सीफार के सहयोग से हुआ नुक्कड़ नाटक का मंचन

 प्रयागराज - राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर व सिविल लाइंस बस अड्डे पर सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक “धुआँ” के माध्यम से लोगों को धूम्रपान व तम्बाकू के सेवन से हो रहे जानलेवा नुकसान के विषय में बताया गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नानक सरन ने हर उम्र व लिंग के लोगों से तंबाकू छोड़ने की अपील की। उन्होने जल्द ही जनपद के सभी सीएचसी में इसी प्रकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के विषय में योजना बनाने को कहा है। इस मौके पर सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर कर संकल्प लिया की वह कभी भी धूम्रपान एवं तम्बाकू उत्पाद का सेवन नहीं करेंगे।

नाटक के मंचन से बंधे रहे दर्शक

नाटक के मंचन के दौरान कलाकारों की भावनात्मक प्रस्तुति के कारण सीएमओ कार्यालय परिसर व सिविल लाइंस बस अड्डे पर बड़ी संख्या में दर्शक के तौर पर लोग जुड़े। इसे देखते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल एन.सी.डी सेल, डॉ. आर.सी पाण्डेय ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने की खातिर नाटक के मंचन के माध्यम को मजबूत आधार बताया। उन्होने कहा कि नाटक धुआँ के माध्यम से तंबाकू सेवन के कारण कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार होती युवा पीढ़ियों व इससे लाचार होते व बिखरते परिवार की जो कहानी दिखाई गई है यह आत्मा को झझकोर देने वाला है। लोग इसे सिर्फ नाटक समझ कर आनंदित न हों बल्कि संकल्प लें की वह तंबाकू का सेवन कभी नहीं करेंगे।

जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ शैलेश मौर्या ने कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप धूम्रपान नहीं करते हैं लेकिन आपके आस-पास कोई धूम्रपान करता है तो यह धुआं सिगरेट न पीने वाले के फेफड़ों में पहुँच जाता है। सेकंड हैण्ड स्मोकिंग का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव बच्चों और गर्भवती पर होता है। धूम्रपान करने वाले के फेफड़े तक केवल 30 फीसद धुआं पहुँचता है बाकी 70 फीसद धुआं निकटतम लोगों को प्रभावित करता है। तंबाकू सेवन की आदत को छोड़ें व तम्बाकू मुक्त समाज का निर्माण करें।  

सिविल लाइंस बस अड्डे पर कार्यक्रम के मंचन को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई। इससे प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम प्रयागराज के आईसी बी.राम (एआरएम) ने जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ शैलेश मौर्या से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तंबाकू नियंत्रण के लिए दोबारा जल्द ही बस अड्डे परिसर में नुक्कड़ नाटक करवाने के लिए आग्रह किया। उन्होने कहा कि मैं चाहता हूँ की परिवहन विभाग के समस्त बस वाहन चालक ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनें व तंबाकू नियंत्रण के इस अभियान में वह अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

नुक्कड़ नाटक वाराणसी के मंच दूतम संस्था के द्वारा किया गया। नाटक का लेखन ज्योति व निर्देशक अजय रोशन ने किया वहीं मुख्य कलाकार के तौर पर अजय रोशन ,गोपाल चंद ,शिवम ,रवि ,बृजेश ने अभिनय किया। इस मौके पर सीफार की ओर से मण्डल समन्वयक प्रीति सैनी व जिला समन्वयक श्रवण शर्मा व सिविल लाइंस बस अड्डे के स्टेशन मास्टर बीके सिंह, माधुरी तिवारी, उमेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बिशप मॉरिस दान और राकेश चतरी के ख़िलाफ़ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े अधिवक्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन

अम्बेडकर जयंती के अवसर पर वार्ड नं० 36 में हुआ पूजा, भजन व भंडारा

त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में हुआ महिला जागरुकता कार्यक्रम