Posts

Showing posts from February, 2024

28 .80 लाख लोगों ने किया फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन

 प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने मॉपअप राउंड की बढ़ाई  समय सीमा फाइलेरिया से बचाव के लिए आईडीए अभियान का मॉपअप राउंड 5 मार्च तक छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों को कराएं फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन: सीएमओ • 28 .80 लाख लोगों ने किया फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन • मॉपअप राउंड के दौरान स्वास्थ्यकर्मी जब घर आए दवा का सेवन जरूर करें प्रयागराज 28 जनवरी : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में 28 फरवरी तक चलने वाले ट्रिपल ड्रग थेरेपी (आईडीए) अभियान का मॉपअप राउंड पाँच दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अभियान का मॉपअप राउंड 28 फरवरी को होना तय था जो की अब 5 मार्च तक चलेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पाण्डेय ने दी। उन्होने बताया कि “प्रमुख सचिव (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने मॉपअप राउंड की समय सीमा बढ़ाते हुए यह निर्देशित किया है कि मॉपअप राउंड के दौरान छूटे हुए शत प्रतिशत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाए। प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए अभियान में लगे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मॉपअप राउंड को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।“  जिल

सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 "पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप" • जो दर्द मैंने

Image
 प्रयागराज के सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 "पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप" सामूहिक प्रयास से आईडीए अभियान सफलता पूर्वक चल रहा : डीएमओ 24 लाख 91 हजार लोगों को कराया गया फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन फाइलेरिया मरीज की आपबीती जनसमुदाय को कर रही जागरूक : डीएमओ • सैदाबाद व कौंधियारा ब्लॉक में बना 35 "पेशेंट्स स्टेक होल्डर सपोर्ट ग्रुप" • जो दर्द मैंने सहा है, मैं नहीं चाहता कोई और भी सहे : फाइलेरिया मरीज • ईंट भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों को चिन्हित कर खिलाई जा रही दवा   प्रयागराज 22 फरवरी : फाइलेरिया प्रभावित जनपद के 13 ब्लॉक में आईडीए अभियान चल रहा है। इसके अंतर्गत समुदाय के आखरी तपके तक को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि "राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अभियान में लगाए गए सभी स्वाथ्यकर्मियों, स्टेकहोल्डर के सामूहिक समन्वय व प्रयास से फाइलेरिया प्रभावित ब्लॉक में आईडीए अभियान सफलता पूर्वक चल रहा है। 23 फरवरी तक करीब 24 लाख 91 हजार लोगों को दवा का सेव

दो दिवसीय दौरे पर टीम, फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान की प्रगति पर रहेगी नजर

Image
 भारत सरकार की टीम ने देखा आईडीए अभियान, जाना अभियान की प्रगति  दो दिवसीय दौरे पर टीम, फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे अभियान की प्रगति पर रहेगी नजर केंद्रीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दिया निर्देश- • दवा का सेवन न करने वालों की सूची तैयार रखें आशा कार्यकर्ता • स्तनपान कराने वाली माताओं को भी दवा का सेवन कराएं • दवा खिलाने के बाद अंगुली पर निशान जरूर लगाएं • रैपिड रिस्पांस टीम के संपर्क में रहे आशा प्रयागराज 20 फरवरी 2024:  राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में चल रहे आईडीए अभियान को देखने के लिए भारत सरकार की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर है। मंगलवार को टीम कौड़िहार ब्लॉक के मलाक हरहर गांव पहुंची। केंद्रीय टीम में शामिल बीएमजीएफ संस्था से डॉ. राज शंकर घोष व पाथ संस्था से डॉ. सत्यव्रत राउत्रे व डॉ. पी बिस्वाल ने गांव में भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों से मिलकर अभियान की प्रगति  का जायजा लिया।  भ्रमण के दौरान टीम कुछ घरों के परिवारों से मिली, जहां उनकी अंगुली पर दवा सेवन का निशान देखकर टीम ने उन्हें जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बताया। वहीं आशा ने टीम को ऐसे एक परिव

खाली पेट नहीं खानी है फाइलेरिया की दवा, उम्र व लंबाई के अनुसार डोज तय

Image
 फाइलेरिया की दवा पूरी तरह सुरक्षित :  सीएमओ          ढाई लाख से ज्यादा लोगों ने खाई फाइलेरिया की दवा        • दवा खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी या चक्कर आए तो बिल्कुल भी न घबराए  • दवा सेवन के बाद शरीर में फैले माइक्रोफाइलेरिया को मारती है दवा  • खाली पेट नहीं खानी है फाइलेरिया की दवा, उम्र व लंबाई के अनुसार डोज तय  प्रयागराज 13 फरवरी 2024 : फाइलेरिया प्रभावित जनपद के 13 ब्लॉक में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 28 फरवरी तक चलने वाले आईडीए अभियान के दौरान 12 फरवरी तक करीब 2.83 लाख लोगों को दवा खिलाई जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पाण्डेय ने बताया कि “लाइलाज बीमारी  फाइलेरिया के कारण कोई भी व्यक्ति  दिव्यांगता का शिकार न हो इसके लिए लक्षित आबादी को बचाव की दवा खिलाने के लिए आशा, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कर्मी प्रयासरत हैं। लोगों से यह अपील है की फाइलेरिया रोधी दवा के प्रति किसी तरह का भ्रम मन में न पालें । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है। किसी भी प्रकार के अफवाह से बचें और स्वास्थ्य विभाग की टीम जब भी आपके घर दवा खिलाने आए, दवा जरूर खाएं। किसी कारण अगर लाभार्थी की मुलाक़ात स्वास्थ्य वि

डाॅ अनिल को बेस्ट डाॅक्टर का अवाॅर्ड

Image
हिंदुस्राथान न्यूज एजेंसी : जधानी लखनऊ स्थित डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल हाॅस्पिटल) के इमरजेंसी मेडिकल आॅफिसर डाॅ. अनिल कुमार को बेस्ट डाॅक्टर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया. डाॅ अनिल को उनके दायित्व के निर्वहन व उक्कृष्ट सेवा के चलते ये सम्मान दिया गया.  ये अवाॅर्ड उन्हें लगातार तीसरी बार मिला है. इस मौके पर डाॅ सुनील भारतीय (डायरेक्टर) , डाॅ राजेश श्रीवास्तव (सीएमएस) व डाॅ एसआर सिंह (एमएस) मौजूद रहे.

प्रयागराज के माघ मेले में विमल होमियो सदन ट्रस्ट ने कराया सुंदरकांड का पाठ

Image
प्रयागराज :  माघ मेला धर्म क्षेत्र में "विमल होमियो सदन ट्रस्ट" ने सुंदरकांड का आयोजन किया। भक्ति रस से भरा यह आयोजन राममय रहा। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया।  विमल होम्यो सदन ट्रस्ट के संचालक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने प्रसाद वितरण कर लोगों को धार्मिक समागम में आने के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि " धर्म क्षेत्र प्रयागराज की पावन भूमि में मां गंगा के तट पर धर्मकार्यों का विशेष महत्व है। विमल होम्यो सदन ट्रस्ट लगातार धार्मिक कार्यक्रम एवं अनुष्ठान आदि कराता रहेगा। 10 फरवरी को गुप्त नौरात्री के प्रथम दिन मां शीतला की मूर्ति की स्थापना एवं कलश स्थापना की जाएगी। अध्यात्म के इस अद्भुद क्षण का आनंद उठाने के लिए सभी भक्तगण सादर आमंत्रित हैं।" विमल होम्यो सदन ट्रस्ट का पता मेला क्षेत्र में सम्या माई मार्ग पर पश्चिमी जी टी रोड के समीप विमल होमियो सदन ट्रस्ट का कैंप स्थित है। इस मौके पर विमल होमियो सदन ट्रस्ट के संचालक प्रदीप जी भी वहां मौजूद रहेंगे।