प्रयागराज के नैनी में "अंदाज़ पोएट्री वोल 2.0" कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 प्रयागराज: दिनांक 21 मार्च, दिन रविवार को क्रियेटिव संगम इवेंट व अंदाज़ पोएट्री ग्रुप द्वारा अपेक्स आई॰टी॰आई कॉलेज में ' अंदाज़ पोएट्री ओपन माइक वॉल्यूम 2.0 'का आयोजन हुआ। इसके अंतरगत कविताएं, शायरी, हास्य एवम् संगीत का कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम में मुंबई से आए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त पवन तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। औद्योगिक थाना प्रभारी  जितेन्द्र सिंह,पूर्व एसडीएम जे पी मिश्रा, अभिनव उपाध्याय तथा अपेक्स कॉलेज के मालिक योगराज मिश्रा  बतौर विशिष्ठ अतिथि शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन शुभम दुबे ने किया, वरिष्ठ पत्रकार रामजी केसरवानी एवम् विनोद केसरवानी पत्रकार अतिथि रहे। दूर - दूर से आए युवा कवियों ने जमकर भाग लिया साथ ही फीचर पोस्ट के तौर पे आशुतोष प्रसिद्ध, मो० सद्दाम, संक्षेप बरनवाल, देवव्रत देवा एवम् उत्कर्ष सिंह दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया और महफ़िल लूट लिया।

कार्यक्रम के आयोजक एवम् अंदाज़ पोएट्री के संस्थापक विजेन्द्र पाठक ने अतिथि एवम् समस्त कवियों और पत्रकारों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। टीम अंदाज़ की तरफ से रितेश चौरसिया, अभिनव कुशवाहा, नितीश कुशवाहा, विनीत गौतम ,रजत चौरसिया, युवराज रहें।  साथ ही यशदीप मौर्य, वैष्णवी '  तोशु , आशुतोष उपाध्याय, अंकित ओझा,मुन्ना मासूम,शैलेश कुमार पाण्डेय, नीरज शुक्ला, अर्पिता, श्रेया शिवमूर्ति, सौरभ त्रिपाठी, मो० तारीक अशरफ, अनंत प्रताप सिंह, कवि अनुपम अजनबी, आशीष कविगुरु, मुकेश कुमार, अलंकृत, अभिलेश पाठक, सुधांशु शुक्ला, मिली संजय श्रीवास्तव आदि लोगों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों एवं श्रोताओं व अतिथियों का मन मोह लिया।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम