सघन क्षय रोगी खोज अभियान की शुरुआत

सुल्तानपुर। दस दिवसीय सघन क्षय रोगी खोज अभियान (एसीएफ) की शुरुआत बुधवार से हुई | अभियान के दौरान पूरे जिले की बीस प्रतिशत आबादी में क्षय रोग के संभावित मरीजों को खोजा जायेगा ।


जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर.के.कन्नौजिया ने बताया कि नौ मार्च से 22 मार्च तक अभियान चलाया जायेगा । इसके लिए 219 टीम और 48 सुपरवाइजर को लगाया गया है । प्रत्येक टीम 50 -50 घरों का सर्वे करेगी और टी.बी.के संभावित मरीजों की खोज करेगी, हर टीम में 3-3 स्वास्थ्य कर्मी है। सभी ब्लॉक् में ए.सी.एफ. अभियान चलाया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि लगभग 5.40 लाख लोगों में टी.बी. के लक्षण के आधार पर जांच करायी जाएगी । लक्षण होने पर सर्वे टीम उसी समय व्यक्ति के बलगम का नमूना लेकर जांच के लिए भेजेंगी । रोग की पुष्टि होने पर दो दिन के भीतर व्यक्ति का उपचार शुरू कराया जायेगा । उपचार के दौरान उचित पोषण के लिए रोगी को निक्षय पोषण योजना के तहत पांच सौ रुपये प्रतिमाह सीधे बैंक खाते में दिए जाएंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविधालय के संयुक्त कुलसचिव संजय दिवाकर ने आखिरकार दांव पेंच लगा कर विश्वविद्यालय पर दबाव बना पुरानी पेंशन पाने का आदेश पारित कराया

हिंदू कर्मचारी का जबरन धर्मांतरण कर बनाया गया ईसाई, मामला दर्ज

MahaKumbh 2025: गुप्त नवरात्रि में माता शीतला पूजन, अन्न क्षेत्र और निःशुल्क चिकित्सा सेवा का भव्य आयोजन