कोरोना से बचने हेतु दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी- डॉ. पी.एन चतुर्वेदी

 कौशाम्बी : एक वर्ष से कोविड-19 महामारी की समस्या से जनपद वासी जूझ रहे हैं । जनपद ही नहीं बल्कि पूरा देश एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। इस महामारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी है । इसको नजरअंदाज करना घातक हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में कोरोना टीका का अभियान चलाया जा रहा है। 16 जनवरी से 24 मार्च 2021 तक 7078 लोगों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादित किया गया है। बावजूद इसके अभी भी करोना संकट टला नहीं है ।ऐसे में हम सभी को सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जिससे करोना को मात दिया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया है इसको लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पी.एन चतुर्वेदी बताते हैं कि जनपद में 22 मार्च 2020 से 21 मार्च 2021 तक 3,71,269 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमे सभी की जाँच रिपोर्ट आई । जिसमें से 2270 लोग करोना पॉजिटिव पाए गए ।जबकि 2440 लोगों ने कोरोना को मात दिया और 27 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान समय में जिले में 2 एक्टिव केस हैं ।उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना प्रसार रुके इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग है । और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ,दो गज की दूरी बनाए रखने तथा मुंह पर मास्क लगाने का सुझाव दिया जा रहा है। इसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है लेकिन अब कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों को चिन्हित कर जांच शुरू कर दिया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है। हालांकि जिले में अभी करोना के मामले में काफी कमी आई है बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

टीकाकरण अभियान मे 7078 लोगों को लगा टीका
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एच.टी मणि ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में 16 जनवरी 2021 से कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ।और 24 मार्च 2021 तक 7078 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया।
इनसेट
हेल्थ वर्करों को लगा कोरोना टीका......
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एच.पी मणि के मुताबिक जिले में 4311 हेल्थ केयर वर्करों को टीका लगाया गया। जबकि 60 वर्ष से ऊपर वाले और 45 वर्ष से 59 वर्ष के गंभीर बीमारी वाले 16777 लोगों को कोरोना टीकाकरण प्रथम डोज से आच्छादित किया गया । पुलिस होमगार्ड के 1586 को राजस्व विभाग में 322, नगर निकाय विभाग में 288 एवं पंचायती राज विभाग के 541 को करोना टीकाकरण किया गया उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है ।तथा प्रभावित राज्यों से आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच कराई जा रही है ।उन्होंने बताया कि जिले में 16 जनवरी से 24 मार्च 2021 तक कुल 10549 लोगों को टिका लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित था जिसके सापेक्ष 7078 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है जो लक्ष्य का 70.61% प्रतिशत रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम