Posts

Showing posts from May, 2022

“ तम्बाकू : पर्यावरण को खतरा ” थीम पर मनाया जा रहा कार्यक्रम

Image
  प्रयागराज : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम” के अन्तर्गत तम्बाकू नियंत्रण माह को तम्बाकू निषेध जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा हैं। 15 मई से चल रहा कार्यक्रम 15 जून तक चलेगा। इसके अंतर्गत विभन्न जागरूकता कार्यक्रम (रैली,चित्रकला परियोगिता,नुक्कड़ नाटक, वाद विवाद, स्लोगन,भाषण, हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जिले के स्कूल, कालेज व सभी ब्लाको में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। नोडल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी पाण्डेय ने कहा कि विश्व में लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से अपनी जान गवांते हैं | जो क्षय रोग, एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। इसलिए इस भीषण त्रासदी को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाना होगा | यह हमारे आपके जीवन के लिए मीठे जहर के समान है इसको अभी नहीं छोड़ा तो यह आपका जीवन छीन लेगा | नोडल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी पाण्डेय ने कहा कि विश्व में लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से अपनी जान गवांते हैं | जो क्षय रोग, एड्

अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप मनेगा वीएचएनडी

Image
प्रयागराज  । जनपद में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाया जाने वाला ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक व प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।  अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि छाया गोली एक नॉन हार्मोनल दवा है। महिलाएं इसका प्रयोग गर्भ निरोध के लिए करती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। जनसंख्या स्थिरीकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए टीकाकरण, पोषण एवं परिवार नियोजन के सभी साधनों के प्रति लोगों को जानकारी देकर उनके उपयोग पर बल देने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाए जाने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में अब गर्भ निरोधक छाया गोली को जोड़ते हुए इसे छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से आयोजित होने वाला ग्राम स्वास्थ्

गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलेगा अभियान

  सुल्तानपुर । गैर संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान के लिए जिले में अभियान चलाया जायेगा । इसके तहत एक से 30 जून तक जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में कार्यरत सभी उपकेन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों एवं महिलाओं की स्क्रीनिंग की जाएगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश में उपकेंद्रों, प्राथमिक औरशहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में सुदृढ़ीकृत किया जा रहा है । इन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से दी जा रही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में गैर संचारी रोगों की प्राथमिक जांच एवं आवश्यकतानुसार संदर्भन प्रमुख है । इसी क्रम में एक से 30 जून तक सभी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर व्यापक अभियान चलाकर 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिलाओं की गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आर.सी.एच. के नोडल अधिकारी डॉ. राधा वल्लभ ने कहा कि अभियान के तहत गैर संचारी रोग- मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर (मुख एवं स्तन कैंसर) की स्क्रीनिंग की ज

गरीब परिवारों के लिए संजीवनी साबित हुई आयुष्मान योजना

Image
कौशांबी : आयुष्मान भारत योजना की मदद से पाँच लाख रुपए तक का गुणवत्ता युक्त मुफ्त इलाज लाभार्थी का परिवार प्रतिवर्ष करा सकता है। आयुष्मान भारत योजना से अबद्ध जनपद में कुल 17 अस्पताल हैं। इनमें 8 सरकारी व 9 निजी हैं। इन अस्पतालों के माध्यम से अब तक  पाँच करोड़ साठ लाख पंद्रह हज़ार छः सौ चौतीस रुपए (56015634) तक का निःशुल्क इलाज लाभार्थियों का हुआ है। इलाज की इस राशि का भुगतान शासन द्वारा संबन्धित अस्पतालों को किया जा  चुका है। जनपद के पाँच हज़ार एक सौ तीन (5103) लोग इलाज के माध्यम से योजना का लाभ ले चुके हैं। इनमें उन लाभार्थियों की बड़ी संख्या है जो जानलेवा बीमारियों का सामना कर रहे थे। यह योजना गरीब परिवार के लिए संजीवनी साबित हुयी है।  आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ॰ ओम त्रिपाठी ने बताया कि विभाग निरंतर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। इस उद्देश्य से क्षेत्र में लगातार कैंप व अन्य माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद में सात लाख ज्यारह हजार नौ सौ उनचास (7,11,949) लोग आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं। इनमें से एक लाख बासठ हज़ार चार सौ इकतालीस (

पोषण पाठशाला” आज, स्तनपान और पोषण पर मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी

Image
  सुल्तानपुर । समेकित बाल विकास सेवा (आई.सी.डी.एस.) की ओर से दी जा रही विभागीय सेवाओं, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा, कुपोषण प्रबंधन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर समुदाय और लाभार्थियों को जागरूक किया जायेगा । इसके लिए दिनांक 26 मई 2022 को अपरान्ह 12:00 से 02:00 बजे के मध्य प्रमुख सचिव, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ.प्र. शासन, लखनऊ की अध्यक्षता में ‘‘पोषण पाठशाला” अयोजित की जा रही है । इस कार्यक्रम की मुख्य थीम ‘‘शीघ्र स्तनपान - केवल स्तनपान” है। इस पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के साथ ही विषय विशेषज्ञ थीम की आवश्यकता, महत्व एवं उपयोगिता आदि के सम्बन्ध में चर्चा करने के साथ ही वीडियों कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से लाभार्थियों एवं समुदाय द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी देंगे। कार्यक्रम का लाइव वेब-कास्ट भी किया जायेगा, जिसका वेब लिंक https://webcast.gov.in/up/icds है । इस लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थीं व आम जन-मानस सीधे जुड़ सकता है । प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के.राव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समस्त मुख्य सेविकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता एवं स्वास्थ्य

पंजाब नैशनल बैंक ने 25 टीबी मरीजों को लिया गोद

Image
  प्रयागराज  : गुरुवार को चाका ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजाब नैशनल बैंक ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया व पोषाहार वितरित किया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दीपक कुमार (मण्डल प्रमुख,पीएनबी) मौजूद रहे। पोषाहार किट पाकर टीबी मरीजों के चेहरे खुशी से खिल गए। पोषाहार किट में मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू, गजक सहित कुछ सप्लीमेंट हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय व सहयोग से हम सभी को मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाना है। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में चाका ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक विभाग को टीबी मरीजों को गोद लिए जाने हेतु आदेशित किया गया है। इस समब्द्ध में आज चाका ब्लॉक में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा ने 25 टीबी मरीजों को गोद लिया है। उन्होने टीबी मरीजों को इलाज के बारे में समझाया व उनसे कहा कि पोषाहार व नियमित दवा का सेवन ही मरीज को टीबी से बचा सकता है। इसलिए दवा को बीच में न छोड़ें। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में टीबी मरीजों को दीपक कुमार ने पो

तंबाकू का प्रयोग न करें व बच्चों को इसके प्रति जागरूक करें : नोडल

Image
  प्रयागराज : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत आज शिवकुटी स्थित श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क एक दिवसीय ओरल कैंसर जांच शिविर व वाईएमसीए सेंटेनरी स्कूल में हस्ताक्षर अभियान का आयोजन हुआ। जांच शिविर में चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ के दांत व मुख की जांच कर निःशुल्क परामर्श दिया गया। हस्ताक्षर अभियान व जांच शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ। नोडल एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर सी पाण्डेय ने जांच शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि ‘विश्व में लाखों लोग हर वर्ष तम्बाकू सेवन से अपनी जान गवांते हैं। जो क्षय रोग, एड्स एवं मलेरिया से होने वाली मौतों से अधिक है। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां इस तंबाकू के खाने से बढ़ रही है। इसके लिए समाज को जागरूक करना होगा, इसमें हर वर्ग के लोगों के सहयोग की जरूरत है। इसकी शुरुवात हमें अपने ही घर से करनी होगी। परिजन खुद भी तंबाकू का प्रयोग न करें व बच्चों को इसके प्रति जाग

जिले की सभी एफ.आर.यू. पर मातृत्व क्लीनिक का आयोजन

Image
   सुल्तानपुर ।  विस्तारित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी प्रथम संदर्भन इकाई(एफ.आर.यू.)पर मंगलवार को मातृत्व क्लीनिक का आयोजन किया गया । क्लीनिक पर चिकित्सकों ने गर्भवती की निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच की और उपचार व परामर्श दिया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादीपुर पर डॉ. अनीता ने चार माह की गर्भवती विमला को देखा और उनकी स्वास्थ्य जांच की । जांच के बाद विमला को स्वास्थ्य स्थिति के बारे में बताया गया और आवश्यक दवाएं दी गयीं तथा पौष्टिक आहार के साथ ही आयरन और कैल्शियम की गोली का सेवन और आवश्यक आराम करने का परामर्श भी दिया गया । दो माह की गर्भवती रबिया ने बताया कि उनकी हीमोग्लोबिन, वज़न, ब्लडप्रेशर आदि की जांच की गई । इसके साथ ही प्रथम तिमाही की गर्भवती होने के आधार पर चिकित्सक ने अनीता को फॉलिक एसिड की दवा खाने, नियमित रूप से जांच कराने और पर्याप्त मात्रा में पौष्टिक भोजन करने की सलाह दी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया - प्रत्येक माह की 24 तारीख को सभी एफ.आर.यू. पर मातृत्व क्लिनिक का आयोजन किया जाता है । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान क

फाइलेरिया से बचाव को घर-घर खिलाई जा रही दवा

Image
  सुल्तानपुर,। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 12 से 27 मई तक जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम (एमडीए राउंड) चलाया जा रहा है । इसके तहत घर-घर जा कर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी जा रही है । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के.त्रिपाठी ने दी । डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे व्यक्ति की मृत्यु तो नहीं होती पर वह अपंगता और कुरूपता की श्रेणी में पहुँच जाता है । समाज को इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति फाइलेरिया रोधी दवा अवश्य खाए । जिले के सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा रही है । दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को छोड़ कर सभी को दवा का सेवन स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कराया जा रहा है । जिले में 20 मई तक 1336295 लोगों ने दवा का सेवन किया है , इसमें 2-5 वर्ष के 11149 बच्चे, 5-15 वर्ष के 343926 और 15 वर्ष से अधिक के 907879 लोग शामिल हैं । फाइलेरिया संक्रमण – फाइलेरिया या हाथी पाँव एक संचारी रोग है जो क्यूलेक्स मच्छर के द्वारा फैलता है । जब किसी संक्रमित व्यक्ति को

टीबी मरीज अपनी दवा बीच में न छोड़ें: सीएमओ

Image
  प्रयागराज  : क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में कार्य करते हुए आज न्यू पीएससी अरैल और सीएससी चाका में 50 क्षय रोगियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके तिवारी ने पोषाहार का वितरित किया। यह पोषाहार डीआईसी मैनेजर अजय कुमार चौरसिया ने “लघु उद्योग” टीबी मरीजों को दिया। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में पीपीएम कोऑर्डिनेटर आशीष सिंह, एसटीएस सर्वेश,एसटीएस दिनेश व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। डॉ नानक सरन ने टीबी मरीजों को इलाज के बारे में समझाया व मरीजों से इलाज में आ रही समस्याओं के बारे में जाना। इस मौके पर सभी टीबी मरीजों ने अपनी-अपनी समस्या को सीएमओ के सामने रखा व इलाज के लिए विभाग के द्वारा दी जा रही निःशुल्क दवा के बाद अब मिलने वाले पोषाहार को पाकर अपनी खुशी जाहिर की। डॉ नानक सरन ने मरीजो से कहा की नियमित दवा का सेवन ही टीबी को हारा सकता है। इसलिए मरीज दवा को बीच में न छोड़ें। आपके इस पहल से निश्चित तौर पर 2025 तक देश से टीबी को हराने में हम सभी सफल होंगे। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया की जनपद में कुल 3400 टीबी मरीजों को गोद लिया

अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग खा चुके हैं फाइलेरिया की दवा

Image
  कौशांबी : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत जनपद कौशाबी में अब तक सात लाख अट्ठासी हज़ार सात सौ एक (7887701) लोगों को दवा खिलाया जा चुका है। जनपद के सभी क्षेत्र में आशा बहू और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें भी लगाई गई हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग के साथ सहयोगी संस्था डबल्यूएचओ, पीसीआई भी जनमानस से सहयोग की अपील कर रहे हैं। वह घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया के लक्षण और बचाव का तरीका बता रहे हैं। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए./आई.डी.ए.) कार्यक्रम के अंतर्गत यह अभियान 12 मई से 27 मई 2022 तक चलेगा। जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने बताया की कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कार्य क्षेत्र में फाइलेरिया की खुराक लोगों को अपने सामने ही खिला रही हैं। कई मामलों में दवा न खाने की जानकारी पर विभाग के आला अधिकारियों ने कमान सम्हाली व ऐसे परिवार व लोगों से मुलाकात कर उनसे समन्वय बनाते हुए उन्हें फाइलेरिया की दवा खाने के लिए स्वेच्छा से तैयार किया है। अन्य कार्यक्रमों की तरह फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता के लिये भी समाज और

अंधविश्वास व झाड़-फूक नहीं, स्कीज़ोफ्रेनिया का मेडिकल इलाज : डॉ इंदु कनौजिया

Image
  प्रयागराज : जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रयागराज की टीम ने विश्व स्किज़ोफ्रेनिया दिवस पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (काल्विन) में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण जन जागरूकता कार्यक्रम व मनोचिकित्सा शिविर लगा। कार्यक्रम काल्विन चिकित्सालय की प्रमुख अधीक्षिका डॉ इंदु कनौजिया व नोडल अधिकारी एन.सी.डी सेल डॉ आर. सी पांडे के संयुक्त निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज ने किया। डॉ आर.सी. पांडे ने बताया कि स्किज़ोफ्रेनिया का मरीज हमेशा भ्रम की स्थिति में रहता है। वह अकेले रहना और खुद से बातें करना पसंद करता है। उसे ऐसी चीजें दिखाई व सुनाई देती हैं, जो हकीकत में होती ही नहीं हैं। धीरे-धीरे उसका व्यवहार हिंसक और आक्रामक हो जाता है। यह बीमारी इस हद तक बढ़ जाती है कि व्यक्ति अपना ही दुश्मन बन जाता है। यह मानसिक बीमारी कई बार आत्महत्या का कारण बन जाती है। बीमारी का कारण आनुवंशिक, तनाव, पारिवारिक झगड़े व नशे की लत हो सकती है। ऐसे में समय से समुचित इलाज बेहद जरूरी है। इलाज शुरू होने पर 8 से 10 माह में मरीज ठीक हो सकता है। डॉ इंदु कनौजिया

नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लानिंग पर चिकित्सा अधीक्षक व अधिकारियों की कार्यशाला

Image
  सुल्तानपुर : बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए सरकार की ओर से नियमित टीकाकरण (आर.आई.) कार्यक्रम चलाया जाता है । टीकाकरण से एक भी बच्चा व गर्भवती छूटने न पाए इसके लिए आवश्यक माइक्रोप्लानिंग को लेकर जिले में डब्ल्यू.ए:च.ओ. के सहयोग से शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में सभी ब्लॉक के चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी व ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी ने कार्यशाला का शुभारंभकिया और सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की माइक्रोप्लानिंग को बेहतर बनाकर कार्यक्रम के परिणामों को और बेहतर बना सकते हैं । कार्यशाला में डब्ल्यू.एच.ओ. के सब रीज़नल टीम लीडर डॉ. मुनेन्द्र शर्मा ने कहा कि किसी भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उसकी कार्ययोजना बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, कार्ययोजना की गुणवत्ता जितनी बेहतर होगी लक्ष्य पाना भी उतना ही आसान होता है । उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण से एक भी बच्चा एवं गर्भवती छूटने न पाए और भविष्य में टीकाकरण कार्यक्र

डिजिटल इंडिया की तर्ज पर 26 सीएचओ को मिला लैपटॉप

Image
  प्रयागराज : जिले के 26 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को लैपटॉप वितरित किया गया है। हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर चाका एवं कोटवा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 244 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी जल्द ही डिजिटल हो जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि लैपटॉप के प्रयोग से सीएचओ योजनाओं की रिपोर्टिंग पोर्टल पर जल्दी कर सकेंगे। वहीं मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड्स बनाने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही मरीजों का ब्योरा लैपटॉप में सुरक्षित रखा जा सकेगा। मरीजों का सीबैक फार्म भरने से एनसीडी पोर्टल पर फीडिंग आसान होगी। ई-संजीवनी, टेलीमेडिसिन आदि को प्रोत्साहन मिलेगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आरसीएच डॉ॰ सत्येन राय ने बताया कि लैपटॉप से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर डेली ओपीडी रिपोर्ट्स व मासिक रिपोर्ट्स कम समय में बन जाएगी। आयोजन में नोडल अधिकारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डॉ॰ अशोक कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी एकेतिवारी, डॉ॰ आरके श्रीवास्तव व डीसीपीएम अशफाक़ अहमद आदि उपस्थित

फाइलेरिया अभियानसफल बनाएं :डॉ यादव

Image
  कौशांबी : जनपद में 12 मई से चल रहे फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग के साथ जनप्रतिनिधि भी जनमानस से सहयोग की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में फाइलेरिया कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. डी.एस यादव ने जनपदवासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य कर्मी जब भी आपके घर आयें और दवा खिलाएं। तो उनके सामने ही खाइए। दवा लेकर सिर्फ टालिए नहीं। दवा का सेवन नियमनुसार ही करिए जैसे दवा खाने से पहले अल्पाहार व पानी जरुर लें।खाली पेट दवा सेवन से बचें। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल अपने क्षेत्र की आशा दीदी के जरिये ब्लाक स्तर की रैपिड रिस्पोंस टीम से सम्पर्क करें। वहीं डॉ. ललित सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि फाइलेरिया अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी लगातार जुटे हैं। समुदायवासियों एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी अपेक्षित हैं। कार्यक्रम तभी सफल होगा जब सभी लोग दवा का सेवन करेंगे| कुसुम, आशा दरियांव का पूरा ने बताया कि लोगों को मैं अपने सामने ही दवा का सेवन करा रही हूं। किसी भी अभियान को पूर्ण करने के लिए क्षेत्र के लोगो

वर्षों बाद भी दिखते हैं फाइलेरिया के लक्षण: सीएमओ

Image
  कौशांबी : फाइलेरिया के लक्षण कई बार 10 साल बाद दिखते हैं।इसलिए हो सकता है कि आप संक्रमित हों और आपको यह बात पता ही न हो। इसलिए फाइलेरिया की दवा 2 साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को छोड़कर सभी को खानी है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.सी राय का। डॉ डी.एस यादव नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में आजकल फाइलेरिया अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान कई बार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यही जवाब मिलता है कि मैं क्यों दवा खाऊँ, मुझे तो कुछ हुआ ही नहीं है। लेकिन यदि आप लगातार पांच वर्षों तक साल में एक बार दवा खा लेंगे तो यह बीमारी आपसे कोसो दूर हो जाएगी। ऐसे ही सभी लोगों के लगातार से सेवन से यह बीमारी हमारे समाज से समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया अभियान की खासियत यह कि दवा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सामने ही खानी है। यदि दवा खाने के बाद कुछ असामान्य सा लगता है तो यह इस बात की गवाही है कि फाइलेरिया के परजीवी आपके शरीर में मौजूद हैं। दवा का असर शुरू होते ही असामान्य सा लगना एक सामान्य सी बात है। सिर्फ आशा को सूचित करना है। दवा खाने के पहले अल्पाहार और पानी जरूर पी लें। अ

यूनियन बैंक ने टीबी मरीजों को लिया गोद

Image
  प्रयागराज  : क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर क्षय रोगियों को गोद लेने की पहल रंग लाती दिख रही है। मंगलवार को चाका ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यूनियन बैंक ने बीस टीबी मरीजों को पोषाहार का वितरण किया व गोद लिया। यूनियन बैंक की यह शाखा गोद लिए गए टीबी मरीजों की मॉनिटरिंग करेगा व इनके पोषण व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख का ख्याल रखेगा। चाका के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ हेमंत कुमार सिंह ने टीबी मरीजों को इलाज के बारे में समझाया व उनसे कहा कि पोषाहार व नियमित दवा का सेवन ही करेगा टीबी पर वार इसलिए मरीज दवा को बीच में न छोड़ें व मादक पदार्थ का सेवन न करें। उन्होने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक विभाग को टीबी मरीजों को गोद लिए जाने हेतु आदेशित किया गया है। इस समब्द्ध में आज चाका ब्लॉक में यूनियन बैंक की शाखा ने 20 टीबी मरीजों को गोद लिया है। टीबी मरीजों को दी गई पोषण किट में मूंगफली, चना, गुड़, सत्तू, गजक सहित कुछ सप्लीमेंट हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। पोषाहार वितरण कार्यक्रम में टीबी मरीजों को संतोष कुमार (क्षेत्र प्रमुख, यूनियन बैंक, प्र

जनपद में आज मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

Image
प्रयागराज | राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता रैली मुख्य चिकित्सा आधिकारी कार्यालय से होते हुए बेली गाँव तक निकाली गई। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। रैली के दौरान बेली गाँव क्षेत्र में रहने वाले लोगों व अन्य जनसमुदाय को डेंगू के प्रति जागरूकता बरतने को लेकर जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि डेंगू बीमारी को लेकर इस बार अभी तक अधिकारियों व विभाग की कड़ी मेहनत के चलते डेंगू पर नियंत्रण लगा हुआ है। विभाग आने वाले दिनों की तैयारियों में लग गया है। मानसून आने से पहले तक विभाग जागरूकता के माध्यम से लोगों में यह संदेश देना चाहता है की कोरोना से कम घातक नहीं डेंगू का डंक, बचना है तो बरतनी होगी सावधानी व रहना होगा जागरूक। आपकी जागरूकता ही आपको डेंगू से बचा सकती है। इसलिए अपने आस पास पानी न जमा होने दें व गड्ढों को मिट्टी से ढक दें। साफ-सफाई का रखेंगे ख्याल इस बार डेंगू पर जनता करेगी वार। रैली को समाप्त करते हुए आनद सिंह ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच जनपद में डेंगू ने अपने पा

सुनिश्चित हो कि एमडीए के दौरान, कोई भी लाभार्थी दवा से वंचित न हो

Image
कौशांबी  : उत्तर प्रदेश में 12 मई से 19 जनपदों में शुरू होगा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए/आईडीए) कार्यक्रम, खिलाई जायेंगी लगभग पौने पांच करोड़ लाभार्थियों को फ़ाइलेरिया रोधी दवाएं. इसी सम्बन्ध में, फाइलेरिया रोग के उन्मूलन हेतु उत्तर प्रदेश  में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी), मास्क और हाथों की साफ़-सफाई का अनुपालन करते हुए समुदाय को फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए शुरू किये जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए ) कार्यक्रम के सम्बन्ध में मीडिया की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करने हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश  एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं यथा- बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल, पाथ , सीफार और ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज के साथ समन्वय स्थापित करते हुए, मीडिया सहयोगियों के साथ मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया सहयोगियों ने भी फ़ाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन किया। इस कार्यशाला में प्रदेश के मीडिया सहयोगियों की उपस्थिति के साथ ही उन जनपदों के के

फाइलेरिया की दवा बाटें नहीं,सामने खिलाएं:डीएमओ

Image
  कौशाम्बी : जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) अनुपमा मिश्राने सभी कार्यरत आशा व स्वास्थ्यकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि फाइलेरिया की दवा मानक के अनुरूप पूरी सतर्कता के साथ अपने सामने ही खिलाएं। अभियान को सफल बनाने के लिए 1619 टीमों को लगाया गया है। एक टीम में दो व्यक्ति तैनात हैं। टीम के सहयोग के लिए 275 सुपरवाइजरों को भी इस अभियान में लगाया गया है। अभियान के दौरान जिले के 17 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ डी.एस यादव ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य टीम के सभी सदस्य कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन करें। अपने साथ मास्क और सैनेटाइजर जरूर ले जाएं। साथ ही अपने सामने दवा खिलाते समय दो गज की दूरी का अवश्य पालन करें। नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित सिंह ने बताया कि उन लोगों को दवा नहीं देनी है जो खाली पेट है और गर्भवती महिला को। इनके लिए यह दवा खतरनाक साबित हो सकती हैं। यदि किसी को भी दवा खाने के बाद उल्टी आती है तो घबराएं नहीं। वह दो से चार घंटे बाद अपने आप ठीक हो जाता है । यदि न ठीक हो तो अपने क्षेत्र की आशा से सम्पर्क
Image
  कौशाम्बी : मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रांगण में राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी सुजीत कुमार ने स्वयं फाइलेरिया की दवा खा कर किया। इस अवसर पर जिला अधिकारी कार्यालय व मुख्य चिकिसा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने भी दवा का सेवन किया। जिलाधिकारी ने जनपद की जनता से अपील किया की स्वास्थ विभाग की टीम जब दवा खिलाने उन के घर आए तो दवा अवश्य खाएं और फाइलेरिया बीमारी को हराएँ| यह एक लाइलाज बीमारी है इससे बचाव के लिए लगातार पांच वर्ष तक दवा खाना जरूरी है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.सी राय ने बताया कि जनपद में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन प्रतिनिधियों के जरियें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है ताकि क्षेत्रो के लोंगों में दवा के प्रति जागरूकता बढ़े| फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसे सामान्यतः हाथीपाँव के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से हाथ, पैर, स्तन और अंडकोष में सूजन पैदा हो जाती है। सूजन के कारण फाइलेरिया प्रभावित अंग भारी हो जाता है और दिव्यांगता जैसी स्थिति बन जाती है। इस कारण इस बीमारी से प्रभावित व्यक्ति का ज

टीबी मरीजों को दिया गया पोषण किट

Image
  प्रयागराज : केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसी के तहत टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरिया में टीबी जागरूकता व पोषण किटवितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में इंदिरा मेडिकेयर हॉस्पिटल ने 25 टीबी मरीजों को पोषण किट प्रदान की। जिला क्षय रोग विभाग से कार्यक्रम में उपस्थित पब्लिक प्राइवेट समन्वयक आशीष सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अमरेश वर्मा ने टीबी मरीजों को टीबी के इलाज व पोषण से संबंधी जानकारी दी। पोषण किट मिलने पर टीबी मरीज मोनिका कुमारी (काल्पनिक नाम) व उनके पिता का चेहरा खुशी से खिल उठा। मोनिका के पिता पेशे से दिहाड़ी मजदूर हैं, उन्होने कहाकि पोषण किट मिलने से अब बेटी का इलाज के दौरान आसानी से पौष्टिक खानपान सुनिश्चित हो सकेगा | अब बेटी के इलाज व पोषण के लिए घर से पैसे न के बराबर ही खर्च होंगे। बेटी के इलाज के लिए सरकार दवा फ्री दे रही थी अब पोषण किट मिलने से पूरा तनाव ख़त्म हो गया है। टीबी मरीज अंशिका (काल्पनिक नाम ) को भी पोषण किट मिली, अंशिका के पिता जनरल स्ट

जिलाधिकारी ने दवा खाकर एम.डी.ए. राउंड का किया शुभारंभ

Image
  सुल्तानपुरI प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वृहस्पतिवार से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए) कार्यक्रम शुरू हो गया है । इस सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का राज्य स्तरीय उदघाटन, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया । विकास भवन के एन.आई.सी. हॉल में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने फाइलेरिया से बचाव की दवा खाकर एम.डी.ए. कार्यक्रम का शुभारंभ किया I उन्होंने दवा खाकर समुदाय को सन्देश देते हुए कहा कि जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने के लिए सभी का दवा खाना आवश्यक है I इसलिए जब भी स्वास्थ्यकर्मी आपके घर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने पहुंचें तो दवा ज़रूर खायें I एम.डी.ए. शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के. त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लाल जी, जिला मलेरिया अधिकारी बंशी लाल, बायोलॉजिस्ट प्रियंका, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर विकास यादव और सहयोगी संस्थाओं में डब्ल्यू.एच.ओ. की एस.एम.ओ डॉ. अमृता अग्रवाल, पाथ से डॉ. जसप्रीत, यूनिसेफ से डी.एम.सी. महेंद्र कुशवाहा, सीफ़ार

12 मई से चल रहा है फाइलेरिया का आईडीए चक्र, बेफिक्र होकर खाइए फाइलेरिया की दवा

Image
  कौशांबी : यदि आपको फाइलेरिया की दवा खाने से पेट दर्द, उल्टी, मितली, चक्कर आना, चकत्ते पड़ना और दिल की धड़कन तेज होने जैसी समस्या होती है, तो आप घबरायें नहीं बल्कि यह फाइलेरिया होने का सबूत है। इसकी दवा आपके शरीर में फैले संक्रमण को पूरी तरह खत्म कर रही है। यह यह कहना है डॉ. डी.एस यादव नोडल अधिकारी वी.बी.डी। रविवार को वह फाइलेरिया के एमडीए अभियान के दौरान फाइलेरिया बीमारी की विस्तृत जानकारी दे रहे थे। उन्होंने ने जनपदवासियों से अपील की है कि सभी लोग निश्चिंत होकर फाइलेरिया की दवा खाएं। इस दवा से कोई नुकसान नहीं होता है। कैंसर, क्षय रोगी समेत कोई भी व्यक्ति इसका सेवन कर सकता है. इस दवा से परेशानी सिर्फ उन्हीं को हो सकती है जिनके भीतर फाइलेरिया के वाहक माइक्रोफाइलेरिया पहले से मौजूद हैं। दवा के असर से उनका खात्मा होने लगता है। ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हर सीएचसी-पीएचसी पर रैपिड रिस्पांस टीम बनी हुई है जो फौरन मदद कर रही है। नेवादा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सा प्रभारी डॉ ललित सिंह ने बताया कि आईडीए प्रोग्राम के तहत सीएचसी क्षेत्र के 38740 घरों के 226915 लोगों को दवा खिला

पूरी तरह सुरक्षित है फाइलेरिया की दवा

Image
  कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में दिनांक 12 मई से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (आईडीए) कार्यक्रम शुरू हो चुका है और इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी में भी इस कार्यक्रम को प्रारम्भ किया जा चुका है । मु ख्य चिकित्सा अधिकारी, कौशांबी ने बताया कि इस अभियान में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी), मास्क और हाथों की साफ़-सफाई का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी वर्गों के लाभार्थियों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए फाइलेरिया रोधी दवाओ की निर्धारित खुराक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर, अपने सामने मुफ्त खिलाई जा रही है एवं किसी भी स्थिति में, दवा का वितरण नहीं किया जा रहा है । ये दवाएं 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोड़ कर समुदाय के सभी लोगों को खिलाई जा रहीं हैं । राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम अधिकारी, डॉ0 वी 0 पी 0 सिंह ने बताया कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम में उपयोग की जाने वाली उच्च-गुणवत्तापूर्ण दवाएं विश्वस्तरीय मापदंडों पर आधारित है और व

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में "मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति", पर विशेष व्याख्यान

Image
  लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में "मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति", पर हुआ विशेष व्याख्यान एवं देश के विश्वविद्यालयों से शिक्षकों एवं छात्रों ने की विशिष्ट प्रतिभागिता । गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, अखनूर, जम्मू से डॉ अक्सा राव ने शक्ति संवाद में निहित पोषित और संगरक्षित सृष्टि का संबंध मानवीय संवेदना से बताया। डॉ राव ने प्रार्थना के माध्यम से शक्ति के संचार हेतु आराधना करते हुए गायन भी किया। मंच से उन्होंने मां को शब्दांजलि अर्पित करते हुए कहा, "इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमज़ोर हो न।" कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधिविश्व विद्यालय के कुलपति प्रो सुबीर भटनागर ने की। उन्होंने मां के गर्भ संस्कार के चर्चा करते हुए, मानव शरीर में माइटोकांड्रिया सेल का जिक्र करते हुए मातृ शक्ति के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, संस्कृतिक पक्षों समेत मां के व्यापक स्वरूप को राष्ट्र शक्ति में परिभाषित किया। कार्यक्रम में विधि विश्व विद्यालय के शिक्षक डॉ अमनदीप सिंह ने अपने पंजाबी अभिभाषण में मां को  प्रकृति स्वरूप पुष्पित और पोषित करती हुई स

बच्चों को फाइलेरिया से बचाने के लिए स्कूलों में खिलाई जाएगी दवा

Image
  सुल्तानपुर । फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम.डी.ए. राउंड) कार्यक्रम 12 मई से शुरू हो रहा है । इसी क्रम में 10 व 11 मई को जिले के सभी स्कूलों में फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाई जाएगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 व 11 मई को जिले के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी । इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सभी स्कूलों में सूचना दी जा चुकी है । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वेक्टर बॉर्न डिज़ीज के नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि फाइलेरिया के पूर्ण समापन के लिए आवश्यक है कि सभी लोग फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें । फाइलेरिया या हाथी पाँव एक संचारी रोग है जो क्यूलेक्स मच्छर के द्वारा फैलता है । जब किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काटता है तो संक्रमण मच्छर में आ जाता है, और जब यही संक्रमित मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति भी संक्रमित हो जाता है । उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा

सीफार के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन संबंधित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन

Image
  कौशांबी : स्थ्य संबंधित किसी भी कार्यक्रम को सफल बनाने में मीडिया की अहम भूमिका है। मीडिया के जरिये सदुपयोगी सूचनाएं पहुंचने से लोगों का व्यवहार परिवर्तन होता है। जीवन के लिए बोझ का रूप लेने वाली फाइलेरिया जैसी बीमारी के उन्मूलन में मीडिया की अहम भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है। सभी से यह अपेक्षा है कि संचार माध्यमों के जरिये जन-जन तक फाइलेरिया उन्मूलन का संदेश पहुंचाएं। उक्त बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के सी राय ने कहीं।: वह सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से फाइलेरिया उन्मूलन के संबंध में आयोजित एक दिवसीय मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला को सोमवार को संबोधित कर रहे थे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 12 मई से 27 मई तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान चलने जा रहा है जिसमें अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे। यह दवाएं निःशुल्क जनसमुदाय को खिलाई जाएंगी और इसका सेवन दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़ कर सभी को करना है। जिले में डीईसी और एल्बेंडाजोल नामक दवा की डोज उम्र के

फाइलेरिया उन्मूलन को घर-घर खिलाई जाएगी दवा

Image
  सुल्तानपुर । फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 12 से 27 मई तक जिले में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशनकार्यक्रम (एमडीए राउंड) चलाया जायेगा । इसके तहत घर-घर जा कर फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलायी जाएगी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत फाइलेरिया या हाथी पाँव जैसे गंभीर रोग के उन्मूलन के लिए हर वर्ष सामूहिक दवा सेवन (एम.डी.ए.) कार्यक्रम चलाया जाता है । 12 से 27 मई तक जिले में एम.डी.ए. कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करने के साथ ही अपने सामने दवा खिलाएंगे । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और वेक्टर बॉर्न डिज़ीज के नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बताया कि फाइलेरिया रोग में अक्सर हाथ,पैर या शरीर के लटके हुए अंगो में सूजन आ जाती है । यह सूजन इतनी अधिक हो जाती है कि व्यक्ति दिव्यांगता की श्रेणी में आ जाता है । इससे प्रभावित अंग अधिक सूजन के कारण हाथी पाँव की तरह दिखने लगता है, इसलिए इसे हाथी पांव भी कहते हैं । कार्यक्रम में दो वर्ष से छोटे बच्चों, गर्भवती और गंभ

सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 तीसरा चरण आज से शुरू

Image
  प्रयागराज : सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत नियमित टीकाकरण से छूटे हुए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का टीकाकरण शुरू हो गया है। बुद्धवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य दारागंज प्रथम पर जिला अधिकारी संजय खत्री सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। उन्होंने तीन माह एवं पन्द्रह दिन के बच्चे को आरयू को ओपीवी व पेंटा की खुराख पिलाकर कार्यक्रम शुरू किया | यह वो बच्चे हैं जिनके नियमित टीके कोरोनाकाल में किसी कारणवश छूट गए थे। पहला टीका एक वर्ष की बच्ची अनवी को लगाया गया। अनवी को एमआर, जेई व पीसीबी बूस्टर का डोज़ लगा व दूसरे नंबर पर सोलह माह की मानवी का टीकाकरण हुआ जिसे बीपीटी बूस्टर, जेई सेकेंड, पोलियो बूस्टर, एमआर टू व ओपीबी का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ॰ तीरथ लाल ने कहा कि जनपद के नियमित टीकाकरण से छूटे लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सके। इसके अंतर्गत शून्य से दो वर्ष के बच्चे व गर्भवती का नियमित टीकाकरण किया जाना है। इस अभियान के लिए समुदाय को मोबिलाईज़ करना बेहद जरूरी है जिससे वह सत्र स्थल पर आकार बच्चों को टीकाकरण करा सकें । आशा-आंगनबाड़ी का

पीडीए ने 96 क्षय रोगियों को लिया गोद

Image
  प्रयागराज : क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में क्षय रोगियों को गोद लेने की पहल रंग ला रही है। स्वास्थ्य विभाग के आह्वान पर क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए कई विभाग व स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आए हैं। वहीं बुधवार को मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में PDA प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 96 टीबी मरीजों को गोद लिया। विभाग की ओर से इन टीबी मरीजों को पोषण किट भी प्रदान किया गया। इन सभी टीबी मरीजों के पोषण व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख की पूरी जिम्मेदारी अब गोद लेने वाले विभाग की होगी। कार्यक्रम में कॉल्विन अस्पताल की एसआईसी इंदु कनौजिया ने कहा की टीबी संक्रमित मरीज पोषाहार व नियमित दवा के सेवन से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर टीबी को हराने में सक्षम होंगे। इन्हें गोद लेने का उद्देश्य मात्र यही है की विभाग गोद लिए गए टीबी मरीजों की मॉनिटरिंग करेगा। इसके लिए टीबी मरीजों को जागरूक करने के साथ-साथ विभाग के अधिकारी समय-समय पर मरीजों के स्वास्थ्य का जायजा लेंगे। जल्द ही काल्विन अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक टीबी मरीजों को गोद लेंगे। सभी के प्रयास से ही 2025 तक भारत से टीबी उन्मूलन का संकल्प होगा पूरा। जिला क

