सुरक्षित मातृत्व अभियान को मजबूत करने की तैयारी

 प्रयागराज | सुरक्षित मातृत्व आश्वासन अभियान के तहत अब समस्याओं के निस्तारण के लिए सुमन वेब पोर्टल बनाया गया है । इसके तहत महिलाओं की समस्याओं का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करना होगा । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येन राय का कहना है कि इस पोर्टल के बन जाने से सुरक्षित मातृत्व अभियान में एक नया अध्याय जुड़ा है । मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के साथ ही जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र समेत उपकेन्द्रों पर आने वाली महिलाओं की देखभाल स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है।

भारत सरकार इस सुमन वेब पोर्टल का संचालन कर रहा है। इस पोर्टल पर कोई समस्या सामने आयी तो जिसका शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके लिए विभाग की ओर से सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों समेत डाक्टरों को विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है।इस पोर्टल का लाग-इन आई0डी0 एवं पासवर्ड जनपद तथा ब्लाक स्तर पर पूर्व से पीएमएसएमए कार्यक्रम में प्रयोग की जा रही लाग इन आईडी पासवर्ड ही है। इस पोर्टल को चलाने के लिए सभी अधिकारियों की प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार से दो प्रशिक्षक भी जिले में आये हुए हैं जो ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं । प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को इस पोर्टल को चलाने में कठिनाई नही होगी। बल्कि जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण कर सकेंगे । जिला कार्यक्रम प्रबन्धक विनोद सिंह ने बताया कि भारत सरकार की ओर से ब्लाक स्तरीय एवं जिलास्तरीय समस्या का निस्तारण का समय सात कार्यदिवस ही रखा है। इस पहल से शिशु मृत्यु दर में काफी कमी आने की उम्मीद जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन