Posts

Showing posts from April, 2021

कोरोना काल में गर्भवती अपनी सेहत का रखें खास ख्याल : डॉ. विजेता

Image
  कौशाम्बी:  कोरोना संक्रमण के दौर में गर्भवती का शारीरिक रूप के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, क्योंकि गर्भ में पल रहे शिशु के लिए यह दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं । गर्भवती किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव न लें | डॉ विजेता सिंह - अधीक्षक नेवादा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से गर्भवती को ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है | संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी भी चिंता बढ़ना स्वाभाविक है, जो गर्भवती हैं । ऐसी महिलाओं को कोविड से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है ।वह कोविड-19 को लेकर बिल्कुल भी मानसिक तनाव न लें, बस स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। बाहर से आने वाले किसी व्यक्ति के संपर्क में न आएं , यदि बात करनी पड़े तो मास्क पहनने का विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि हर माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन हर स्वास्थ्य केंद्र पर होता है, जिसमें गर्भवती अवश्य पहुंचे ताकि उसी दिन अपनी जाँच, दवा तथा परामर्श प्राप्त कर सके | अनावश्यक घर से बाहर न निकलें | किसी भी परेशानी में अपनी आशा को तुरंत सूचित करें | उन्होंने कहा कि गर्भवती को घर पर नियमित रूप से अपने ह

प्रयागराज : रैपिड रिस्पांस टींम में ए.एन.एम. संभाल रहीं सेक्टर इंचार्ज की कमान

Image
   प्रयागराज,] :  कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा हैI जनपद में बहुत से प्रवासी कामगार संक्रमण के कारण हुए लॉक डाउन के बाद कारण अन्य प्रदेशों से वापस भी आये हैंI ऐसे में रैपिड रिस्पांस टीम (आर.आर.टी.) पर पॉजिटिव लोगों की पहचान करना और उपचाराधीन का ध्यान रखने की जिम्मेंदारी दी गई हैI मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय के निर्देशा पर रैपिड रिस्पांस टीम के अन्तर्गत कोविड-19 मरीजों की पहचान करने और उपचाराधीन की देखभाल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैंI इसके अन्तर्गत लक्षित क्षेत्रों को तीन भाग में बांटा गया है ताकि पूरे क्षेत्र में सेवाएं सुनिश्चित की जा सकेंI रैपिड रिस्पांस टीम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एन. सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र को सुपर जोन, जोन और सेक्टर में बाँटा गया हैI सुपर जोन सी.एच.सी. के अन्तर्गत, जोन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत एवं पूरे ब्लॉक को ए.एन.एम. की संख्यानुसार सेक्टर्स में बाँटा गया हैI प्रत्येक सेक्टर का इंचार्ज वहाँ की सम्बंधित ए.एन.एम. को बनाया गया हैI डॉ. बी. एन. सि

लक्षणयुक्त व्यक्तियों के लिए जारी की गयी दवा की सूची

Image
  कौशाम्बी : कोरोना वायरस ने एक बार फिर तेज़ रफ़्तार पकड़ ली है, जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। साथ ही कोविड जांच के लिए भी काफी लोग आ रहे हैं। जांच के लिए आए लक्षणयुक्त व्यक्तियों के लिए राज्य स्तर से दवाओं की एक सूची जारी की गयी है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ पी.एन चतुर्वेदी ने दी। उन्होने बताया कि कई बार मरीज अपने कोविड - 19 के लक्षणों को छिपा रहे हैं। इस कारण जांच देर से हो रही है और फिर इलाज भी देर से शुरू हो पा रहा है। कुछ मामलों में तो जांच की रिपोर्ट आने से पहले लोगों की मृत्यु हो रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर शासन की तरफ से लक्षणयुक्त उन व्यक्तियों के लिए दवा की सूची जारी की गयी है जो जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। दवाओं की सूची इसप्रकार है- आइवेर्मेक्टिन की 12 एमजी की एक गोली दिन में खाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन के लिए, एजिथ्रोमायसिन की 500 एमजी एक गोली दिन में खाने के बाद एक बार लगातार तीन दिन के लिए, डोक्सी 100 एमजी की गोली दिन में दो बार 10 दिन के लिए, क्रोसिन 650 एमजी दिन में 4 बार 3 दिन के लिए या शरीर दर्द, बुखार आने पर,

कोरोना के साथ मलेरिया से भी बचाव करना जरूरी

Image
   प्रयागराज :   पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है| हर तरफ मुश्किल है, लोग लगातार उपचाराधीन हो रहे हैं| इस समय थोड़ी समझदारी दिखा कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर और आस-पास सफाई रख कर मलेरिया से भी बचा जा सकता है| मलेरिया के प्रति समुदाय में जागरूकता को लेकर ही 25 अप्रैल को हर वर्ष विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है| इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2008 से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई थी| इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य इस बीमारी के प्रति जागरूकता लाना है| इस वर्ष की थीम – रीचिंग द जीरो मलेरिया टारगेट अर्थात मलेरिया के शून्य टारगेट तक पहुंचना है| ए.सी.एम.ओ. व वेक्टर बार्न डिजीज़ के नोडल डॉ. बी.एन. सिंह बताते हैं - इस समय कोरोना संक्रमण फैला हुआ है, इस वायरस से बचने के लिए साफ सफाई ज़रूरी है वैसे ही मलेरिया से बचने के लिए भी अपने आस- पास साफ सफाई रखना बेहद अहम है| घर के आस-पास पानी को ठहरने नहीं दें क्योंकि रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देता है और मच्छर आगे पनपते है| यह बीमारी एनोफेलीज मादा मच्छर के काटने से होती है| सही समय पर इलाज नहीं हुआ तो यह जानलेवा बन जाती है| इसका अ

नर सेवा को तैयार नारायणी सेना - लवलेश शुक्ल

Image
लखनऊ - राष्ट्रीय नारायणी सेना ने बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए अहम बैठक बुलाई। बैठक से पूर्व मीडिया प्रभारी लवलेश शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित द्विवेदी से डिजिटल माध्यम के जरिए कांफ्रेंस की। इसके बाद प्रदेश की कमान संभालते हुए जिम्मेदारी उठाना शुरू कर दिया। नेतृत्व कर रहे श्री शुक्ल ने अहम फैसलों पर हाईकमान की मंजूरी लेते हुए आदेश जारी किए हैं उन्होंने बताया कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है एक बार फिर मजदूर वर्ग अपने घर जाने को लेकर परेशान होता दिखाई दे रहा है ऐसे में स्थिति बेकाबू होने से पूर्व उन्हें घर तक सही सलामत पहुंचाना सरकार के साथ-साथ हम सबकी भी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय नारायणी सेना का हर सैनिक अपने आसपास मजदूर वर्ग को राशन सामग्री एवं आर्थिक सहयोग में सहायता करें। यद्यपि कोई व्यक्ति अपने घर जाने के लिए परेशान है तो उसके लिए साधनों का इंतजाम कर पूरी सुरक्षा के साथ घर पहुंचाने की कोशिश करे, साथ ही उनका हौसला टूटने ना दें। ऐसा करने से हम पिछली बार की लापरवाहियों पर नियंत्रण पा सकते हैं इस बार प्रवासियों का अपने घर लौटने का मंजर और भी भयानक हो सकता है इसके

पेट के बल लेटने से ऑक्सीजन की कमी होती है दूर

Image
    प्रयागराज :   कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उपचाराधीन में ऑक्सीजन की कमी की समस्या सबसे अधिक देखी जा रही है । शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल जाने की जरूरत भी पड़ रही है,  लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज अपने सोने के पोजीशन में थोड़ा बदलाव कर ऑक्सीजन की कमी को दूर कर सकते हैं ।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने इस संबंध में पोस्टर के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी है । पेट के बल लेटने के लिए 4 से 5 तकिए की जरूरत : यदि किसी कोरोना पाजिटिव को सांस लेने में दिक्कत हो रही हो एवं ऑक्सीजन लेवल 94 से घट गया हो तो ऐसे लोगों को पेट के बल सोने की सलाह दी गयी है । इसके लिए सबसे पहले वह पेट के बल  लेटें,  एक तकिया अपने गर्दन के नीचे रखें,  एक या दो तकिया छाती के नीचे रख लें एवं दो तकिया पैर के टखने के नीचे रखें ।  इस तरह से 30 मिनट से दो घंटे तक सो सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस बात पर भी विशेष जोर दिया है कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की तापमान की जाँच, ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन के स्तर की जाँच, ब्लड प्रेस

नौ अप्रैल को मनाया जाएगा विशेष अंतरा दिवस

Image
  कौशाम्बी : परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति देने के लिए जनपद के जिला चिकित्सालय समेत 03 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र समेत 01 शहरी उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर नौ अप्रैल को विशेष अंतरा दिवस का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी एन चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के मौजूद सभी केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अवसर विशेष अंतरा दिवस का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए सभी केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों व स्वास्थ्य कर्मियों को पत्र के जरिये अवगत करा दिया गया है। इच्छुक महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन से लाभान्वित किया जायेगा। कोरोना के समय में परिवार नियोजन को गति देने के ही उद्देश्य से इस अवसर पर अंतरा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी केन्द्रों पर आने वाली महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करके इंजेक्शन के लाभ को पहुंचाना है। परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण आर्या ने बताया कि इस अवसर पर महिलाओं को बताया जायेगा कि अनचाहे गर्भ से बचने के लिए कई दवाओं को खोजा गया है। इसमें अंतरा इंजेक्शन से बच्चों में अन्तर रखना सबसे सरल उपाय

40 साल की उम्र के बाद होने वाली बीमारियाँ अब 30 में ही रहीं घेर

Image
  कौशाम्बी : विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसका मूल मकसद लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए जरूरी परामर्श के साथ जागरूक भी करना है । हर साल अलग-अलग थीम पर मनाये जाने वाले दिवस की इस बार की थीम है- बिल्डिंग अ फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड (एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण) । आज की भागदौड़ भरी जिन्द:गी और बदलती जीवन शैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है । जीवन में जल्दी से जल्दी बहुत कुछ हासिल कर लेने की चाह ने जहाँ उनके सुकून को छीन लिया है वहीँ उनके पास न तो सही से खाने का वक्त होता है और न ही सोने का । फ़ास्ट फ़ूड और दिखावे के लिए शराब और सिगरेट का सहारा लेने वाले युवाओं में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर और हाइपरटेंशन जैसे गैर संचारी रोग अब 30 साल की उम्र में ही शरीर पर कब्ज़ा जमाने लगे हैं, जबकि यह बीमारियाँ पहले 40 साल की उम्र के बाद की मानी जाती थीं । चिकित्सकों का स्पष्ट कहना है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना बहुत जरूरी है । इसके लिए जरूरी है कि सही पोषण के साथ ही ध्यान, योग औ

गैर संचारी रोगों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना जरूरी

Image
  प्रतापगढ़ :  बदलती जीवन शैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है । जीवन में जल्दी से जल्दी बहुत कुछ हासिल कर लेने की चाह ने जहाँ उनके सुकून को छीन लिया है वहीँ उनके पास न तो सही से खाने का वक्त होता है और न ही सोने का । फ़ास्ट फ़ूड और दिखावे के लिए शराब और सिगरेट का सहारा लेने वाले युवाओं में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर और हाइपरटेंशन जैसे गैर संचारी रोग अब 30 साल की उम्र में ही शरीर पर कब्ज़ा जमाने लगे हैं, जबकि यह बीमारियाँ पहले 40 साल की उम्र के बाद की मानी जाती थीं । विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसका मूल मकसद लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए जरूरी परामर्श के साथ जागरूक भी करना है । हर साल अलग-अलग थीम पर मनाये जाने वाले दिवस की इस बार की थीम है- बिल्डिंग अ फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड (एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण) । चिकित्सकों का स्पष्ट कहना है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना बहुत जरूरी है । इसके लिए जरूरी है कि सही पोषण के साथ ही ध्यान, योग और प्राणायाम को भी जीवन में श

कौशांबी : आठ अप्रैल से शुरू होगा फोकस टीकाकरण अभियान

Image
   प्रतापगढ़ :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के कोविड टीकाकरण के निर्देश के साथ ही व्यक्ति विशेष के लिए टीकाकरण की तिथि भी निर्धारित कर दी है | इसके अनुसार सामान्य व्यक्तियों का कोरोना का टीकाकरण किया जायेगा: | कोविड-19 के एक बार फिर से पाँव पसारने के चलते सभी को दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के प्रोटोकाल का पालन करना होगा । इसके साथ ही साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोने को आदत में शुमार करना होगा | इसको नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। कोविड-19 संक्रमण को बढ़ता देख कोरोना टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाएं जाने के लिए जनपद में अब 8 अप्रैल से 23 अप्रैल तक फोकस टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। फोकस टीकाकरण में अब तक के छूटे हुए लगभग सभी वर्गों को शामिल किया जाना है। इन वर्गों को सहूलियत के मुताबिक टीके लगाए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. ए.के श्रीवास्तव ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए शासन से नई गाइड लाइन प्राप्त हुई हैं जिसके अनुसार 8-9 अप्रैल को मीडिया कर्मी, पत्रकार , खुदरा एवं बड़े दुकानदारों का टीकाकरण होगा | 10 - अप्रैल को ब

हमने कोरोना वैक्सीनेशन करवाया है, अब आप की बारी है : प्रेमाराय

Image
  प्रयागराज: मै प्रेमाराय आयु 79 वर्ष, मेरे पति एम.एम.राय आयु 83 वर्ष है। हमने 5 मार्च को जनपद स्थित ‘मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं रिसर्च सेंटर’ में जाकर कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड लगवाई थी। इसका दूसरा डोज़ भी हमें 5 अप्रैल को लग चुका है। वैक्सीन को लेकर मैं अपना अनुभव भविष्य के भावी युवाओं से साझा करना चाहूंगी। वैक्सीन को लेकर बीते दिनों अनेकों सफल प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता के बीच भी बहुत सी भ्रांतियाँ सोशल मीडिया से लेकर आम व खास लोगों के बीच साझा हुयी है। जिसके कारण कई बार नुक्कड़ नाटक व स्थानीय मीडिया के माध्यम से स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ महकमा लोगों को हकीकत से अवगत कराता रहा है। मैंने वैक्सीन लगवा ली है। इसलिए मैं चाह कर भी अपने इस सकारात्मक अनुभव को साझा करने से नहीं रोक पा रही हूँ। मेरा केवल उन देश विरोधी ताकतों को यह दिखलाना है कि उनके तमाम गलत प्रयासों के बाद भी वह कभी सफल नहीं होंगे। क्योंकि देश से प्रेम करने वाला व महामारी के दौर में जिंदगी और मौत से चिकित्सकों को लोहा लेते हुए देखने वाला कभी कोरोना को अफवाह नही समझेगा और न ही वह वैक्सीन को लेकर कभी आशंकित ही होंगे। वैक्स

विश्व स्वास्थ्य दिवस : गैर संचारी रोगों के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना जरूरी

Image
  प्रयागराज: आज कल की भागदौड़ भरी जिन्दगी और बदलती जीवन शैली ने सबसे अधिक युवा पीढ़ी को प्रभावित किया है । जीवन में जल्दी से जल्दी बहुत कुछ हासिल कर लेने की चाह ने जहाँ उनके सुकून को छीन लिया है वहीँ उनके पास न तो सही से खाने का वक्त होता है और न ही सोने का । फ़ास्ट फ़ूड और दिखावे के लिए शराब और सिगरेट का सहारा लेने वाले युवाओं में हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर और हाइपरटेंशन जैसे गैर संचारी रोग अब 30 साल की उम्र में ही शरीर पर कब्ज़ा जमाने लगे हैं, जबकि यह बीमारियाँ पहले 40 साल की उम्र के बाद की मानी जाती थीं। इन्हीं परिस्थितियों से लोगों को उबारने के लिए ही हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना दिवस पर सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिसका मूल मकसद लोगों को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए जरूरी परामर्श के साथ जागरूक भी करना है । हर साल अलग-अलग थीम पर मनाये जाने वाले दिवस की इस बार की थीम है- बिल्डिंग अ फेयरर, हेल्दियर वर्ल्ड (एक निष्पक्ष, स्वस्थ दुनिया का निर्माण) । एन.सी.डी. सेल के नोडल व ए.सी.एम.ओ. डॉ. वी.के.मिश्रा कहते है कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ ही मानसिक रू

बोलने व सुनने में अक्षम बच्चो का उपचार संभव

Image
   प्रयागराज :  जन्म से सुनने और बोलने में सक्षम न होना एक गंभीर समस्या है जिसका असर आजीवन रह सकता है। यदि अभिभावक बच्चों की इन क्षमताओं को लेकर शुरुआती समय में सावधान रहें तो बच्चों को इस समस्या से बचाया जा सकता है। बच्चों में बोलने और सुनने की समस्या का सफल उपचार कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी से संभव है। कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अमित केसरी के अनुसार जन्म के बाद जब बच्चा सुनना शुरू करता है तो ही उसमें बोलने की क्षमता का विकास होता है। आमतौर पर छ: माह की आयु तक अभिभावकों को पता चल जाता है कि उनके बच्चे को सुनने में कोई समस्या है या नहीं। यही समस्या होती है तो तुरंत चिकित्सक या इ.एन.टी. विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए। कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी एक सफल उपचार है जिससे सुनने की क्षमता विकसित हो जाती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि यह पांच वर्ष तक के बच्चों में ही सफल होती है। इसलिए बच्चे की आयु पांच वर्ष होने से पहले ही उपचार करवाना आवश्यक है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित ‘बचपन डे केयर सेन्टर’ दिव्यांगजन बच्चों की प्री-प्राथमिक पाठशाला है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पता

टीकाकरण कराने के बाद नि:शुल्क प्रमाणपत्र ज़रूर लें

Image
कौशाम्बी: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोरोना का पहला टीका लगने के समय ही अस्पताल से प्रमाण पत्र लेना चाहिए। यह प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी या ऑनलाइन नि:शुल्क लिया जा सकता है। यदि कोई अस्पताल नि:शुल्क प्रमाणपत्र देने में आनाकानी करे, तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1075 पर की जा सकती है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी एन चतुर्वेदी का कहना है कि सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण को लेकर जारी की गई नई गाइड लाइन के अनुसार एक अप्रैल से 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया हैं । इसके तहत 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे सभी लोगों को टीकाकारण अभियान में शामिल किया जा रहा हैं । यह लोग कोविन पोर्टल पर पहले से ऑनलाइन पंजीकरण कराकर या टीकाकरण केंद्र पर तत्काल पंजीकरण कराकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं। इसके बाद उन्हें टीकाकरण का प्रमाणपत्र भी दिया जा रहा हैं । अब तक 45 वर्ष से ऊपर के 1598 लोगों का टीकाकरण किया जा चूका हैं | मंत्रालय के अनुसार हर लाभार्थी के लिए यह प्रमाणपत्र लेना ज़रूरी है क्योंकि इस पर टीकाकरण की तिथि और वैक्सीन का नाम अंकित होता है, जिसके आधार पर लाभार

कौशांबी : सामान्य व्यक्तियों को लगेगा टीका

Image
   कौशाम्बी:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य मंत्रालय ने 45 वर्ष से ऊपर वाले सामान्य व्यक्तियों को कोरोना का टीकाकरण हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया हैं | जिसके अनुसार सामान्य व्यक्तियों का कोरोना का टीकाकरण किया जायेगा | कोविड-19 महामारी की समस्या से जनपद वासी जूझ रहे हैं । जनपद ही नहीं बल्कि पूरा देश एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है । इसको नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। जिला सर्विलांस अधिकारी यश अग्रवाल ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए शासन से नई गाइड लाइन प्राप्त हुई हैं जिसके अनुसार 8-9 अप्रैल 2021 को मीडिया कर्मी, पत्रकार , खुदरा एवं बड़े दुकानदार| 10 - अप्रैल 2021 बैंक एवं बीमा कर्मी 12-14 अप्रैल 2021 शिक्षक 15-16 अप्रैल 2021 ड्राइवर, निर्माण एवं फेरी कर्मी 17-19 अप्रैल 2021 सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी (फ्रंट लाइन वर्कर छोड़कर) 20-21 अप्रैल 2021 न्यायपालिका कर्मचारी एवं वकील 22-23 अप्रैल 2021 निजी कार्यलय के कर्मचारी उन्होंने बताया कि निर्धारित दिनांक को अधिक से अधिक लोगों टीकाकरण किया जाय