Posts

Showing posts from September, 2021

समय रहते हो गैर-संचारी रोगों की पहचाना: डॉ.वीके मिश्रा

Image
  प्रयागराज : जनपद के मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) के सभागार में विश्व हृदय दिवस के मौके पर गोष्ठी एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल एनसीडी सेल डॉ.वीके मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का उद्देश्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से स्वस्थ एवं जागरूक जीवन शैली अपनाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना रहा। आधुनिक जीवनशैली में लोग हृदयघात व अन्य बीमारियों से अपनी सुरक्षा कर सकें। तंबाकू हमारे जीवन को अप्रत्यक्ष रूप से गैर संचारी रोगों की गिरफ्त में करता हैं जोकि कई कारणों में से एक है। इस वर्ष विश्व हृदय दिवस की थीम ‘यूज़ हार्ट टू कनैक्ट‘ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल एनसीडी सेल डॉ.वीके मिश्रा ने बताया कि गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) से होने वाली आपातकालीन मृत्यु की संख्या में एक बड़ा हिस्सा हृदय संबंधी रोगों का है। भारत सरकार ने इसे 2025 तक 30 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए जनपद में विश्व स्वास्थ संगठन एवं आईसीएमआर कि सहायता से ‘भारत उच्च रक्तचाप नियंत्रण पहल’ (इंडिया हाइपरटेनसिव कंट्रो

ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड में मनाया गया हिंदी सप्ताहोत्सव

Image
  कलकत्ता : ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड में 14 से 21 सितंबर 2021 के बीच सरकारी नीति के तहत राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने और कंपनी के कर्मचारियों के बीच हिंदी के उपयोग में रुचि पैदा करने के उद्देश्य से ‘हिंदी सप्ताहोत्सव-2021’ मनाया गया। हिंदी सप्ताह समारोह का समापन सत्र कार्पोरेट कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मृत्युंजय कुमार सिंह (आईपीएस), प्रो. आशुतोष एवं प्रो. प्रियंकर पालीवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर संस्थान की ओर से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक यतीश कुमार भी उपस्थिति रहे। आमंत्रित वक्ताओं ने राजभाषा हिंदी से संबंधित अपने संबोधन में हिंदी की दशा और दिशा को रेखांकित किया।  कार्यक्रम का आरम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद चीफ वर्क्स मैनेजर अनिल कुमार शाही ने स्वागत भाषण दिया।  इस अवसर पर प्रियंकर पालीवाल ने ‘हिंदी का पर्यावरण’ विषय पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा, ’ज्ञान का एकमात्र माध्यम भाषा है। इसलिए  दुनिया की 42% से अधिक भाषाओं का समाप्ति के कगार पर पहुंचना मानवता के लिए अभिशाप है। भाषाएं हमारी वहनीय जड़ हैं, इसल

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले चिकित्सालयों को प्रशश्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Image
कानपुर । आ युष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यू.एच.एम. पुरुष अस्पताल (उर्सला) में योजना की वर्षगांठ मनायी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये । यू.एच.एम. पुरुष अस्पताल (उर्सला) के सभागार में वृहस्पतिवार को आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम आयुष्मान भारत योजना के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया । आयुष्मान योजना का प्रारम्भ 23 सितम्बर 2018 को हुआ था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने योजना के नवीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये । इसके साथ ही आयुष्मान योजना के अन्तर्गत शामिल चिकित्सालयों को योजना में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सत्यदेव पचौरी ने आयुष्मान भारत योजना में कार्य करने वाले सभी चिकित्सकों और आयुष्मान मित्रों को उनके अच्छे कार्य के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति मेहनत करके रोटी खाता है पर बीमारी के खर्च से टूट जाता है, चिकित्सा क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है जो जीवन में सबसे महत

परिवार नियोजन के साधनों के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Image
  प्रयागराज  : जिले में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता और स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया। इस दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों के लिए उन्हें प्रेरित भी किया गया। परिवार कल्याण नोडल ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों को लोगों तक पहुंचाने के लिए 21 सितम्बर को जनपद के स्वास्थ्य इकाइयों पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य इकाइयों पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गई और परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। परिवार नियोजन लाजिस्टिक मैनेजर सचिन चौरसिया ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में भी परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। हाई रिस्क प्रेगनेंसी व एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपति और तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपतियों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया गया। बास्केट ऑफ़ चॉइस के माध्यम से उन्हें विभिन्न प्रकार के साधनों की जानकारी दी गय

यू.एच.एम. हॉस्पिटल में सांसद सत्यदेव पचौरी लाभार्थियों को देंगे आयुष्मान कार्ड

Image
  कानपुर :  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ब्रहस्पतिवार (23 सितम्बर) को तीन साल पूरे करने जा रही है। इसके उपलक्ष्य में जनपद स्तर पर वृहस्पतिवार को ‘आयुष्मान भारत दिवस’ का आयोजन किया जायेगा। इसके माध्यम से योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने दिए हैं । स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ इंश्योरेंस एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (साचीज) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने इस सम्बन्ध में प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भी भेजा है । आयुष्मान भारत दिवस पर योजना के तीन साल के सफ़र और आगामी रणनीतियों पर जनपद के प्रशासनिक अधिकारी, योजना के नोडल अधिकारी व अन्य स्टेक होल्डर्स परिचर्चा के माध्यम से मंथन करेंगे । योजना के प्रति जागरूकता लाने के उपायों पर चर्चा होगी और अधिक से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ने पर भी विचार होगा । इसके अलावा इस दिवस पर जनप्रतिनिधियों की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर रहेगा। लघु समारोह आयोजित कर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया ज

संक्रामक रोगों के प्रति विभाग सतर्क

Image
  प्रयागराज : जनपद में संक्रामक बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में सीएमओ डॉ. नानक सरन ने बताया कि जनपद में डेंगू नियंत्रण अभियान चल रहा है। संवेदनशील इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम एवं नगर निगम की 60 टीम छिड़काव कर रही हैं। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीम बनाकर सोर्स रिडक्शन किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में बीमारी से बचाव के लिए विभाग द्वारा प्राईवेट तौर से डूडा से 70 घरेलू ब्रीडर चेकर हायर किये गए है जिसमे से 50 काम कर रहे है बाकि के 20 कर्मचारी के आते ही टीम के साथ लगा दिया जायेगा । इन सभी कर्मचारियों को सोर्स रिडक्शन के कार्य में लगाया गया हैं | घरेलू बीडर्स चेकर्स सोर्स रिडक्शन का कार्य नगरीय क्षेत्र में मलेरिया विभाग की टीम के साथ मिल कर कर रहे हैं| एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है। नियुक्त किये गए बीडर्स चेकर्स नगरीय क्षेत्रों में तथा बुखार प्रभावी क्षेत्रों में जलश्रोतों जैसे कूलर, टायर गमले आदि में मच्छरों के लार्वा की जांच

डिमेंशिया/ अल्जाईमर जागरूकता सप्ताह

Image
  प्रयागराज : मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, के अंतर्गत डिमेंशिया/ अल्जाईमर जागरूकता सप्ताह की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षकl डॉ इंदु कनौजिया के नेतृत्व में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा ओपीडी में आने वाले सभी बुजुर्ग मरीजों को डिमेंशिया और अल्जाइमर के बारे में विस्तार से बताया गया उससे संबंधित पंपलेट तथा अस्पताल में उपलब्ध निशुल्क सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई l डिमेंशिया किसी विशेष बीमारी का नाम नहीं बल्कि एक बड़े से लक्षणों के समूह का नाम है डिमेंशिया को लोग भूलने की बीमारी भी कहते हैं परंतु डिमेंशिया सिर्फ भूलने का दूसरा नाम नहीं है इसमें अन्य कई लक्षण भी होते हैं जैसे नई बातें याद करने में दिक्कत होना, तर्क को समझ ना पाना, लोगों से मेलजोल करने में झिझक, अपनी भावनाओं को संभालने में मुश्किलों का सामना करना, व्यक्तित्व में बदलाव होना इत्यादि यह सभी लक्षण मस्तिष्क की हानि के कारण होते हैं और जिंदगी के हर पहलू में दिक्कतें पैदा करते हैं डिमेंशिया के कई प्रकार होते हैं जैसे अल्जाइमर लुइ बॉडीज नाड़ी
Image
  कानपुर,। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत “आप के द्वार आयुष्मान 2.0” अभियान आज से शुरू हो रहा है । इसमें प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आच्छादित परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत लक्षित परिवारों को योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना आवश्यक है । लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए आज से “आप के द्वार आयुष्मान 2.0” अभियान की शुरुआत की जा रही है । उन्हों कहा कि अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी चिकित्सा अधीक्षकों और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है । डॉ. नैपाल सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कोई भी राशि नहीं देनी होगी, यह प्रत्येक लाभार्थी को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा । उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों विशेष रूप से पंचायती राज निकायों के जन प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जायेगा । गाँव-गाँव में आयुष्मान

5260 ने ली आरोग्य स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य सुविधा

Image
  प्रयागराज  : कोविड-19 पर काफी हद तक नियंत्रण पाने के बाद मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन दोबारा शुरू हुआ। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित इस मेले में मरीजों की निशुल्क जांच कर दवाइयां दी गईं। रविवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन सभी स्वास्थ्य इकाई पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि बीते कई महीनों कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित नहीं हो पा रहा था। फिलहाल खुशी की बात है कोविड प्रोटोकाल के साथ यह आयोजन हम दोबारा करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना काल ने हमें यही सिखा दिया है कि स्वास्थ्य अब हमारी प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही हम सभी के लिए घातक होगी। इसलिए मेरी अपील है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोग मेले में आएं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लें। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले के 65 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 23शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले का आयोजन किया गया । मेला कराने का उद्देश्य स्पष्ट है कि एक ही छत के नीचे लोगों क

अब तक डेंगू के मिले चार मरीज

Image
  कौशाम्बी : बरसात में मच्छर जनित के अलावा वायरस, वैक्टीरियल बीमारियां पांव फ़ैलाने लगतीहैं। इसलिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की जरूरत है जनपद में चलाए जा रहे डेंगू नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बनाकर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी सुजीत कुमार के निर्देश एवं सीएमओ डॉ. केसी राय के नेतृत्व में जनपद में डेंगू नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। संवेदनशील इलाको में लार्वा का छिडकाव टीम द्वारा किया जा रहा हैं एवं विभाग द्वारा पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही हैं | जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में हायर किए गए दस घरेलू बीडर्स चेकर्स एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की जा रही है। हायर किए गए घरेलू बीडर्स चेकर्स नगरीय क्षेत्रों में तथा बुखार प्रभावी क्षेत्रों में जलश्रोतों जैसे कूलर, टायर गमले आदि में मच्छरों के लार्वा की जांच करते हैं तथा उनकी साफ-सफाई करते हैं। नाले-नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव करते हैं। अभी तक घरेलू ब्रीडर्स चेकर द्वारा परसरा, क़सिया, नादिरागंज, चाँदीपुर,
Image
  कानपुर ।  इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कालेज ऑफ़ जनरल प्रैक्टिसनर्स कानपुर सब फैकल्टी के तत्वावधान में शनिवार को वेबिनार आयोजित किया गया । वेबिनार में केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्य कान्त ने कहा कि भारतीय रीति रिवाजों व संस्कारों को अपनाकर हम बड़ी आसानी से कोविड ही नहीं बल्कि अन्य संक्रामक रोगों पर भी नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं । कोविड की दूसरी व तीसरी लहर से मिली सीख भी इसको सही साबित करती है । इसलिए हमें कोविड की संभावित तीसरी लहर के साथ ही अन्य संक्रामक बीमरियों पर नियंत्रण पाना है तो भारतीय रीतिरिवाजों व संस्कारों को अपने जीवन में उतारना होगा । ज्ञात हो कि डॉ. सूर्य कान्त को अभी हाल ही में आईएमए-सीजीपी का राष्ट्रीय मानद प्रोफेसर चुना गया है । डॉ. सूर्य कान्त ने कहा कि भारतीय परम्परा हाथ मिलाने की नहीं रही है, हम आपस में मिलने पर एक दूसरे के सम्मान में उचित दूरी से हाथ जोड़कर नमस्ते या प्रणाम करें, संक्रमण के लिहाज से भी इसी में दोनों की भलाई है । कुछ भी खाने-पीने से पहले साबुन-पानी से हाथों को धुलना या किसी अन्य तरह से सेनेटाइज करने की आदत सभी को अपना

विश्व आत्महत्या निषेध दिवस: रखो आत्मबल, आत्महत्यानही हैं हल

Image
विश्व आत्महत्या निषेध दिवस “क्रिएटिंग होप थ्रोउ एक्शन ” सक्रियता से आशा उत्पन्न करना रखो आत्मबल, आत्महत्यानही हैं हल प्रयागराज 10 सितम्बर 2021 : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज की टीम द्वारा विश्व आत्महत्या निषेध दिवस का आयोजन मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया गया | मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज डॉ. डॉक्टर नानक सरन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ वीके मिश्रा तथा मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय की प्रमुख अधक्षिका के नेतृत्व में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं मोतीलाल नेहरू मंडल चिकित्सालय प्रयागराज में बढ़-चढ़कर विश्व आत्महत्या निषेध दिवस मनाया गया | इस बार की थीम “क्रिएटिंग होप थ्रोउ एक्शन” यानि “सक्रियता से आशा उत्पन्न करना” पर आधारित रहा | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ वीके मिश्रा ने कहा बताया कोविड समय से आमजन मानस मानसिक रूप बहुत कमजोर हो गया हैं वह अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से हार मान कर आत्महत्या जैसे भयानक एवं गंभीर कदम उठा लेता हैं और और अपने पीछे परिवार को वेदनापूर्ण जी

कोविड-19 प्रोटोकाल से नियंत्रित होगा ‘बुखार’

Image
  प्रयागराज : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैला बुखार न तो मलेरिया है न डेंगू या डेंगी है और न ही यह कोरोना की थर्ड वेव है। यह वायरस या बैक्टीरिया का संक्रमण है। जो सही समय पर इलाज शुरू हो जाने पर ठीक हो जा रहा है। यह कहना है किंग जार्ज मेडिकल कालेज के फिजिओलॉजी विभाग के प्रोफसर डॉ नरसिंह वर्मा का। प्रोफसर डॉ नरसिंह वर्मा ने बताया कि मथुरा, फीरोजाबाद आदि जिलों में फैले बुखार में मरीज को वही सारी दिक्कतें हो रही हैं जो एक वायरल बुखार में होती हैं। समय पर जांच और इलाज की प्रक्रिया शुरू हो जाने पर यह बुखार बहुत काम समय में ठीक भी हो जा रहा है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि सामान्यतः वायरस दो प्रकार के होते हैं। एक कोल्ड वायरस और दूसरा हॉट वायरस। डॉ वर्मा ने बताया कि इस मौसम में संक्रामक बीमारियां बढ़ती हैं। इस बुखार का वायरस एक रिसपाइरेट्री वायरस है। यदि कोविड प्रोटोकाल का सही से पालन करें तो इस तरह के बीमरियों को रोकने में सफल हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहें और बहुत आवश्यक स्थिति में ही बाहर निकलें। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया बुखार, कमजोरी जैसी शरीर में क

जहां चाह-वहाँ राह : दिव्यांगता होने के बाद भी सरिता ने पेश की मिसाल

Image
  प्रयागराज : हौसले अगर बुलंद हों व मन में कुछ बेहतर करने की मंशा हो तो शारीरिक दिव्यांगता आड़े नहीं आ सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है सरिता द्विवेदी ने। सरिता की कहानी महिला सशक्तिकरण का एक सशक्त उदाहरण है। चार वर्ष की उम्र में दोनों हाथ व एक पैर गँवा चुकी सरिता ने जिंदगी की जंग में हार नहीं मानी। मुंह में ब्रश को दबाकर दाहिने पैर की उँगलियों के सहारे कैनवास पर रंग भरना शुरू किया तो उनके हुनर को देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। दिव्यांगता को मात देने वाली सरिता को 14 वर्ष की उम्र में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रीय पुरस्कार ‘बालश्री’ से नवाजा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएफए की डिग्री हासिल कर चुकी सरिता शिक्षा से लेकर कला क्षेत्र में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। वर्तमान में सरिता भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) में नौकरी करती हैं। यह दुनिया के सामने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का लोहा मनवा चुकी हैं। प्रयागराज मण्डल के फतेहपुर जनपद की रहने वाली सरिता के पिता विजयकान्त द्विवेदी भूतपूर्व सैनिक व माता विमला द्विवेदी हैं। उनक

शक्ति वृतांत, आख्यानों संदर्भित "बदलाव के कारक" पर हुई चर्चा

Image
लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय लखनऊ में आयोजित "एजेंट्स ऑफ़ चेंज: शक्ति नैरेटिव्स इन हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस" विषयक संगोष्ठी में कुलपति प्रोफेसर सुबीर भटनागर ने शक्ति वृतांत, आख्यानों को राष्ट्र निर्माण का महत्त्वपूर्ण कारक बताया। प्रोफेसर भटनागर ने शिक्षक दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के महती भूमिका पर बात की। कार्यक्रम की समन्वयक एवं मिशन शक्ति समिति की सदस्य डॉ अलका सिंह ने फेज तीन में "बदलाव के कारक" चर्चा को महिला सशक्तीकरण की दिशा में नए शोध आयामों और अवसरों की परिपाटी कहा। डॉ अलका सिंह ने प्रकृति में निहित "शक्ति", संगीत, राग, अनुराग आदि भावों में महिलाओं द्वारा सामाजिक संरचना और उनके योगदान को समझने की बात कही। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता भात खंडे म्यूजिक इंस्टीट्यूट डीम्ड टूबी युनिवर्सिटी , लखनऊ से प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ सृष्टि माथुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में संगीत का विशिष्ट महत्व है। नारी शक्ति एवं संगीत का आमेलन प्रत्येक काल में समाज को नई दिशा प्रदान करते रहे है। संगीत एक प्रभावशाली थेरेपी/चिकित्सा के रुप में

आज राष्ट्रीय मीडिया में छाया है प्रयागराज के मो॰ हसन जैदी का नाम

Image
  प्रयागराज । पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय के 51वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जनपद प्रयागराज में करेली के रहने वाले मोहम्मद हसन जैदी को उनके द्वारा लिखित भारत की पहली पुस्तक 'सोशल मीडिया से साइबर अपराध' के लिए गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किया गया संम्मानित। मोहम्मद हसन जैदी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एल.एल.बी. की डिग्री पूरी करने के बाद एल.एल. एम. की डिग्री प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया। वर्तमान समय में आपने किशोर न्याय व्यवस्था से सम्बन्धित महत्वपूर्ण विषय जैसे- किशोर न्याय विधि, मानव तस्करी बालकों के विरुद्ध लैंगिक अपराध, बालश्रम तथा बाल वैश्यावृत्ति जैसे विषयों पर शोध कर लेखन कार्य किया है। श्री दी उच्चतम तथा उच्च न्यायालय सम्बन्धित कई विधि पत्रिकाओं जैसे सेलेक्टेड सिविल डिसीजन, याण्डिक निर्णय रिपोर्टर तथा राजस् टाइम्स के मैनेजिंग सम्पादक भी है। विधि के क्षेत्र में जैदी ने सदैव उन विषयों पर अपनी शोध किया है, जिसपर इसके पूर्व कोई प्रयास नहीं किया गया था। अपराध न्याय सिद्धान्त की पूर्ति में इन्होंने विभिन्न आई०पी०एस० अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से निम्न

जन समुदाय को जागरूक करने के लिए हर दिन अलग गतिविधि

Image
  कौशाम्बी: जन समुदाय की भागीदारी एवं कार्यक्रम से उनका जुड़ाव किया जा रहा है कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित ना रहे मातृ वंदना सप्ताह को बड़े उत्साह के साथ जिले भर में मनाया जा रहा है।  जिला नोडल अधिकारी एसएन यादव ने कहा कि सप्ताह के अंतर्गत आज चौथे दिन इस समुदाय में स्टेकहोल्डर एवं लाभार्थियों के साथ बैठक कर समस्याओं और उपलब्धि के बारे में चर्चा की गई जिसमें ब्लॉक स्तरीय वीसीपीएम आशा एवं एएनएम ने ने प्रतिभाग किया बैठक का उद्देश्य मातृ वंदना योजना तथा मातृशक्ति से जुड़ी बातों पर चर्चा एवं शिशु एवं मातृ के स्वास्थ से जुड़ी शंकाओं पर चर्चा की गई | जिला कार्यक्रम समन्वयक विष्णु गुप्ता ने बताया कि सप्ताह भर योजना से जुड़े सभी तथ्यों पर प्रकाश डालकर जन समुदाय को जागरूक किया जा रहा है पात्र लाभार्थी का का रजिस्ट्रेशन करके उन्हें योजना से जोड़ा जा रहा है ऐसे लाभार्थी जिनका प्रथम एवं द्वितीय किस्त नहीं आई है उनके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवा कर पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है जिससे उनकी बकाया धनराशि उन तक पहुंच सके उन्होंने बताया की आशा घर घर जाकर ऐसे लाभार्थियों को योजना से जोड़ रही है जिनका इ

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रो॰ अलका सिंह सम्मानित

Image
  लखनऊ: डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अलका सिंह को शिक्षक दिवस 2021 के अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में , विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2021 के अवसर पर प्रदान किये जाने वाले सम्मान हेतु उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विभिन्न जनपदों के शिक्षकों को चयन किया गया है। उक्त सम्मान के चयन का आधार उत्कृष्ट शिक्षण /शोध कार्यों के अतिरिक्त नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में योगदान , पाठ्यक्रम पुनर्संरचना में योगदान , ऑनलाइन शिक्षण में विशिष्ट योगदान , डिजिटल लाइब्रेरी हेतु इ कंटेंट विकास में विशिष्ट योगदान , वेबिनार के माध्यम से नयी शिक्षा नीति के सम्बन्ध में जागरूकता एवं शिक्षा में अभिनव प्रयोग आदि रहे हैं। डॉ अलका सिंह ने नयी शिक्षा नीति के दृष्टिगत विभिन्न समाचार पत्रों में कई महत्वपूर्ण लेख लिखे हैं , और विभिन्न मंचों से तत्सम्बन्धी व्याख्यान दिये हैं। शिक्षण एवं शोध के अतिरिक्त डॉ सिंह महिला सशक्तीकरण , ‘विधि एवं साहित्य’ तथा सांस्कृ

रवीन्द्र प्रताप सिंह को शिक्षक दिवस उल्लेखनीय योगदान हेतु किया गया सम्मानित

Image
  लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप सिंह को शिक्षक दिवस २०२१ के अवसर पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में , विशेष रूप से राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस समारोह 5 सितम्बर 2021 के अवसर पर प्रदान किये जाने वाले सम्मान हेतु उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर विभिन्न जनपदों के शिक्षकों को चयन किया गया है। उक्त सम्मान के चयन का आधार उत्कृष्ट शिक्षण /शोध कार्यों के अतिरिक्त नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में योगदान , पाठ्यक्रम पुनर्संरचना में योगदान , ऑनलाइन शिक्षण में विशिष्ट योगदान , डिजिटल लाइब्रेरी हेतु इ कंटेंट विकास में विशिष्ट योगदान , वेबिनार के माध्यम से नयी शिक्षा नीति के सम्बन्ध में जागरूकता एवं शिक्षा में अभिनव प्रयोग आदि रहे हैं। प्रोफेसर रवीन्द्र प्रताप सिंह ने नयी शिक्षा नीति 2021 के दृष्टिगत बहुत से महत्त्वपूर्ण वक्तव्य दिये हैं और लेख लिखे हैं। उन्हे पूर्व में शिक्षा में अभिनव प्रयोग हेतु प्रतिष्ठित शिक्षक श्री पुरस्कार 2015 भी मिल चुका है। उन्होंने अंग्रेजी शिक्षण हेतु

कुपोषण छोड़,पोषण की ओर,थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर- थीम पर आधारित होगा पोषण माह

Image
  कौशाम्बी : पोषण माह गंभीर कुपोषित बच्चों की प्रारंभिक पहचान कर उन्हें उचित इलाज एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद में सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जायेगा । इस बार “कुपोषण छोड़,पोषण की ओर,थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर” थीम पर आधारित होगा | जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों एवं किशोरियों तथा धात्री व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन होगा। पोषण माह अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषण माह में खास बात यह होगी की रसोई और न्यूट्री गार्डेन विकसित कर पौधे लगाए जाएंगे। भूमि का अभाव होने पर गमलों का सहारा लिया जाएगा । पोषण की गति को कोरोना काल मे बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया जाएगा । उन्होंने बताया की पूरे माह हर सप्ताह अलग कार्यक्रम कर पोषण के प्रति जागरूकता की जाएगी | जिसमे प्

मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ थीम के साथ मनाया जायेगा सप्ताह

Image
  कौशाम्बी : सदर विधायक लाल बहादुर जी के द्वारा पीएससी मंझनपुर में फीता काटकर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपील की है कि पहली बार मां बनने वाली महिलाएं इस योजना का लाभ अवश्य लें। यह योजना पहली बार मां बनने वाली गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलाई जा रही है। अधिकाधिक लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से इस सप्ताह हर दिन विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए जनजागरूकता फैलाई जाएगी | जिसमे माननीय विधायक जी द्वारा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभ के बारे बताया गया तथा आशा संगिनीयों तथा आशाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया | 1 सितंबर 7 सितंबर तक चलने वाले मातृ वंदना सप्ताह में अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के प्रेरित किया गया | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल चन्द राय ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि समुदाय में ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले | उन्होंने कहा कि आशा अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को योजना से जोड़े और उन्हें इसका लाभ दिला