MNNIT Prayagraj: भागार में हुआ जिला स्तरीय कोरोना वैक्सीन के लिए प्रशिक्षण

 प्रयागराज - ड्राई रन से पहले जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार सोमवार को एम.एन.एन.आई.टी. के सभागार में कोरोना टीकाकरण के सम्बन्ध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें सभी सी.एच.सी. व शहरी पी.एच.सी. के चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के साथ ही बी.पी.एम. और कोरोना टीकाकरण में लगाई गई दोनों ए.एन.एम., व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण दिया गया। डॉ. संजय बरनवाल ने प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए प्रशिक्षण के महत्त्व पर बात की। डब्ल्यू.एच.ओ. से एस.एम.ओ. डॉ. अलोक ने कोविड-19 वायरस और टीकाकरण पर जानकारी दी। डॉ. रवि, डॉ. विजय पाठक, डॉ. फ़िरोज़ आलम और डॉ. मौर्य ने कोविड-19 गाइड लाइन पर चर्चा की। यूनिसेफ से रीजनल कोर्डिनेटर अरविन्द शर्मा, यू.एन.डी.पी. से विनोद शुक्ला ने कोल्ड चेन और संचार पर जानकारी दी। डॉ. राहुल ने पूरे कार्यक्रम में टीकाकरण के दौरान की जाने वाली सभी गतिविधियों पर बात की और रणनीति पर चर्चा की। सी.एम.ओ. डॉ. प्रभाकर राय ने सभी को टीकाकरण में ध्यान देने वाली विशेष बिन्दुओं से अवगत कराया। अपर जिलाधिकारी एम.पी. सिंह, वित्त एवं राजस्व, प्रयागराज व ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय, डी.पी.एम. विनोद कु. सिंह व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।





Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम