बचपन डे केयर सेंटर को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

 प्रयागराज : दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग की ओर से संचालित बचपन डे केयर सेन्टर (प्री प्राथमिक) विद्यालय को आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र दिया गया। क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत आई०सी०एल० संस्था की ओर से यह प्रमाणपत्र विद्यालय में आईएसओ संबन्धित मानकों को पूरा करने के लिए दिया गया है।

लखनऊ से आई जांचकर्ताओं की टीम ने विद्यालय का निरीक्षण कर ISO के मानक के आधार पर विद्यालय में शिक्षा, स्वस्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी मानकों को परखा। यहां 3-7 वर्ष के श्रवण दिव्यांग, दृष्टि दिव्यांग व बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क दी जा रही शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था ने टीम को प्रभावित किया। विद्यालय में निःशुल्क आवागमन के लिए मानक अनुरूप वाहन की व्यवस्था व स्पीच थेरेपी, फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में विशेष अध्यापकों द्वारा किए जा रहे सकारात्मक प्रयास को जांचकर्ताओं ने सराहा। इसके साथ ही विद्यालय में बच्चों के लिए प्रयोग हो रहे संगीत प्रशिक्षण के लिए आधुनिक उपकरण की उपलब्धता पर टीम ने तारीफ की।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की प्रयागराज मण्डल उपनिदेशक विनीता यादव व जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्दकिशोर यागिक ने सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर बचपन डे केयर सेंटर के कार्यों की सराहना की। विनीता यादव ने कहा कि विभाग के इस सेंटर ने हमेशा विशेष उपलब्धियां अपने नाम किया है। यहाँ नियुक्त सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं समन्वयक व प्रबन्धक की जितनी तारीफ कि जाए उतना कम है।

नन्दकिशोर यागिक ने कहा कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने में विशेष उपलब्धि समन्वयक चन्द्रभान द्विवेदी की रही है। जिसने शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय परिसर में रखा हर बच्चे के स्वास्थ्य व सुरक्षा का रखा ख्याल। इसके साथ ही इस विशेष उपलब्धि में विद्यालय के शिक्षक संदीप शुक्ला, दिलीप कुमार पाण्डेय, महेश मिश्रा व शिक्षिका सविता जायसवाल, संजू कुशवाहा, प्रीति सिंह की भूमिका सराहनीय है। साथ ही इस उपलब्धि में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर नियुक्त बृजेश कुमार भारती, जितेन्द्र, सोनी, ज्योति व शैलेन्द्र दूबे का भी योगदान विशेष है।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम