अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

प्रयागराज : वार्ड नं० 36 , तुलाराम बाग स्थित पार्क के प्रांगड़ में 'बाबा साहबमा० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर पार्षद प्रत्याशी एवं वरिष्ठ समाज सेवी कृष्ण कुमार पाठक ' सोनू पाठक द्वारा भव्य संगीत संध्या व समारोह एवं भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन हुआ |

इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी कृष्ण कुमार पाठक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुलाब चमार व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीप द्विवेदी ने किया।

वहीं रामचंद्र, सुप्रभात पटेल, प्रशांत द्विवेदी, धीरज जी, विष्णु स्वरूप, संतोष कुमार, आदि सैकड़ों सर्व समाज के लोग व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय निवासियों  ने कार्यक्रम में शिरकत की।

तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठी सभा

सभी सामाजिक व नेक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले "सोनू पाठक" ने स्वयं अपने हाथो से सप्रेम प्रसाद वितरण किया तथा सभी सर्व समाज के लोगो का सहृदय स्वागत सम्मान करते हुए कहा कि "इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए तथा मै अपने सभी भाइयों के लिए खड़ा हूं और भविष्य में किसी भी आवश्यकता हेतु सदैव खड़ा रहूंगा। साथ ही वार्ड 36 के सभी गरीब बच्चों को मैं पूरी तरह निशुल्क शिक्षा की सुविधा कोचिंग संस्थान में उपलब्ध कराऊंगा।" यह सुनते ही पूरी सभा तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठी।









Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम