पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी के माध्यम से किया गया जागरूक

 कौशाम्बी :  पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विविध गतिविधियां संचालित की जा रही है । जिसके अंतर्गत आज जनपद में ब्लाक स्तरीय पोषण गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जनपद के चायल ब्लाक पर ब्लाक स्तरीय गोष्ठी का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदीप्ता जायसवाल ने किया जिसमे चायल के विधायक संजय गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी रवि शंकर त्रिपाठी सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारीयों ने प्रतिभाग किया |

कार्यक्रम में कई विभागों ने स्टाल लगाकर कार्यक्रम में आये लोगो को उनके बारे में जागरूक किया बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से बाल विकास परियोजना अधिकारी सुदीप्ता जायसवाल ने पोषण सम्बन्धी जानकारी दिया उनके द्वारा विभाग की तरफ से कई स्टाल लगाये गए जिसमे पुष्टाहार से विभिन्न प्रकार के व्यंजन को दिखाया गया साथ ही लाभार्थियों के पोषण के बारे में जानकारी दी | आंगनबाड़ी केन्द्रों पर की शिक्षा के लिए पाठ्य सामग्री को भी प्रदर्शित की |

शिक्षा विभाग के सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार मिशन प्रेरणा के बारे में लोगों को बताया और शिक्षा सम्बन्धी सामग्री चार्ट पोस्टर एवं स्टाल भी लगाया | श्रम विभाग ने सहयोगी संस्था के माध्यम से मोमबती बनाने के कार्य को पर्दर्शित किया गया | स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्साधिकारी चायल मुक्तेश द्विवेदी गोष्ठी में आये लोगों को संचारी रोगों के प्रति जानकारी दी उन्होंने स्वास्थ्य के मुद्दों एवं सी.एच.सी पर मिलाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया एवं महिलाओं प्रजनन स्वास्थ्य की देखभाल हेतु स्टाल लगाकर जागरूकता की गयी |

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन