MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन

 प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के अवसर पर गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस 30 जनवरी 2025 को धर्मनगरी प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में विमल होमियो सदन ट्रस्ट द्वारा माता शीतला का विधि-विधान से पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन किया जाएगा। 

माता शीतला कलश स्थापना एवं यात्रा

माता शीतला चौकिया, जौनपुर की कलश स्थापना गुरुवार सुबह 9:30 बजे नारायण प्रभु मार्ग, दक्षिण पटरी स्थित ट्रस्ट के शिविर में कराई गई। इस शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रीति, सीमा मिश्रा, अर्चना, निशा, प्रियंका, रीता सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। भक्तों ने भक्ति भाव से माता शीतला की स्तुति की और पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित किया। 

निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं अन्न क्षेत्र का आयोजन

ट्रस्ट द्वारा धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्य भी किए जा रहे हैं। डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में *24 घंटे निःशुल्क चिकित्सा शिविर संचालित किया जा रहा है, जिससे कल्पवासी एवं अन्य श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं।  

वहीं, ट्रस्ट के सहयोग से अन्न क्षेत्र का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन कम से कम 500 श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है। इस सेवा कार्य में सदानंद जी, हरिकेश जी, एस. पी. मिश्रा जी एवं अन्य ट्रस्ट के सदस्यों का अतुलनीय योगदान रहा।  

नवरात्रि विशेष धार्मिक आयोजन

देवी पाठ: प्रतिदिन सुबह और शाम  

आरती: सुबह 10 बजे एवं शाम 6 बजे  

सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध विमल होमियो सदन ट्रस्ट ने सभी कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं से पूजन, आरती, चिकित्सा शिविर एवं अन्न क्षेत्र में अपनी उपस्थिति देकर धर्म और सेवा के इस महायज्ञ में सहभागी बनने का आग्रह किया है।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज