महाराजगंज की खुशहाली अब अभिषेक के हाथ

 आजमगढ़ - जिले के महाराजगंज ब्लॉक से ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी रामा देवी जी के पुत्र अभिषेक यादव चर्चा का विषय बने हुए हैं यह सीट महिला हो जाने के कारण उन्होंने अपनी माता जी को ब्लाक प्रमुख की दौड़ में उतारा है, पर वहां की जनता के व्यवहार से ऐसा लगता है जैसे उन्होंने अभिषेक को ही अपना ब्लाक प्रमुख स्वीकार कर लिया है। अभिषेक एक राजनीतिक घराने से संबंध रखते है उनके पिता वर्तमान समय में आजमगढ़ मऊ विधान परिषद सीट से सदस्य हैं। पिता के रास्ते पर चलते हुए अभिषेक ने खुद का एक मुकाम हासिल कर लिया है।

उनकी सोशल मीडिया पोस्ट लोगों को खूब भाती है भावुक पोस्टों के माध्यम से वह लोगों तक अपनी पकड़ बना रहे हैं, महाराजगंज की जनता का मूड उनके लिए बन चुका है पर आने वाले कुछ दिनों में ब्लाक प्रमुख के चुनाव में उन पर मुहर लगनी बाकी है। अभिषेक की उम्र महज 24 वर्ष है, एक युवा का इतनी तेज से आगे बढ़ना राजनीतिक सलाहकारों के हिसाब से एक लंबी राजनीति पारी की शुरुआत हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन