सीमित शिक्षित परिवार ही, देता हैं बेहतर भविष्य : डॉ. प्रभाकर राय

 परिवार कल्याण कार्यक्रम पर हुई चर्चा 

सीमित शिक्षित परिवार ही, देता हैं बेहतर भविष्य : डॉ. प्रभाकर राय 



प्रयागराज 29 नवम्बर 2021 : जनपद एवं मंडल प्रयागराज के  शहरी क्षेत्रो में हो रहे परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति एवं भविष्य की रणनीति पर पीएसआई इंडिया द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्रान्ड कॉन्टिनेंटल सिविल लाइन में संपन्न हुई | प्रयागराज मंडल के सभी जिलों प्रतापगढ़, कौशाम्बी , फतेहपुर के प्रतिनिधि ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया | कार्यशाला का उद्देश्य परिवार कल्याण कार्यक्रम के कार्यों को और बेहतर बनाने की रणनीति पर चर्चा करना रहा | डॉ. प्रभाकर राय अपर निर्देशक परिवार कल्याण स्वास्थ्य प्रयागराज ने कार्यशाला को दीप प्रज्वल्लित करते हुए कार्यशाला का शुभारम्भ किया | 

डॉ. प्रभाकर राय अपर निर्देशक परिवार कल्याण स्वास्थ्य प्रयागराज ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम में जनजागरूकता का होना बहुत जरुरी हैं एक आम इन्सान को जानकारी की आभाव में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं उन्होंने कहा कि आमजन को जानकारी देना ड्यूटी नही बल्कि धर्म समझे और सहयोगी भाव से कार्य करें | डॉ. प्रभाकर राय ने कहा कि सीमित परिवार होगा हो उसे अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा एवं भौतिक संसाधन अच्छे से मिल सकेंगे और उनका भविष्य भी बेहतर होगा | लोगों को जागरूक करने के लिए समुदाय स्तर पर जनप्रतिनिधि, धर्मप्रवक्ता, गुरु आदि का भी सहयोग ले सकते हैं |

मनीष सक्सेना सीनियर एडवोकेसी लीड ने पीएसआई इंडिया की प्रयागराज में अपने कार्यकाल के 4 वर्षों के कार्यों को बताया उन्होंने पीएसआई इंडिया के कार्यों की निति एवं रणनीति को सबके साथ साझा किया उन्होंने बताया की पीएसआई इंडिया समुदाय स्तर पर, आशा, एनम, प्रशिक्षण, समूहों एवं समितियों के माध्यम से समुदाय में परिवार कल्याण कार्यक्रम की स्वास्थ्य सुविधा दे रही हैं जिसमे एविडेंस बेस एडवोकेसी काफी प्रभावी साबित हो रहीं हैं | 

हरित सक्सेना मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक सिफ्सा ने कार्यशाला में आये प्रतिभागियों से कहा की हमारी प्रगति अच्छी हैं लेकिन पिछले कुछ समय में कार्यों को और बेहतर करने के लिए सभी को नयी रणनीति के तहत कार्य करना होगा ताकि हमारा कार्य और बेहतर हो सके |

रवि मौर्या मंडलीय शहरी स्वास्थ्य समन्वयक ने कार्यशाला में आकड़ो के माध्यम से परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति को दर्शाया उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ये कम जरुर हुआ हैं लेकिन इसे पुनः अपनी कार्ययोजना से और बेहतर किया जा सकता हैं |

विवेक मालवीय शहरी परियोजन प्रबन्धक पीएसआई इंडिया ने बताया कि प्रयागराज मंडल के सभी जिलों प्रतापगढ़, कौशाम्बी , फतेहपुर  परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर और मजबूत करने एवं समुदाय के अन्तिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए हर लेवल पर कार्य किया जा रहा हैं उन्होंने बताया कि जनपद प्रयागराज में अच्छी प्रगति की हैं और यह नेशनल फॅमिली हाउसहोल्ड सर्वे के आकड़ो से भी पता चलता हैं |

कार्यशाला में मंडल के सभी जिलों से प्रतिनिधि, पीएसआई इंडिया की टीम उपस्थित रही |

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम