Posts

Showing posts from February, 2021

क्षय रोग से मुक्त करने में निजी चिकित्सालय भी दिखा रहे दम

Image
    प्रयागराज:  भारत को टी.बी. मुक्त करने के लिए भारत सरकर ने 2025 का लक्ष्य रखा है।इसके लिए सरकारी तथा गैरसरकारी दोनों ही स्तर पर कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में जिले में सरकारी चिकित्सा संस्थानों के साथ ही प्राइवेट संसथान भी इस अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।साथ ही क्षय रोग पर जागरूकता के लिए टी.बी. चैंपियन, ट्रीटमेंट सपोर्टर के साथ सामाजिक संस्थाएं भी कार्य कर रही हैं। सरकारी चिकित्सालयों में सुविधाएँ उपलब्ध हैं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि क्षय रोग एक ऐसी बीमारी है जो बहुत तेज़ी से फ़ैलती है।जितनी जल्दी इस रोग की पहचान होती है उतनी जल्दी मरीज का उपचार शुरू हो जाता है। यदि टी.बी. का उपचार समय से शुरू किया जाये और उपचार पूरा किया जाये तो मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है। टी.बी. को जड़ से ख़त्म करने के लिए हम सभी मिल कर प्रयास कर रहे हैं।टी.बी. मरीजों की जाँच व उपचार के लिए सरकारी चिकित्सालयों में सुविधाएँ उपलब्ध हैं।साथ ही टी.बी. मरीजों की पहचान के लिए प्राइवेट फार्मेसी, लैब्स, क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर्स और चिकित्सलयों से सहयोग किया जा रहा है। घर के नज़दीक ही उपच

अभिभावकों की जागरूकता बनेगी मासूमों का सुरक्षा कवच

Image
प्रयागराज: कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी दर्ज होना राहत की बात है। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी कर स्कूलों को पूर्ण रूप से खोलने की अनुमति दे दी है। महीनों से घर में बैठे बच्चे स्कूल खुल जाने से बेहद खुश व उत्साहित हैं। लेकिन कोरोना पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है ऐसे में अभिववकों कि चिंता स्वाभाविक है।  कोरोना पॉजिटिव बच्चों में ज़्यादातर लक्षण एसिम्टोमेटिक  बच्चों के स्वास्थ के लिए अभिववकों को भी सतर्क रहने की जरूरत  परिवार का कोई सदस्य कभी पॉज़िटिव रहा है तो बच्चे को स्कूल ना भेजें  यात्रा से लौटे अभिवावक अपनी आरटीपीसीआर जांच निगेटिव आने पर ही बच्चे को स्कूल भेजें कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं पर कोरोना अभी भी खत्म नहीं हुआ है। बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है। इसका सबसे बड़ा कारण बच्चों की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता है। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की रिपोर्ट के मुताबिक 12 साल से कम उम्र के सभी कोरोना पॉजिटिव बच्चों में कोरोना के ज़्यादातर लक्षण एसिम्टोमैटिक देखने को मिले हैं। यह लक्षण बिल्कुल सामान्य होते हैं। संक्रमित व्यक

फाइलेरिया की जाँच के लिए होगा नाईट ब्लड सर्वे

Image
  प्रयागराज: जनपद में फाइलेरिया की जाँच के लिए दो सप्ताह तक नाइट ब्लड सर्वे कराया जायेगा। यह सर्वे प्रस्तावित आई.डी.ए. कार्यक्रम 2020-21 के आयोजन से पूर्व किया जायेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धनूपुर, प्रतापपुर, माण्डा, बहरिया, चाका एवं कोटवा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरकोनी एवं तेलियरगंज के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में यह सर्वे होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि जनपद में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए 4 मार्च से लेकर 17 मार्च तक नाईट ब्लड सर्वे किया जायेगा। इसमें फाइलेरिया की जाँच के लिए 4 सेन्टीनल एवं 4 रैन्डम साइट्स चिन्हित की गई हैं। इसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम रात्रि 9 बजे से 12 बजे के मध्य हर साइट पर जा-जा कर कम से कम 500 लोगों के रक्त का नमूना लेकर रक्त पट्टिका तैयार करेंगी। प्रत्येक साइट में नाईट ब्लड सर्वे के प्रचार-प्रसार के लिए टीम लगायी गयी हैं जो समुदाय को फाइलेरिया और उसके उन्मूलन कार्यक्रम पर जागरूक भी कर रही हैं। सर्वे के बाद एम.एफ. धनात्मक रोगियों को तीन माह के अंतराल पर वर्ष में 4 बार 12 दिवसीय उपचार उपलब्ध कराया जायेगा। सर्वे गु

स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम अधिकारियों की हुई बैठक

Image
प्रयागराज : जनपद में एक मार्च से शुरू होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने के लिए कई विभाग मिल कर काम करेंगे। अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर उनका संवेदीकरण कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के बीच बैठ की गई। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य कर रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रभाकर राय के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नगर निगम अधिकारियों के साथ अभियान पर संवेदीकरण और रणनीति पर चर्चा के लिए बैठक की। मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम वर्मा ने की। बैठक में नगर निगम के मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक और सफाईकर्मियों ने प्रतिभाग किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व वेक्टर बॉर्न डिजीज के नोडल डॉ. ओ.पी. भास्कर ने बैठक प्रारम्भ करते हुए अभियान के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एक मार्च से अभियान का शुभारम्भ होना है। इसके लिए कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

Image
प्रयागराज : विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले और सेवा प्रदान करने वाले सेवा प्रदाताओं एवं क्षेत्र कार्यकर्ताओं को मण्डल स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। इसके लिए मंगलवार को एक स्थानीय होटल में सम्मान समरोह आयोजित हुआ। विश्व जनसंख्या दिवस के वित्तीय वर्ष 2018 -19 व 2019 -20 में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सेवा प्रदाताओं एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए मण्डल स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रयागराज सहित कौशाम्बी और प्रतापगढ़ से भी चयनित व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर चयनित चिकित्सक, स्टाफ नर्स, ए.एन.एम., संगिनी, आशा के साथ ही बी.सी.पी.एम., बी.पी.एम., एच.ई.ओ. व परिवार नियोजन काउंसलर को सम्मानित किया गया। अपर निदेशक चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, प्रयागराज डॉ. मोहन जी श्रीवास्तव व सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने चयनित चिकित्सक व कार्यकर्ताओं को उनके श्रेष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। प्रयागराज में विश्व जनसंख्या दिवस पर बेहतर कार्य करने के लिए चिकित्सकों में डॉ. राजेश अग्रवाल (सोराओं), डॉ. अरविन्द (कोटवा), डॉ. के.एन. गुप्ता (फूलपुर), डॉ. अनिल कुम

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक मार्च से

Image
  प्रयागराज :  जनपद में एक मार्च से पूरे माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। अभियान के संचालन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर विकास, पंचायतीराज, पशुपालन, चिकित्सा शिक्षा, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (आई.सी.डी.एस.), शिक्षा, दिव्यांगजन संशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई विभाग की अहम् भूमिका होगी । यह सभी विभाग मिल कर अभियान में काम करेंगे । अभियान की सभी तैयारियां लगभग पूरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर राय ने बताया कि अभियान की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। एक से 31 मार्च तक पूरे जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा । इसमें सभी विभागों के माध्यम से समुदाय में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे। अन्य विभागों से भी समन्वय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 से 24 मार्च तक दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसमे आशा कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को मच्छर जनित रोगों खासकर डेंगू व मलेरिया और उनसे बचाव पर जागरूक करेंगी और बतायेंगी कि मच्छर किन परिस्थितियों में पनप सकते हैं। विभागों के कार्य एवं दायित्वों पर चर्चा जिला मलेरिया अधिकारी कौशल प्रसाद द्वि

महिलाओं की सफलता की कहानी देगी प्रेरणा, प्रेरक महिलाओं का होगा प्रचार-प्रसार

Image
  कौशांबी  :  सूबे की महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे विशेष मिशन शक्ति अभियान के तहत मार्च माह की थीम “महिलाओं तथा बच्चों में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार” तय की गयी है । इसके तहत महिलाओं और बच्चों को अपने हक़ की लड़ाई में प्रभावी संचार की भूमिका के बारे में जागरूक किया जाएगा । इसके साथ ही समाज में समाज में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन संचार के माध्यम से रुढ़िवादी मान्यताओं को दूर करने के लिए सकारात्मक माहौल बनाया जाएगा । इसके अलावा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाली महिलाओं की पहचान कर उनकी सफलता की कहानियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अन्य महिलाओं के लिए वह प्रेरक की भूमिका अदा कर सकें। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति के तहत अब तक करीब 7.06 करोड़ लोगों को जागरूक किया गया है, जिसमें 4,27,45,135 महिलाएं और 2,78,68,302 पुरुष शामिल हैं । महिला कल्याण विभाग के निदेशक और मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि बहुत से क्षेत्रों में आज भी महिलाओं और बच्चों को भेदभाव व लैंगिक असमानता का शिकार होना पड़ता है ऐसे में उ

भारत के कोविड टीका की पूरी दुनिया में मांग कार्यशाला

Image
  प्रयागराज: भारत में बनी कोरोना की वैक्सीन इतनी सुरक्षित और कारगर है कि इसकी मांग लगातार पूरी दुनिया में हो रही है। वहीं प्रदेश में कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए एक खास रणनीति पर भी कार्य हो रहा है। यह कहना है राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अजय घई का। डॉ. घई बुधवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित राज्यस्तरीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। सकारात्मक परिणाम दिखेंगे राज्य टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि हमारी वैक्सीन से अभी तक किसी भी तरह के बड़े दुष्प्रभाव की बात सामने नहीं आई है। उन्होने बताया कि 18 फरवरी को फ्रंट लाइन कर्मियों को टीका लगेगा। 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को भी यह टीका अगले माह से लगना शुरू हो जायेगा। डॉ घई ने बताया कि नई रणनीति के तहत अब फ्रंट लाइन कर्मियों को पात्र लाभार्थियों की सूची दी जाएगी ताकि वह पात्र लाभार्थी से संपर्क कर सकें। इसके साथ ही टीका लगवाने के लिए पात्र लोगों कोविड कमांड सेंटर्स से भी एसएमएस भेजा जाएगा। उन्होने बताया कि फिर भी यदि किसी को एसएमएस नहीं मिला है। तो वह अपने जिले के किसी भी सत्र में जाकर अपना फोन नंबर देकर टीका

टीकाकरण: कोवीशील्ड और कोवैक्सीन आज दोनों का होगा इस्तेमाल

Image
  प्रयागराज:  दूसरे चरण में आज फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का आखिरी दिन है। आज जिले में अलग - अलग टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही लगाई जायेंगी। जिले के 48 केन्द्रों पर कुल 75 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेंगे। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि आज जिले के 48 केन्द्रों पर टीकाकरण के 75 सत्र आयोजित किये जायेंगे। इन सत्रों में 8111 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। हेल्थकेयर वर्कर्स के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण 5 फरवरी से शुरू हुआ है। दूसरे राउंड के टीकाकरण को 22 फरवरी तक पूरा करना है। डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि प्रथम चरण में टीकाकरण से छूट गए स्वास्थ्य कर्मियों को 15 फरवरी को आयोजित मॉप अप राउंड में टीका लगाया गया है। इसमें 44 केन्द्रों पर 66 सत्र आयोजित किये गए थे और 3329 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया था। आज अयोजित होने वाले टीकाकरण में अलग - अलग टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों ही टीके लगाये जायेंगे। आज फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण का आखिरी दिन है। इसके बाद 22 फरवरी को दूसरे चरण का मॉप अप राउ

5849 फ्रंटलाइन वर्कर्स का हुआ टीकाकरण

Image
प्रयागराज, 12 फरवरी 2021: जिले में आज फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। दूसरे चरण मे आज 64 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि 12 फरवरी को 5849 लोगों को टीका लगाया गया। लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 64 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया। कल टीकाकरण के लिए नहीं पहुंच सके लाभार्थियों के लिए आज पांच की जगह साढ़े छह बजे तक टीकाकरण चलाया गया। प्रथम चरण के छूटे हुए लाभार्थियों के लिए 15 फरवरी को चलेगा मॉप अप राउंड प्रथम राउंड के टीकाकरण में छूट गए सभी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण 15 फरवरी को मॉप अप राउंड में किया जायेगा। इसके साथ ही उसी दिन 16 जनवरी को टीके की पहली डोज़ लेने वाले सभी लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी।

46 केन्द्रों पर 73 टीकाकरण सत्र होंगे आयोजित, फ्रंट लाइन वर्कर्स का होगा आज टीकाकरण

Image
प्रयागराज: जिले में आज फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण के लिए जिले को कोवैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है। आज पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि  11 फरवरी को 7666. का लक्ष्य था लेकिन ज़्यादातर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मेले मे लगे रहने के कारण वह टीकाकरण नहीं करा पाए हैं। सीएमओ डॉक्टर प्रभाकर राय ने निवेदन किया है कि जिन पुलिस कर्मियों का नाम पोर्टल पर है और उन्हें कल टीकाकरण का मियासेज आया था वे आज जाकर अपने नजदीकी केंद्र पर अपना टीकाकरण करवाएँ। पर 3091 कुल लगभग 40.36 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स का  टीकाकरण किया गया। ज़्यादातर पुलिसकर्मियों की मेला में ड्यूटी लगी रहने के कारण वह टीकाकरण नहीं करा पाए हैं। जिसमें कारीब तीन हज़ार पुलिस कर्मी व 12 आर्म्स फोर्स कंपनियाँ किनही कारण जनपद से बाहर गयी हुयी थीं। इस दिन छूटे हुए सभी पुरुष फ्रंट लाइन वर्कर्स चाहें तो आज 12 फरवरी को भी टीका लगव

आज होगा 7600 फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण

Image
  प्रयागराज:  जिले में आज और कल फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण के लिए जिले को कोवैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है। आज पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि आज जिले के 34 केन्द्रों पर टीकाकरण के 68 सत्र आयोजित किये जायेंगे। इन सत्रों में 7600 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। हेल्थकेयर वर्कर्स के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण 5 फरवरी से शुरू हो चुका है। दूसरे राउंड के टीकाकरण को 22 फरवरी तक पूरा करने की योजना है। इसी क्रम में 11,12 व 18 फरवरी को पुनः टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना को मात देने के लिए कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन टीका भी जिले में आ चुका है। आजकोवैक्सीन को भी टीकाकरण में शामिल किया जायेगा। लाभार्थियों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है। दूसरे राउंड में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व

टीका लेने वाले 97% से अधिक लोगों ने टीकाकरण अभियान को सराहा

Image
  प्रयागराज: भारत में कोविड-19 टीका लगवाने वाले 97% लोग अब तक इस टीकाकरण से संतुष्ट पाए गए हैं। यह जानकारी नीति आयोग के सदस्य और भारत सरकार के कोविड-19 टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. विनोद कुमार पॉल ने दी है। दुनिया के अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत ने 66 लाख लोगों को कोविड-19 के टीके लगा दिए हैं। इनमें स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता शामिल हैं, जिन्हें इसका खतरा ज्यादा है। 'कैसे बढ़ाएं टीकाकरण पर भरोसा' वेबिनार का आयोजन हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ- इंडिया रिसर्च सेंटर और प्रोजेक्ट संचार की ओर से किया गया था। इसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने कोविड-19 टीकाकरण पर भारतीय संदर्भ में चर्चा की। 1500 में मुश्किल से 1 को कोई हल्का साइड इफेक्ट हो रहा नीति आयोग के सदस्य और भारत सरकार की कोविड-19 टास्क फोर्स, के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार पॉल ने कहा कि भारत का टीकाकरण का अब तक का अनुभव बहुत सकारात्मक और उत्साहवर्धक रहा है। उन्होंने कहा, "टीकों को ले कर हिचकिचाहट अब बहुत तेजी से समाप्त हो रही है। दोनों टीके सर्वाधिक सुरक्षित टीकों में हैं। य

प्रयागराज :फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की तैयारी पूरी

Image
  प्रयागराज, 09 फरवरी 2021- कोरोना को हराने के लिए जिले में 11 और 12 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण के लिए जिले को कोवैक्सीन की डोज़ मिल चुकी है। दूसरे राउंड में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। कोविड वैक्सीनेशन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व ए.सी.एम.ओ. डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि हेल्थकेयर वर्कर्स के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण 5 फरवरी से शुरू हो चुका है। दूसरे राउंड के टीकाकरण को 22 फरवरी तक पूरा करने की योजना है। इसी क्रम में 11,12 व 18 फरवरी को पुनः टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके लिए 11 और 12 फरवरी की योजना बन चुकी है और सभी आवश्यक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कोरोना को मात देने के लिए कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन टीका भी जिले में आ चुका है। फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोवैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। दूसरे राउंड में पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व राजस्व कर्मी और नगर पंचायत के कर्मचारियों को टीका लगाया जायेगा। सभी लाभार्थियों की जानकारी पो

टेलीमेडिसिन सेवाओं से मिल रही लोगों को राहत

Image
कौशाम्बी  – ग्रामीण स्तर पर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं के लिए जनपद के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही हैं ।  टेलीमेडिसिन सेवाओं के अंतर्गत 13 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है। टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल व डी.पी.एम ओ.पी राव ने बताया कि जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जा रही है। इनमें बाल रोग, सामान्य औषधि, त्वचा रोग, मूत्र रोग, हड्डी रोग, तंत्रिका, ह्रदय रोग, अन्तःस्राव, किडनी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी, गैस्ट्रो एवं कैंसर रोग  शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सी.एच.सी. पर स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधायें सीमित होती हैं। उच्च सेवाओं के लिए व्यक्ति को जिला चिकित्सालय या फिर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जबकि टेलीमेडिसिन सेवाएं उपलब्ध होने से व्यक्ति या मरीज को वहीं उच्च स्वास्थ्य परामर्श मिल जाता है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टेलीमेडिसिन सेल बनाए गए हैं। जब किसी व्यक्ति को उच्च परामर्श की आवश्यकता होती है तो सी.एच.सी. के चिकित्सक व्यक्ति को टेलीमेडिसिन सेल रेफर कर

जिला महिला चिकित्सालय में ‘दक्षता’ प्रशिक्षण शुरू

Image
 प्रयागराज :  जिला महिला चिकित्सालय में ब्रहस्पतिवार से प्रसव सेवा पर मण्डल स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ। ‘दक्षता’ नाम के इस प्रशिक्षण में  नर्स मेंटर को प्रसव के समय आवश्यक कौशल पर दक्षता के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।       जिला महिला चिकित्सालय की सीनियर कंसलटेंट  व प्रशिक्षक डॉ. तबस्सुम बानो ने बताया मण्डल स्तरीय इस प्रशिक्षण में नर्स मेंटर को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना है। प्रसवपूर्व प्रसव पीड़ा शुरू होने से लेकर प्रसव होने के बाद के दो घन्टे बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। इस पूरे समय में महिला को उचित देखभाल और उपचार देकर माँ और बच्चे दोनों का  जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। प्रशिक्षण में मुख्यतः प्रसव के समय की देखभाल और उपचार की बारीकियों पर उच्च स्तरीय कौशल व दक्षता के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।    प्रशिक्षण में डॉ. स्मृति और डॉ. सोनाली भंडारी ने प्रतिभागियों को प्रसव अवस्था से जुड़ी बारीकियों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण समन्वयक अंकिता पाण्डेय ने बताया कि सभी प्रतिभागी अपने-अपने स

 अनमोल एप्लीकेशन पर हुआ राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 

Image
प्रयागराज समाचार/ स्वास्थ विभाग  वर्तमान में सभी क्षेत्रों में सारे कार्य ऑनलाइन होते जा रहे हैंI  इसी क्रम में भारत सरकार के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग में सभी ए.एन.एम. के कार्यों का ब्योरा अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पर दर्ज होगाI इसके लिए सभी ए.एन.एम.अनमोल एप्लीकेशन पर कार्य करेंगीI अनमोल एप्लीकेशन के सुचारू उपयोग के लिए बुधवार को राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गयाI बुधवार को अनमोल एप्लीकेशन पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गयाI इसमें उत्तर प्रदेश के 74 जिलों से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग कियाI प्रशिक्षण में जनपद से डी.पी.एम. विनोद कुमार सिंह, डी.सी.पी.एम. अशफ़ाक अहमद, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता अभिषेक, एच.एम.आई.एस. ऑपरेटर नीरज कुमार और समस्त बी.पी.एम. ने प्रतिभाग कियाI प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने स्वयं प्रतिभाग किया और सभी प्रतिभागियों को आगे की प्रक्रिया से अवगत करायाI जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक ए.एन.एम. के कार्य का पूरा ब्योरा आर.सी.एच. रजिस्टर पर दर्ज हो

विश्व कैंसर दिवस : जागरूकता से संभव कैंसर से बचाव

Image
प्रयागरा:  विश्व कैंसर दिवस प्रतिवर्ष 4 फ़रवरी को मनाया जाता है । जिसका उद्देश्य कैंसर से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करना । इस वर्ष भी दुनिया में कैंसर दिवस कि थीम "मैं हूं और मैं रहूंगा" ही है । जिसका अर्थ है कि हर किसी में क्षमता है कि वह कैंसर से लड़ सकता है । अपने स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने वाले लोगों ने कम समय में कैंसर को मात दी है । अगर सही वक्त पर इलाज नहीं हुआ तो मरीज की जान जाना तय है । दुनिया में ज्यादातर कैंसर व मौत के मामले (47% और 55% क्रमश:) विश्व के कम विकसित क्षेत्रों में सामने आए हैं । इसका बड़ा कारण जानकारी का आभाव व उचित समय पर सही मार्गदर्शन व इलाज का ना मिल पाना है।  20 करोड़ लोगतंबाकू का सेवन कर रहे तंबाकू किसी के जीवन को ख़त्म करने के लिए काफी है । इसका किसी भी प्रकार से प्रयोग करने वाला व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में डालता है । लगभग 50 फीसदी लोगों को कैंसर तंबाकू के सेवन से होता है । धूम्रपान से फेफड़े का कैंसर, गुटखे से मुँह व गले का कैंसर, शराब से आहार नली में कैंसर व खानपान में लापरवाही के चलते कार्बोहाइड्रेड व फाइट युक

निःसंकोच आगे आयें – टीका लगवायें – कोरोना को हरायें

Image
निःसंकोच आगे आयें – टीका लगवायें – कोरोना को हरायें February 3, 2021 प्रयागराज  – कोविड-19 के खात्मे के लिए टीकाकरण शुरू हो चुका है । सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में किसी तरह का संदेह और भ्रम नहीं होना चाहिए । वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना योद्धाओं (स्वास्थ्य कर्मियों ) ने अपना अनुभव साझा किया । उनके अनुभव सकारात्मक व उत्साहवर्धक रहे हैं । साथ ही किसी के स्वास्थ्य पर वैक्सीनेशन के बाद कोई बुरा प्रभाव नहीं हुआ है। डॉ. सुषमा श्रीवास्तव (सी.एम.एस., कॉल्विन हॉस्पिटल) वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के पहले दिन 16 जनवरी को मंडलीय चिकित्सालय एम.एल.एन. की सी.एम.एस. डॉ. सुषमा श्रीवास्तव को  कोरोना का पहला टीका लगा । अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होने कहा “मैं सभी को आश्वस्त करना चहुंगी कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं कारगर है । इससे घबराने कि कोई जरूरत नहीं है । किसी अफवाह में न आएँ न ही कोई निराधार जानकारी किसी से साझा करें । हमारे देश के वैज्ञानिकों के संघर्ष का परिणाम है वैक्सीन, इसलिए निःसंकोच आगे आएँ और वैक्सीन लगवाएँ । मैंने खुद वैक

कमला पसंद वारियर्स ने जीता उद्घाटन मुकाबला

Image
प्रयागराज। कमला पसंद वारियर्स ने त्रिवेणी लायंस को तीन रन से हराकर प्रयागराज क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया। गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में कमला पसंद वारियर्स ने टॉस जीतकर 20 ओवर में 136 रन (यादवेंद्र सिंह 36, मो. तैमूर 31, राजर्षि टंडन 27, उदय प्रताप सिंह 15, अभिषेक कौशल 2/16, अभिनव मिश्र 2/25, सुव्रत प्रसाद तिवारी 2/27) बनाये। मसीहउद्दीन व नफीस बने मैन ऑफ दि मैच जवाब में त्रिवेणी लायंस की टीम 19.5 ओवर में 133 रन (तिलकराज यादव 48, बृजेंद्र त्रिपाठी 28, ताहा अली व सुंदरम दीक्षित 17-17 रन, मुदस्सिर खान 3/20, उदय प्रताप सिंह 3/25 निर्भय सिंह 2/30) पर सिमट गई। उदय प्रताप सिंह को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। मसीहउद्दीन और नफीस अहमद ने मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि यूपीसीए के निदेशक रियासत अली और विशिष्ट अतिथि हाईकोर्ट के अधिवक्ता आलोक त्रिपाठी ने किया। अखिलेश त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन अजय यादव ने किया। आयोजन सचिव अश्वनीजीत पाल ने बताया उद्घाटन समारोह में देवेश मिश्र, एलबी काला, परव

शपथ दिलाकर किया गया राष्ट्रीय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुवात

Image
कौशाम्बी:  कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग संजीदा है और समय-समय पर अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका निशुल्क इलाज भी कराया जाता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के अंतर्गत जनपद में 30 जनवरी शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  सभी ब्लाक में शपथ समारोह के साथ इसकी शुरु की गयी। जागरूकता अभियान चलाया जा रहा इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं आशा द्वारा कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा ताकि इस रोग की चपेट में आने से लोगों को बचाया जा सके। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ आशाराम ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में कुष्ठ रोगियों के खोजने का अभियान 30 जनवरी से 13 फरवरी 2021 तक चलाया जाएगा । जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने बताया कि यह कुष्ठ रोग के उस विरुद्ध आखरी युद्ध है इस रोग के सफाई को लेकर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं । निशुल्क उपचार कराया गया इस अभियान में स्वास्थ्य विभा