वंडर माइल्‍स- एक बेहतर कल में योगदान देने के लिये सुनहरा मौका

Image
  लखनऊ : ताइवान एक्‍सीलेंस (टीई) 20 अप्रैल से पहना हाइब्रिड कैम्‍पेन ‘वंडर माइल्‍स’ शुरू करने के लिये तैयार है। टीई का लक्ष्‍य ऐसे कार्यों पर जागरूकता पैदा करना और उनमें योगदान देना है, जिन पर तुरंत ध्‍यान देने की जरूरत है और टीई ने देशभर से इसमें भाग लेने वालों को कुल मिलाकर 100 मिलियन कदम दौड़ने/चलने के लिये कहा है। यह बेहतरीन पहल टीई द्वारा निर्धारित ईएसजी (एनवॉयरमेंटल एंड सोशल गवर्नेंस) के नेक कार्यों का समर्थन करने के लिये है। यह कार्य हैं- ‘बाल कौशल विकास’ और ‘ई-कचरा एकत्रीकरण अभियान’। ‘वंडर माइल्‍स’ में भाग लेने और ‘बाल कौशल विकास कार्यक्रम’ को चुनने वाले लोग ग्रामीण भारत के 250 से ज्‍यादा बच्‍चों के जीवन में बदलाव लाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इस कैम्‍पेन के माध्‍यम से टीई 9-14 वर्ष के कम भाग्‍यशाली बच्‍चों के लिये समग्र शिक्षा को आसान बनाएगा और उन्‍हें जीवन की मूलभूत कुशलताओं पर शिक्षित करेगा। इसी प्रकार ‘ई-कचरा एकत्रीकरण’ के लिये दौड़ना/चलना चुनने वाले लोग भारत के पाँच प्रमुख शहरों में शुरू से अंत तक ई-कचरा एकत्रीकरण अभियान चलाने की टीई के पहल को मजबूती दे सकते

सहारा के खिलाफ निवेशकों की आवाज बुलंद करेगी आरपीआई

Image
  लखनऊ। सहारा इंडिया में निवेशकों के जमा करोड़ों रुपये लौटाए जाने को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) निवेशकों की आवाज को बुलंद करेगी। पूरे उत्तर प्रदेश में सहारा के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी है। जिला स्तर, ब्लॉक मुख्यालयों, तहसील स्तर सहित लखनऊ में बड़े स्तर पर प्रदर्शन की तैयारी है। आज रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के जियामऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता के नेतृत्व में हुई कोर कमेटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी। कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। पवन भाई गुप्ता ने कहा कि कोर कमेटी बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई एवं सहमति बनी। जिसमें सहारा इंडिया के निवेशकों की आवाज बुलंद करने का मुद्दा भी रखा गया, जिस पर आम सहमति बनी। वर्तमान समय में सहारा में करोड़ों लोगों का पैसा फंसा हुआ है। निवेशक पीड़ा में है। सहारा पैसा लेकर कुंडली मारकर बैठा है। आरपीआई निवेशकों की आवाज को बुलंद कर अब आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। साथ ही आरपीआई ने उत्तर प्रदेश में एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। कोर कमेटी के महत

समय से जांच व इलाज न होने से जानलेवा हो सकता है मलेरिया

Image
  प्रयागराज : विश्व मलेरिया दिवस पर जनपद के सभी सामुदायिक एवं अर्बन के प्राथमिक स्वास्थ्य इकाइयों पर फीवर हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी साथ मलेरिया जाँच किट उपलब्ध करायी गयी ताकि अधिक से अधिक मरीजो की जाँच की जा सके | बदलते मौसम में कई तरह के मरीज इस लिए लक्षण के आधार पर मरीज के जाँच तुरंत हो और उसे इलाज मिले | चार से आठ घंटे के चक्र में बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, ठंड लगना, पसीना आना और मिचली व उल्टी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करें। उनकी मदद से प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखा कर उनकी सलाह पर मलेरिया की जांच कराई जानी चाहिए । मच्छरों से बचाव और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच और इलाज मलेरिया से बचाव का बेहतर उपाय है । समय से जांच व इलाज न होने से मलेरिया जानलेवा हो सकता है । मलेरिया की दवा बीच में नहीं छोड़नी है। लक्षण समाप्त होने पर भी मलेरिया का पूरा इलाज करवाना है। जिला स्तरीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएची), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) पर मलेरिया की जांच निःशुल्क है । यह कहना है मुख्य चिकि

सतर्कता और जागरूकता , बचा जा सकता हैं मलेरिया से :सीएमओ

Image
  कौशाम्बी : विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मलेरिया रोग के प्रति जागरूक किया | इस बार की थीम “एंड मलेरिया फॉर गुड” पर आधारित थी जिसमे सभी को मिलकर मलेरिया को 2030 तक ख़त्म करना हैं | जिला स्तरीय मलेरिया टीम ने मलेरिया दिवस पर बैठक कर जनपद को मलेरिया मुक्त करने के लिए नीति पर चर्चा की , वही दूसरी ओर स्वास्थ्य इकाइयों पर विभाग द्वारा निशुक्ल जाँच की गयी | स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को साफ़ सफाई की जानकारी एवं रोग बचाव की जानकारी दी गयी, तो कही विद्यार्थियों द्वारा ही मलेरिया दिवस पर रैली आयोजन भी किया गया | मलेरिया एक घातक बीमारी हैं जिसके प्रति लापरवाही जान भी ले सकती हैं | यदि कुछ इस तरह के लक्षण हो तो जाँच तुरंत कराए , डॉ. के.सी राय सी.एम्.ओ | चार से आठ घंटे के चक्र में बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, ठंड लगना, पसीना आना और मिचली व उल्टी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत आशा कार्यकर्ता या स्वास्थ्यकर्मी से संपर्क करें। उनकी मदद से प्रशिक्षित चिकित्सक को दिखा कर उनकी सलाह पर मलेरिया की जांच कराई जानी चाह