Prayagraj :सीएचओ, एएनएम और नर्स हुईं प्रशिक्षित

  प्रयागराज : कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति के बाद आरोग्य केंद्रों में नियुक्त एएनएम, सीएचओ (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) व स्टाफ नर्स अब परिवार नियोजन सेवाओं का विस्तार करेंगे। इसी उद्देश्य से जिले के 49 आरोग्य केंद्रों पर तैनात सभी सीएचओ, एएनएम व स्टाफ नर्स को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण तेलियरगंज स्थित आशा-एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में संपन्न हुआ।

 


परिवार कल्याण नोडल ए.सी.एम.ओ. डॉ. सत्येन राय ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मातृ स्वास्थ्य ,शिशु स्वास्थ्य के परिपेक्ष्य में अंतरा एवं छाया के महत्व एवं चुनौतियों के बारे बताया है। उन्होने बताया कि सभी सीएचओ, एएनएम व स्टाफ नर्स अभी तक टीकाकरण के कार्य में अपनी सेवा दे रही थीं। अब परिवार नियोजन की सेवाओं के विस्तार के लिए भी वह कार्य करेंगी। इसके अंतर्गत गर्भनिरोधक साधन तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा व साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया के लाभ के प्रति महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज इन सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। 2 मार्च को जनपद के 49 आरोग्य केंद्रों पर अंतरा व छाया की शुरुआत की जाएगी।

चिकित्साधिकारी डॉ रामसिंह व परिवार नियोजन विशेषज्ञ मुकेश श्रीवास्तव ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य इकाइयों पर आने वाले लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में पूरी जानकारी दें। हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) या एक वर्ष शादी वाले दंपति या तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से बताएं। उन्हें यह बताएं कि धात्री महिलाएं प्रसव के छह सप्ताह बाद अंतरा अपना सकती हैं। इससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ेता। जो महिलाएं गर्भ निरोधक गोली नहीं खा सकतीं वह इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे यौन संबंध बनाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। परिवार नियोजन लॉजिस्टिक मैनेजर सचिन चौरसिया ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन सामग्री की निर्बाध सुगमतापूर्वक वितरण हेतु FPLMIS पोर्टल के संबंध में जानकारी दी।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम