सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 पर निकाली गई जागरूकता रैली

 सुलतानपुर। नियमित टीकाकरण से छूट गए बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करने के लिए सात मार्च से सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत होने जा रही है । अभियान के बारे में समुदाय को जागरूक करने के लिए शनिवार को विशेष रूप से रैली का आयोजन किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर से रैली का आरम्भ किया गया । सी.एम.ओ. ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत की । रैली में सात मार्च से शुरू होने वाले सघन मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया । यह रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर डाकखाना चौराहे से होते हुए लाल डिग्गी और पंथ स्टेडियम व सुपर मार्किट होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर वापस आई । रैली में जी.जी.आई.सी केशकुमारी, जी.आई.सी. और स्काउट के विद्यार्थी, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधिनस्त अध्यापक, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और शहरी क्षेत्र की आशाओं ने प्रतिभाग किया ।

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो वर्ष तक के सभी बच्चों और गर्भवती को टीकाकरण से आच्छादित करना है । इसके अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हो सका है उन्हें चिन्हित किया जायेगा और टीके लगाये जायेंगे । इसके साथ ही गर्भवती को टी.डी. यानी टिटनेस डिपथीरिया का टीका लगाया जायेगा ।

रैली में माइकिंग के माध्यम से टीकाकरण से जुड़ी जानकारी भी दी गई । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सभी नागरिकों ने अनुरोध है कि अपने 2 वर्ष तक के बच्चों को पूर्ण टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर टीका अवश्य लगवायें।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक सिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सी.डी.पी.ओ., राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल, जिला पुरुष चिकित्सालय के सी.एम.एस., अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, यूनिसेफ के डी.एम.सी., डब्ल्यू.एच.ओ. के प्रतिनिधि और अर्बन हेल्थ कोर्डिनेटर आदि ने प्रतिभाग किया ।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम