टीबी की जनजागरूकता बढ़ाने के लिए निकला कैन्डल मार्च

प्रयागराज : विश्व टीबी दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ ए.के. तिवारी के नेतृत्व में कैन्डल मार्च निकाला गया। यह कैन्डल मार्च सुभास चौराहे से होते हुए हॉट–स्टफ़ चौराहे तक व हॉट-स्टफ़ से सुभाष चौराहे चौराहे तक गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों के साथ-साथ टीबी को मात दे चुके टीबी चैम्पियंस भी मौजूद रहे। कैन्डल मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों में टीबी प्रति जागरूकता को बढ़ाना रहा।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने कहा की भारत को 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने के लिए व टीबी को हराने के लिए जनजागरूकता की अहम भूमिका है। कैन्डल मार्च का उद्देश्य लोगों में टीबी के प्रति जनजागरूकता को बढ़ाना है। इसी क्रमबद्ध 24 मार्च को सुबह 8:30 पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास से लेकर जिला जिला क्षय रोग विभाग तक रैली निकाली जाएगी।

इसी क्रमबद्ध जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में 12 बजे से टीबी मरीजों को जिलाधिकारी द्वारा पोषाहार वितरित किया जाएगा। जिसे प्रत्येक माह पोषाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसे निरंतर संचालित किया जायेगा। इसका उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण व पूर्ण इलाज के माध्यम से टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करना है। भारत को क्षय रोग मुक्त बनाने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं जिसमे विभाग जोर शोर से जुट चुका हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम