Posts

Showing posts from November, 2020

युवाओं की आकांक्षाएं हों पूरी ताकि शिक्षा न रहे अधूरी

Image
प्रयागराज:   भारत 25.3 करोड़ आबादी के साथ दुनिया का सबसे अधिक किशोर आबादी (10 – 19 वर्ष की आयु ) वाला देश है । वर्तमान में प्रजनन दर में गिरावट के कारण जहाँ एक ओर कुल जनसँख्या में कामकाजी उम्र के युवाओं का प्रतिशत बढ़ रहा है वहीँ बच्चों का प्रतिशत कम हो रहा है । हालाँकि यह ‘जनसांख्यिकीय लाभांश’ इस युवा जनसँख्या को अपनी शिक्षा और कैरियर से जुड़ी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सही अवसरों में तत्काल निवेश पर निर्भर है । युवा वयस्कों के जीवन को समझना उदया ( किशोरों और युवा वयस्कों के जीवन को समझना ) अध्ययन के अनुसार शिक्षा से रोज़गार की ओर बढ़ते हुए युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयास से भारत को अपने सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पाने और सतत आर्थिक विकास करने में मदद मिल सकती है । यह अध्ययन पापुलेशन काउंसिल द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार में 10-19 वर्ष की आयु के लगभग 20,000 किशोर/ किशोरियों पर किया गया था । चयनित उत्तरदाताओं के साथ वर्ष 2015-16 और 2018-19 में दो बार सर्वे किया गया और किशोरावस्था से वयस्क होने के दौरान उनकी प्रगति को ट्रैक किया गया । रिसर्च जानिए क्या कहता है भारत की कुल

खुशखबरी: प्रवासी कामगारों की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Image
 प्रयागराज : कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में किये गए लॉक डाउन के बाद बरसों-बरस की रोजी-रोजगार को छोड़कर विभिन्न राज्यों और शहरों से खाली हाथ घरों को लौटे करीब 35 लाख प्रवासी कामगारों के जीवन में नया सवेरा लाने की तैयारी तेजी से चल रही है । इन प्रवासी कामगारों की सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनकी तात्कालिक परिस्थितियों को भांपते हुए फौरी तौर पर राहत पहुंचाने के साथ ही प्रदेश में ही उनके सुनहरे भविष्य का जो सपना संजोया था, उस सपने को साकार करने की दिशा में विभागीय अधिकारी दिन-रात जुटे हैं । अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कहना है कि प्रवासी कामगारों को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है । इसे देखते हुए सभी संभावित क्षेत्रों में अवसर की तलाश को लेकर पूरी शिद्दत के साथ कार्य किया जा रहा है । प्रदेश में वापस आये कामगारों में से 34.82 लाख की स्किल मैपिंग का काम पूरा हो चुका है । अब इनकी योग्यता और स्किल के मुताबिक़ प्रदेश के विकास में इनके महत्वपूर्ण योगदान को तय करने के बारे में कार्य किया जा रहा है

मिशन शक्ति: प्रयागराज की महिलाएं व बच्चे आज डीएम से करेंगे ‘हक की बात

Image
प्रयागराज/स्वास्थ समाचार: मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार (25 नवम्बर) को महिलाएं और बच्चे अपने जनपद के जिलाधिकारी से सीधे तौर पर ‘हक़ की बात’ करेंगी। इसके लिए हर जिले में दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज़, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी, अपने सुझाव देंगी और जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निवारण हेतु संबधित विभागों या अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। इसके लिए हर जिले के प्रोबेशन अधिकारी को पहले ही अपने जिले के जिलाधिकारी से तालमेल कर समय निर्धारित करने को निर्देशित किया जा चुका है। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि जिलाधिकारी से सीधे हक़ की बात करने के लिए जिलों में वेबिनार, डेडिकेटेड फोन लाइन, वीडियो कांफ्रेंसिंग आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने का जहाँ मौका मिलेगा वहीँ अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर होगी। महिलायें तथ

पुस्तिका का विमोचन: बच्चों के मानसिक तथा मनोसामाजिक स्वास्थ्य पर आधारित

Image
   प्रयागराज:  मिशन शक्ति अभियान के तहत ‘बच्चों तथा किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक परामर्श’ पर महिला कल्याण विभाग-उत्तर प्रदेश द्वारा विशेष पुस्तिका तैयार की गयी है । इस पुस्तिका का विमोचन अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार व विश्व बाल दिवस पर शुक्रवार देर शाम ऑनलाइन किया गया । पहल विमोचन कार्यक्रम के विशेष अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग- उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने कहा कि किशोर न्याय, बालकों की देखरेख व संरक्षण अधिनियम आने के बाद भी किशोरों के मानसिक व मनोसामाजिक स्वास्थ्य पर भलीभांति काम नहों हो पा रहा था । महिला कल्याण विभाग द्वारा की गयी यह पहल बहुत ही सराहनीय है क्योंकि इससे किशोर-किशोरियों को तनाव, चिंता व अवसाद को कम करने व उससे निपटने में बड़ी मदद मिलेगी । इस अवसर पर यूनिसेफ के डिप्टी चीफ-उत्तर प्रदेश अमित मेहरोत्रा ने कहा कि यह किताब बहुत ही सरल व सहज शब्दों में तैयार की गयी है । इससे अधिकारी, शिक्षक व देखभालकर्ता बच्चों और किशोरों व उनके परिवारों के सम्बंधित मुद्दों को आसानी से समझ सकेंगे और सरलता के साथ उनसे बातचीत कर सकेंगे । शक्ति संवाद इस अवसर पर निदेशक महिला क

प्रयागराज : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की ए.एन.एम. का हुआ प्रशिक्षण

Image
प्रयागराज- जिले के ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेंटर शंकर घाट, तेलियरगंज में एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजन किया गया। ‘काउन्सलिंग ट्रेनिंग फॉर सर्विस प्रोवाइडर्स’ विषय पर आयोजित यह सत्र परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ। इसमें ए.एन.एम. को परिवार नियोजन के बेहतर परामर्श कौशल पर प्रशिक्षित किया गया। सी.एम.ओ. डॉ. (मेजर) जी.एस. बाजपेई ने बताया कि जिले के जन आरोग्य केन्द्रों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर नियुक्त सभी ए.एन.एम. को परिवार नियोजन के बेहतर परामर्श कौशल हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षित प्रदान किया जा रहा है। इससे उनका परामर्श कौशल संवर्धन होगा और वे बेहतर परामर्श और सेवाएं देने में और सक्षम होंगी जिसका लाभ लाभार्थियों को भी मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षण में पहुँच कर वहाँ उपस्थित सभी ए.एन.एम. को संबोधित करते हुए उन्हें अपने कार्य को और बेहतर करने के गुण भी सिखाये। साथ ही केन्द्रों पर आने वाले परिवार नियोजन से जुड़े सभी लाभार्थियों को किसी न किसी साधन से जोड़ने को कहा। परिवार कल्याण नोडल ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने कहा कि स्वास्थ्य की सभी सेवाओं में परामर्श की बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी भूमिका है

प्रयागराज: हर माह मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस

Image
प्रयागराज:  परिवार नियोजन के प्रति समुदाय स्तर पर जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने पर सरकार का पूरा जोर है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर एक अनूठी पहल के तहत अब हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिवस पर राज्य से लेकर गाँव स्तर की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। 21 तारीख को यदि राजकीय अवकाश होता है तो अगले दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित होंगें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस सम्बन्ध में सूबे के सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर खुशहाल परिवार दिवस के आयोजन के बारे में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। उनका कहना है कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में परिवार नियोजन सेवाओं की समुदाय स्तर पर निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिवार नियोजन साधनों की ग्राह्यता को बढ़ाना बहुत जरूरी है। इस पहल के तहत लक्षित समूह के परिवार नियोजन के साधन

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस: बच्चे करेंगे आज अधिकारियों से संवाद

Image
   प्रयागराज:    अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस (20 नवम्बर) पर शुक्रवार को बच्चे और किशोर सीधे जिले के अधिकारियों से संवाद स्थापित कर सकेंगे। महिला कल्याण और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के तत्वावधान में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत हर जिले में ग्राम व ब्लाक स्तर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में बच्चों और किशोरों की सुरक्षा व मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक आवश्यकताओं, मुद्दों व सपोर्ट प्रणाली पर भौतिक शक्ति संवाद किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी जिलाधिकारी के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा पहले से तय कर चुके हैं। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान की हर माह की अलग-अलग थीम है। नवम्बर माह की थीम – मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट तय की गयी है। इसी के तहत शक्ति संवाद का लक्ष्य बच्चों व किशोरों में होने वाले

प्रयागराज : पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवम्बर से होगा शुरू

Image
प्रयागराज: - वर्तमान में देश कोविड-19 महामारी के साथ संघर्ष कर रहा है इसके बावजूद गुणवत्ता परक प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच जन समुदाय तक बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। इसी क्रम में 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत पुरुष लाभार्थियों का परिवार नियोजन पर संवेदीकरण के साथ गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवाएं प्रदान की जाएगी।  अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार कल्याण नोडल डॉ. सत्येन राय ने बताया कि 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक पुरुष पखवाड़े के दौरान ‘परिवार नियोजन में पुरुषों की साझेदारी, जीवन में लाए स्वास्थ्य और खुशहाली’ थीम के आधार पर प्रथम चरण में 21 से 27 नवम्बर तक लक्षित दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के प्रति संवेदीकरण के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। द्वितीय चरण में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक सेवा प्रदायगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा और स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुरुष नसबंदी की सेवाएं दी जायेंगी। डॉ. सत्येन राय ने बताया कि शारीरिक बनावट के आधार पर महिलाओं की अपेक्षा पुरुष नसबंदी बहुत ही सरल और आसान ह

प्रयागराज :गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सेवाएं पुनः प्रारम्भ

गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सेवाएं पुनः प्रारम्भ  डायबिटीज़, हाईपर टेंशन व कैंसर की रोकथाम पर है ज़ोर  आशा कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा लाभ प्रयागराज - गैर संचारी रोग खासकर डायबिटीज़, हाईपर टेंशन और कैंसर की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है I इसके अन्तर्गत इन बीमारियों का आंकलन कर रोगों के गंभीर होने से पहले ही उपचार देने हेतु हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर संभावित रोगियों की पहचान की जा रही है I इस कार्य में आशा कार्यकर्ताओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है I मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. (मेजर) जी.एस. बाजपेई ने बताया कि कोविड-19 के चलते हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों (जन आरोग्य केन्द्र) पर कई स्वास्थ्य सेवाएं रुक दी जा रही हैं I इनमे गैर संचारी रोगों खासकर डायबिटीज़, हाईपर टेंशन व कैंसर की स्क्रीनिंग की सुविधा भी दी जा रही है I यदि किसी व्यक्ति में स्क्रीनिंग के दौरान बीमारी के लक्षण दिखते हैं तो उसे बीमारी के आधार पर उचित परामर्श व उपचार दिया जाता है I कोई भी व्यक्ति अपने क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जा कर अपनी गैर संचारी रोगों की जाँच करवा सकता है I उन्ह

नवजात शिशु देखभाल सप्ताह: पहले घंटे जरूर कराओ स्तनपान सुरक्षित होगी बच्चे की जान

Image
  प्रयागराज - नवजात की समुचित देखभाल उसके बचपन को खुशहाल बनाने के लिए बहुत ही जरूरी होती है । इसके अलावा शिशु मृत्यु दर को भी कम करने में इसकी बड़ी भूमिका है । इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 15 से 21 नवम्बर तक नवजात शिशु देखभाल सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत उन सभी बिन्दुओं पर हर वर्ग को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा जिसके जरिये शिशुओं को ‘आयुष्मान’ बनाया जा सके । शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने सूबे के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर नवजात शिशु देखभाल सप्ताह की प्रमुख गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है । सप्ताह के दौरान जनसामान्य को नवजात शिशु स्वास्थ्य के साथ बेहतर देखभाल के बारे में जागरूक किया जाएगा । कंगारू मदर केयर और स्तनपान को बढ़ावा देने के साथ ही बीमार नवजात शिशुओं की पहचान के बारे में भी जागरूक किया जाएगा । इसके अलावा सरकार द्वारा चलाये जा रहे बाल स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे में भी सभी को अवगत कराया जाएगा और इस दिशा में स्वैच्छिक संस्थाओं

कोरोना काल में पटाखों से दूरी - सेहत के लिए ज़रूरी

Image
प्रयागराज- कोविड-19 के दौर में पड़ने वाले त्योहारों को लेकर लोगों को सुरक्षित बनाने का हरसंभव प्रयास सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी किया जा रहा है । दीपावली पर पटाखे जलाने की सदियों पुरानी परम्परा को इस बार नजरंदाज करके ही हम समुदाय को सेहतमंद बनाने में अपनी अहम् भूमिका निभा सकते हैं । इस समय वायु प्रदूषण और नमी की जद में प्रदेश के अधिकतर जिले हैं, ऐसे में पटाखे का जहरीला धुआं उड़कर ऊपर न जाकर नीचे हमारे इर्द-गिर्द ही रहकर सांस के साथ फेफड़ों को भी प्रभावित कर सकता है । इसलिए सांस लेने में तकलीफ पैदा करने वाले कोरोना के साथ ही अन्य कई बीमारियों से बचने के लिए भी इस बार पटाखों से दूरी बनाने में ही सभी की भलाई है । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने लखनऊ समेत प्रदेश के 13 अधिक प्रदूषण वाले जिलों में पटाखे जलाने पर रोक लगा रखी है। उसके लिए इस बार पटाखे से दूर रहें सी.एम.ओ. डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई का कहना है कि दीपावली पर चन्द सेकेण्ड के धमाकों व तेज रोशनी के लिए की जाने वाली आतिशबाजी से निकलने वाले जहरीले धुंएँ में कई तरह के खतरनाक रासायनिक तत्व मौजूद होते हैं जो पर्यावरण को प्रदूषित करने

प्रयागराज : मिशन शक्ति की शक्ति बढ़ाने को दस विभागों के मास्टर ट्रेनर तैयार

Image
  प्रयागराज- जनपद के एम.एन.एन.आई.टी. कॉलेज के सभागार में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विशेष अभियान मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, समानता एवं स्वावलम्बन पर विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ। जनपद के संबन्धित विभागों ने अभियान के लक्ष्य प्राप्ति के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त ट्रेनिंग का आयोजन किया जिसमें मिशन शक्ति के अन्तर्गत सभी दस विभागों को शामिल किया गयाI इसका मुख्य उद्देश यह है कि सभी विभाग अलग-अलग कार्य न करे बल्कि संयुक्त रूप से समन्वय के साथ कार्य करें जिससे हर विभाग को अन्य विभाग की योजनाओ का ज्ञान हो सके और वे अपने स्तर पर किसी भी महिला या बालिका को पूरा सहयोग कर सकें और मिशन को और गति मिल सके। जो पुरुष कर सकते हैं वो महिलायें भी कर सकती हैं जिले के आई.जी. कविन्द्र प्रताप सिंह ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी विभाग अलग-अलग कार्य न करें बल्कि संयुक्त रूप से समन्वय के साथ कार्य करें जिससे हर विभाग को अन्य विभाग की योजनाओ का ज्ञान हो सके और सभी विभाग मिल कर महिलाओं एवं बालिकाओं की सु

विश्व निमोनिया दिवस: बच्चों में निमोनिया के लक्षण पहचानें रहें सतर्क

Image
  प्रयागराज–  कोविड-19 का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है पर वैक्सीन आने तक खतरा भी बरकरार है। इसके साथ ही सर्दी ने भी दस्तक दे दी है। सर्दी का मौसम शुरू होने के साथ ही सर्दी, जुखाम, बुखार के साथ निमोनिया का खतरा भी बढ़ जाता है। यदि ध्यान न दिया जाये तो निमोनिया जानलेवा भी हो सकता है। निमोनिया की रोकथाम व बचाव के लिए विश्व स्तर पर निमोनिया जागरूकता हेतु हर वर्ष 12 नवंबर के दिन विश्व निमोनिया दिवस मनाया जाता है। कोविड-19 महामारी के साथ ही निमोनिया होने पर खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है इसको देखते हुए आवश्यकता है कि समय रहते निमोनिया को पहचान कर उसका उपचार कराया जाएI समय रहते लक्षणों की पहचान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ए.सी.एम.ओ. डॉ. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि निमोनिया का सबसे ज्यादा खतरा नवजात, छोटे बच्चों और वृद्ध लोगों को होता है। नवजात और छोटे बच्चे अपनी परेशानी के बारे में खुलकर नहीं बता सकते इसलिए छोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षणों को पहचानना बहुत ही जरूरी है। यदि समय रहते निमोनिया के लक्षणों को पहचान लिया जाए तो अनेक बच्चों की जान बचाई जा सकती है। बिना देरी चिकित्सक को दिखाना चाहिए लगभग

प्रयागराज में अनुपूरक पोषाहार योजना के अंतर्गत राशन वितरण की नई व्यवस्था लागू

Image
प्रयागराज समाचार स्वास्थ: ड्राई टेक होम राशन स्कीम के अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आई.सी.डी.एस.) लाभार्थियों को पूर्व में दिए जाने वाले फोर्टीफाईड अनुपूरक पोषाहार के स्थान पर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर सुखा राशन वितरण करेगा I इसके लिए विभाग ने तैयारिया पूरी कर ली हैं I वितरण के नए नियमों के आधार पर अब लाभार्थियों को गेंहू, चावल, दाल, घी व स्किम्ड दूध पाउडर का वितरण किया जायेगा I इसके लिए सभी सी.डी.पी.ओ. को निर्देशित किया गया है I  : धात्री का बेहतर स्वास्थ्य जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव ने बताया कि अनुपूरक पोषण कार्यक्रम की नई व्यवस्था के अन्तर्गत शिशु, किशोरी, गर्भवती व धात्री के बेहतर स्वास्थ्य व पोषण के लिए नवीन वितरण प्रणाली के अनुसार अब सुखा राशन दिया जायेगा जिसमे गेंहू, चावल, दाल के साथ ही देशी घी व स्किम्ड दूध पाउडर भी वितरित किया जायेगा I इस कार्य में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह मिल कर कार्य करेंगे, शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगाI 4499 आंगनवाड़ी केन्द्र मनोज कुमार राव ने बताया कि न

अपने शहर को संगठित होकर बचाएंगे कोरोना से: सिटीजन जर्नलिस्ट

Image
प्रयागराज: वैश्विक महामारी कोविड-19 का संक्रमण अभी भी थमा नहीं है। संक्रमण के मामले कुछ हद तक कम जरूर हुए हैं। जिसके चलते सरकार ने लॉकडाउन में जनता को बहुत सी रियायतें अब दे दी हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद हमारे सामने जो दुनिया होगी बहुत कुछ बदली हुई होगी। ऐसे में जनता के मन-मस्तिष्क में कैसे सवाल सुझाव व विचार आ रहे हैं यह जानना बेहद जरूरी है। वायरस का फैलाव वैश्विक हो जाना भयावह प्रयागराज के अल्लापुर क्षेत्र निवासी अल्का पाल (41) जो एक गृहणी हैं और साथ ही प्राथमिक विद्यालय रामगढ़, होलागढ़ प्रयागराज में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। कोरोना काल में हुए सामाजिक परिवर्तन व भविष्य की संभावनाओं पर अपना अनुभाव साझा करते हुए अल्का कहती हैं की कोरोना संक्रमण के बीच हमने जो दौर देखा उसने हमारी जीवनशैली के मायने पूरी तरह बदल दिए हैं। जीवन का हर पहलू इससे प्रभावित हुआ है। आज संक्रमण की जो गति है, उसे देखकर भविष्य की कल्पना करें तो डर लगता है। दुनियाभर में 2002-03 में सार्स की वजह से 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दुनिया में हजारों लोग इससे संक्रमित हुए थे। पर कोरोना वायरस का फैलाव वै

आयुष्मान: 1 नवम्बर से ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड

Image
  प्रयागराज- प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद के सभी ब्लाकों में लक्षित परिवारों को इस योजना का लाभ पहुँचाने के लिए एक नवम्बर से ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं, इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने सख्त निर्देश दिए हैं। सी.एम.ओ. डॉ. मेजर जी.एस.बाजपेई ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बहुत ही लाभकारी योजना है। इसके अन्तर्गत आने वाले परिवार/व्यक्ति को पांच लाख रूपये तक निःशुल्क उपचार का प्रावधान है। इससे मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को किसी गंभीर बीमारी या दुर्घटना होने पर उपचार हेतु मदद मिल रही है। जिन क्षेत्रों में गोल्डन कार्ड नहीं बने थे वहाँ एक नवम्बर से ब्लॉक स्तर पर शिविर लगा कर लक्षित परिवार के सदस्यों के गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आर.सी.पाण्डेय ने बताया कि जन आरोग्य योजना आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए अत्यंत लाभदायक योजना है जिसका लाभ बहुत से परिवारों को मिल रहा है। जिले में 13 लाख 98 हजार 385 गोल्डन कार्ड बन

Enabling Environment and Strengthening Programmes for better SRH outcomes

Image
स्वास्थ समाचार/उत्तर प्रदेश  प्रयागराज- Creating an enabling social environment and strengthening programmatic actions related to information and services can go a long way in improving sexual and reproductive health outcomes, a new study has said. The UDAYA (Understanding the lives of adolescents and young adults) study – conducted on a cohort of more than 10,000 adolescents aged 10–19 years in Uttar Pradesh in 2015–16 and again in 2018-19—has recommended delaying age at marriage , improving retention of girls in higher education along with providing adolescents with information in schools and facilities about contraceptive methods and formalizing and monitoring the outreach of frontline health workers to unmarried and married adolescents and building their competency to effectively communicate with young people were some of the measures that can be taken to improve the sexual and reproductive health of adolescents. It is equally important, the study says to widen the sources throug

कोरोना टीकाकरण के लिए प्रयागराज में डेटाबेस बनाने की तैयारी शुरू

Image
   प्रयागराज :   कोविड-19 की वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है की कुछ समय बाद वैक्सीन आ जाएगी जिसको सबसे पहले स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों को दिया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी व निजी क्षेत्र की सभी पैथी की स्वास्थ्य एवं सम्बंधित इकाइयों जैसे मेडिकल कॉलेज, चिकित्सालय, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल व रिसर्च इंस्टिट्यूट, सरकारी व गैर सरकारी लैब, निजी क्लीनिक, नर्सिंग होम और छोटे-बड़े अस्पतालों में कार्यरत सभी कर्मियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। जरूरी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेजर जी.एस. बाजपेई ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी सरकारी व निजी संस्थानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जानकारी एकत्र की जा रही है। इसमें सभी सरकारी चिकित्सालय, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, शहरी एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स व फ्रंट लाइन के कार्यकर्ताओं आदि की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास आ चुकी है। इस सन्दर्भ में अपर मुख्य सचिव , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पत्र के आधार पर जनपद की सभी मेडि

शादी में देरी का महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य और परिवार नियोजन सम्बन्धी निर्णयों पर होता है सकारात्मक असर

Image
  प्रयागराज-   एक नए अध्ययन में कहा गया है कि उचित सामाजिक वातावरण तथा सूचनाओं व सेवाओं संबंधी क्रियाओं को मजबूत करने से यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य परिणामों में काफी सुधार लाया जा सकता है। उपलब्ध विकल्पों के बारे में बातचीत करना भी ज़रूरी वर्ष 2015-16 और 2018-19 में उत्तर प्रदेश के 10-19 वर्ष की आयु के 10,000 से अधिक किशोर/ किशोरियों पर किये गए अध्ययन UDAYA (किशोरों और युवा वयस्कों के जीवन को समझना) के अनुसार सही उम्र में शादी करना, लड़कियों को उच्च शिक्षा दिलाना, स्कूली शिक्षा के दौरान किशोर/ किशोरियों को गर्भनिरोधक विधियों की जानकारी देना, अविवाहित और विवाहित किशोर/ किशोरियों तक फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की पहुँच सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनमें युवा लोगों से प्रभावी संवाद करने की क्षमता विकसित करना कुछ ऐसे उपाय हैं जिनसे किशोर/ किशोरियों के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है। इसके साथ ही गर्भ निरोधक साधनों तक युवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना तथा युवा जोड़ों और उनके परिवार के साथ युवा महिलाओं की गर्भनिरोधक जरूरतों, उनके अधिकारों और उपलब्ध विकल्पों के बारे में बातचीत करना भी ज़रूर

प्रयागराज जिले को 3 और ब्लड स्टोरेज यूनिट की सौगात

Image
प्रयागराज:   जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हंडिया, फूलपुर और करछना को रक्त भण्डारण केन्द्र स्थापित करने के लिए चिन्हित किया गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ आवश्यक प्रक्रिया के बाद जल्द ही इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी रक्त भण्डारण किया जा सकेगा। स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसकी सुविधा नहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि खून की आवश्यकता अक्सर प्रसव के दौरान पड़ती है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर खून की उपलब्धता नहीं होने पर केस रेफर करना पड़ता है। वर्तमान में जनपद में 9 स्वास्थ्य केन्द्र एफ.आर.यू. (प्रथम रेफरल यूनिट) हैं। इनमें 3 जिला चिकित्सालय और 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं। जिला महिला अस्पताल, स्वरुप रानी नेहरु चिकित्सालय और कमला नेहरु मेमोरियल चिकित्सालय पर ब्लड बैंक हैं। लेकिन अन्य 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसकी सुविधा नहीं है। टेक्नीशियन को प्रशिक्षित भी किया यदि इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर किसी महिला को ऑपरेशन के दौरान खून चढ़ाने की आवश्यकता पड़ती है तो उसे जिला चिकित्सालय पर रेफर किया जाता है। इस दौरान गर्भवती और होने वाले बच्चे को जान का