Posts

Showing posts from December, 2022

अलाव की गैस से फेफड़े, आंख दोनों को नुकसान

  अलाव की गैस से फेफड़े , आंख दोनों को नुकसान   बरतें सावधानी •              बंद कमरे में अंगीठी , कोयला व हीटर का प्रयोग खतरनाक •              अलाव से निकलती है जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड   कौशाम्बी , 21 दिसंबर 2022   ठण्ड से बचने के लिए अलाव , हीटर व ब्लोअर आदि का सहारा लेने वाले सावधान ! बंद कमरे में इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस आपकी सांस भी रोक सकती है। इसलिए जब भी अलाव , हीटर व ब्लोअर आदि का उपयोग करें कमरा पूरी तरह से बंद नहीं करें। इससे निकलने वाली गैस तत्काल बाहर निकलते रहने दें। इससे आपको सर्दी भी नहीं लगेगी और इससे निकलने वाली गैस आपके फेफड़े और आंखों को भी नुकसान नहीं पहुंचाएगी।   वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यश अग्रवाल ने बताया कि अलाव में कोयला , लकड़ी और केरोसिन के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड व अन्य कई जहरीली गैस निकलती है। यह गैस इंसानी फेफड़े के लिए स्लो-प्वाइजन की तरह है। यह फेफड़ों के साथ आंखों को भी नुकसान पहुंचती है। जानकारी व जागरूकता के अभाव में यह साइलेंट किलर हाइपोक्सिया मौत के मुंह में ढकेल रहा है। उन्हों

टीकाकरण बढ़ाने के लिए डाटा ऑपरेटर हुए प्रशिक्षित

  टीकाकरण बढ़ाने के लिए डाटा ऑपरेटर हुए प्रशिक्षित दिए गए प्रमाण पत्र प्रयागराज ,  : नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सभी डाटा ऑपरेटर के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने की। यह आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान और क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) के सहयोग हुआ। कार्यशाला में सभी ब्लॉक के डाटा ऑपरेटर का क्षमतावर्धन किया गया। इस दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार लाने व कार्यक्रम के और बेहतर प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बाद आयोजन में शामिल ऑपरेटर्स को प्रमाण पत्र भी दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने सभी को कुशलतापूर्वक कार्य करने व नियमित टीकाकरण को गति प्रदान करने से संबंधित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए मां और बच्चे का नियमित पूर्ण टीकाकरण बहुत आवश्यक है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ तीरथ लाल   ने बताया कि नियमित टीकाकरण में सुधार लाने के लिए बच्चो व माताओं को जानलेवा बिमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम

मरीज से अपनापन दिखाएँ और टीबी से स्वस्थ बनाएं

Image
प्रयागराज  |  मेजा ब्लाक के संजलिया का पुरवा , गाँव नेवरिया निवासी किशन बिहारी का परिवार कुछ दिन पहले तक बड़े ही मेलजोल के साथ रह रहा था लेकिन जैसे ही जांच में पता चला कि किशन को टीबी की बीमारी है तो परिवार वालों ने उनसे पूरी तरह से मुंह मोड़ लिया | इतना ही नहीं उनका कमरा , कपड़े और बर्तन तक अलग कर दिए , ऐसे में वह अपने को असहाय महसूस करने लगे | उनकी इस पीड़ा को देखकर पत्नी ने यह बात टीबी चैम्पियन गोरखनाथ तक पहुंचाई | टीबी से उबरने के बाद समुदाय को टीबी से बचाने और भ्रांतियों को दूर करने में जुटे मेजा ब्लाक के टीबी चैम्पियन गोरखनाथ ने किशन बिहारी के घर पहुंचकर किशन बिहारी और परिवार वालों को साथ बैठाकर बताया कि यह एक संक्रामक बीमारी है , जो किसी को भी हो सकती है | यह इलाज से पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है | सतर्कता बरतते हुए मरीज परिवार के साथ रहकर इससे ठीक हो सकता है | मरीज को घर पर मास्क लगाकर रहना चाहिए , बलगम को गड्ढ़े या मिट्टी से दबा देना चाहिए क्योंकि यह बीमारी खांसने-छींकने से निकलने वाली बूंदों के सम्पर्क में आने से दूसरों को हो सकती हैं | उन्होंने बताया कि इस बीमारी से उबरने

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, काम में लापरवाही पर रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

Image
प्रयागराज : कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई। बैठक में जिला अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की  ब्लॉकवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन में सुधार न मिलने पर कोरांव , बहरिया व मेजा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया। उन्होने कहा कि “ सभी स्वास्थ्य ईकाइयां संस्थागत प्रसव , गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व बच्चों के नियमित टीकाकरण पर प्राथमिकता से फोकस करें। सभी आशा-एएनएम से समनव्य बनाते हुए उनके कार्यों को प्रोत्साहित करें व स्वास्थ्य कार्यक्रम के सुधार की दिशा में तेजी से कार्य करें। जनपद के शहरी एवं ब्लॉग स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं की जाएगी। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित क

परिवार नियोजन पर ड्रग एंड केमिस्ट एसोसिएशन संग हुई कार्यशाला

Image
  प्रयागराज  :  स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया ने  सिविल लाइंस स्थित निजी  होटल में “प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन का परिवार नियोजन सहयोग विषय पर कार्यशाला” का आयोजन किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. राघवेन्द्र ने किशोरावस्था में गर्भनिरोधक साधन अपनाने तथा उनकी जानकारी रखने में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की। उन्होनें कहा की गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग में जितना सरकारी अस्पतालों का योगदान है उतना ही निजी फार्मेसी के द्वारा सहयोग दिया जाए तो जनपद के स्वास्थ्य के इंडिकेटर को और बेहतर किया जा सकता है। औषधि निरीक्षक ,  संतोष कुमार पटेल ने मौजूद सभी ड्रग एंड केमिस्ट से कहा कि यदि हमारे थोड़े से प्रयास और सहजता से परिवार नियोजन कार्यक्रम में सहयोग कर सकता है तो हमे थोडा प्रयास अवश्य करना चाहियें  |  क्योकि हर समुदाय हर उम्र का व्यक्ति उनके संपर्क में आता हैं जिसे सही सलाह और सही साधन उपलब्ध करना सुनिश्चित करे  | पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया की प्रतिनिधि कृति पाठक    ने बताया कि परिवार नियोजन और अन्य गतिविधि

शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
प्रयागराज  : मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक संपन कि गई | बैठक का आयोजन पीएसआई इंडिया के सहयोग से आरसीएच व परिवार नियोजन के नोडल डॉ सत्येन्द्र राय व डॉ॰ रावेन्द्र कुमार अध्यक्षता में आयोजित हुई।  स्वास्थ्य विभाग जनपद के शहरी क्षेत्र में जल्द ही 48 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी में है। इसके लिए विभाग डूडा व नगर निगम के सहयोग से उचित स्थान की तलाश कर रहा है। यह स्वास्थ्य केंद्र चार कमरों का होगा इसके बनने से क्षेत्र के लोगों को सुलभ माध्यम से हर प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएँ सहूलियत से मिल सकेगी। आरसीएच व परिवार नियोजन के नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन्द्र राय ने कहा कि संयुक्त एफर्ट से हर कार्य  संभव  हैं तभी हम सब एक प्लेटफार्म पर मिलकर स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण को और बेहतर कर सकेंगे | उन्होंने कहा कि जनपद के लिए नए बन्ने वाले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का चयन कार्य भी लगभग पूरा किया जा चुका हैं और जल्द ही इन पर  स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राव

दुबई में नौकरी का झांसा देकर दलित युवक से ठगी

Image
युवक से एक लाख पंद्रह हज़ार लेकर भोजपुरिया रेस्टोरेंट के मालिक लोकेश मिश्रा और रानी मिश्रा लेकर भी जॉब वीसा की जगह विजिट वीसा पर गैरकानूनी तरीके से बुलाकर शोषण किया और फिर एम्प्लॉयमेंट वीसा न देकर विजिट वीसा पर ही काम करने को बाध्य किया। यूं तो भारत से कई युवक बेहतर पैसे और रोजगार के लिए दुबई जाना चाहते है ये सोचकर की उनकी परिवार की आर्थिक समस्याएं एक साथ ख़तम हो जाएगी।  लेकिन ग़ैरक़ानूनूनी ढंग से एजेंट और दुबई में बैठे रोजगार देनेवाले व्यवसायी इनसे ठगी भी करते हैं।  ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले के एक दलित युवक  सुनील कुमार के साथ हुआ।  सुनील पेशे से रेस्टोरेंट चाट काउंटर का कारीगर है और भारत में लॉक डाउन के समय इसकी ३२ हज़ार प्रति माह की नौकरी चली गयी।  बच्चों  के इलाज़ और परिवार के भरण पोषण के लिए सुनील को क्रेडिट कार्ड से उधर लेना पड़ा और उसी को चुकाने के सपने सयोंजे उसकी मुलाकात दुबई के एक ठग से हो गयी जिसने दुबई के सोनापुर स्थित भोजपुरिया रेस्टोरेंट के मालिक लोकेश मिश्रा से इसकी मुलाकात करवाई।   सुनील की १४ साल के अनुभव को देखते हुए लोकेश मिश्रा ने उसे दुबई में अपने भोजपुरि

11 मूक-बधिर बच्चों में सर्जरी से सुनने व बोलने की क्षमता आई

Image
मनन,उत्तम,अशुतोष,एलिजा,कार्तिक व अराध्या तो सिर्फ बानगी भर हैं।जन्मजात मूक-बधिर बच्चों के लिए कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी वरदान साबित हो रही है।दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की शल्य चिकित्सा योजना के अनुदान से हुई कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी ने कई श्रवण दिव्यांग मासूमों के जीवन में रंग भरे हैं।  प्रयागराज : जनपद के जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित प्री प्राथमिक विद्यालय 'बचपन डे केयर सेंटर' के छात्र उत्तम, आशुतोष, मनन, कार्तिक, एलिजा, आराध्या, अंशुल, सौम्या, अर्पिता, एंजल चौरसिया व देवांश अब सुन और बोल सकते हैं। विद्यालय के केंद्र समन्वयक चंद्रभान द्विवेदी बताते हैं कि “इन बच्चों की विभिन्न सत्रों सर्जरी हुई है। । अभी तक  सेंटर के कुल 11 बच्चों की सर्जरी हुई है। सर्जरी पूरी होने के बाद बच्चे को स्पीच थेरेपी के जरिए प्रशिक्षित किया जाता है। तीन अन्य बच्चों के कागजात तैयार कर पीजीआई भेजा गया है। डेट मिलते ही उनकी भी सर्जरी होगी।“ नवजात मनन को जब उसकी मां या दादी बुलाती थीं तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं देता था। पूरा परिवार आशंकित रहता था। डेढ़ वर्ष बाद चिकित्सक ने बताया कि मनन

बंद कमरे में अंगीठी, कोयला व हीटर का प्रयोग खतरनाक

Image
प्रयागराज  : दारागंज क्षेत्र स्थित श्री राम स्वीट भोजनालय के कर्मचारी इस साल जनवरी में रेस्टोरेन्ट में तंदूर बुझाना भूल गए थे और रात को अंदर से शटर बंद कर सो गए। नतीजा यह कि रात भर तंदूर से निकलने वाली जहरीली गैस रेस्टोरेन्ट में भर गई और एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। यह सिर्फ एक घटना नहीं है। ऐसी घटनाएं अन्य जिलों में भी हो चुकी हैं। सर्दी में अलाव का प्रयोग सावधानी से करें। जिला क्षय रोग अधिकारी व सीरो सर्विलान्स के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि अलाव में कोयला , लकड़ी और केरोसिन के जलने से कॉर्बन मोनोऑक्साइड व अन्य कई जहरीली गैस निकलती है। यह गैस इंसानी फेफड़े के लिए स्लो-प्वाइजन की तरह है। जानकारी व जागरूकता के अभाव में यह साइलेंट किलर हाइपोक्सिया मौत के मुंह में ढकेल रहा है। उन्होंने बताया किकार्बन-मोनोऑक्साइड गैस केरोसिन , कोयला व लकड़ी के जलने पर ज्यादा मात्रा में निकलती है। जो आक्सीजन को बंद कमरे से रिप्लेस कर देती है। इससे कमरे में कार्बन-मोनोऑक्साइड गैस की मात्रा बढ़ जाती है। यह गैस फिर सांस के जरिए व्यक्ति के फेफड़े में पहुंचता है। डॉ अरुण ने बताया कि कोरोना की

निजी चिकित्सालय समय से भेजें परिवार कल्याण रिपोर्ट, तो बेहतर होगी जनपद की रैंकिंग – सीएमओ

Image
प्रयागराज : स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में वह सभी निजी चिकित्सालय हैं जो परिवार नियोजन व परिवार कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को नहीं भेज रहे है। सभी निजी अस्पताल लाभार्थियों की सूचना की नवीनतम व अपडेटेड रिपोर्ट माह के 21 तारीख तक अवश्य भेज दें। यह बात बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधन व पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने कही। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।   उन्होने कहा कि “ आज बैठक में जनपद के 50 निजी चिकित्सालय के संचालक , चिकित्सक व स्टाफ इस बात को स्पष्ट तौर पर समझ लें की परिवार नियोजन व परिवार कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं का डाटा विभाग सिर्फ इसलिए मांगा जा रहा है ताकि जो लोग निजी चिकित्सालयों में संबन्धित परिवार नियोजन से जुड़े स्वास्थ्य लाभ लिए हैं उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास दर्ज रहे। इससे ताकि परिवार नियोजन के विषय में पूर्ण जानकारी एकत्रित कर विभाग समुचित रिपोर्ट तैयार कर सके। पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी 51 चिकित्सालयों से प्रा

