तम्बाकू नियंत्रण पर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित

प्रयागराज : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के दो विद्यालयों में जागरूकता संगोष्ठी का आयोजनकिया गया। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी गैर संचारी रोग (एनसीडी) डा० वी० के० मिश्र ने किया ।

जनपद के क्रॉस्थवेट गर्ल्स इंटर कालेज व रामरती पाल पी.जी कालेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों ने तम्बाकू के प्रयोग से होने वाले आर्थिक,शारीरिक,सामाजिक, मानसिक नुकसान व प्रभाव के बारे में जाना व जागरूक हुए। इसके साथ ही चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। छात्रों को उनकी कृति हेतु प्रमाणपत्र देकर डा० वी० के० मिश्र ने सम्मानित किया। 

डा० वी० मिश्र ने बताया कि स्कूल कालेज के माध्यम से हम हर दिन युवाओं से जुड़ रहे हैं। उनसे तंबाकू छोड़ने की अपील कर रहे हैं। हमें अपनी बात उन लोगों तक पहुंचानी है जो तम्बाकू से होने वाले खतरों को समझना नहीं चाहते। तम्बाकू का प्रयोग करने वालों में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यह चिंताजनक है। हम सभी को संगठित होकर यह सोचना होगा कि जीवन जीने के लिए है, देश व अपनों की सेवा के लिए है, इसे कैंसर के हाथों न सौपें।

डा० मिश्र ने कहा कि भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में 40 तम्बाकू के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के कारण मरते हैं। इसके इलाज में कम से काम 10 से 15 लाख रुपए का खर्च आता है। कई मामलों में तंबाकू के सेवन से हुए कैंसर के लक्षण शुरुआती समय में मरीज समझ नहीं पाता व स्क्रीनिंग में देरी होती हैं जिससे मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। इसके साथ ही इसके इलाज में असहनीय पीड़ा से मरीज गुजरता है। मरीज के परिजन को भी आर्थिक, मानसिक तौर पर बहुत संघर्ष से गुजरना पड़ता है। इसलिए तंबाकू का प्रयोग न करें न ही करने दें।

तम्बाकू मुक्त जीवन का लिया संकल्प, छात्र करेंगे अब लोगों को जागरूक

कार्यक्रम में सोशल वर्कर सुमनलता त्रिपाठी ने छात्रों को अपने जीवन में कभी तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही छात्रों ने यह संकल्प लिया कि वह समाज के अन्य लोगों को भी तम्बाकू सेवन के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशन में वर्ष 2015 से अब तक लगातार स्कूल, कालेज में तम्बाकू नियंत्रण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष 70 विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कराने का उद्देश्य रहता है। इस बार कोरोना के कारण हम इस वर्ष केवल 29 वें कार्यक्रम का आयोजन अभी तक कर सके हैं । हमारा उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू के दुष्रिणामों के प्रति जागरूक करना है।

कार्यक्रम का संचालन रामा श्रृजन जन कल्याण संस्थान के सचिव ओम प्रकाश मिश्र ने किया । धन्यवाद ज्ञापन संस्थान की समन्वयक गुड़िया सिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रवक्ता रेनू घिल्डियाल मंजू लता, सरिता राम, प्रतिमा सिंह गरिमा यादव, बबिता मौर्या, स्नेहलता, ने अपनी सहभागिता दी।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम