Posts

Showing posts from August, 2021

कोरोनाकाल में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के 'बचपन डे केयर सेंटर' के अध्यापक बने मिसाल

Image
  प्रयागराज। कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते जब सभी विद्यालय बंद हो चुके थे और पठन-पाठन लगभग ठप सा हो गया था तब भी उन्हें दिव्यांग बच्चों को शिक्षा प्रदान करने की चिंता सताती थी। इन विपरीत परिस्थितियों में भी दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित ‘बचपन डे केयर सेन्टर’ (प्री- प्राथमिक) विद्यालय के शिक्षकों ने पूर्व प्राथमिक स्तर के तीन से सात वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों (श्रवण,दृष्टि,बौद्धिक दिव्यांग) को शिक्षा से जोड़े रखा। इससे इन बच्चों को मानसिक संबल तो मिला ही, उन्हें आधुनिक शिक्षा पायदान पर शिक्षित होने का तकनीकी अनुभव भी हुआ। शिक्षा के साथ सुरक्षा का रखा ख्याल विद्यालय के केंद्र समन्वयक चंद्रभान द्विवेदी ने बताया कि कोरोनाकाल में विद्यालय बंद हो गए थे। ऐसे में सेंटर के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा प्रभावित होने लगी थी। तब विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस विषय पर विचार-विमर्श किया। सभी शिक्षकों के साथ एकराय बनी की कोरोनाकाल में बच्चे घर पर सुरक्षित रहें व शिक्षक अपने-अपने विषय के आधार पर बच्चों के पाठ्यक्रमों से संबन्धित वीडियो बनाकर उन तक पहुंचाएँ ताकि बच्चे सुरक्षित भी रहें व शिक

गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

Image
प्रयागराज : हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है। पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा । इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर सप्ताह की निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि इस सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाए । जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को

अतिकुपोषित बच्चो का होगा चिन्हीकरण एवं एनआरसी में इलाज

Image
  प्रयागराज : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद में सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जायेगा । इस बार “कुपोषण छोड़,पोषण की ओर,थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर” थीम पर आधारित होगा | पोषण माह गंभीर कुपोषित बच्चों की प्रारंभिक पहचान कर उन्हें उचित इलाज एवं कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जाएगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज राव ने बताया कि बच्चों एवं किशोरियों तथा धात्री व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन होगा। पोषण माह अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोषण माह में खास बात यह होगी की रसोई और न्यूट्री गार्डेन विकसित कर पौधे लगाए जाएंगे। भूमि का अभाव होने पर गमलों का सहारा लिया जाएगा । पोषण की गति को कोरोना काल मे बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया जाएगा । उन्होंने बताया की पूरे माह हर सप्ताह अलग कार्यक्रम कर पोषण के प्रति जागरूकता की जाएगी | जिसमे प्रथम

गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक

Image
  कौशाम्बी । पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा । इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गयी है । इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है । सिफ्सा की अधिशाषी निदेशक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर सप्ताह की निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं । मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कमल राय चन्द ने कहा है कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाए । जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्

जजपा विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को मिली एक और अहम जिम्मेदारी

Image
  हरियाणा  : जजपा विधायक एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास सुरजाखेड़ा को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सदस्य मनोनीत किया गया। विभाग के चेयरमैन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा के कार्यों से प्रभावित होकर, इस फैसले को लिया। रामनिवास के द्वारा नरवाना विधानसभा में एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन बनाए जाने के उपरांत किए गए अद्वितीय कार्य से उनका सरकार में रूतबा बढ़ गया है जिसके चलते उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का सदस्य बनाए जाने के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं हर परिस्थिति में जिम्मेदारियां स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ। मेरी हर जिम्मेदारी मेरे जनसेवा के इरादों में और ऊर्जा प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पाने को अपडेट कराएँ बैंक केवाईसी 

Image
    प्रयागराज: पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने के लिए अपने बैंक खाते की केवाईसी करानी होगी । केवाईसी अपडेट होने पर ही खाते में योजना की राशि भेजी जाएगी । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन राय ने बताया कि भारत सरकार की  यह महत्वाकांक्षी योजना एक जनवरी 2017 से शुरू की गई थी । इस योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर बेहतर स्वास्थ्य देखभाल व पोषण के लिए  पांच  हजार रुपये तीन किस्तों में गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। पहली किस्त एक  हजार की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर पंजीकरण कराने पर व दूसरी किस्त में दो  हजार रुपये 180 दिनों के अंदर एवं दो  हजार की तीसरी किस्त प्रसव पश्चात व शिशु के प्रथम चक्र के टीकाकरण पूरा होने पर मिलते हैं ।   जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह  ने बताया कि बीते दिनों कुछ राष्ट्रीय कृत बैंकों का विलय हुआ है। इसके चलते बैंकों के आईएफएससी कोड बदल गए हैं । योजना के बहुत से लाभार्थियों को भुगतान संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । योजना के लाभार्थियों को चाहिए कि वह अपने बैंक खाते की केवाईसी करा लें, यह भी

लिम्फेटिक फ़ाइलेरिया हेतु किये जा रहे प्रयासों से फ़ाइलेरिया का शीघ्र उन्मूलन- स्वास्थ्य मंत्री

Image
  प्रयागराज: - विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनवीबीडीसीपी), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पाथ, प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल, ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज एवं सीफार से समन्वय स्थापित करते हुए दिनांक 25 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले लिम्फेटिक फ़ाइलेरिया हेतु संचरण मूल्यांकन सर्वेक्षण (टास) पर प्रशिक्षकों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ बुधवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप  सिंह  द्वारा  किया गया | इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में चलाये जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियानों के लिए प्रदेश सरकार अत्यंत संवेदनशील है और कोविड-19 की चुनौतियों के बीच भी इन कार्यक्रमों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग  से सफलता से संचालित किया जा रहा है |   उन्होंने आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िसा और पश्चिम बंगाल से आये हुए अधिकारियों और विशेषज्ञों का स्वागत किया और कहा कि विश्व स्वास्थ्य

मिशन शक्ति अभियान सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक पूरा मिशन : केशरी देवी पटेल

Image
  प्रयागराज : मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) मिशन शक्ति फेज-3 अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस योजना का उद्देश्य जनपद की प्रत्येक महिला नारी गरिमा और स्वाभिमान को बनाए रखते हुए शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान के संवैधानिक हक के प्रति जागरूक कर व पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का प्रचार-प्रसार कर उनके स्वावलंबन को मजबूती देना है। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में महिलाओं को प्रमाणपत्र देकर मंच से सम्मानित किया गया। इसके बाद बीबीएस शिवकुटी एवं नारायणी आश्रम बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा नारी शक्ति से जुड़े गीतों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल रहीं।  केशरी देवी पटेल ने कहा की सरकार द्वारा तमाम योजनाएं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने लिए चलाई जा रही रही हैं। इससे महिलाओं को आगे बढ्ने का

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
  प्रयागराज : तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में शनिवार को मण्डल स्तरीय GeM (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण जनपद के मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई, सिफ्सा द्वारा किया गया है। भारत सरकार द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार के समस्त मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रम की इकाइयों में वस्तुओं व सेवाओं का ससमय एवं उचित दर से क्रय व पारदर्शिता बनाये रखने हेतु दिनांक 09 अगस्त 2016 को GeM पोर्टल के माध्यम से क्रय प्रणाली की शुरुआत की गई है। इस क्रम में मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय के संयुक्त निदेशक, चीफ फार्मासिस्ट, मण्डलीय कार्यक्रम प्रबन्धक एवं मण्डलीय लेखा प्रबन्धक तथा प्रयागराज मण्डल के समस्त जनपदों के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत पदस्थ प्रोक्योरमेंट का कार्य देखने वाले अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टोर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला लेखा प्रबन्धक एवं चीफ फार्मासिस्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। समस्याओं का निराकरण होगा आसान प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य GeM पोर्टल (गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस) के संचालन प्रबंधन, नये

अंदाज़ पोएट्री वार्षिकोत्सव व निःशुल्क कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

Image
  प्रयागराज :दिनांक 18 अगस्त, दिन बुधवार को क्रियेटिव संगम इवेंट व अंदाज़ पोएट्री ग्रुप द्वारा आर०डी० एक्स० डांस क्लास में ' अंदाज़ पोएट्री वार्षिकोत्सव व निःशुल्क कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसके अंतरगत कविताएं, शायरी, हास्य एवम् संगीत का कार्यक्रम हुआ।  कार्यक्रम में आए पण्डित योगराज मिश्रा जी (अपेक्स आई टी आई, कॉलेज के मालिक) तथा श्रवण शर्मा जी पत्रकार एवं समाज सेवक बतौर अतिथि शामिल हुए , कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे जी ने किया, वरिष्ठ पत्रकार श्री रामजी केसरवानी भी मौजूद रहे, दूर - दूर से आए युवा कवियों एवं कवयित्रियों ने जमकर भाग लिया एवं दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और महफ़िल लूट लिया साथ ही कई गायक और नृत्य कलाकारों ने भी खाशा मनोरंजन किया।  कार्यक्रम के आयोजक एवम् अंदाज़ पोएट्री के संस्थापक श्री विजेन्द्र पाठक जी ने सभी कलाकारों, अतिथि एवम् पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि वो सभी के शुक्रगुजार है और हम कलाकारों एवम् युवा कवियों के लिए आगे भी ऐसे निःशुल्क कार्यक्रम करते रहेंगे और उनको मंच उपलब्ध कराने की पूरा प्रयत्न करेंगे. वर्तमान

मिशन शक्ति 3.0 : आयोजित किया गया मेगा इवेंट ‘रक्षा उत्सव’

Image
कौशाम्बी | प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति 3.0 के अन्तर्गत इस माह से दिसम्बर तक की कार्ययोजना तैयार कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं | इसी क्रम में वृहस्पतिवार को उदयन सभागार में मेगा इवेंट रक्षा उत्साह कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुजीत कुमार , जिला विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे | मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | जिला विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत समय-समय पर ऐसे कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे महिलाएं जागरूक हो सकें | यह जागरूकता कार्यक्रम मुख् रूप से उन स्थानों पर करने चाहिए जहां पर सचमुच जागरूकता की जरूरत है| मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला कल्याण अधिकारी पूनम पाल ने महिलाओं को अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध लड़ने तथा अपने आप को कैसे आगे बढ़ाया जाए आदि के बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि महिला अबला नहीं आज के समय में सबला हैं जो हर परिस्थिति में मजबूत बनेगी | जिला प्रोबेशन अधिकारी राजन

सुरक्षित मातृत्व अभियान को मजबूत करने की तैयारी

Image
  प्रयागराज | सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान के तहत अब समस्याओं के निस्तारण के लिए सुमन वेब पोर्टल बनाया गया है । इसके तहत महिलाओं की समस्याओं का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना होगा । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येन राय का कहना है कि इस पोर्टल के बन जाने से सुरक्षित मातृत्व अभियान में एक नया अध्याय जुड़ा है । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र समेत उपकेन्द्रों पर आने वाली महिलाओं की देखभाल स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। भारत सरकार इस सुमन वेब पोर्टल का संचालन कर रहा है। इस पोर्टल पर कोई समस्या सामने आयी तो जिसका शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके लिए विभाग की ओर से सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों समेत डाक्टरों को विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है।इस पोर्टल का लाग-इन आई0डी0 एवं पासवर्ड जनपद तथा ब्लाक स्तर पर पूर्व से पीएमएसएमए कार्यक्रम में प्रयोग की जा रही लाग इन आईडी पासवर्ड ही है। इस पोर्टल को चलाने के लिए सभी अधिकारियों की प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार से द

मिशन शक्ति : आज आयोजित होगा मेगा इवेंट ‘रक्षा उत्सव’

Image
  कौशाम्बी । प्रदेश में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत इस माह से दिसम्बर तक की कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है । मिशन शक्ति की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी. हेकाली झिमोमी ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजा है । प्रमुख सचिव ने बताया कि मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त कार्ययोजना के अंतर्गत गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है । प्रमुख सचिव ने बताया कि इसी क्रम में 19 अगस्त को मेगा इवेन्ट रक्षा उत्सव के अन्तर्गत बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी हाट-बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-सामान्य को जागरूक किया जायेगा । ‘बेटियों से पहचान -नारी सम्मान’ थीम पर समस्त स्तरों (ग्राम/ब्लाक/जनपद) पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर परिवारों तथा दुकानदारों आदि को जागरूक किया जायेगा कि वह अपने घरों व दुकानों को अपने परिवार की महिलाओं व बेटियों के नाम से पहचान दें ।मिशन शक्ति 3.0 कार्ययोजना क
Image
   प्रयागराज  : बारिश में बुखार, खांसी, जुकाम समेत कई समस्याएं होती हैं। इसको बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र जाकर परामर्श और दवा लें। जरा सी लापरवाही नुकसान दे सकती है। इसलिए ऐसे में सावधान रहने की एवं मच्छरों से बचाव करना जरूरी है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि जनपद में डेंगू के केस मिलने शुरू हो गए हैं और अभी तक 8 डेंगू के मरीज मिले थे जिसमे से 7 स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज अभी इलाज चल गैर सरकारी संस्थान में चल रहा हैं | उन्होंने कहा कि किसी भी दिक्कत में हमें खुद से इलाज नहीं करना हैं एवं , अपशिक्षित चिकित्सक के पास जाना भी नुकसानदायक हो सकता है। हर संचारी रोग की समय से पहचान और शीघ्र इलाज से लोग स्वस्थ हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को इस समय मच्छरों से बचाव करना जरूरी है। जैसे जैसे बाढ़ का पानी घट रहा हैं वैसे वैसे बिमारियों का खतरा भी बढ़ रहा हैं मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी के इस्तेमाल, घरों के भीतर साफ-सफाई, हाथों की स्वच्छता, पौष्टिक भोजन के सेवन, चूहा, छछुंदर से घर को मुक्त करना, साफ़ पीने के पानी का इस्तेमाल, पानी का क्लोरिनेशन

वीरंगनाओं के शौर्य को समर्पित कृतियां "चैन कहाँ अब नैन हमारे " और " झलकारी बाई "

Image
  लखनऊ :आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाते हुये , स्वतंत्रता दिवस की पचहत्तरवीं वर्षगांठ का जश्न , उत्सव और उमंग और भी खास हो जाता है , जब हम शौर्य और पराक्रम की गाथाओं में भारत माता की मिटटी में जन्मी वीरांगनाओं का योगदान और उनकी भूमिका जंग ए आज़ादी के परिप्रेक्ष्य में पढ़ते और देखते हैं। ऐसे साहित्य महत्वपूर्वं हो जाते हैं। ये आम जान को उनकी भाषा और संस्कृति की अनुभूति कराते हुये इतिहास की शौर्यगाथा और पराक्रम को न केवल दोहराते हैं अपितु आज की वीरांगनाओं की हौसला अफ़ज़ाई भी करते हैं।   ऐसे ही साहित्य में शामिल नाटककार रवीन्द्र प्रताप सिंह की कृतियां "चैन कहाँ अब नैन हमारे " और " झलकारी बाई ", वीरांगना ऊदादेवी और झलकारी बाई जैसे भारतपुत्रियों के स्वतंत्रता संघर्ष पर केंद्रित महत्वपूर्ण नाट्यकृतियाँ हैं। " चैन कहाँ अब नैन हमारे" , लखनऊ के आस पास के गावों और स्वतंत्रता संग्राम की कुछ महत्त्वपूर्ण तिथियों पर जगरानी ऊदा देवी के नेतृत्व में , जंग ए आज़दी की उस पृष्ठभूमि की गाथा है जो ऐतिहासिक सिकंदरबाग लखनऊ में 16 नवंबर 1857 को घटी। नाटककार रवीन्द्र लिखते हैं , "काल

स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता : सीएमओ

Image
  कौशांबी । जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं । परिवार कल्याण कार्यक्रम को गति देने के लिए जिला स्तर पर टीम बनाकर काम किया जा रहा है । इसी कड़ी में पहला परिवार कल्याण शिविर मंगलवार को सराय आकिल में किया जा रहा है । आगे भी हर महीने एक - एक कैंप ब्लाक स्तर पर आयोजित किये जायेंगे । यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कमल चन्द्र राय ने सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के माध्यम से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण पर आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान कहीं । इस अवसर पर सीएमओ ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिले में हर मुकम्मल व्यवस्था की गयी है, चार आक्सीजन प्लांट चालू हो गये हैं । एक प्लांट का उप मुख्यमंत्री द्वारा शुभारम्भ भी किया जा चुका है । जिला अस्पताल में भी आक्सीजन प्लांट चालू किया गया है । उन्होंने कहा कि सीफार द्वारा स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जनसमुदाय तक पहुंचाने के सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं । संस्था स्वास्थ्य विभाग और मीडिया के बीच सेतु का काम कर र

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अवश्य सफल होगा : स्वास्थ मंत्री

Image
  प्रयागराज: “ राज्य सरकार की टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की प्रतिबद्धता के फलस्वरूप हम लोग, सभी टीबी मरीजों को बेहतर और नियमित उपचार प्रदान करने और प्रदेश से टीबी के पूर्ण उन्मूलन हेतु मिशन मोड में कार्य कर रहें हैं | राज्य सरकार, सभी विभागों के बीच समन्वय बनाते हुए टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को जनांदोलन का रूप दे रही है “ उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज ये उदगार, टीबी से सम्बंधित मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला में, मीडिया सहयोगियों से संवाद करते हुए व्यक्त किये | इस कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य जनपदों के मीडिया सहयोगी भी वर्चुअल रूप से जुड़े थे | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश और ग्लोबल हेल्थ स्ट्रेटजीज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12 अगस्त को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा करने, प्रदेश में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम से सम्बंधित प्रयासों, टीबी मरीजों को प्राथमिकता से दी जा रही सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने हेतु उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला का आयोजन

शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ वालों का होगा टीकाकरण

Image
  प्रयागराज: कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज़ वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। जनपद में बीते बुधवार तक 1382945 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज़ लगवा ली है। 257984 लोग दोनों डोज़ का वैक्सीनेशन करा चुके हैं। ऐसे में दूसरी डोज़ के वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने के लिए शनिवार को विशेष तौर पर वैक्सीन की केवल दूसरी डोज़ ही लगायी जाएगी। एसीएमओ व कोरोना वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ॰ तीरथ लाल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। इसी के मद्देनजर फैसला किया गया है। वैक्सीनेशन केन्द्रों पर शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ वैक्सीन की लगायी जाएगी। स्लाट बुक करा कर आने वालों को मिलेगी प्राथमिकता सुबह 9 से दिन के 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ लगेगी जो अपना स्लाट बुक करा कर आएंगे। 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर आने वालों को भी दूसरी ही डोज़ वैक्सीन की दी जाएगी।

शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ वालों को लगेंगे टीके

Image
कानपुर  : कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए उत्साहित लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज़ वालों के लिए निर्धारित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य: अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन की दो डोज़ लगना जरूरी है। तभी प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। इसलिए हमारा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द दूसरी खुराक लग जाए। उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर फैसला किया गया है कि शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज़ के चाहतमंदों को मौका दिया जाएगा। सुबह 9 से 11 बजे तक उन लोगों को दूसरी डोज़ लगेगी जो स्लाट बुक करवा कर आएंगे। 11 बजे के बाद वैक्सीनेशन केन्द्रों पर सीधे आने वालों को दूसरी खुराक दी जाएगी। अमित मोहन ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक पहले की तरह लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन दिनों में भी दूसरी डोज़ वाले अपना टीकाकरण करवा सकते हैं लेकिन शनिवार को सिर्फ उनका ही टीकाकरण होगा।

अब व्हाट्सएप पर पाएं कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

Image
  कौशाम्बी - 2021 । कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरकार ने अब बेहद आसान बना दिया है । अब यह सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पाया जा सकता है । इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने व्हाट्सएप नम्बर - 9013151515 जारी किया है, जिस पर सन्देश भेजकर वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट ही नहीं बल्कि कोविड-19 से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं । कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र बड़े काम की चीज है । यात्रा के दौरान भी इसकी मांग की जा सकती है, इसके अलावा यह सर्टिफिकेट देश के जिम्मेदार नागरिक होने का बोध भी कराता है, इसलिए इस सुविधा का लाभ उठाएं और प्रमाणपत्र व्हाट्सएप पर मंगाएं । कोविड-19 से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने व टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप नम्बर- 9013151515 को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के कॉन्टैक्ट लिस्ट में मायजीओवी (MyGov) नाम से सेव कीजिये । इसके बाद व्हाट्सएप पर जाकर इस नम्बर पर हाय (Hi) का सन्देश भेजिए, उसके बाद एक से लेकर आठ तक के आप्शन आएंगे कि आप इनमें से किस तरह की जानकारी चाहते हैं,

100% टीकाकरण सुनिश्चित करें- मुख्य चिकित्सा अधिकारी: डॉ.नानक सरन

Image
  प्रयागराज : नियमित टीकाकरण कार्यक्रम क़ो 90% तक पहुंचाने हेतु स्वास्थ विभाग कार्य कर रही हैं जिसमें और तेजी लाने के लिए क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव ( चाई ) संस्था सरकार को नीति आयोग ब्लॉकों में सहयोग करेगी जिसके लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण क़ो सुधार लाने व लक्ष्य प्रप्ति बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त डॉक्टर प्रभाकर राय निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर नानक सरन एवं , जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्येन राय उपस्थित रहे । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने कहा कि सभी अधीक्षक टीकाकरण के लिए बेहतर कार्ययोजना बनायें और प्रत्येक माह खुद समीक्षा करें और संस्था प्रतिनिधि से भी सहयोग ले। जिससे शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा सके। डॉ सतेंद्र राय ने कहा कि बी.सी.पी.एम आशाओ की बैठक मे ड्यू लिस्ट हेडकाउंट सर्वे एवं आर सी एच रजिस्टर पर चर्चा कर पूर्ण करें और छूटे बच्चो के परिवारों से सम्पर्क करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ तीरथ लाल ने कह

पहचान उजागर होने से संकट में पड़ सकते हैं अनाथ बच्चे

Image
  प्रयागराज : कोरोनाकाल में अनाथ हुए बच्चों की निजता व सुरक्षा बेहद जरूरी है। ऐसे बच्चों की पहचान को सार्वजनिक करना उनके जीवन को संकट में डालने जैसा हो सकता है। इससे वह गलत हाथों में जा सकते हैं क्योंकि बाल श्रम, अवैध दत्तक ग्रहण, बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति से जुड़े गिरोह ऐसे बच्चों की पहचान जानकार उन्हें लालच देकर या बहला-फुसलाकर नुकसान पहुंचा सकते हैं। यह कहना है जिला प्रवेशन अधिकारी (डीपीओ)पंकज मिश्रा का। जिला प्रवेशन अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व विवादों में फंसे बच्चों को संभावित नुकसान व बदले की कार्रवाई से बचाने के लिए उनकी पहचान को गोपनीय रखा जाता है। सरकारी सेवा में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी एवं एनजीओ व राजनैतिक दल ऐसे बच्चे की पहचान को सार्वजनिक तौर पर उजागर नहीं कर सकते हैं। मीडिया भी नहीं कर सकती जानकारी साझा डिजिटल व प्रिंट मीडिया भी ऐसे बच्चे की फोटो, वीडियो, स्केच को किसी भी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं कर सकती। यहाँ तक कि मीडियाकर्मी ऐसे बच्चों का नाम-पता जानने के लिए उन्हें मजबूर भी नहीं कर सकते हैं। जुबेनाइल जस्टिस अधिनियम, 2015 (जेजे एक्ट) के तहत अनिवार्य प्रोटोकॉ

देश भक्ति के रंग, अमृत महोत्सव के संग /गीत, संगीत, संस्कृति विर्मश

Image
  लखनऊ  : उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति अनुभाग के निर्देशानुसार आज़ादी कि 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर “आज़ादी का अमृत महोत्सव” से संदर्भित भारतीय भाषा, संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ एवं अंतर्राष्ट्रीय छात्र सहायता प्रकोष्ठ, डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय विश्वविद्यालय, लखनऊ के संयुक्त तत्त्वावधान में “देश भक्ति के रंग, अमृत महोत्सव के संग” थीम पर आधारित “गीत, संगीत, संस्कृति विमर्श” विषयक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09 अगस्त, 2021 को सायंकाल 5 बजे विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो सुबीर कुमार भटनागर के संरक्षण में किया गया। कुलपति प्रोफेसर भटनागर ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत हम भारतीय भाषा संस्कृति एवं कला प्रकोष्ठ, एवं अंतर्राष्ट्रीय छात्र सहायता प्रकोष्ठ के माध्यम से भारतीय/ क्षेत्रीय संस्कृति और कला की पहचान कर, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार के महोत्सव, कार्यक्रमों द्वारा भारत की समृद्ध भाषाओं और देशभक्ति संस्कृति की शार्य गाथा, विवेचना करते है, अपने पाठ्यक्रमों में इसे देखते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ अलका सिंह ने मंगलाचरण और मां

बच्चों व किशोरों के सपनों को साकार करेगी सरकार

Image
प्रयागराज: प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के कारण माता-पिता दोनों या किसी एक अथवा अभिभावक को खोने वाले बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, देखरेख और पढ़ाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अब उन बच्चों को भी हरसंभव मदद पहुँचाने की ठानी है जिन्होंनें कोविड से इतर कारणों से कोरोना काल में अपनों को खोया है। सरकार बच्चों ही नहीं बल्कि 18 से 23 साल के इस श्रेणी में आने वाले किशोरों की उच्च शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने जा रही है ताकि उनके सपने कोविड काल में माता-पिता या किसी एक को खोने के कारण टूटने न पाएं। इस योजना का शासनादेश जारी होने के साथ ही अब ऐसे बच्चों व किशोरों के चिन्हांकन का कार्य जल्दी ही पूरा कर सरकार उनके सपनों को पंख देने जा रही है।   उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने इस योजना का लाभ जल्द से जल्द बच्चों व किशोरों को प्रदान किये जाने को लेकर समस्त जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। योजना के मुताबिक़ 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिन्हो

मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाना जरूरी

Image
  प्रयागराज: जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज, द कलर्स फाउंडेशन एवं माइक फ़ीवर के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार की शाम शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के परिसर में पांडेमिक और सुसाइड विषय पर गोष्ठी एवं नाटक का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना काल के दौरान मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न आयाम पांडेमिक और सुसाइड जैसे मुख्य उद्देश्य पर खुलकर चर्चा की गयी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल ऑफिसर एनसीडी डॉ. वीके मिश्रा ने कहा कि हर व्यक्ति को जिं दगी जीना और उसे जितना चाहियें | उससे कभी हार नहीं माननी चाहियें हर मुश्किल का सामना हँसते हुए और चुनौती के रूप में लेते हुए उसका सामना करना चाहियें | जिंदगी हारना नहीं बल्कि हर परेशानियों से जीत कर जीने का नाम ही ज़िन्दगी हैं |इस दौरान नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ. ईशान्या राज का कहना है कि कोरोना महामारी एक वैश्विक चुनौती है जो न केवल शारीरिक परिणामों तक सीमित है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य संकट का एक महत्वपूर्ण स्तर भी है। आत्म-नुकसान और आत्महत्या इसके चरम प्रभाव हैं। हम अपने मानसिक स्वास्थ्य की टीम की तरफ से आत्महत्या औ

जिले में बनेंगे डेंगू वार्ड और फीवर हेल्प डेस्क

Image
  प्रयागराज। बारिश के मौसम में बुखार में लापरवाही न बरतें डॉक्टर से सलाह जरुर लें। मानसूनी सर्दी बुखार खतरनाक रूप धारण कर सकता है। सबसे बेहतर यही है कि सतर्कता के साथ उपचार कराएं। जिससे नुकसान नहीं उठाना पड़े। अस्पताल में जाकर डॉक्टर की परामर्श से इलाज कराएं। जब तक स्वस्थ्य न हो जाएं, तब तक नियमित इलाज कराना ही बेहतर है। बारिश का समय तमाम तरह की बीमारियों को लेकर आता है। जैसे:- बुखार, खांसी जुकाम और कई तरह के संक्रमण सहित कई तरह की बीमारियां लोगों को घेर लेती हैं। इसलिए ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है। जरा सी लापरवाही नुकसान दे सकती हैं। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम के लिये हर वर्ष की तरह इस बार जिला चिकित्सालयों में दस बेड का डेंगू वार्ड तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच बेड का डेंगू वार्ड स्थापित कर आरक्षित किया जाना है। चिकित्सालयों में डेंगू मरीजों के लिये मच्छरदानी युक्त बेड व अन्य सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि डेंगू मलेरिया एवं अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण के लिये अस्पतालों में फीवर

दूसरे के नाम गोल्डन कार्ड जारी होने पर न घबराएँ -शिकायत दर्ज कराएँ

Image
  प्रयागराज : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आपके नाम का आयुष्मान कार्ड ( गोल्डन कार्ड) यदि किसी कारणवश और किसी के नाम जारी हो गया है तो चिंता की जरूरत नहीं है । यदि आपके पास योजना से प्राप्त कोई प्रामाणिक दस्तावेज उपलब्ध हैं , जैसे कि प्रधानमंत्री का पत्र या प्लास्टिक कार्ड तो अपनी शिकायत टोल फ्री नं. 180018004444 या 14555 पर दर्ज करा सकते हैं । इसके अतिरिक्त योजना से सम्बन्धित दस्तावेज लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट (डीआईयू) टीम के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं । सम्बन्धित मामले की जांच के पश्चात्‌ शिकायत कर दी जाएगी जिसके उपरांत लाभार्थी सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सुविधा केंद्र पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है । इस सम्बन्ध में स्टेट एजेंसी फॉर कम्प्रेहेंसिव हेल्थ एंड इंटिग्रेटेड सर्विसेज (सचिस) के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र कुमार का कहना है कि योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सचिस द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर 180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है । इस योजना का लाभ प्राप्त करने

प्रदेश में लगातार पांचवे वर्ष में भी पुरुष नसबंदी में प्रयागराज प्रथम

Image
  प्रयागराज : हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी पूरे माह जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा बहुत ही उर्जा के साथ संपन किया गया | आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी, इस बार विश्व जनसंख्या दिवस की इस थीम पर जनपद में पखवाड़ा चलाया गया| पूरे माह में परिवार नियोजन के अंतर्गत आने वाले सभी दंपत्तियों को परिवार नियोजन के समस्त स्थाई एवं अस्थाई साधनों के बारे में परामर्श देकर उनको उनकी सुविधा एवं इच्छानुसार उसके साधन निशुल्क उपलब्ध कराए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने कहा कि प्रयागराज परिवार कल्याण के कार्यों में लगातार प्रथम रहा हैं और हमे इसे प्रथम बनायें रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना होगा उन्होंने कहा कि लक्ष्य सिर्फ पखवाड़े के लिए नही समझे बल्कि इसे निरंतर कार्य में रखे | और सभी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में अपने प्रयास को जारी रखे | परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्येन राय ने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा पूरे जुलाई माह में चलाया गया हैं। उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी परिवार कल्याण कार्यक्रम में एफ.एस.टी, एन

विभिन्न विभाग मिल कर लगायेंगे तम्बाकू पर नियंत्रण

Image
  कानपुर । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्रहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय उर्सला में विभिन्न विभागों का उन्मुखीकरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ कानपुर नगर, एन.सी.डी. विभाग एवं जिला क्षय रोग नियंत्रण विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया । जिला चिकित्सालय उर्सला में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने की । बैठक में डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. संतोष निगम, निधि बाजपेई , वंदना, डॉ. महरोज़, एन.सी.डी. विभाग के काउन्सलर व जिला क्षय रोग विभाग के एस.टी.एस. आदि ने भाग लिया । डॉ. महेश कुमार ने बताया कि कोटपा (सी.ओ.टी.पी.ए. -2003) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । इसके अन्तर्गत तम्बाकू सेवन से होने वाली हानियों के प्रति जागरूक करने के लिए अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया जाना है । इसके अन्तर्गत जिला चिकित्सालय/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्थापित कोविड हेल्प

विश्व हेपेटाइटिस दिवस : सही खान पान और जीवन शैली का करे चुनाव

Image
  प्रयागराज : विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य पर आज मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में प्रेसवार्ता की गयी | कार्यक्रम के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी एवं जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. ए.के तिवारी ने पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुए बताया कि हेपेटाइटिस एक संक्रामक बीमारी हैं जो कि एक संक्रमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता हैं यह एच.आई.वी की तरह ही फैलता हैं | ये असुरक्षित यौन सम्बन्ध, एक इंजेक्शन ( सुई )का दोबारा प्रयोग, टैटो जैसे गतिविधियों के द्वारा फैलता हैं | उन्होंने बताया कि हेपेटाइटिस बी.सी काफी खतरनाक साबित होता हैं | और सही समय पर जानकारी हो जाने पर इलाज भी संभव हैं | उन्होंने बताया कि जनपद में शिविर लगाकर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सी.एच.सी स्तर पर जाँच की गयी हैं | एवं सभी सी.एच,सी के हेपेटाइटिस केंद्र पर जाँच के लिए किट उपलब्ध करा दी गयी हैं | और शहरी क्षेत्र में अब इसकी जाँच एवं इलाज तेज बहादुर सप्रू बेली अस्पताल में एक माह से हेपेटाइटिस उपचार केंद्र स्थापित किया गया हैं जहाँ निशुल्क उपचार की सुविधा भी दी जा रहा हैं | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्येन राय ने कहा

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की मियाद बढ़ी

Image
  प्रयागराज : जनपद में ‘‘फाइलेरिया उन्मूलन अभियान‘‘ के तहत आई०डी०ए०- अभियान 12 जुलाई से 26 जुलाई 2021 तक संचालित किया गया हैं लेकिन अभियान में शत-प्रतिशत सफलता के लिए इसकी मियाद बढ़ा दी गयी जिसे 26 जुलाई से आगे बढ़ाकर 5 अगस्त 2021 कर दी गयी हैं ताकि क्षेत्र में छूटे हुए व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जा सके। अभियान में 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अति गम्भीर रोग से ग्रसित मरीजों को छोड़कर सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन कराया जा रहा है। दवा का सेवन टीमों के माध्यम से ड्रग एडमिनिस्टेटर्स द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि आई०डी०ए० कार्यक्रम में लाभार्थियों को तीनों दवाओं (अल्बेन्डाजोल, डी.ई.सी, आइवरमैक्टिन) का सेवन उम्र व लम्बाई के अनुसार ट्रिपल ड्रग थेरैपी के रूप में कराया जा रहा है। वर्तमान में जनपद की कुल जनसंख्या 66,33,631 है 26 जुलाई तक जनपद के 48,56,776 (73.21%) लाभाथियों को दवा का सेवन टीमों के माध्यम से क्षेत्र में अपने समक्ष कराया गया। जिसमें 02 वर्ष से अधिक उम्र

जन्म के पहले घंटे में जरूर पिलायें माँ का पहला पीला गाढ़ा दूध

Image
  प्रयागराज । कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ने की चर्चा के बीच यह भी जानना जरूरी है कि जो माताएं बच्चे को सही समय परऔर सही तरीके से भरपूर स्तनपान कराती हैं, उन्हें बच्चे को लेकर बहुत चिंता करने की  जरूरत नहीं होती है। मां के दूध की अहमियत सर्वविदित है, यह बच्चे को रोगों से लड़ने की ताकत प्रदान करने के साथ ही उसे आयुष्मान भी बनाता है। कोरोना ही नहीं बल्कि कई अन्य संक्रामक बीमारियों से मां का दूध बच्चे को पूरी तरह से महफूज बनाता है । इसलिए स्तनपान के फायदे को जानना हर महिला के लिए बहुत ही जरूरी है। इसके प्रति जागरूकता के लिए ही हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है।स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ही इस साल इस सप्ताह की थीम-‘स्तनपान सुरक्षा की जिम्मेदारी,साझा जिम्मेदारी’ तय की गयी है । संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पियाली भट्टाचार्य का कहना है कि शिशु के लिए स्तनपान अमृत के समान होता है । यह शिशु का मौलिक अधिकार भी है । माँ का दूध शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है । यह शिशु को निमोनिय