नगर निगम की हकीकत बताएगी ‘महापौर’

Image
  लखनऊ  :  राजधानी में आजकल फिल्म महापौर की शूटिंग चल रही है। प्रायरोडा प्रोडक्शन और वर्चस्व मोशन पिक्चर्स के बैनर तले फिल्म महापौर में बतौर अभिनेत्री प्रीति झंगियानी और पंखुड़ी गिडवानी ने किरदार निभाया है। Pankhuri Gidwani's film 'Mayor' will tell the reality of Municipal Corporation फिल्म में अभिनेता  यजुवेन्द्र जो कि आईएएस ऑफिसर हैं और नये नये नगर आयुक्त बने हैं। जो नौकरी को बड़ी शिद्दत से करना चाहता है और निगम  की छवि अच्छी बनाना चाहता है। ओएसडी के रूप में अभिनेता योगेश शुक्ला हर दिन आने वाली नई-नई चुनौतियों से  रूबरू करवाता है। फिल्म मोहब्बतें में अपनी खास पहचान बना चुकी प्रीति झंगियानी मेयर का किरदार निभा रही हैं। वहीं फेमिना मिस इंडिया 2016 में रनर अप रही लखनऊ की ही पंखुड़ी गिडवानी सामाजिक कार्यकर्ता और आईएएस अफसर की हम सफर बनी हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर एसडी सिंह ,  रत्नेश श्रीवास्तव और अविनाश गुप्ता हैं। फिल्म लेखक एसडी सिंह ने बताया कि अक्सर नगर निगम    का नाम सुनते ही शहर की समस्याएं और भ्रष्टाचार दिमाग में आ जाता है लेकिन इसके पीछे की वजहों को भी हमने उजागर करने की क

मलेरिया मरीज के दवा का कोर्स पूरा कराने पर आशा को मिलेंगे 200 रूपये पारिश्रमिक

Image
कौशाम्बी  |    मलेरिया  मरीज के दवा का कोर्स पूरा कराने  पर आशा कार्यकर्ता को अब 75 रुपए की जगह  200 रुपए मिलेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मलेरिया के एक मरीज की स्लाइड बनाने पर आशा को कार्यकर्ता को 15 रुपये मानेदय व दवा का कोर्स पूरा कराने    पर 75 रुपए मिलता    रहा है लेकिन अब वह शासन स्तर से उसको बढ़ाकर 200 रुपए कर दिया गया है। इस बारे    में विभागीय स्तर से   अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी आशा को अवगत    करा दिया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा  ने बताया कि जिला अस्पताल  समेत सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों  व 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया की जांच सुविधा है।  हर केन्द्र पर दवा का  वितरण भी किया जा रहा है। हर केन्द्रों पर विभाग की ओर से बैनर व पम्पलेट के जरिए  जागरूक भी किया जा रहा है। जनवरी से अभी तक जनपद में 19 मरीज सामने आए हैं ,   जिन्होंने पूरा इलाज किया और सभी स्वस्थ हैं। जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि मलेरिया से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है कि पूरे बांह के कपड़े पहनें , 

निक्षय दिवस के दिन 10 प्रतिशत मरीज की टीबी स्क्रीनिग का लक्ष्य

Image
प्रयागराज  :   देश को वर्ष  2025  तक टीबी मुक्त बनाने  के लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ  |   जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. नानक सरन ने की  |   उन्होंने प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए  जनपद के सभी अधीक्षक ,   बीसीपीएम ,   बीपीएम ,   को निर्देश भी दिया कि हर माह की  15  तारीख को निक्षय दिवस मनाया जायेगा जिसमे की ज्यादा से ज्यादा संभावित रोगियों कि जाँच कर  ओपीडी के  10  प्रतिशत मरीज की टीबी स्क्रीनिग करना करना जरुरी हैं  |   यह बात प्रशिक्षण के दौरान डॉ. नानक सरन ने कही  | जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि हर माह की  15  तारीख को जनपद  की स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। किसी भी महीने में  15  तारीख को अवकाश की स्थिति में निक्षय दिवस अगले कार्य दिवस पर मनाया जाएगा  |  जिसके लिए जनपद की  आशा ,  एनम ,  एचइओ को निक्षय दिवस कार्यक्रम के बारे में पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है और कार्यक्रम सम्बंधित सभी जानकारी दी जा चुकी हैं  | इन बिन्दुओं पर होगा खास ध्यान : •              निक्षय दिवस पर स्