डाॅ अनिल को बेस्ट डाॅक्टर का अवाॅर्ड

हिंदुस्राथान न्यूज एजेंसी : जधानी लखनऊ स्थित डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (सिविल हाॅस्पिटल) के इमरजेंसी मेडिकल आॅफिसर डाॅ. अनिल कुमार को बेस्ट डाॅक्टर के अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया. डाॅ अनिल को उनके दायित्व के निर्वहन व उक्कृष्ट सेवा के चलते ये सम्मान दिया गया.  ये अवाॅर्ड उन्हें लगातार तीसरी बार मिला है. इस मौके पर डाॅ सुनील भारतीय (डायरेक्टर) , डाॅ राजेश श्रीवास्तव (सीएमएस) व डाॅ एसआर सिंह (एमएस) मौजूद रहे.



Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन