संचारी रोगों पर नियंत्रण आज से जागरूक
सुल्तानपुर । संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए अभियान दो अप्रैल से शुरू होगा । अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा । इसके साथ ही अभियान में नगर पलिया , नगर पंचायत, बाल विकास सेवा, पंचायती राज, शिक्षा, कृषि, मत्स्य, पशुपालन और दिव्यांग कल्याण विभाग के साथ ही अन्य कई विभाग सहयोग करेंगे । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने दी ।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि अभियान के बेहतर परिणाम के लिए सभी विभागों को अवगत कराया जा चुका है । इसके साथ ही सभी ब्लॉक में माइक्रोप्लान के आधार पर अभियान चलाया जायेगा । अभियान में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण भी पहले ही कराया जा चुका है । उन्होंने कहा कि अभियान में मुख्य रूप से गन्दगी व जलभराव वाली जगहों की साफ़ सफाई करना, जमें पानी और नालियों में लार्वा नाशक का छिड़काव और समुदाय में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता पर फोकस किया जायेगा ।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री बंशी लाल ने बताया कि 15 अप्रैल से दस्तक अभियान भी शुरू किया जायेगा । आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जा जाएँगी और भ्रमण के दौरान बुखार, क्षय रोग के लक्षण, खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत वाले रोगियों और कुपोषित बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर सूची बनाएंगी और ए.एन.एम के माध्यम से ब्लॉक मुख्यालय को भेजेंगी । सभी विभाग सप्ताह के अंत में अभियान की प्रगति रिपोर्ट डी.एम.ओ. कार्यालय को भेजेंगे। अभियान का वृहद् स्तर पर सभी ब्लॉक में प्रचार-प्रसार किया जायेगा ।
Comments
Post a Comment