छह माह तक शिशु को “पानी नही - सिर्फ स्तनपान”

 प्रयागराज : शहर प्रथम के बेलीक्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आज 7 जून दिन मंगलवार को पर्यावरण दिवस व पोषण अभियान के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया| इस मौके पर आयोजितकार्यक्रम में “शीघ्र स्तनपान-पानी नही केवल स्तनपान”एवं महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई | कार्यक्रम का शुभारम्भ बाल विकास परियोजना अधिकारी संजिता सिंह ने महिला आयोग की सदस्य उषा रानी को तुलसी का पौधा भेट करते हुए किया।

कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे ख़ुशी से खिले उठे जब उन्हें उषा रानी के हाथो से साड़ी रुपी ड्रेस मिली | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को महिला ही मजबूत बनाती हैं| इसलिए हमें जीवन में मजबूत होना पड़ेगा| उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि आज की महिला समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं व अपने परिवार के साथ साथ समाज को भी आगे बढ़ा रही हैं |

कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारीशहर प्रथम कीसंजिता सिंह ने बताया कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग में चल रहे मई माह के द्वितीय सप्ताह से पूरे जून माह तक कार्यक्रम “पानी नहीं केवल स्तनपान”में शिशु के जन्म से छह माह तक सिर्फ माँ का दूध ही जरुरी हैं पर वृहद् रूप से चर्चा की | उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस बात की जागरूकता अवश्य होनी चाहिए ताकि बेहतर पोषण से सभी स्वस्थ रहें | उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमें पर्यावरण कोभी सुरक्षित रखना होगा| इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना होगा| पेड़ लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी करना उतना ही जरुरी हैं, ताकि पेड़ पौधों के जीवन से प्रकृति व मनुष्य के जीवन का संतुलन बना रहे|

मुख्य सेविका बबिता सिंह ने बताया कि हम सभी अपने क्षेत्र में विभाग के जरिये आयोजित कार्यक्रम को पूरी निष्ठा से पूरा करने की कोशिश करते हैं | क्षेत्र में गर्भवती महिला, नवजात शिशु, छह वर्ष तक के बच्चे की शिक्षा एवं किशोरियों को पोषण व् स्वास्थ्य से जुड़ कर उन्हें समय समय पर सही सलाह व् संभव सुविधा उपलब्ध कराते हैं|

कार्यक्रम में मुख्य सेविका संगीता शर्मा, रीता सिंह, उर्मिला रानी ,मधुबाला त्रिपाठी ,बबीता सिंह ,अर्चना सिंह ,अंशु दीक्षित, अंजू शर्माएवं बेली केंद्र की आंगनबाड़ी प्रियंका मिश्रा व सहायिका- उषा रानी व अन्य उपस्थित रहीं|

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम