Posts

Showing posts from January, 2025

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन

Image
  प्रयागराज।   महाकुंभ 2025 के अवसर पर गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस 30 जनवरी 2025 को धर्मनगरी प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में विमल होमियो सदन ट्रस्ट द्वारा माता शीतला का विधि-विधान से पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन किया जाएगा।  माता शीतला कलश स्थापना एवं यात्रा माता शीतला चौकिया, जौनपुर की कलश स्थापना गुरुवार सुबह 9:30 बजे नारायण प्रभु मार्ग, दक्षिण पटरी स्थित ट्रस्ट के शिविर में कराई गई। इस शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रीति, सीमा मिश्रा, अर्चना, निशा, प्रियंका, रीता सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। भक्तों ने भक्ति भाव से माता शीतला की स्तुति की और पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित किया।  निःशुल्क चिकित्सा  शिविर  एवं अन्न क्षेत्र का आयोजन ट्रस्ट द्वारा धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्य भी किए जा रहे हैं। डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में *24 घंटे निःशुल्क चिकित्सा शिविर संचालित किया जा रहा है, जिससे कल्पवासी एवं अन्य श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं।   वहीं, ट्रस्ट क...