संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा का लिया जायजा

 प्रयागराज : जिले में 19 अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा चल रहा है। कार्यक्रम की गति को जानने के लिए राज्य मुख्यालय से आए संयुक्त निदेशक डॉ आशु पांडे ने जनपद में संचालित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का सर्वेक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम नगर के झूसी क्षेत्र में नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम संबंधी संयुक्त जन जागरूकता रैली में हिस्सा लिया।


रैली में भाग लेने के बाद डॉ. आशु पांडे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा बनी पहुंचे तथा उन्होंने संचारी एवम दस्तक अभियान से संबंधित गतिविधियों की जानकारी कोटवा अधीक्षक से ली। उसके बाद उन्होंने ग्राम गोतवा का भ्रमण किया जहां कार्य कर रही संबंधित आशा, आशा संगिनी एवं आंगनवाडी कर्मचारी मौजूद मिले जिनसे उन्होंने संचारी एवं दस्तक अभियान से संबंधित कार्य एवम उनके क्षेत्र में डेंगू की स्थिति की जानकारी ली |उन्होंने नजदीक के ही एक घर का भ्रमण किया जहां परिवार के मुखिया ने फ्रंटलाइन वर्करों के आने की जानकारी दी एवं बताया कि वर्करों ने संचारी रोगों एवम दस्तक अभियान के बारे में हम लोगों को अवगत कराया है।

संयुक्त निदेशक डॉ आशु पांडे ने कहा कि मौसम के साथ संचारी रोगों का खतरा बढ़ हैं ऐसे में सभी को पूरी एतियात के साथ रहना होगा | तथा सभी को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहियें उन्होंने कहा कि हमारी फ्रंट लाइन वर्कर इस तरह के अभियान की योद्धा हैं जिनके साथ से हमे सफलता मिलती हैं | उन्होंने कहा कि इस समय डेंगू बहुत प्रभावी हो रहा हैं और सतर्कता के साथ सुरक्षा बहुत जरुरी हैं | जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने कहा कि आज जनपद में आज 26 डेंगू के केस पाए गए हैं | उन्होंने बताया कि टीम के साथ अथक प्रयास किये जा रहे हैं ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके और लोग सक्रियता के साथ सहयोग करे |

जरुरी बातें
• पेंट व कमीज पूरी बाजू वाली पहनें
• आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें
• सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
• घर में डस्टबिन को ढककर रखें, दिन में दो बार उसे साफ करें।
• कूलर, फ्रिज की ट्रे व पानी की टंकी हर हफ्ते खाली करें। इसे सुखाकर ही दोबारा प्रयोग करें।
कार्यक्रम में अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा बनी जिला मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह एवं सहायक मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम