आशा-एएनएम ने ली शपथ लगाएँगी तंबाकू पर नियंत्रण

 प्रयागराज :  जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर राजकीय हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दिन जनपद के सभी ब्लॉक से आशा, एएनएम व आशा संगिनी को कार्यक्षेत्र में तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया। सभी ने मानव शृंखला बनाकर तंबाकू छोड़ने व छुड़वाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में आशा, एएनएम व आशा संगिनी को स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी गीता सिंह, ऋतु सिंह ने तम्बाकू नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया। प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ. शैलेश मौर्य, व समाजसेवी सुमनलता त्रिपाठी ने प्रशिक्षण में सभी को तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया। डॉ. शैलेश ने कहा कि आज नैनी स्थित शुआट्स विश्व विद्यालय के फॉरेस्ट विभाग में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम ने रामाश्रीजन जनकल्याण संस्था के समन्वय से तंबाकू मुक्त जीवन रखने के लिए छात्रों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा गया है। छात्र-छात्राओं को धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

समाजसेवी सुमनलता त्रिपाठी ने कहा कि आशा व एएनएम अपने कार्यक्षेत्र में घर-घर जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करें व उनसे तंबाकू छोड़ने का आग्रह करें। इसके लिए उन्हें जनपद के मंडलीय चिकित्सालय काल्विन लेकर आएँ उन्हें बताएं की यहाँ उनका पूरा इलाज मुफ्त किया जाएगा व उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर भी तंबाकू छोडने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मेडिकल ऑफिसर डॉ॰ रवि कुमार ने बताया कि ‘आमजन में मानसिक बीमारी बढ़ रही है। इसके कारण वह धूम्रपान या तंबाकू के आदि हो रहे हैं। इससे उनका तनाव कम होने के बजाए बढ़ रहा है और व्यक्ति पूरी तरह तंबाकू पर निर्भर हो जाता है। लम्बे समय तक धूम्रपान या किसी अन्य रूप में तम्बाकू सेवन से बहुत सी शारीरिक समस्याएँ भी पैदा होती हैं जिसमें व्यक्ति को नपुंसकता भी हो सकती है। इसके अलावा इसके सेवन से गंभीर व जानलेवा रोग भी होते हैं। अपने और अपनों के स्वाथ्य के लिए हर व्यक्ति की ज़िम्मेदारी है कि वह धूम्रपान और तम्बाकू उत्पादों से दूर रहे। सभी को आज के दिन धूम्रपान या तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने का संकल्प लेना चाहिए I

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम