प्रयागराज को पाँच 108 नई एम्बुलेंस की मिली सौगात          

  प्रयागराज : जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग को 108 की पांच एम्बुलेंस की सौगात मिली है |

सांसद केशरी देवी पटेल व जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने जनपद वासियों को वेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए पाँच नई 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पार्क स्थल से रवाना किया |  सांसद ने पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर सभी पायलटों (वाहन चालक) को एम्बुलेंस की चाभी सौंपी उसके बाद फीता काटकर एम्बुलेंसों को रवाना किया ।  जनपद में कुल 108 की 42 एम्बुलेंस चौबीसों घंटे सेवाएं दे रही हैं इनमें से कुछ गाड़ियां पाँच साल पुरानी हो चुकी थी और ढाई लाख किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी थीं ।  जिनको बदलकर पाँच नई एम्बुलेंस की सौगात दी गई है| 

सांसद केशरी देवी पटेल ने बताया कि सभी जनमानस को बेहतर रोजगार,  स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, आदि सुविधाएं देने के लिए तत्पर है । सांसद जी ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार व स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयास कर रही है ।  अस्पतालों में मरीजों का निःशुल्क और बेहतर इलाज हो रहा है | जनपद के स्वरूप रानी, बेली, काल्विन समेत सभी सीएचसी पीएचसी को आधुनिक उपकरणों व कुशल डॉक्टर मुहैया कराया है | अब गांव के सुदूर अंचल में भी  सीएचसी पीएचसी पर बेहतर इलाज लोगों को मिल रहा है |

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नानक सरन ने बताया कि प्रयागराज में पाँच साल पुरानी 12 एंबुलेंस बदली जाएंगी, 5 एंबुलेंस को आज हरी झंडी दिखाकर सीएचसी शंकरगढ़, रामनगर, सोरांव, कोरांव व कौड़िहार के लिए रवाना किया गया है |  बाकी के 7 एंबुलेंस 10 दिन के अंदर बदल दिए जाएंगे |

इस अवसर पर 108 एम्बुलेंस के जोनल प्रभारी सरदेन्दु शुक्ला जिला प्रभारी सुनील कुमार, मैनेजमेंट प्रभारी कुशाग्र शंकर, सतेंद्र यादव, विवेक सिंह व राहुल सिंह आशीष सिंह व 108 एम्बुलेंस के ईएमटी व पायलट मौजूद रहे |


Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम