जनपद को मिले पांच मास्टर कोच, करेंगे परिवार कल्याण कार्यक्रम को और मजबूत
प्रयागराज : जनपद में पिछले पांच वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर शहरी क्षेत्रो में परिवार कल्याण कार्यक्रम मेंपापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल(पीएसआई)- इंडिया नेसहयोग करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया है | इसी उपलब्धि के साथ पीएसआई इंडिया ने एक स्थानीय होटल में दीक्षांत समारोह ( ग्रेजुऐशन सेरेमनी ) का आयोजन किया | कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल्लित करके डॉ. सत्येन राय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवार कल्याण कार्यक्रमने किया |
जनपद के शहरी क्षेत्रो में चल रहे परिवार कल्याण कार्यक्रमों की प्रगति एवं भविष्य की रणनीति पर पीएसआई इंडिया द्वारा पिछले पांच वर्षो से कार्यकिया जा रहा हैं | संस्था अब अपने कार्यों के दूसरे चरण यानि पोस्ट ग्रेजुएट की तरफहै जिसकी सफलता पर डॉ. विमलेन्दु शेखर अपर निदेशक परिवार कल्याण व्स्वास्थ्य ने केक काट कर किया |
डॉ. विमलेन्दु शेखरने कहा कि संस्था का कार्य एवं नेतृत्व अच्छाहै| संस्थाने अपनी टीम के साथ शहरी क्षेत्रो में परिवार कल्याण की सुविधाओं की मांग बढ़ने के साथ विभाग के साथ मिलकर पूरा भी किया जोकि सहरानीय हैं |
डॉ.सत्येन राय ने टी.सी.आई.एच.सी पीएसआई इंडिया के कार्यों की सराहना की | उन्होंने कहा कि टी.सी.आई.एच.सी पीएसआई इंडिया ने जनपद में काफी बेहतर काम किये हैं जिसके परिणाम देखने को मिले हैं | कोविड काल में भी पूरी लगन के साथ काम किया है और क्षेत्र में आशा कार्यकर्त्ताको पूरा सहयोग किया हैं | उन्होंने चयनित मास्टर कोच डॉ. मिसम जैदी, डॉ. अनिल, डॉ. विवेक गौरव, रवि मौर्या (मंडलीय समन्वय अर्बन), अकबर उस्मानी (सिटी कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर) एन.यू.एच.एम को बधाई देते हुए मिली जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाने के लिए शुभकामना दी |
विवेक मालवीय पीएसआई इंडिया.ने प्रयागराज में अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के कार्यों को बताया | उन्होंने पीएसआई इंडिया के कार्यों की नीति एवं रणनीति को सबके साथ साझा किया | उन्होंने बताया कि पीएसआई इंडिया समुदाय स्तर पर, आशा, एनम, प्रशिक्षण, समूहों एवं समितियों के माध्यम से समुदाय में परिवार कल्याण कार्यक्रम की स्वास्थ्य सुविधा दे रही हैं जिसमे एविडेंस बेस एडवोकेसी काफी प्रभावी साबित हो रहीं हैं |उन्होंने कहा कि अब संस्था की कार्यशैली में थोडा परिवर्तन किया जा रहा है, अब विभागीय मास्टर कोच ही इस ढाँचे की देख रेख एवं उसे और मजबूती देंगे | चयनित मास्टर कोच एक ड्राइवर की तरह कार्यक्रम को आगे ले कर जायेंगे | कार्यशाला में अर्बन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम विनोद सिंह, डीसीपीएम अशफाक अहमद, महेंद्र साहू, मुकेश श्रीवास्तव, पीएसआई इंडिया की टीम उपस्थित रही |
Comments
Post a Comment