आज से आंगनबाड़ी केंद्रों पर गूंजेगी किलकारियां

 प्रयागराज, 20 फरवरी । कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थगित चल रहीं गतिविधियां  सोमवार (21 फरवरी) से पुनः शुरू की जाएंगी।

 
इस सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि शासन की ओर से इस बारे में शासनादेश प्राप्त हुआ है। उसी के आधार पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सोमवार से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश शासन के द्वारा पूर्व में ही प्राप्त हो चुका है। सोमवार से सभी आयु वर्ग के लाभार्थी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेवा प्राप्त कर सकेंगे ।
 
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए जनपद के अभी प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। इसी प्रकार अब कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में फिर से छोटे बच्चों की किलकारियां गूँजेंगी । समस्त केंद्रों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करवाने पर जोर दिया जाएगा। समय समय पर इस संबद्ध में निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा भी जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन