Posts

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

Image
लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया  डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय लखनऊ में कुछ एक आद शिक्षकों समेत कुल सचिव संजय दिवाकर ने भी दांव पेंच लगा अपने आप को पुरानी पेंशन का हकदार बना लिया। सूत्रों की मानें तो शासन द्वारा जारी पत्र के अनुसार यदि स्थाई पद के सापेक्ष 2005 की नियुक्ति है तो ऐसे राज्य कर्मचारी अथवा अधिकारी और शिक्षक पुरानी पेंशन का लाभ ले सकते हैं। संजय दिवाकर ने अपनी इन्फॉर्मेशन साइंटिस्ट की अस्थाई सेवाएं जुड़वाकर पुरानी पेंशन का लाभ लिया है। यहां तक कि उन्होंने लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय लखनऊ में नियुक्ति हेतु अपने फॉर्म में गलत तथ्य भी बता नौकरी में पद प्रमोशन भी लिया है। संयुक्त कुलसचिव की नियुक्ति विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव के पद पर हुई थी, जहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कमेटी ने इन्हें इस पद के समक्ष अपात्र घोषित किया था।

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन

Image
  प्रयागराज।   महाकुंभ 2025 के अवसर पर गुप्त नवरात्रि के प्रथम दिवस 30 जनवरी 2025 को धर्मनगरी प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में विमल होमियो सदन ट्रस्ट द्वारा माता शीतला का विधि-विधान से पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन नवरात्रि के नौ दिनों तक प्रतिदिन किया जाएगा।  माता शीतला कलश स्थापना एवं यात्रा माता शीतला चौकिया, जौनपुर की कलश स्थापना गुरुवार सुबह 9:30 बजे नारायण प्रभु मार्ग, दक्षिण पटरी स्थित ट्रस्ट के शिविर में कराई गई। इस शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रीति, सीमा मिश्रा, अर्चना, निशा, प्रियंका, रीता सहित अनेक श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। भक्तों ने भक्ति भाव से माता शीतला की स्तुति की और पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित किया।  निःशुल्क चिकित्सा  शिविर  एवं अन्न क्षेत्र का आयोजन ट्रस्ट द्वारा धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्य भी किए जा रहे हैं। डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में *24 घंटे निःशुल्क चिकित्सा शिविर संचालित किया जा रहा है, जिससे कल्पवासी एवं अन्य श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं।   वहीं, ट्रस्ट क...

किशोरियों को माहवारी में स्वच्छता संबंधित दी गई जानकारी

Image
 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन दवा व सेनेटरी पैड वितरण कर किया गया जागरूक प्रयागराज 14 अक्टूबर 2024 : बमरौली के बाखर क्षेत्र में रविवार को विमल होमियो सदन ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 55 मरीजो को  परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण किया गया। साथ किशोरियों को माहवारी के दौरान स्वछता रखने संबंधी जानकारी देते हुए उन्हें सेनेटरी पैड का वितरण  किया गया।  साथ ही शिविर में किशोरियों एवं महिलाओं को साफ कपड़े व पैड के सही तरीके से उपयोग के बारे मे बताया गया। शिविर में मौजूद 10 किशोरियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरित कर उन्हें जागरूक करते हुए उसके उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। शिविर मे सर्दी बुखार, एलर्जी, बीपी के मरीजों को परामर्श व दवा दिया गया। चिकित्सा के क्षेत्र मे विमल होमियो सदन लगातार सुविधा प्रदान कर रहा है। शिविर के आयोजक व विमल होमिओ सदन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव बताते है कि "किशोरियों को माहवारी के समय किशोरियों के मन मे कई सवाल होते है जिनके बारे मे सही जानकारी रहना और उन दिनों की साफ सफाई...

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

Image
प्रयागराज 29 सितंबर 24, एन पी ए आर्केड निकट सुभाष चौराहा सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार को विमल होमियो सदन ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे 45 मरीजो को  परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार दवा का वितरण किया गया। चिकित्सा के क्षेत्र मे विमल होमियो सदन पिछले बीस वर्षो से लगातार सुविधा प्रदान कर रहा है। शिविर के आयोजक व विमल होमिओ सदन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव बताते है कि "स्वास्थ्य के क्षेत्र मे लगातार इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन कर लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शिविर मे सर्दी बुखार एव्ं एलर्जी बीपी के मरीज परामर्श व दवा प्राप्त किया।"

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

 *डायसिस ऑफ लखनउ के बिशॅप व उसके बेटे पर लगा धर्मपरिवर्तन का आरोप* *कटरा चर्च के पादरी अजीत फ़्रांसिस, महिला पादरी एवं मिशनरी स्कूल की प्रिंसिपल विनीता इशुबियस ने कराया धर्म परिवर्तन ! *ईसाई धर्म का प्रचार न करने पर युवक को मिल रही धमकी!* *पीड़ित ने एक माह बाद की हिंदू धर्म में वापसी, अब मिल रही धमकियां *मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज, जांच में जुटी जनपद पुलिस *वीएचपी संगठन के कार्यकर्ता व अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोला प्रयागराज 3 सितंबर 2024: जनपद में स्थित डायसिस ऑफ़ लखनऊ एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार संस्था धर्मांतरण मामले में घिर गई है। यहां नौकरी पर तैनात कर्मचारी आकाश त्रिपाठी ने डायसिस ऑफ़ लखनऊ के बिशॅप मारिश एडगर दान और उनके बेटे एलन दान, पादरी अजीत फ़्रांसिस, महिला पादरी विनीता इशुबियस पर जबरन धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाया है। युवक पर ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने का जबरन दबाव बनाया जा रहा है! पीड़ित ने मामले की तहरीर सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई है। वहीं धर्मांतरण की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन व अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा सोशल मीडिया में भी लोग कड़ी...

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

Image
लखनऊ: प्रयागराज में गिरजाघर स्थित बिशप ऑफिस के बाहर सैकड़ों की संख्या में आज गुरुवार को दोपहर 2 बजे अधिवक्ताओं और छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी से स्तीफे की मांग की साथ ही धर्मांतरण बंद करो, राकेश चतरी स्टीफा दो मिशनरियों के नाम पर देश में धर्मांतरण बंद करो, मिशनरियों की जमीनों को बेंचना बंद करो जैसे नारे लगाए गए इन्हीं नारो से लिखी हुई तख्तियां एवं भगवा झंडे के साथ सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ताओं और छात्रों ने धरना स्थल से लेकर बिशप कार्यालय तक मार्च कर बिशप मॉरिस दान के कार्यालय के बाहर घंटो नारेबाजी करते रहे! आपको बता दें कि लखनऊ डायोसिस के जब बिशप मॉरिस दान बने हैं तब से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं राकेश चतरी भी मॉरिस दान के करीबी हैं जो प्रिंसिपल पद से रिटायर होने के बाद भी लखनउ हज़रत गंज स्थित क्राइस्ट चर्च स्कूल में अभी भी प्रिंसिपल के पद पर लगातार बैठे हुए हैं इसके अलावा प्रदेश भर में आए दिन हो रहे धर्मांतरण के मामले को लेकर अधिवक्ताओं और छात्रों के मन में भारी अक्रोस है आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि सरकार धर्मांतरण के ख़िलाफ़ और मजबूत कानून ...

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम

Image
हरिद्वार/न्यूज डेस्क : बीजेपी के हरिद्वार प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में गुरुवार को महिला जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम सुनयना प्रकाश अग्रवाल (स्वतंत्र निदेशक रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ) के सहयोग से हुआ. इस मौके पर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी (वरिष्ठ महामंडलेश्वर, श्री पंचदस नाम जूनाखड़ा) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। ये कार्यक्रम जैनिका हेल्थकेयर, BHEL Ancillary estate ranipur, haridwar में हुआ।