Posts

Showing posts from October, 2021

टीबी सप्रू चिकित्सालय को कायाकल्प की उम्मीद, असेसमेंट पूरा

Image
  प्रयागराज : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत शुक्रवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय का असेसमेंट किया गया। भारत सरकार की ओर से भेजे गए जाँचकर्ता के तौर पर डॉ॰ एएस त्रिपाठी, डॉ॰ आशुतोष व डॉ॰ धर्मेंद्र पाठक रहे। इन्होने चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और मानकों की जांच की व चिकित्सालय की विशेष व्यवस्था व उपलब्धि की प्रसंशा भी की। ए.सी.एम.ओ. डॉ॰ सत्येन राय ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत टीबी सप्रू चिकित्सालय का असेसमेंट आज पूरा हो चुका है। जहां शासन की ओर से आए विशेषज्ञों ने चिकित्सालय क्षेत्र में भ्रमण किया व व्यवस्था के मानकों पर निरीक्षण किया। अब 30 अक्टूबर को असेसमेंट हेतु जिला महिला चिकित्सालय (डफरिन) जाएगी शासन की टीम। जनपद के दोनों चिकित्सालयों का कायाकल्प अवार्ड योजना के लिए चयन होना तय माना जा रहा है। एंक्वास हासिल करने हेतु चिकित्सालयों को राष्ट्रीय स्तर के मानकों को अपने केन्द्र पर स्थापित करना पड़ता है। एन्क्वास अवार्ड के लिए विभिन्न स्वास्थ्य चिकित्सालयों के लिए तीन स्तरों पर मानक निर्धारित हैं। कोई स्

 डेंगू के अन्डे 10 माह तक निष्क्रिय अवस्था में भी रहते हैं जिंदा

Image
  कौशाम्बी : जनपद में डेंगू के बुखार से रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। 28 अक्टूबर तक डेंगू के 27 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मरीजों का सैम्पल लेकर मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजे जा रहे हैं। इसमें से 14 मरीज़ स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस वाले मरीजों का उपचार जारी है। स्वास्थ्य विभाग का जिला मलेरिया कार्यालय अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लार्वानाशक छिड़काव, फॉगिंग व सोर्स रिडक्शन डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कर रहा है। वहीं जानकारों की मानें तो बारिश व बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में जल जमाव से डेंगू के मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। डेंगू मच्छर की पहचान- चीते जैसी धारियां डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से काफी अलग होता है। यह बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता इसे एडीज मच्छर के नाम से जानते हैं। यह दिखने में सामान्य मच्छरों से थोड़ा होता है। इसके शरीर पर चीते जैसी धारियां बनी होती है। यह दिन में खासकर सुबह के वक्त काटते हैं। इसके काटने के करीब 3-5 दिनों के भीतर मरीज में डेंगू बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल चंद्र राय ने

अब रात्रि 10 बजे तक होगा कोविड टीकाकरण

Image
  प्रयागराज : जनपद वासियों के लिए खुशखबरी अब रात दस बजे तक किया जायेगा कोविड रोधी टीकाकरण | जनपद के तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में अब कोरोना रोधी टीकाकरण के समय में और विस्तार किया जा रहा है। एक नंवबर से अब इस टीकाकरण केंद्र के समय में बदलाव कर दिया जाएगा । यहां सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक कोविड रोधी टीका लगवाया जा सकता है। समय में बदलाव का मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग दिन भर व्यवस्ता ( नौकरी, कामगार मजदूर) अपने रोजमर्रा के काम के चलते अभी तक टीका नहीं लगवा सके हैं वह अब सुबह और शाम टीकाकरण केंद्रों पर जाकर आसानी से कोविड रोधी टीका लगवा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि तेज बहादुर सप्रू बेली के अधीक्षक को इस संबंध पत्र भेज दिया गया है। अभी तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण सत्र संचालित होता था। लेकिन एक नवम्बर से सुबह 8 बजे से रात्रि 10 तक किया जायेगा | दो शिफ्टों में चलेगा टीकाकरण सत्र जिला प्रतिरक्षण डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि बेली के टीकाकरण केंद्र पर दो शिफ्टों में टीम द्वारा कार्यक्रम संचालित किया जायेगा । एक शिफ्ट सुबह आठ बजे शाम तीन बजे तक दूसरी
Image
प्रयागराज : भारत सरकार की ओर से देश के प्रत्येक राज्य के जनपदों में जिला स्तरीय चिकित्सालयों में कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत असेसमेंट किया जा रहा है। बीते दिन शुक्रवार को जनपद के टीबी सप्रू अस्पताल का असेसमेंट किया गया है। आज शनिवार को संबन्धित योजना के तहत जिला महिला चिकित्सालय डफरिन का असेसमेंट किया गया है। भारत सरकार की ओर से भेजे गए जाँचकर्ता डॉ॰ एएस त्रिपाठी, डॉ॰ आशुतोष व डॉ॰ धर्मेंद्र कुमार पाठक के निरीक्षण से यह असेसमेंट पूरा हुआ। कायाकल्प की रेस में बढ़ी उपलब्धि की संभावना योजना के मानक को परखने के लिए जांचकर्ताओं ने डफरिन अस्पताल परिसर में संबन्धित विभागों का निरीक्षण किया। परिणाम की बात करें तो डफरिन योजना के मानकों पर फिट बैठता दिख रहा है। क्योंकि जांचकर्ताओं ने चिकित्सालय की विशेष व्यवस्था व उपलब्धियों की प्रसंशा की। इसलिए यह माना जा रहा है कि कायाकल्प अवार्ड योजना के असेसमेंट के बाद जनपद का चिकित्सालय डफरिन कायाकल्प व टीबी सप्रू एंक्वास अपने नाम कर सकते हैं। ए.सी.एम.ओ. डॉ॰ सत्येन राय ने बताया कि आज डफरिन का असेसमेंट पूरा हो गया है। शासन की ओर से आए जांचकर्ताओं ने यह

जीका वायरस के सोर्स की पहचान के लिए सर्वे टीम लगीं

Image
  कानपुर ।   मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए जिले में सभी स्तरों पर कार्य किया जा रहा है । डेंगू, मलेरिया व अन्य संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रों में बुखार के रोगियों की पहचान और उपचार के लिए स्वास्थ्य कैंप, लार्वानाशक छिड़काव, फॉगिंग और सोर्स रिडक्शन कार्यवाही के साथ ही समुदाय को जागरूक भी कर रही है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि जिले में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए आवश्यक सभी कार्य किये जा रहे हैं । जिले में 26 अक्टूबर तक डेंगू के 452 मामले सामने आये हैं, इसमें से 406 मरीज़ ठीक भी हो चुके हैं और एक्टिव केस वाले मरीजों का उपचार चल रहा है । डेंगू व अन्य मच्छर जनित रोगों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिदिन स्वास्थ्य कैंप लगाकर सैम्पल लेकर उर्सला तथा मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि ज़ीका वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए सर्वे कराया जा रहा है जिसके लिए 70 टीमें और सोर्स रिडक्शन के लिए 20 टीमें भी लगाई गई हैं । जिला मलेरिया अधिकारी ए.के.सिंह ने बताया कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों, खासकर जिनमें डेंगू संक्रमित

प्रयागराज में पत्रकारों की आवाज को सशक्त करेगा उपजा

Image
  न्यूज़डेस्क/कंप्यूटर  जगत प्रयागराज: जनपद में उपजा की पहली बैठक गुरुवार को चंद्र शेखर आजाद पार्क में हुई। बैठक में संगठन से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारों को उनकी सक्रियता के आधार पर मुख्य ज़िम्मेदारी सौपी गए। इस बैठक का आयोजन जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं संगठन के जिला संयोजक आनंद ओझा के मार्गदर्शन में किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी रहे। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकारों की चर्चा सभा हुई। इसमें पत्रकारों की वर्तमान स्थिति में आर्थिक एवं कोरोनाकाल के बाद पत्रकारों के जीवन पर पड़े प्रभावों के निराकरण पर बात हुई। बैठक के मुख्य अतिथि उपजा प्रदेश कोषाध्यक्ष बालमुकुंद त्रिपाठी ने पत्रकारों की स्वतन्त्रता एवं सुरक्षा को आर्थिक, सामाजिक एवं नैतिक तौर पर मजबूत बनाने के उद्देश्य से पत्रकारजनों को संगठन से जुडने की अपील की। बैठक में संगठन के जिला संयोजक आनंद ओझा ने कहा कि "कोई भी पत्रकार चाहे वह पत्रकारिता के किसी बड़े घराने (संस्थान) से संबंध रखता हो या जनपद के लोकल अखबार, वेब समाचार या यूट्बयूब चैनल से हो या वह स्वतंत्र पत्रकार हो, सभी पत्रकारों के साथ शासन-प्रशासन

त्योहारों के मौसम में कोरोना प्रोटोकाल का खाश रखे ख्याल

Image
  प्रयागराज : त्योहारों का मौसम शुरू हो गया हैं और दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना ने मानवीय जीवनशैली पर गहरा प्रभाव डाला है। बीते वर्ष कोरोना महामारी के अनुभव से हमें सीख लेने की जरूरत है। अहतियात रखे और लापरवाही न करें। सभी अपने सुहाग की सलामती के लिए 24 अक्टूबर रविवार) के दिन महिलाएं करवाचौथ का निर्जला उपवास रहेंगी। निर्जला उपवास के कारण महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता का कम होना तय है। ऐसे कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति पर कोरोना का असर तेज होता है। इस दिन महिलाएं आत्म संयम बरतें व घर से बाहर न निकलें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ. तीरथ लाल ने बताया कि करवाचौथ का निर्जला उपवास बेहद कठिन प्रक्रिया है। आस्था से जुड़े होने के नाते हर सुहागन के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस करवाचौथ पर अहतियात की साझेदारी व कोरोना प्रोटोकॉल की समझदारी व जागरूकता पूरे परिवार को संक्रमण से बचा सकती है। इसलिए त्योहार के एक दिन पहले पूजा व घर के सभी आवश्यक सामान की खरीददारी कर लें। बाजार जाते वक्त मास्क से मुंह व नाक अच्छी तरह ढककर रखें। दुकान में प्रवेश करते व निकलते व

राष्ट्रीय पोर्टल पर ट्रांसजेंडर अपने पहचानपत्र के लिए करें आवेदन

Image
  प्रयागराज : देश का कोई भी ट्रांसजेंडर व्यक्ति अब घर बैठे अपने पहचान पत्र व प्रमाण पत्र के लिए डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के संरक्षण व उनकी पहचान को सशक्त करने के लिए ‘सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय’ भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन समाज कल्याण अनुभाग-2, के निर्देशानुसार ‘ट्रांसजेंडर लोगों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल’ कि शुरुवात हुयी है। समाज कल्याअण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि यह राष्ट्रीय पोर्टल कई मायने में ट्रांसजेंडरों के जीवन को सरल व सशक्त बनाएगा। 10 जनवरी 2020 को ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम, 2019 पूर्ण रूप से प्रभावी हुआ जो ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण व उत्थान कि दिशा को सुनिश्चित करने का एक ठोस कदम था। यह पोर्टल ट्रांसजेंडर लोगों की पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए उनके अधिकार व सुरक्षा के लिए बेहद कल्याणकारी माना जा रहा है। खुलेंगे संभावनाओं के द्वार उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर की पहचान को सशक्त करेगा राष्ट्रीय पोर्टल जिससे उनके लिए संभावनाओं के असीम द्वार खुलेंगे। पहचानपत्र व प्रमाण पत्र

होलागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन

Image
  प्रयागराज : जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज द्वारा होलागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में आए लोगो के बीच दिव्यांगता प्रमाणीकरण का वितरण किया एवं इस प्रमाण पत्र द्वारा सरकार की योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया | उन्होंने कहा कि जो योजना चल रही हैं उसे उस लाभार्थी को मिलना जरुरी हैं और लाभार्थी परिवार को योजना की जानकारी होना भी उतना ही आवश्यक हैं | मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम से डॉ राकेश कुमार पासवान ने शिविर में आए करीब 80 मानसिक परेशानियों से ग्रस्त लोगों की उपचार किया| उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रखने के बारे में लोगों को बताया सुधार के कारकों को बताया | उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं | जिसके लिए कभी कभी दवा भी खानी पड़ती हैं | नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ ईशान्या राज ने मानसिक दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु आय 50 मानसिक रोगियों की बुद्धि और मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया और उन्हें सरकारी सुविधा मिले इसके लिए प्रमाणपत्र भी दिया गया

विशेष संचारी रोग अभियान शुरू, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

Image
  कौशाम्बी : जनपद में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान की शुरुआत हुई । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ के.सी राय ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। 17 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य जनपद में संचारी रोगों के संक्रमण पर नियंत्रण एवं लोगों को जागरूक करना है। स्वास्थ विभाग एवं कर्मचारियों ने संचारी रोग जागरूकता हेतु पी.एच.सी मंझनपुर से मंझनपुर चौराहे से वापस पी.एच.सी मंझनपुर तक पैदल मार्च कर रैली निकाली गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के.सी राय ने बताया मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ जनता में भी जागरूकता होना बहुत जरूरत है। घरों से निकलने वाले कूड़े निस्तारण न करना, जलभराव (जल संचय) संचारी रोगों को बढ़ाता है। उन्होंने आशाओं को संबोधित करते हु उनके कठिन परिश्रम की सराहना की एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि आशाओं का समस्त मानदेय का समय पर भुगतान किया जायेगा।  जिला मलेरिया अधिकारी अनुपमा मिश्रा ने कहा कि ‘शासन से मिले हुए दिशानिर्देशों पर हम सजगता से काम करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें व

मधुमेह पीड़ित के लिए क्षय रोग ज्यादा घातक- डीटीओ

Image
  प्रयागराजए  : एचआईवी संक्रमित होने के अलावा कुपोषितए मधुमेह पीड़ितए धूम्रपान व शराब का सेवन करने वालों को क्षय रोग ;टीबीद्ध होने की आशंका अधिक रहती है। इसलिए शुरुआती लक्षण में सतर्क हो जाएं और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से परामर्श लें। यह कहना है जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 अरूण कुमार तिवारी का। डीटीओ बुधवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च ;सीफारद्ध के सहयोग से स्थानीय होटल में आयोजित जिलास्तरीय मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। जनपद में चार नये ट्रीटमेंट सेंटर खोले जा रहे है। ये कमला नगर, नारीबारी, असरावलकला और करेली में होंगे। डा0 तिवारी ने बताया कि वर्ष 2020 में क्षय रोग से संक्रमित कुल 13652 लोगों को चिन्हित किया गया। इसमें 7169 पब्लिक और 4483 प्राइवेट हैं। इसी तरह वर्ष 2021 में कुल 11117 लोगों को चिन्हित किया गया। इसमें 6641 पब्लिक और 4476 प्राइवेट हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में एमडीआर यमल्टी ड्रग रजिस्टेंटद्ध के 419 मामले और वर्ष 2021 में एमडीआर के 270 मामले पंजीकृत किए गए। डीटीओ ने कहा कि शुरुआती लक्षण नजरअंदाज करने पर ही क्षय रोग विकराल रूप लेता है। हालांकि क्षय का हर

हमारा पहला प्रयास जनता को जागरूक करना : जिला मलेरिया अधिकारी

Image
  प्रयागराज  जनपद में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान की शुरुवात हुई । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। 17 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्देश्य जनपद में संचारी रोगों के संक्रमण पर नियंत्रण एवं लोगों को जागरूक करना है। कार्यक्रम का संचालन जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम के संयुक्त प्रयास से कर्मचारियों ने संचारी रोग जागरूकता हेतु अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क के गेट न॰ तीन से हिन्दू छात्रावास तक पैदल मार्च कर रैली निकाली। विभागों को शासन की ओर से हर संभव मदद मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी विभागों के साथ-साथ जनता में भी सजगता की बहुत जरूरत है। कुछ लोगों द्वारा अपने घरों से निकलने वाले कूड़े का उचित निस्तारण न करना संचारी रोगों को बढ़ाने में सहायक होता है। अभियान को सफल बनाने हेतु स्वास्थ विभाग समेत अन्य सभी विभागों को शासन की

जिले में 18 अक्टूबर से शुरू होगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान : सीडीओ

Image
  कौशांबी : कौशांबी, 14 अक्टूबर 2021: जनपद के सम्राट उद्यान सभागार कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शशिकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई । बैठक में उन्होने कहा कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलाया जाएगा। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। होगी निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था सीडीओ ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के लिए निःशुल्क रोगी वाहन की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन के घनत्व का आंकलन, वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यकतानुसार फागिंग , प्रचार-प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियों की मॉनिटरिंग, पर्यवेक्षक रिपोर्टिंग, अभिलेखीकरण तथा विश्लेषण आदि करने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास विभाग को नगरीय क्षेत्र में मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोग के विषय में निरंतर जागरूकता बढ़ाने तथा कोविड संक्रमण के लक्षणयुक्त व्यक्तियों को दवा उपलब्ध कराने में सहयोग करने को कहा है । व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय हे

विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान 18 अक्टूबर से

Image
  प्रयागराज: संचारी रोगों पर काबू पाने के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मुख्य भूमिका रहेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ नानक सरन ने बताया कि 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार, खांसी, आई0एल0आई ( इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), टीबी, कोरोना आदि बीमारियों के संभावित मरीजों का पता लगाएँगी। इसके साथ ही वह कुपोषित बच्चों का सर्वे करेंगी और इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को देंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि वह बीमार लोगों को इलाज मुहैया कराएं व नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करें। निम्न विभाग करेंगे अभियान में मदद जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को अभियान का नोडल बनाया गया है। जिसे सफल बनाने के लिए अभियान में ग्रामीण क्षेत्रो में 4196, एवं शहरी क्षेत्रो में 256 टीम गठित की गयी हैं जो कि अभियान के तहत कार्य करेंगी

गरीब परिवारों के लिए संजीवनी बनी आयुष्मान योजना : एसीएमओ

Image
  प्रयागराज: आयुष्मान भारत योजना से जुड़े जनपद में कुल 164 अस्पताल हैं। इनमें 22 सरकारी व 142 निजी अस्पताल हैं। इन अस्पतालों में 23 सितंबर 2018 से 29 सितंबर 2021 तक 24 करोड़ रुपए तक का निःशुल्क इलाज लाभार्थियों का हुआ है। स्वास्थ विभाग इस राशि का भुगतान संबन्धित अस्पतालों को कर चुका है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों में उन लाभार्थियों की संख्या सर्वाधिक है जो जानलेवा बीमारियों का सामना कर रहे थे। यह योजना गरीब परिवार के लिए संजीवनी साबित हुई है। इस योजना के तहत जिले में अब तक 24758 मरीजों का इलाज हो चुका है। यह कहना है एसीएमओ व आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी डॉ॰ राकेश चन्द्र का। 13 लाख पचास हज़ार पात्र लाभार्थी एसीएमओ व आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी डॉ॰ राकेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि विभाग निरंतर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रयास में लगा हुआ है। इसलिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कैंप व अन्य माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद में कुल तेरह लाख पचास हज़ार तीन सौ पचास (13,50350) लोग आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थी हैं। इनमें से तीन लाख उनचास हज़ार सात सौ अट्ठाव

मानसिक दिव्यांगता जाँच एवं वृहद मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर

Image
  प्रयागराज : जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज द्वारा जसरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जागरूकता एवं दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर के मुख्य अतिथि डॉ वीके मिश्रा नोडल अधिकारी एनसीडी सेल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शिविर में आए लोगो के बीच दिव्यांगता प्रमाणीकरण का वितरण किया एवं इस प्रमाण पत्र द्वारा सरकार की योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया | उन्होंने कहा कि जो योजना चल रही हैं उसे उस लाभार्थी को मिलना जरुरी हैं और लाभार्थी परिवार को योजना की जानकारी होना भी उतना ही आवश्यक हैं | मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम से डॉ राकेश कुमार पासवान मनोचिकित्सक परामर्शदाता ने शिविर में आए करीब 91 मानसिक परेशानियों से ग्रस्त लोगों की उपचार किया उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के कारकों को बताया | उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं | जिसके लिए कभी कभी दवा भी खानी पड़ती हैं | नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ ईशान्या राज ने मानसिक दिव्यांगता प्रमाणीकरण हेतु आय 50 मानसिक रोगियों की बुद्धि और मनोवैज्ञानि

नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करेंगे : मुख्य चिकित्साधिकारी

Image
कौशाम्बी  12 अक्टूबर 2021 : संचारी रोगों के संक्रमण को हराने के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का संचालन किया जायेगा। यह अभियान 18 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर आशा एवं आंगनबाड़ी की मुख्य भूमिका रहेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा॰ केसी राय ने बताया कि 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बुखार आईएलआई, टीबी, कोरोना, खांसी आदि बीमारियों के मरीज का पता लगाएँगी। इसके साथ ही वह कुपोषित बच्चों का सर्वे करेंगी और इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को देंगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ज़िम्मेदारी होगी कि वह बीमार लोगों को इलाज मुहैया कराएं व नियमित रूप से अभियान की समीक्षा करें। कोरोना टीकाकरण के लिए करेंगी प्रेरित वेक्टरबोर्न के नोडल अधिकारी डा॰ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को यह ज़िम्मेदारी दी गई है। इसमें वह बुखार, जुखाम, डेंगू, क्षय रोगी और कुपोषित बच्चों की सूची तैयार करने का काम करेंगी। इसके साथ ही अभियान में शामिल टीमों की

आयुष्मान अन्त्योदय के द्वार” कार्यक्रम में अन्त्योदय कार्ड धारकों को मिले आयुष्मान कार्ड

 कानपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के अन्तर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी शामिल किया गया है । इसके अन्तर्गत सोमवार को जिले में अन्त्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए । मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत सोमवार को अन्त्योदय कार्ड धारक परिवारों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए । कार्यक्रम स्थलों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से राज्य स्तर पर अयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह के निर्देशानुसार जिले में सोमवार को अन्त्योदय कार्ड धारक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गए । राज्य स्तर से जिले में एक जगह कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के क्रम में विधानसभा वार आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विधानसभा किदवई नगर का कार्यक्रम नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित हुआ, यहाँ विधायक महेश द्विवेदी ने अन्त्योदय कार्ड लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये । इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के नोडल डॉ. आर.एन. सिंह , ज

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित

Image
  प्रयागराज | विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सोरांव प्रखंड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सोरांव डॉ जमुना सरोज और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं गैर संचारी रोग प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ वी के मिश्रा ने इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, मूल्यांकन व प्रमाणन शिविर का उद्घाटन किया |. इस अवसर पर डॉ जमुना सरोज ने कहा कि अग्रिम मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन की आवश्यकता पर जोर दिया जाये जहां लोग अन्धविश्वास और गरीबी का सामना कर रहे हैं | ऐसे में मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बनाना कुछ समय के लिए एक दूर का लक्ष्य प्रतीत होता है लेकिन हमे इस लक्ष्य को प्राप्त करना ही हैं ताकि एक स्वस्थ समाज स्थापित हो सके | इसके लिए जरूरी है कि हम हर दिन को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाएं | डॉ विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रयागराज का जिला स्वास्थ्य विभाग विश्व स्वास्थ्य संगठन और सरकार की इच्छा के अनुसार सभी को मानसिक स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम हर दिन को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के रू

बच्चो की शिक्षा एवं इलाज के कई अधिनियम : ए.डी.जे

Image
  प्रयागराज : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर रविवार को एक दिवसीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन बचपन डे केयर सेंटर प्रयागराज में किया गया।  शिविर में विशेष आवश्यकता वाले बालको एवं उनके माता - पिता ने प्रतिभाग किया जहां विशेषज्ञ द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में विधि के नियम कानून आदि की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई| मुख्य अतिथियों में निशा झा, नोडल अधिकारी /एडीजे ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि ऐसे बच्चों के लिए कई ऐसे अधिनियम है , जिसके द्वारा इन बच्चों की शिक्षा एवं इलाज सही दिशा निर्देशों के अंतर्गत करा सकते हैं। डॉ वीके मिश्रा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एनसीडी सेल ने बताया कि उनकी मानसिक स्वास्थ्य की टीम कॉल्विन हॉस्पिटल में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को लगातार मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही है तथा उनके कार्यों का वह व्यक्तिगत निरीक्षण व अवलोकन करते रहते हैंl स्वास्थ्य के क्षेत्र में जहां तक हो सभी विशिष्ट आवश्यकता वाले

मिशन शक्ति के अंतर्गत समाज में स्त्रियों की स्पष्ट भूमिका पर प्रेरक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Image
  लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति कार्यक्रम” के सम्यक दिशा-निर्देश के अंतर्गत महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय,आशियाना,लखनऊ में दिनांक- 8 अक्टूबर 2021 को महाविद्यालय “मिशन शक्ति कार्ययोजना” के अंतर्गत “प्रेरक संवाद आयोजन समिति” द्वारा स्त्रियों की उपलब्धियों और समाज में उनकी भूमिका को स्पष्ट करने के लिए एक प्रेरक संवाद कार्यक्रम “स्त्री के बढ़ते कदम: चुनौतियां और समाधान” विषय पर प्राचार्या प्रो0 सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गयाI इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और वक्ता डॉ0 अलका सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर,अंग्रेजी, डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा स्त्रियों की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रेणातमक संवाद है क्या? शक्ति के क्या उपादान हैं? शक्ति न केवल व्यक्ति विशेष, परिवार, के सामंजस्य से आती है, अपितु स्वयं से संवाद की आवश्कता है, संवेदनाओं के सम्यक संस्प्रेषण से प्रेरित है। शक्ति साहित्य के स्थान में है, बदलते स्रोतों और भावों से उत्पन्न होती है। डॉ सिंह ने अपने व्याख्यान में कहा कि मिशन शक्ति के बिंदुवार विषय बालिकाओं , छात्रों

विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को न समझें कमजोर : एसीएमओ

Image
   प्रयागराज|  जनपद के जॉनसनगंज स्थित शंकर लाल श्रीवास्तव सेवा भवन के सभागार में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का आयोजन भाविनी वेलफेयर सोसाइटी व जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य ने दीप-प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में मानसिक तौर पर विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों ने मनमोहक प्रयास से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सामाजिक संदेश दिए। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने दिव्यांग बच्चों को सरकार की तरफ से हर मुमकिन सहायता प्रदान करने की बात कही| गणेश वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई। मुख्य अतिथि डॉ वी के मिश्रा (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) ने बच्चों के प्रयास की सराहना की व कहा कि “समाज मानसिक रूप से विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को कमजोर न समझे, इनमें भी इतिहास लिखने व बदलने की क्षमता है। इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इन्हें सहानुभूति की नहीं बल्कि उचित मार्गदर्शन व इनके भरोसे को जीतने की आवश्यकता है। प्रयागराज की जिला मानसिक स्वास्थ्य क

अंत्योदय कार्ड धारक भी अब उठाएँ आयुष्मान योजना का लाभ

Image
   प्रयागराज  :  जनपद के सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान भारत ( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ) के लाभार्थियों की सूची में शामिल किया गया है। इसी क्रम में जिले में अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी शुरू हो गया है। राज्य सरकार की ओर से यह निर्देश प्रदेश के सभी जनपदों के लिए जारी किया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ॰ राकेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी अन्त्योदय कार्ड धारक परिवार को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ। जनपद में करीब 80 हज़ार अन्त्योदय कार्ड धारक हैं। इसके लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के खाद्य एवं रसद विभाग में तैनात कोटेदार को अंत्योदय पंजीकृत कार्ड धारकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने का कार्य दिया गया है। आयुष्मान कार्ड धारक देश भर में योजना से आबद्ध किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी बीमारियों में लाखो रुपये खर्च हो जाते हैं पर इस योजना के अन्तर्गत पांच लाख

डेंगू जानकारी एवं प्रबंधन के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम

Image
प्रयागराज: जनपद में डेंगू को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने मिलकर संयुक्त प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्वास्थ विभाग ने शहरी क्षेत्र में 20 नगर निगम सफाई निरीक्षक व 9 मलेरिया निरीक्षक की तैनाती की है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत अधिकारी के निर्देशन में आशा प्रतिदिन 15 घरों के निरीक्षण का कार्य कर रही हैं। यह टीम हर दिन घरों का निरीक्षण कर डेंगू के लार्वा की जांच कर उन्हें नष्ट करेगी। साथ बीमारी संबंधी किसी भी तरह की मदद के लिए निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में डेंगू के प्रति स्वास्थ सेवाओं के उचित प्रबंधन व आमजन की सुविधा व जागरूकता हेतु डीएम कंट्रोल रूम दूरभास सं॰ 0532-2641578, 0532-2641577 एवं शासन ने निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1070 जारी किया है। इसके के जरिए विभाग के अधिकारीयों माध्यम से डेंगू प्रभावित क्षेत्र में जाने वाली टीम के कार्यों को क्रॉस-चेक करते हैं। इसके लिए डेंगू प्रभावित मरीज से टेलिफोनिक माध्यम से संपर्क कर क्षेत्र में गए डेंगू टीम के कार्यों की जानकारी

ग्राम प्रधानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण, 31 अक्टूबर तक चलेगा प्रशिक्षण

Image
  प्रयागराज : देश को वर्ष 2025 तक क्षय रोग मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए अब ग्राम प्रधान भी सहयोग करेंगे। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 सितम्बर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा जिसमे जनपद के सभी ग्रामप्रधानों को प्रशिक्षण दिया जायेगा| जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ हैं जिसके बाद से जनपद के सभी विकास खण्डों (ब्लाक) पर ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्राम प्रधानों को टीबी रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान भी अब इस अभियान में साथ होंगे उन्हें प्रशिक्षित करने के साथ ही 2025 तक ग्राम को टी.बी मुक्त ग्राम बनाने के लक्ष्य को साकार करेंगे | पीपीएम समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि टीबी की रोकथाम के लिए अब ग्राम प्रधान भी सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके बाद वह अपने क्षेत्र में लोगों को टीबी के प्रति जागरुक करेंगे। वह पंचायत, सामुदायिक बैठकों में टीबी के ब

भाषा, साहित्य और समाज : काव्य पाठ, चर्चा एवं संवाद

Image
लखनऊ : एक्प्रेशन्स इन लैंग्वेजेज एंड आर्ट्स फॉउंडेशन, लखनऊ द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर ,2020 को "आजादी के अमृत महोत्सव" के परिप्रेक्ष्य में श्रृंखला "भाषा, साहित्य और समाज/ काव्य पाठ, चर्चा एवं संवाद" का समापन समारोह आयोजित किया गया। हिंदी दिवस 14 सितंबर 2021 से प्रारम्भ इस श्रंखला का 2 अक्टूबर गांधी जयंती के शुभ अवसर पर समापन किया गया। "भाषा, साहित्य और समाज/ काव्य पाठ,चर्चा एवं संवाद" की संयोजिका सुश्री अनुकृति राज ने बताया कि "भाषा , साहित्य और समाज और राष्ट्र को केंद्र में रखकर इस विचार श्रंखला में 19 दिन में 19 वक्ताओं ने अपने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। श्रृंखला में देश के विभिन्न भागों से जुड़ कर , डॉ पूर्णिमा कुलकर्णी, डॉ ऋतु सिंह, मनीष मानसी महाराणा, डॉ सुमेधा द्विवेदी, श्रुति भार्गवा, हर्षिता अरोड़ा, कौमुदी सिंह, डॉ पूजा झा, डॉ रचना दवी, डॉ निलॉय मुखर्जी, कैप्टन मिलिंद राज आनंद, डॉ शुभम सिंह, भारत भूषण, विपुल सिंह, डॉ वैदूर्य जैन, दीप्ति कंडारी, डॉ छाया सिंह, भव्या अरोड़ा, डॉ कुलवंत सिंह एवं डॉ हरि प्रताप त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य दिए। सभी

गांधीजी और शास्त्री जी सम्बन्धित महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन विषयक संगोष्ठी

Image
  लखनऊ : डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय के भारतीय भाषा एवं कला प्रकोष्ठ तथा अंतर्राष्ट्रीय छात्र प्रकोष्ठ ने गांधीजी और शास्त्री जीके विशेष संदर्भ में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन विषयक एक चर्चा एवं काव्यपाठ संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रोफेसर अलका पाण्डे और दी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से राज्य ब्यूरो संवाददाता प्रशांत श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर भटनागर ने गांधी जी और शास्त्री जी सम्बन्धित अनेक राष्ट्र भावनाएं एवं उनके ऐतिहासिक जीवन शैली के प्रेरणा स्त्रोत विचारों को स्पष्ट करते हुए "महिला सम्मान एवं स्वालंबन"की चर्चा को राष्ट्र निर्माण की इकाई बताया। भाषा प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ अलका सिंह ने विषय वस्तु की पृष्ठभूमि को विस्तृत रूप देते हुए अपनी कविता" उड़ गई है फफूंद, हो गए हैं हम दाखिल" का पाठ करते हुए कहा कि " उठे सोच मानस में ऐसी, वह रूपक पाए गाँधी को। दो अक्टूबर इतिहास नहीं, हम फिर से जानें गांधी को"।प

‘अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस’ शपथ ग्रहण में लिया बुजुर्गों की सेवा का संकल्प

Image
  प्रयागराज : अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के सभागार में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल एनसीडी सेल के डॉ वी.के मिश्रा व प्रमुख अधीक्षका (काल्विन) डॉ इंदु कनौजिया के संयुक्त निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में बुजुर्गों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। बुजुर्गों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति परिजनों को जागरूक करते हुए नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही डिमेंशिया, अल्जाइमर व मूड डिसऑर्डर की बारीकियों पर गंभीरता से चर्चा की गयी। शपथ ग्रहण में लिया बुजुर्गों की सेवा का संकल्प बुजुर्गों के सम्मान, आदर, सहायता हेतु सभागार परिसर में मौजूद चिकित्सकों व अस्पताल के कर्मियों ने शपथ ग्रहण किया। डॉ वी.के मिश्रा ने कहा कि ‘बहुत से बुजुर्ग परिजनों के रवैये की वजह से मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। इसलिए वह खुद को परिवार और समाज से कटा हुआ महसूस करते हैं। हर व्यक्ति को इस अतिसंवेदनशील विषय पर आत्ममंथन करना चाहिए। अपनी पिछली गलतियों को स्वीकार करते हुए अपने ब

बच्चे तम्बाकू सेवन न करने की लेंगे शपथ, बड़ों को भी करेंगे प्रेरित

Image
  कानपुर। गाँधी जयंती पर शनिवार को जिले भर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे । इस अवसर पर स्कूलों के बच्चे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू या तम्बाकू युक्त पदार्थ का सेवन न करने की शपथ लेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नैपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानोंको तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए शासन की ओर से निर्देश हैं। इसी क्रम में शिक्षा विभाग को अवगत कराया गया था और विद्यालयों में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से विभिन्न गतिविधियाँ की जा रही हैं । उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में 02 अक्टूबर को ही कोटपा अधिनियम 2003 की धारा – 4 ( सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध ) का प्रावधान किया गया था । इस अधिनियम को आज 13 वर्ष पूरे हो गए हैं, इसी उपलक्ष पर शुक्रवार के दिन जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण स्कूलों में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध प्रतियोगिता का विषय “सार्वजानिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध” था । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पवन त्रिपाठी की ओर से इस प्रतियोगिता के ल