Posts

Showing posts from July, 2022

टीबी मरीजो का सही और पूरा इलाज- डॉ झा

टीबी चैंपियन क्षय रोग के को खत्म करने में होंगे शामिल   कौशाम्बी 18 जुलाई 2022:   भारत को टीबी रोग मुक्त बनाने में लगातार काम किया जा रहा हैं इसी क्रम में टीबी को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके टीबी चैंपियन अब टीबी रोग के खिलाफ लड़ाई में शामिल होंगे। वह क्षय रोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को दवा खाने के बारे में जागरुक करेंगे और उनकी काउंसलिंग करेंगे ताकि मरीज बीच में हतास न हों दवा का कोर्स पूरा करे और जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें।   जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एस.के झा ने बताया कि ऐसे 5 टीबी चैंपियन को चिन्हित किया गया है , जो अपने उपचार के दौरान पूर्ण रूप से सजग रहें हैं। नियमित दवाएं ली हैं और नियमित जांच कराई है। अब यह टीबी चैंपियन जिले में उपचार ले रहे सभी क्षय रोगियों को टीबी उपचार , नियमित दवा व नियमित जाँच के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैं । वह क्षय रोगियों को बताएंगे कि टीबी से घबराने की जरूरत नहीं है , टीबी का उपचार पूरी तरह संभव है। नियमित दवा का सेवन , नियमित जाँच से उन्होंने टीबी को मात दी है। इसलिए सही से चिकित्सक की बातों का पालन करने और नियमित दवा खाने

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम को एंक्वास की उम्मीद

Image
 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम को एंक्वास की उम्मीद प्रयागराज, 28 जुलाई 2022:  नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एंक्वास) के अंतर्गत गुरुवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम का असेसमेंट किया गया है। जांच टीम की डॉ सविता व प्रोफेसर पोन्नमा ने स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध चिकित्सा सेवा के मानकों को परखा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन भी मौजूद रहे। यह असेस्मेंट शुक्रवार को पूरा होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज प्रथम का असेसमेंट अभी चल रहा है। जांचकर्ताओं ने स्वास्थ्य केंद्र की चाक-चौबंद व्यवस्था एवं सुविधाओं को सराहा है। आज मानक के तहत चिकित्सालय के टीकाकरण विभाग, एनसीडी विभाग, संचारी रोग विभाग, मातृत्व स्वास्थ्य व फार्मेसी विभाग का निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को छह अन्य विभागों का निरीक्षण किया जाना है। स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थाएं मानक के तहत संतोषजनक हैं उन्हें और बेहतर बनाने का प्रयास निरंतर जारी है। एसीएमओ व इश्योरेंस क्वालिटी के नोडल डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि एंक्वास क

मानसून शुरू, मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ा रहे सावधान : सीएमओ

 मानसून शुरू, मच्छर जनित रोगों का खतरा बढ़ा रहे सावधान : सीएमओ  साफ़ सफाई का रखे खास ख्याल : जिला मलेरिया अधिकारी • डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता ही सुरक्षा • इलाज में मनमानी वसूली पर रहेगी नजर • मच्छरदानी का प्रयोग करें • आस-पास पानी न एकत्र होने दें  कौशाम्बी 27 जुलाई 2022: सावधान रहें, मानसून शुरू हो गया है। इससे जलजनित बीमारियां डेंगू व मलेरिया के फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता  सबसे बेहतर उपाय है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चलाने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को मलेरिया-डेंगू के प्रभाव व बचाव के विषय में जागरूक कर कर रही है ऐसा कहना हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार का | तैयारी पूरी, जांच व इलाज निःशुल्क जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने कहा कि पर मानसून की शुरुआत यानी डेंगू की शुरुआत मानी जाती है। इसलिए विभाग सचेत है, डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है। इस बार जिले में अभी तक डेंगू के छह मामले मिले थे। जो पूरी तरह से

विश्व जनसंख्या दिवस की तैयारी पूरी

Image
 विश्व जनसंख्या दिवस की तैयारी पूरी  11 जुलाई से होगा शुरू, दी जाएंगी परिवार कल्याण की सुविधा  कौशाम्बी :  विश्व  जनसंख्या दिवस हर वर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है | इस अवसर पर लोगों को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में जागरूक किया जाता है l इस बार विश्व जनसंख्या दिवस पर 11 जुलाई को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर लक्षित दंपति को परिवार नियोजन क्यों जरुरी है के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के बारे में प्रेरित किया जाएगा। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुष्पेंद्र कुमार का l परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी मणि  ने बताया कि 11 जुलाई से आयोजित होने वाले परिवार नियोजन परामर्श दिवस को मनाने की तैयारियां चल रही हैं। l सभी सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने 11 जुलाई को परिवार नियोजन परामर्श एवं आशा के जरिये दंपति संपर्क पखवाड़ा व सेवा प्रदायगी पखवाड़ा में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित सभी तैयारियां की जा रही हैं | आशाओं अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन परामर्श कर इच्छुक लाभार्थी

जिले में आज खिलाई जाएगी पेट से कीड़े निकालने की दवा

  कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों को लेकर हुई अंतर्विभागीय समन्वय बैठक   जिले में आज खिलाई जाएगी पेट से कीड़े निकालने की दवा   कृमि की दवा के सेवन से बढ़ेगी बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता: मुख्य विकास अधिकारी   •             खाली पेट न करें इस दवा का सेवन •             बच्चों को कभी खाली पेट स्कूल न भेजें •             एक से 19 वर्ष की लक्षित आबादी 2765627   प्रयागराज 19 जुलाई 2022 : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज 20 जुलाई को जिले में पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी। कृमि मुक्ति अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को विकास भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सिपू गिरी की अध्यक्षता व मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ॰ नानक सरन के नेतृत्व में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने अभियान के सफल संचालन के लिए संबन्धित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री अशफाक़ अहमद डीसीपीएम  ने अभियान से जुड़ी कार्य योजना पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया।   मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “ जनपद में 20 जुलाई को राष्ट्र

परिवार नियोजन को लेकर लोगों में व्यवहार परिवर्तन की जरूरत : सीएमओ

Image
   परिवार नियोजन पखवाड़ा  11  जुलाई से सीएमओ सभागार में कार्य योजना पर हुई चर्चा आशा कार्यकर्ता  क्षेत्र के  योग्य दंपति की लिस्ट बना रही  :  एसीएमओ  (आरसीएच )   प्रयागराज 8 जुलाई 2022: परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जन-जागरूकता बढ़ाने के   लिए विश्व जनसंख्या दिवस के दिन  11  जुलाई से 24 जुलाई तक जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर  ‘ परिवार नियोजन पखवाड़ा ’  का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए  सीएमओ सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन की अध्यक्षता में  कार्य-योजना  पर चर्चा हुई। डॉ नानक सरन ने परिवार नियोजन के लिए स्थायी व अस्थायी साधनो की  जन समुदाय  में स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए कहा।   उन्होने कहा कि  परिवार नियोजन को लेकर लोगों में व्यवहार परिवर्तन की जरूरत है। इस वर्ष  “ परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय ,  लिखो तरक्की का नया अध्याय ’  की थीम पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े का उद्देश्य पुरूष एवं महिला नसबंदी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर लोगों को अंदर परिवार नियोजन की सही समझ विकसित करना है।   अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच )  डॉ.

शुरू हुआ दस्‍तक अभियान संचारी रोगों पर लगेगा नियंत्रण

शुरू हुआ दस्‍तक अभियान संचारी रोगों पर लगेगा नियंत्रण माइक्रोप्लान हुआ तैयार , ब्लाकवार टीम हुई गठित घर-घर जाकर दस्‍तक देगी आशा-आंगनबाड़ी की टीम   प्रयागराज 16 जुलाई 2022: जनपद में दस्तक अभियान 16 जुलाई से शुरू हो गया है। अभियान को सुचारू रूप से चलाने को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। ब्लाकवार टीम गठित कर दी गयी है।   अभियान का नोडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है।     जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.   आनंद सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत इंसेफेलाइटिस , मलेरिया , डेंगू , फाइलेरिया और चिकनगुनिया सहित विभिन्न संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए कार्य करेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए चार हज़ार छः सौ ( 4600) की संख्या में आशा आंगनबाड़ी व स्वास्थ्यकर्मी की टीम बनायी गयी है। जो घर-घर जाकर दस्‍तक देंगी। टीमें संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सकीय सेवा प्रदान करेंगी। आवश्यकतानुसार मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी कराया जाएगा।   उन्होने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान आशा-आंगनबाड़ी टीम एनआरसी और एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चों के

परिवार नियोजन में महिलाओं के साथ पुरूष का भी अहम रोल : सीएमओ

Image
  प्रयागराज , 11  जुलाई- 2022  । विश्व जनसँख्या दिवस   जनपद में परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल समेत सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों ,  स्वास्थ्य उप केन्द्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार नियोजन की सेवा ले चुके या लेने वाले लाभार्थी से वर्चुअल माध्यम से बात कर उनसे परिवार नियोजन की सेवाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होने  परिवार नियोजन के विषय में सभी सीएचओ ,  आशा ,  आंगनबाड़ी व ग्राम प्रधानों संबोधित किया। जिसमें परिवार को सीमित रखने और समुदाय को छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में सन्देश दिया गया।   मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि विश्व जनसँख्या दिवस को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य जन समुदाय को परिवार नियोजन की जानकारी देना व परिवार नियोजन के स्थाई-अस्थाई साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह पखवाड़ा  31  जुलाई तक चलाया जाएगा। इसी संदर्भ में परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने को लेकर  ' मिस्टर स्मार्ट सम्मेलन '  का आयोजन 

डीएम तक पहुंचा मामला, 90 वर्ष के बुजुर्ग ने लेखपाल पर लगाए गंभीर आरोप

Image
  अकबरपुर :   जनपद अंबेडकर नगर में एक दबंग लेखपाल उपजिलाधिकारी का आदेश नहीं मानता। दो बार उपजिलाधिकारी जलालपुर के मौखिक व एक बार लिखित आदेश दिए जाने के बाद भी यह लेखपाल अपनी ही मनमानी करता है। इस लेखपाल पर 90 वर्षीय बुजुर्ग ने कई आरोप लगाए हैं। तहसील के चक्कर काट रहा 90 वर्षीय बुजुर्ग पीड़ित परसू पुत्र सहदेव के पट्टे की जमीन पर दबंगों ने बीते बीस वर्ष से अवैध कब्जा कर रखा है। मामला जलालपुर तहसील के ग्राम गारोपुर, भियांव का है। जिला अधिकारी के सख्त आदेश के बाद वर्ष 2010 में पीड़ित के पट्टे की भूमि की पैमाइश कराई गई थी। पर आर्थिक दशा ठीक न होने के कारण पीड़ित पट्टे की पूरी भूमि पर कब्जा नहीं कर सका। नतीजा यह हुआ की विपक्ष (दबंगों) ने पट्टे की उस बची भूमि पर कब्जा कर लिया। पीड़ित के परिजन को धमकाते हुए यह कब्जा दबंगों ने गैरकानूनी तरीके से किया। वृद्ध अवस्था में (90 वर्ष) परसू अपने पुत्र राजबली शर्मा के साथ न्याय पाने के लिए तहसील के कई महीनों से चक्कर काट रहा है। विपक्ष के प्रभाव में आकर लेखपाल और कानूनगो पैमाइश करने नही जाते हैं।  एसडीएम के आदेश के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल कन्हैया लाल पांडे

टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी से खत्म होगी टीबी की बीमारी : डॉ. एस.के झा

Image
 टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी से खत्म होगी टीबी की बीमारी : डॉ. एस.के झा पहल  • थेरेपी के तहत रोगी के परिवार वालों को खिलाई जाएगी दवा • अभी तक पांच साल से कम उम्र वाले बच्चों को दी जाती थी दवा कौशाम्बी  22 जुलाई 2022: देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं , जिसके तहत टीबी रोग का प्रसार को रोकने के लिए ही टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) कार्यक्रम चलाए जा रहा है | जिसे अभी पांच वर्ष तक के बच्चो को ही दिया जाता था लेकिन अब ये थेरेपी टी.बी ग्रसित रोगी के परिवार के लोगों को भी दी जाएगी | यह कहना है डॉ. एस.के झा | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के जरिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन प्रयासों में और भी तेजी लाने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि क्षय रोग को समाप्त करने में स्वास्थ्य  विभाग के साथ ही सामाजिक संगठन , आम जन, प्राइवेट चिकित्सषकों तथा अन्य लोगों को समन्वित रुप से आगे आना होगा। ताकि क्षय रोगियों के इलाज के साथ ही उनके पोषण में भी सहयोग हो सके,  तभी इस रोग को जड़ से समाप्त किया जा सकत

मानसून शुरू, 60 स्थान बने डेंगू के संभावित हॉट स्पॉट, जनपद में अभी कोई मरीज नहीं : जिला मलेरिया अधिकारी

Image
• डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता ही सुरक्षा • इलाज में मनमानी वसूली पर रहेगी नजर • मच्छरदानी का प्रयोग करें • आस-पास पानी न एकत्र होने दें  प्रयागराज 22 जुलाई 2022: सावधान रहें, मानसून शुरू हो गया है। इससे जलजनित बीमारियां डेंगू व मलेरिया के फैलने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वछता सबसे बेहतर उपाय है। स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटी लार्वा एक्टिविटी अभियान चलाने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को मलेरिया-डेंगू के प्रभाव व बचाव के विषय में जागरूक कर कर रही है।  तैयारी पूरी, जांच व इलाज निःशुल्क जिला मलेरिया अधिकारी डॉ॰ आनंद सिंह ने कहा कि “जिले में डेंगू का अभी कोई केस नहीं है। पर मानसून की शुरुवात डेंगू की शुरुवात मानी जाती है। इसलिए विभाग सचेत है, डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए कार्य किया जा रहा है। जनपद के सभी सामुदायिक एवं अर्बन के प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों पर फीवर हेल्प डेस्क की बनाया गया है। जहां मलेरिया व डेंगू की जांच व इलाज निःशुल्क है। सभी आशा एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर जा जाकर लोंगो को

टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी से खत्म होगी टीबी

Image
  प्रयागराज  21  जुलाई  2022:  क्षय रोग का प्रसार को रोकने के लिए ही टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी (टीपीटी) कार्यक्रम चलाए जा रहा है  |  जिसे अभी पांच वर्ष तक के बच्चो को ही दिया जाता था लेकिन अब ये थेरेपी टी.बी ग्रसित रोगी के परिवार के लोगों को भी दी जाएगी  |  यह कहना है डॉ. अरुण कुमार तिवारी  |   सीएमओ डॉ नानक सरन ने बताया कि क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए समाजसेवी संस्थाओं के जरिये लगातार प्रयास किया जा रहा है। इन प्रयासों में और भी तेजी लाने की आवश्यकता है  |    जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने कहा कि क्षय रोग को समाप्तय करने में स्वाास्य्एग  विभाग के साथ ही सामाजिक संगठन  ,  आम जन ,  प्राइवेट चिकित्सषकों तथा अन्यह लोगों को समन्वित रुप से आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि क्षय रोगियों के इलाज के साथ ही उनके पोषण में भी सहयोग आवश्यनक है ,  तभी इस रोग को जड़ से समाप्तह किया जा सकता है।   जिला कार्यक्रम समन्वयक सैमसन ने बताया कि टीपीटी(टीबी प्रिवेंटिव थेरेपी) पर क्षय रोग उन्मूसलन अभियान के तहत टीपीटी कार्यक्रम चलाया जाता है। इसके तहत क्षय रोगी के परिवार के लोगों को छह महीने त

क्लब फुट से ग्रसित बच्चों का हुआ इलाज

Image
 प्रयागराज 21 जुलाई 2022 : टेढे़-मेढ़े पंजो (क्लबफुट) के साथ जन्म लेने वाले बच्चों का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निःशुल्क किया जाता है। गुरुवार को जनपद के मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में 9 माह की सारथी व चार माह के गनव केशरवानी (रीवा मध्य प्रदेश) का टेनोटोमी किया गया। वहीं 5 माह के मोहमद हुसनैन व 25 दिन के यस गौतम का आर्थोपेडिक सर्जन डॉ॰ रणधीर चौहान ने कास्टिंग किया।  डॉ॰ रणधीर चौहान ने बताया कि गर्भ में ही कुछ बच्चों के पैर टेढ़े मेढ़े हो जाते हैं। इस बीमारी को क्लब फुट कहते हैं। यह एक सामान्य विकृति है। अगर बच्चे के इलाज में लापरवाही न की जाए तो उनका बच्चा आम बच्चों की तरह सामान्य हो सकता है। ऐसे बच्चे दिव्यांगता का दंश न झेलें इसे लेकर नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में सहयोगी संस्था मिराकल क्लब फुट क्लीनिक का संचालन कर रही है। आरबीएसके की टीम आंगनबाड़ी केंद्र और स्कूल में बच्चों को चिन्हित करती है। कौशांबी जनपद के मूरतगंज क्षेत्र की निवासी पूनम देवी अपने बेटे यस गौतम (उम्र,25 दिन) को लेकर अस्पताल पहुंची तब वह

कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (20 जुलाई) को

Image
कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम (20 जुलाई) को संपन्न हुआ जनपद स्तरीय प्रशिक्षण  कौशांबी 16 जुलाई 2022: जिले में 20 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के लिए विभागीय प्रतिभागियों को शनिवार को प्रशिक्षित किया गया |  मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन व नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण सत्र में ब्लॉक स्तरीय ,  सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ,  स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ,  बीसीपीएम एवं बाल विकास परियोजना कार्यक्रम सहयोगी मौजूद रहे | प्रशिक्षण में  डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि एल्बेंडाजोल एक कृमि नाशक (पेट के कीड़े) की गोली है। इसको लेने से बच्चों के पेट के कीड़े निकल जाते है। एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीसकर साफ पानी के साथ दिया जाता है। जबकि दो वर्ष से तीन वर्ष तक के बच्चों को एक गोली पीसकर दिया जाता है। 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों व किशोर किशोरियों को को यह दवा चबा चबा कर खानी है  |  20 जुलाई को यह एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएगी जिसका क्रियावन शिक्षा विभाग एवं आईसीडीएस विभाग के जरिये किया जाएगा  |  साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा मैनेजमेंट ,  रिपोर्टिंग फ