगों से यह अपील है की फाइलेरिया रोधी दवा के प्रति किसी तरह का भ्रम मन में न पालें । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब भी आपके घर दवा खिलाने आए, दवा जरूर खाएं। किसी कारण अगर लाभार्थी की मुलाक़ात स्वास्थ्य वि