जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न, काम में लापरवाही पर रोका वेतन, मांगा स्पष्टीकरण

प्रयागराज : कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई। बैठक में जिला अधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की  ब्लॉकवार समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं व सेवाओं के क्रियान्वयन में सुधार न मिलने पर कोरांव,बहरिया व मेजा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि सभी स्वास्थ्य ईकाइयां संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन व बच्चों के नियमित टीकाकरण पर प्राथमिकता से फोकस करें। सभी आशा-एएनएम से समनव्य बनाते हुए उनके कार्यों को प्रोत्साहित करें व स्वास्थ्य कार्यक्रम के सुधार की दिशा में तेजी से कार्य करें। जनपद के शहरी एवं ब्लॉग स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं की जाएगी। सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। अस्पताल के सभी कर्मचारियों को यह आदेशित करें की अस्पताल पहुँचने वाले मरीज व उसके परिजन से हॉस्पिटल का स्टाफ मानवता पूर्वक व्यवहार करे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि ने जेएसवाई, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद सभी चिकित्सा प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित जो योजनाएं संचालित हैं, उनका अच्छी तरह से क्रियान्वयन करते हुए लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

उन्होने कहा कि अस्पतालों में चल रहे कायाकल्प की स्थिति की जानकारी ली व अस्पतालों के कायाकल्प कार्य को मानक के अनुरूप जल्द से जल्द पूरा कराने को निर्देशित किया व कहा कि प्रत्येक सामुदाययिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रात्रि के समय मेडिकल अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह ने किया व बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ॰ नानक सरन, संयुक्त निदेशक डा आशु पांडेय व सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व डबल्यूएचओ, यूनिसेफ व सीफार के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम